जल बोर्ड को नहीं है लोगों की जान की चिंता, गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ा

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली।
 द्वारका सेक्टर 2 स्थित मधु विहार वार्ड में डीप सीवर सिस्टम डालने के लिए खोदा गया गड्ढा लोगों की जान के लिए आफत बना हुआ है। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किए जा रहे डीप सीवर सिस्टम का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। सड़क के बीचो बीच खोदे गए इस गड्ढे में गिरकर कई वाहन चालक घायल हो चुके हैं। दुर्घटना के कारण कुछ लोगों की जान जाते-जाते बची है। बावजूद दिल्ली जल बोर्ड द्वारका के अधिकारियों को लोगों के जान की कोई परवाह नहीं है। दिल्ली जल बोर्ड ने भास्कराचार्य कॉलेज के ठीक अपोजिट सर्विस रोड को करीब 15 फुट खोद कर छोड़ दिया है।

 पिछले दिनों इसी गड्ढे में गिरे एक बाइक सवार को लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हालांकि इस दुर्घटना में बाइक सवार को थोड़ी चोट जरूर आई लेकिन उसकी जान बच गई। लंबे समय तक खुला गड्ढा होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आपको बता दें कि यह सर्विस लेन मधु विहार निवासियों को मेन रोड से जोड़ती है और यह सभी लोगों के लिए बाहर निकलने का महत्वपूर्ण रास्ता है । इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग सेक्टर 2 की डिस्पेंसरी, स्कूल व द्वारका इलाके में आते और जाते है।

इस गड्डे की वजह से सभी निवासियो को काफी दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक आए दिन लोग कोई न कोई रोजाना दुर्घटना के शिकार हो रहे है। इस बाबत आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया की डीप सीवर सिस्टम को जल्द से जल्द पूरा करना है लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते काम रुका पड़ा हुआ है। लगता है इन ठेकेदारों पर जल बोर्ड का कोई अंकुश नहीं है। सोलंकी ने बताया कि जल बोर्ड के अधिकारियों से निवेदन किया है कि खुदे हुए गड्ढे के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है।

 अगर इस गड्ढे को जल्द से जल्द बंद न किया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसमें गिरकर लोगों की जान भी जा सकती है। जिसके जिम्मेदार दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी होंगे । इन्ही समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए मधु विहार के महासचिव जगदीश नैनवाल एवं प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने जल बोर्ड के मुख्य अभियंता को ज्ञापन भी दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर