संदेश

अगस्त 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Aurangabad : Read & Lead Foundation का घर घर तिरंगा,हर घर किताब अभियान

चित्र

रीड एंड लीड फाऊंडेशन का घर घर तिरंगा,हर घर किताब अभियान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  औरंगाबाद - तिरंगा फहराने के लिए जिन महान स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें अवसर प्रदान किया इन के बारे में भी जानना जरूरी है. रीड एंड लीड फाउंडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मरियम मिर्जा मोहल्ला बाल पुस्तकालय मे 08 अगस्त भारत छोड़ो दिवस, 09 अगस्त क्रांति दिवस के साथ साथ बायजीपुरा इलाके में लाइब्रेरी के सदस्यों और अल हुदा उर्दू हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा मोहल्ले में रैली निकाली गई, स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित पुस्तकों का अध्ययन और 550 किताबों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों पर सय्यद नासिर (आंध्रप्रदेश) द्वारा प्रस्तुत स्टिकर वितरण किये गये. जिस में "तालीमी इंकलाब साप्ताहिक का स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाशित विशेष अंक,दिल्ली से प्रकाशित बच्चों के मासिक" बच्चों की दुनिया," " उमंग," उर्दू दुनिया" शामिल हैं. यह उपक्रम 08 अगस्त से 15 तक अगस्त तक मरियम मिर्जा मोहल्ला बाल पुस्तकालय के अंतर्गत चलने वाले सभी पुस्तकालय में चलाया जाएगा. शहर 35 मोहल्लों, स्कूलों, मस्जिदों में यह बाल पुस्तकालय चलते

गोदरेज एग्रोवेट त्रिपुरा में ऑयल पाम प्रोसेसिंग मिल स्थापित करेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  धलाई, त्रिपुरा - गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (जीएवीएल) ने घोषणा की कि उसका ऑयल पाम प्लांटेशन बिजनेस (ओपीपी) त्रिपुरा में ऑयल पाम प्रोसेसिंग मिल स्थापित करेगा। राज्य के धलाई जिले में स्थापित होने वाली इस मिल में, जहां कंपनी वर्तमान में 3 लाख प्रति वर्ष की क्षमता वाली नर्सरी संचालित करती है और इसे बढ़ाकर 5 लाख प्रति वर्ष करने की योजना बना रही है, कंपनी ‘समाधान’ केंद्र खोलने के अलावा, ऑयल पाम के लिए एक उन्नत अनुसंधान एवं विकास केंद्र भी स्थापित करेगी। ‘समाधान’ दरअसल ऑयल पाम किसानों को व्यापक सहायता प्रदान करने वाला वन-स्टॉप समाधान केंद्र है। मिल और आरएंडडी सेंटर के शिलान्यास समारोह में त्रिपुरा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री रतन लाल नाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। शिलान्यास समारोह में मलेशिया के एसडी गुथरी प्लांटेशन के अनुसंधान एवं विकास प्रमुख डॉ. हरिकृष्ण कुलवीर सिंह भी मौजूद थे। ऑयल पाम जीनोम के अध्ययन और डिकोडिंग में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, वह कंपनी को स्थानीय स्तर पर उच्च उपज वाले टिकाऊ ऑयल पाम विकसित करने के लिए मार्गदर्शन करेंगे। अगस्त 2021 में राष्

सीआईआई व आईजीबीसी ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट से रियल एस्टेट में हरित क्रान्ति लाने को लेकर गंभीर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । क्रेडाई और टोडार के सहयोग से सीआईआई की इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) जयपुर चैप्टर ने जयपुर राजस्थान में ‘‘आवासीय विकास में सतत और हरित प्रथाओं को बढ़ाने‘‘ पर एक सेमीनार के आयोजन की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में आवासीय परियोजनाओं में स्थिरता पर चर्चा करने और उसे बढ़ावा देने के लिए रियल एस्टेट और निर्माण क्षेत्र के प्रमुख जानकारों को आमंत्रित किया गया।इस अवसर पर आईजीबीसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी शेखर रेड्डी ने कहा, ‘‘भारत में ग्रीन बिल्डिंग आंदोलन, आईजीबीसी द्वारा 2001 में हैदराबाद में केवल एक इमारत के साथ शुरू किया गया था, जो अब 11.92 बिलियन वर्ग फुट को कवर करने वाली 14,231 से अधिक परियोजनाओं के साथ एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गया है। भारत को 32 अद्वितीय हरित रेटिंग और नेट जीरो पर आईजीबीसी मिशन की शुरूआत के साथ, हम 2070 तक भारत को नेट जीरो राष्ट्र में बदलने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। जैसे-जैसे शहरीकरण बढ़ रहा है, हमारी प्रतिबद्धता, एक हरित, स्मार्ट भविष्य सुनिश्चित करेगी।‘‘  अमित कक्कड़, मुख्य अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान सरकार ने शहरीकरण

मातृभाषा को अपने दादा-दादी नाना-नानी की गोद में ही सीख सकते हैं – विनोद बछेती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली l हम दुनियाभर की बोली भाषा पैसे दे के सीख सकते हैं, लेकिन अपनी मातृभाषा को अपने दादा-दादी, नाना-नानी की गोद में ही सीख सकते हैं l हमें उत्तराखंडी बोली के साथ-साथ वहां के संस्कार, खान-पान ,पहनाव और भाईचारा को भी अपने आने वाले पीढ़ी में जीवित रखना है l यह कहना था बुराड़ी में चल रहे ‘उत्तराखंडी बोली भाषा’ के कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों का जो यहाँ तीन महीने से चल रहे उत्तराखंडी बोली भाषा के समापन समारोह में उपस्थति थे l पिछले तीन महीने से बुराड़ी के शास्त्री पार्क में उत्तराखंडी बोली भाषा की कक्षाओं का आयोजन प्रत्येक रविवार को उत्तराखंड प्रवासी संगठन लोनी (एन.सी.आर.) एवं रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) बुराड़ी के संयुक्त संयोजन किया रहा था l समापन समारोह में मुख्य अतिथि में विनोद बछेती, चेयरमैन डी.पी.एम.आई.एवं क्षेत्र के निगम पार्षद अनिल त्यागी उपस्थित रहे l इस मौके पर बोलते हुए निगम पार्षद अनिल त्यागी ने कहा, “आज के समय में हमारी नई पीढ़ी अपनी बोली- भाषा से दूर होते जा रहे हैं,उनके लिए इस तरह की कक्षाएं खासकर शहरों में बहुत ही जरूरी है l साथ ही बच्चों को आ

पर्यावरण संरक्षण हमारा परम लक्ष्य -- ज्ञानेन्द्र रावत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ग़ाज़ियाबाद - इंदिरा पुरम, गाजियाबाद स्थित शक्ति खंड-2, में केयर फाउंडेशन के कार्यालय में पर्यावरण कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें अभी तक किये गये पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्यों की सिलसिलेवार वह चाहे वृक्षारोपण कार्यक्रम हों, प्लास्टिक उपयोग से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करने का सवाल हो, घरेलू अपशिष्ट के निष्पादन और उससे बनी खाद के क्षेत्रों में वितरण, उसके प्रसार व प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों से आम जन को जाग्रत करने व पूजा-पाठ के उपरांत उस सामग्री के एकत्र करने आदि के कार्यों की समीक्षा की गयी।  बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम लोग पूर्व की भांति ही भविष्य में अनवरत प्रयास जारी रखेंगे और इस हेतु पाठशालाओं, स्कूलों व कालेजों में छात्र-छात्राओं को जानकारी देने हेतु उनसे संवाद करेंगे। साथ ही पूजा-पाठ के उपरांत बची व्यर्थ सामग्री को सोसाइटी में फाउंडेशन द्वारा रखे गये पात्रों में डालने हेतु जनजागरण करने और घरेलू कचरे से खाद बनाने के बारे में शैली अग्रवाल द्वारा जानकारी उपलब्ध करायेंगे ताकि घरेलू कचरे क

शहीद जगतपति की वीरता और शौर्य को पाठ्यक्रम में शामिल करना जरूरी : कमल किशोर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद । 1942 की अगस्त क्रांति के दौरान आज ही के दिन अंग्रेजों की गोली से पटना में बिहार विधानसभा एवं सचिवालय के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में अपने छह साथियों के साथ शहीद हुए जगतपति कुमार को उनके गृह जिले औरंगाबाद में श्रद्धापूर्वक याद किया गया और कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वीर जगतपति अमर रहे के नारे लगाए गए । इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने जिला मुख्यालय में स्थापित उनकी दो प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया । आजादी की लड़ाई में औरंगाबाद जिले से अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले जगतपति कुमार एकमात्र अमर सेनानी थे लेकिन इनके बलिदान दिवस पर राज्य सरकार या जिला प्रशासन की ओर से उनके गृह जिले में कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाने का मलाल जिलावासियों को है । ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - सह - राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर ने कहा कि बिहार के वीर सपूत जगतपति कुमार ने हमारे तिरंगे के सम्मान के लिए अ

गढ़वाली फिल्म नायिका कुसुम बिष्ट व समाजसेवी इन्दू नौटियाल को वीरागंना तीलू रौतेली सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उत्तराखंड की पहली गढ़वाली फीचर फिल्म जग्वाल की नायिका कुसुम बिष्ट को 2023 व अशक्त जनों की सेवा में जुटी कोटद्वार की इन्दू नौटियाल को 2024 का वीरागंना तीलू रौतेली सम्मान मिला। उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान गत वर्षों की भांति वीरागंना तीलू रौतेली जयंती समारोह 2024 बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड , विशिष्ट अतिथि किशोर उपाध्याय विधायक टिहरी , पूर्व राज्यमंत्री पी सी नैनवाल,पूर्व राज्यमंत्री अधिवक्ता सच्चिदानंद शर्मा , एम एम सती , मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तराखंड ,  कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हरिपाल रावत, उत्तराखंड कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी ध्यानी , वरिष्ठ पत्रकार खुशहाल जीना , महेश पप्पनै , समाजसेवी अनिल पंत , उत्तराखंडी फिल्म निर्माता राकेश गौड़ , दिल्ली की 100 वर्ष पूरे कर चुकी गढ़वाल की संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, समाजसेवी प्रेम सिंह रावत, आर पी घिल्डियाल , फिल्म निर्मात्री शुशीला रावत, नाट्य निर्देशक हरि सेमवाल, आदि गणमान्य प्रतिभागियों के सानिध्य में भव्य स

इंडियन टेक्सटाइल सेक्टर की नई पहल, AMHSSC और ब्लूसाइन® द्वारा लॉन्च किया गया ई-लर्निंग कोर्स

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (AMHSSC) ने ब्लूसाइन® के साथ साझेदारी में "फाउंडेशन टू अपैरल सस्टेनेबिलिटी" ई-लर्निंग कोर्स की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम जयपुर में आयोजित हुआ, जो भारत के परिधान और कपड़ा क्षेत्र में स्थिर और नैतिक प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत का वस्त्र और परिधान उद्योग राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख आधार है, जो जीडीपी के लगभग 2% और विनिर्माण उत्पादन के 18% के लिए जिम्मेदार है।  यह क्षेत्र सीधे तौर पर 45 मिलियन लोगों को रोजगार देता है और संबंधित उद्योगों में 60 मिलियन से ज्यादा लोगों को समर्थन देता है। विश्व के 5वें सबसे बड़े निर्यातक के रूप में, भारत की भूमिका इस क्षेत्र में सतत विकास की आवश्यकता को उजागर करती है। इस कार्यक्रम में प्रमुख उद्योग लीडर्स ने हिस्सा लिया, जिनमें राजस्थान गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (GEAR) के अध्यक्ष जाकिर हुसैन, क्षीर सागर प्रोप्राइटर  रवि पोद्दार, AMHSSC के चेयरमैन पद्मश्री डॉ. ए. सक्थिवेल, डायरेक्टर ऑफ कस्टमर रिलेशंस ब्लूसाइन टेक्नोलॉजीज कैथरीन वेरेना म

रेडियो सिटी ने मनाई लहरिया पार्टी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - रेडियो सिटी के प्रोग्रामिंग हैड अजय सिंह व सेल्स हेड विकास जैन ने बताया कि जयपुर की महिलाओं को पारंपरिक त्योहार से अवगत करवाने के लिए लहरिया पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया पार्टी को आकर्षित बनाने के लिए फैशन शो, ड्राइंग कंपटीशन, रैंप वॉक, सिंगिंग कंपटीशन के साथ साथ फोन गेम्स जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया  इसमें फर्स्ट सेकंड व थर्ड रही महिलाओं को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पीसीएम मसालें, एस के आई टी, जीवन रेखा हॉस्पिटल, टीबीजेड ज्वैलर्स की तरफ से आकर्षक उपहार दिये। रैम्प वॉक में महिलाओं ने टीबीजेड के बनाई हुई ज्वैलरी पहनकर रैम्प वॉक किया। कार्यक्रम में मिस लहरिया का भी चुनाव हुआ । इस ख़ास मौके पर रेडियो सिटी के आरजे अभी, आरजे दामिनी, आरजे गीतांजलि और आरजे बिट्टू तथा अनुज शर्मा मार्केटिंग मौजूद थे।

जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल संस्था का*रजत जयंती समारोह : अंगदान-देहदान परिवारों का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, देहदान- नेत्रदान- त्वचा दान व रक्तदान के क्षेत्र में गत 31 वर्षों से कार्य कर रही जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल संस्था के रजत जयंती समारोह के अवसर पर 17 अगस्त को अंगदान- देहदान- त्वचा दान - नेत्रदान जागृति संगोष्ठी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में और 18 को बिरला ऑडिटोरियम में देहदानी परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर आयोजन के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन भी किया गया।  इस मौके पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष कमल संचेती, ग्रुप के अध्यक्ष संजय सिंह बैद,सचिव सीए गुंजन छाजेड़, संयोजक सीए अशोक जैन (हरकावत), सुधेंद्र चोरड़िया, प्रदीप भंडारी,नवीन डोसी, उत्तम खटोड़, दीपक सोनी, सुमंत जैन, राजेंद्र तातेड,प्रसन्न फोफलिया , मनीष सोनी, हितेश सुराणा, अशोक मेहता, अनिल जरगढ ,हीरा सिंह बैद , गौतम लोढ़ा, पदम रुणिवाल, मधु रुणिवाल, अशोक मेहता,महेंद्र मेहता, मोहित सचेती,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष संचेती ने बताया कि जेएसजी ग्रुप सेन्ट्रल 17 अगस्त को राजस्थान इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दधीचि देहदान समिति दिल्ली के साथ मिलकर अंगदान- देहदान- त्वचा दान - नेत्रद