संदेश

अगस्त 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मस्कुलोस्केलेटल सोसाइटी कॉन्फ्रेंस में जुटेंगे 21 देशों के 700 डॉक्टर्स

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,| मस्कुलोस्केलेटल सोसाइटी कॉन्फ्रेंस का 12वां संस्करण 16 से 18 अगस्त तक जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा। अपनी तरह का यह देश का सबसे बड़ा सम्मेलन है जिसमें भारत, अमरीका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत 21 देशों के 700 से अधिक मस्कुलोस्केलेटल इंटरवेंशनल एक्सपर्ट डॉक्टर हिस्सा लेंगे। इनमें 28 से अधिक इंटरनेशनल लेवल फैकल्टी शामिल हैं। कॉन्फ्रेंस में लेक्चर और वर्कशॉप के जरिए स्पोर्ट्स इंजरी, ज्वाइंट पेन, नर्व पेन आदि मस्कुलोस्केलेटल संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के डाइग्नोसिस और इलाज पर चर्चा होगी । मस्कुलोस्केलेटल सोसाइटी के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. एम. पी. गोयल और डॉ. गौरव कान्त शर्मा, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी एवं डायरेक्टर, जयपुर इंस्टीट्यूट ऑफ पेन एंड स्पोर्ट्स इन्जुरीज़ ने बताया कि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. भीभू कल्याण नायक, निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स साइंसेस, नई दिल्ली और विशिष्ट अतिथि डॉ. अब्दुल्ला अलरेमैथी, रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ एमिरेट्स (दुबई) के अध्यक्ष शामिल होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. एम. पी. गोयल ने बताया कि इस आयोजन स

भारतीय विधायकों ने अमेरिका में एनसीएसएल विधान शिखर सम्मेलन 2024 में की शिरकत

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली | वैश्विक विधायी संवाद और सहयोग हेतु एक ऐतिहासिक आयोजन में देश भर के विधायकों, एम.एल.सी.और राज्य विधानसभाओं के स्पीकरों सहित 50 भारतीय विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने लुइविल, केंटकी,अमरीका में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर (एन.सी.एस.एल.) के विधायी शिखर सम्मेलन में भाग लिया। यह दौरा राहुल वी. कराड और एन.सी.एस.एल. की एक पहल, नेशनल लेजिस्लेटर्स कॉन्फ्रेंस भारत के बीच सहयोग का एक हिस्सा थी। एन.सी.एस.एल. विधान शिखर सम्मेलन 2024 में भारत के प्रमुख विधायकों ने भाग लिया, उल्लेखनीय सहभागियों में ए.एन. शमसीर (केरल के अध्यक्ष), यू.टी. खादर फ़रीद (कर्नाटक के अध्यक्ष), थॉमस ए संगमा (मेघालय के अध्यक्ष), कुलतार सिंह संधवाँ (पंजाब के अध्यक्ष) और रुद्रप्पा मनप्पा लमानी (कर्नाटक के उपाध्यक्ष)शामिल थे। उनके अलावा दिल्ली से जरनैल सिंह, विशेष रवि और राजेश गुप्ता, उत्तर प्रदेश से संजय कुमार शर्मा,   धीरेंद्र सिंह और  दिलीप कुमार पांडे और पंजाब से डॉ. रवजोत सिंह, श्रीमती नीना मित्तल, सुखवीर सिंह,  अमृतपाल सिंह सिद्धू और श्रीमती जीवन ज्योत कौर सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल

देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न वी वी गिरि की जयंती मनाई

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  पटना - देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर वी वी गिरि जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन बिहार विधान परिषद सभागार में आयोजित की गई  इस मौके पर इनके प्रतिमा पर लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह थे इन्होंने वी वी गिरि के कार्यों को सराहना किए इन्होंने कहा रेल यूनियन के उस दौरान अध्यक्ष रहे सामाजिक सहकारिता से जुड़े रहे । बिहार के कई जिलों से गोस्वामी समाज के लोग इस आयोजन में सामिल हुवे । यह कार्यकर्म अखिल भारतीय गोस्वामी समाज के बैनर तले की गई । राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोरंजन गिरि के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित की गई बिहार सरकार के स्वास्थ्य कृषि मंत्री मगल पांडे बिहार विधान सभापति अवधेश नारायण सिंह राष्ट्रीय लोक जनता दल सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पूर्व श्रम मंत्री सांसद दुलारचंद्र गोस्वामी बिहार आदि लोग मौजूद रहे गोस्वामी समाज गोस्वामी समाज कैसे आगे बढ़े इसको लेकर भी विभिन्न पहलुओं पर चर्चाओं का दौर चलता रहा । इस समाज के उत्थान के लिए अतिथियों द्वारा पहल की गई

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाहियों का भुगत रही खामियाजा दिल्ली की जनता : रणबीर सिंह सोलंकी

चित्र
 योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: पालम विधानसभा स्थित मधु विहार, सी ब्लॉक के नगर निगम के स्कूल के आस पास की गलियों में सीवर व्यवस्थित तौर पर न डालने और सफाई ने होने से सड़को एवम घरों में भर रहा है पानी जिससे चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है। पानी का सुचारू निकास नही होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कुछ वर्ष पूर्व सरकार द्वारा सीवर डलवाया गया था जो पूरी तरह असफल है जिसकी कई बार जांच की मांग की गई लेकिन ठेकेदार एवम दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कोई पुख्ता जांच नही हुई और इसका खामियाजा स्थानीय निवासी भुगत रहे है। जल भराव का एक मुख्य कारण है की सफाई कर्मी समय पर अच्छी तरह से सफाई नहीं करते और खाना पूर्ति कर के चले जाते है यहां तक बिना मशक्कत के गाद भी नहीं निकली जाती है। जो निकलते भी हैं उन्हें वहीं छोड़ भूल जाते है जो कई हफ्तों तक पड़ी रहती है और बारिश होने पर जाम उत्पन्न हो जाता है। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि ऐसी स्थिति में भी संबंधित अधिकारी (ACE (M) 9) फोन नही उठाते है। सोलंकी ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता (ACE (M) 9) एवम

बच्चों की अश्लील फिल्में देखने भर को आपराधिक कृत्य नहीं माना जा सकता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -मोबाइल फोन में बच्चों की अश्लील फिल्में और वीडियो डाउनलोड करने या देखने को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम या सूचना तकनीक अधिनियम के तहत आपराधिक कृत्य नहीं मानने के केरल हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की अगुआई में न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला व न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने सुनवाई के दौरान मद्रास हाई कोर्ट के भी इसी तरह के एक फैसले का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि सिर्फ बच्चों की अश्लील फिल्में देखने भर को अपने आप में आपराधिक कृत्य नहीं माना जा सकता। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर निर्णय सुरक्षित है और इसका केरल हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर भी असर पड़ेगा। लिहाजा याची को फैसले का इंतजार करना चाहिए। केरल हाई कोर्ट ने जून 2024 में 27 साल के सेबिन थामस को आरोपमुक्त कर दिया था जिसके मोबाइल फोन में बच्चों की अश्लील फिल्में पाई गई थीं। हाई कोर्ट ने कहा कि मोबाइल फोन में अप