अनिशका दूबे को मिस फ्रेशर और आयुष सोनी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया

० आशा पटेल ० 
जयपुर । आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में नए स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की डायरेक्टर अर्चना सुराणा एवम अन्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। इस साल की फ्रेशर्स पार्टी की थीम 'बोहेमियन फैंटेसी' थी जिसमे छात्रों ने थीम के अनुसार रंग-बिरंगे, फ्लोरल और बोहेमियन अंदाज में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत निर्णायकों के परिचय के साथ हुई। इसके बाद, वरिष्ठ छात्र हर्ष अरोड़ा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद मुस्कान अग्रवाल ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। फ्रेशर्स के लिए आयोजित फैशन वॉक में प्रतिभागियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर कदम रखा, जिसमें मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के खिताब के लिए मुकाबला हुआ। छात्रों के लिए टैलेंट राउंड और प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक आइस ब्रेकर भी रखा गया।

समारोह के दौरान, आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की डायरेक्टर अर्चना सुराना ने कहा, "फ्रेशर्स पार्टी हर साल हमारे कॉलेज में एक खास अवसर होता है, जहां नए छात्रों को अपनापन महसूस होता है और वे अपने सफर की एक नई शुरुआत करते हैं। यह उनके कॉलेज जीवन की शुरुआत को खास बनाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को दिखाने का मौका भी देता है। हमारा उद्देश्य है कि वे यहां सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभाओं को भी निखारें।” आखिर में, मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अनिशका दूबे को मिस फ्रेशर और आयुष सोनी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी

लेखिका आभा सिंह की तीन पुस्तकों का विमोचन व कृति चर्चा