बालिकाओं को वैदिक शिक्षा दिये जाने से परिवार,समाज और राष्ट्र का चारित्रिक,भौतिक और आध्यामिक उत्थान होगा

० आशा पटेल ० 
जयपुर । बालिकाओं द्वारा प्रथम बार सस्वर सामूहिक वेद पाठ वैदिक शिक्षा ही नहीं अपितु संपूर्ण शिक्षा जगत में एक स्वर्णिम युग का उद्घोष है। वेद भारत की आत्मा है और उसकी आत्मा में शांति, अहिंसा और सद्भाव सहिष्णुता बसती है । यह वेद ही है ,जो मानव ही नहीं अपितु पशु, पक्षी, वनस्पति,कीट और कण-कण के कल्याण और शांति की कामना करते है । यह हमारे संस्कार है, जहां कन्या को दैवीय स्वरूप में पूजा जाता है, उसके चरण पखारे जाते हैं । बालिकाओं को वैदिक शिक्षा दिये जाने से ही परिवार, समाज और राष्ट्र का चारित्रिक ,भौतिक और आध्यामिक उत्थान होगा । 

ये बात राजस्थान संस्कृत अकादमी के राज्य स्तरीय पुरस्कार -सम्मान समारोह में राज्य के शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने कही । कल्ला ने कहा की वैदिक संध्या और स्वाध्याय मन, कर्म और वचन को पवित्र करने के साथ व्यक्तित्व को दिव्य और भव्य बनाती है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अकादमी अध्यक्ष डॉ सरोज कोचर ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत की सार्थकता उसे शिक्षा के साथ उसको रोजगारोन्मुखी बनाया जाना है । अकादमी इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही हैं । 

इसके साथ ही अकादमी सवा लाख दुर्लभ पांडुलिपियों को सूचीबद्ध और डिजिटलाइज करने जा रही है । इस अवसर पर डॉ मंडल मिश्र सम्मान से सम्मानित प्रो वैद्य बनवारी लाल गौड़ ने 'आयुर्वेदीय कथाष्टकं' और महाकवि माघ पुरस्कार से सम्मानित प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने 'गोपांगनावैभवम' का अंश पाठ किया ।
ये विद्वान हुए सम्मानित- इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित विद्वान डॉ नारायण शास्त्री को मरणोपरांत डॉ. मंडन मिश्र पुरस्कार,प्रो. कुलदीप शर्मा को नवोदित पुरस्कार, डॉ अंजना शर्मा को संस्कृत विदुषी सम्मान, डॉ रामेश्वर दयाल शर्मा को जगन्नाथ सम्राट ज्योतिष सम्मान, 

डॉ राकेश शास्त्री को पं गिरिधर शर्मा चतुर्वेदी दर्शन सम्मान, डॉ. शंभू नाथ मिश्र को वेद सम्मान, प्रो आनंद पुरोहित को धर्मशास्त्र सम्मान ,प्रो.ताराशंकर पांडेय को पं मथुरा नाथ शास्त्री सम्मान और अनुपमा राजोरिया को संस्कृत कौस्तुभ सम्मान प्रदान से नवाज़ा गया । श्रेष्ठ वेदाश्रम- विद्यार्थी पुरस्कार -प्रशस्ति योजना के अंतर्गत संस्थाओं में कल्ला ने वेद पीठ एवं शोध संस्थान, निंबाहेड़ा को पं नवल किशोर कांकर को वेद- वेदांग पुरस्कार, 

 नरवर आश्रम सेवा समिति, खोले के हनुमान को भारती मिश्रा पुरस्कार, ब्रह्म ज्ञान संस्कृत शिक्षा परमार्थ सेवा संस्थान, घाटारानी, भीलवाड़ा के छात्र गोविंद शर्मा और शिव प्रकाश शर्मा को बिहारी पुरस्कार और मोहरी देवी तापड़िया वेद विद्यालय जसवंतगढ़ के छात्र मंजीत शर्मा को को पंडित पन्नालाल जोशी पुरस्कार दिया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार