संदेश

अगस्त 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिकायत के बाद भी दिल्ली जल बोर्ड नहीं ले रहा एक्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: आम आदमी अगर अनजान में भी कोई गलती कर दें तो वह गुनाहगार बन जाता है। लेकिन रसूखदार लोग जानबूझकर भी गलती करता है तो उसे पूरा सरकारी अमला कार्रवाई करने के बजाये बचाने में जुट जाते हैं। ऐसा हो भी क्यों न, मामला पूरा भ्रष्टाचार का जो होता है। अगर ऐसा नहीं होता तो कोई कैसे बिना भय व डरकर अवैध तरीके से 100 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाकर दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है। यहीं नहीं अलग से सीवर लाइन भी बिछाया जा रहा है। पूरा मामला पालम विधानसभा के पालम एक्सटेंशन स्थित रामफल चौक का है। यहां एक बिल्डर चार मंजिला इमारत का निर्माण कर रहा है। इस दौरान वह दिल्ली जल बोर्ड के बिना अनुमति पानी व सीवर कनेक्शन ले रहा है। इस बाबत महासंघ दक्षिण-पश्चिम जिला कल्याण मंच के अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने दिल्ली जल बोर्ड को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि हमें अधिकारियों के द्वारा आश्वासन जरूर मिला है, लेकिन अभी भी काम जारी है। मंच के अध्यक्ष रणबीर सोलंकी ने बताया कि पालम विधानसभा के पालम एक्सटेंशन, रामफल चौक के पास कुछ लोगों के द्वारा 100 मीटर पानी की पाइप लाइन एवं सीवर

आईआईसीसी बनेगा समाज की आवाज़ : डॉ एम रहमतुल्लाह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (आईआईसीसी) का चुनाव-प्रचार अपने चरम पर है। टीम अफ़ज़ल अमानुल्लाह के उम्मीदवारों ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जामिया और आसपास के क्षेत्रों के वोटरों से अपने समर्थन की अपील की। पूर्व केंद्रीय सचिव और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अफ़ज़ल अमानुल्लाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आईआईसीसी अब दिल्ली के लोधी रोड की बिल्डिंग में सिमटा नहीं रहेगा।  इसके सदस्य देश और दुनिया के हर कोने में हैं। इसलिए समाज और देश की हर समस्या आईआईसीसी का मुद्दा होगा। उन मुद्दों को एड्रेस करना, उनके समाधान का प्रयास करना आईआईसीसी के निर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों की ज़िम्मेदारी होगी। अमानुल्लाह ने कहा कि जामिया के इलाक़े में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। इस एरिया में ट्रैफ़िक जाम की समस्या विक्राल रूप ले चुका है। इसके तुरंत समाधान की ज़रुरत है। अगर सिस्टमेटिक काम किया जाए तो जामिया की ये समस्या काफ़ी हद तक समाप्त की जा सकती है।  अफ़ज़ल अमानुल्लाह ने इस दिशा में सार्थक क़दम उठाने का आश्वासन दिया। उनके इस आश्वासन के बाद वहां मौजूद मतदातओ