संदेश

अगस्त 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लेटरल एंट्री : UPSC में सीधी भर्ती पर केंद्र सरकार का वापस लेने का एलान

चित्र

भारत में लोग साल भर मच्छर से होने वाली बीमारियों से परेशान रहते हैं

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • गुडनाइट सर्वे से पता चला कि 81% भारतीयों का मानना ​​है कि मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी सिर्फ मानसून में ही नहीं, बल्कि कभी भी हो सकती है • जलवायु परिवर्तन और शहरीकरण, मच्छरों की आबादी और बीमारियों को फैलाने की उनकी क्षमता जैसे कारकों के कारण ये बीमारियां अब सिर्फ मानसून तक सीमित नहीं हैं Mumbai : भारत में ज्यादातर लोगों को सालों भर मच्छर के कारण होने वाली बीमारियों का खतरा बना रहता है। देश में लगभग 81% लोगों का मानना ​​है कि मलेरिया और डेंगू जैसी मच्छर के कारण होने वाली बीमारी सिर्फ मानसून के दौरान ही नहीं, बल्कि साल के किसी भी समय हो सकती हैं। यह जानकारी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के भारत के घरेलू कीटनाशक ब्रांड गुडनाइट द्वारा ‘एक मच्छर, अनगिनत खतरे’ शीर्षक से किए गए अखिल भारतीय सर्वेक्षण में सामने आई। यह सर्वेक्षण मार्केट रिसर्च फर्म यूगव ने किया था। नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल (एनसीवीबीडीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अकेले भारत में डेंगू के 94000 से ज्यादा मामले सामने आए। 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस है और यह रिपोर्ट सह

फोटोग्राफी हमारे धरोहर,संस्कृति मूल्यों का जीवंत रखने का एक मात्र माध्यम - गोपाल शर्मा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर भारतीय सांस्कृतिक ताने-बाने को प्रदर्शित करती राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी पिंक फेस्ट आर्टवोग - दृष्टि नेशनल फोटोग्राफी कंपटीशन और एग्जिबिशन का जयपुर के कलानेरी आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी लगाई गई, प्रदर्शनी का उद्घाटन शहर विधायक गोपाल शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महंत दीपक गोस्वामी, पद्मश्री शाकिर अली, पूरन सिंह शाहपुरा, रोहित चतुर्वेदी, प्रोफेसर भवानी शंकर, शर्मा, प्रोफेसर चिन्मय मेहता, धर्मेंद्र राठौर, विजय शर्मा, सौम्या शर्मा, संदीप सुमहेन्द्र, महेश स्वामी, शबाना डागर, अमित कल्ला सहित कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे। पिंक फेस्ट आर्ट वॉग के फाउंडर डायरेक्टर सत्यजीत तालुकदार के अनुसार राष्ट्रीय प्रदर्शनी में देशभर से प्राप्त 200 से भी अधिक प्रविष्टियों में से 64 सिलेक्टेड चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई मुख्य रूप से विश्व भारती शांतिनिकेतन, बड़ौदा स्कूल आफ आर्ट, दिल्ली स्कूल आफ आर्ट, जेजे स्कूल आफ आर्ट्स, आईआईटी कानपुर, चेन्नई, चंडीगढ़ व गुवाहाटी के प्रोफेशनल फोटोग्राफी ने इसमें भाग लिया। प्रदर्शनी 18 अगस्त से 25 अगस्त तक आमजन के लिए ख

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर: वैशाली नगर में लायंस क्लब चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महिलाओं ने आयोजित तीज महोत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और त्योहार को धूमधाम से मनाया । इस आयोजन के निर्देशक रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाति सचिन जैन, सीए हर्षिता जैन और सीए वर्षा जिंदल थीं । संयोजक सुमन दिनेश जैन ने कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया । क्लब के अध्यक्ष सी ए सचिन कुमार जैन ने बताया की कार्यक्रम में तीज और सोलह श्रृंगार से संबंधित लूडो, हाउजी और कई अन्य मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया । विभिन्न राउंड्स में प्रतिभागियों की प्रतिभा और श्रृंगार के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया । सचिव रजत चेतानी ने बताया की कार्यक्रम में लहरिया क्वीन कनिका गुप्ता, सावन क्वीन सरिता करवा एवं तीज क्वीन बबीता विजय रही | महिलाओं ने मारवाड़ी गानों पर जमकर नृत्य किया।   कार्यक्रम में अंकिता भला, अमृता अग्रवाल, संध्या गोयल, पूनम लश्करी, महक खटोड़, रिया गुप्ता , ममता अग्रवाल, प्रतिभा खंडेलवाल, सुमन जैन, वर्षा विजय, ज्योति शर्मा, कृतिका खूंटेटा, शशि अग्रवाल, सरला देवड़ा, सरिता करवा, सीए हर्षिता जैन, पूजा प्रजापत, इंद्रा विजय

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - गढ़वाल भवन, पंचकुइया रोड,दिल्ली में गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में "वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान समारोह" आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेश बंसल राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अतिथि NCERT डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश प्रसाद सकलानी, ललित मोहन नेगी ACP दिल्ली पुलिस, मनवर सिंह रावत संस्थापक मयूर पब्लिक स्कूल की गरिमामय उपस्थिति।

ब्रह्मकुमारी बहनों ने भाइयों को बांधी राखी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार सोलंकी मार्केट में रक्षा बंधन का त्योहार हर्सोल्लास मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख बहन रूपा ने उपस्थित लोगों को रक्षा सूत्र बांध कर ईश्वरीय आशीर्वाद दिया। बहन रूपा ने बताया कि वे तो ईश्वर की ओर से निमित्त मात्र है तथा उन्हीं के आदेश से मैं आप सभी को रक्षा सूत्र बांध रही हूं। बहन रूपा ने रक्षा बंधन बांधने के बाद प्रत्येक सदस्यों से अपनी कोई एक बुरे व्यसन को छोड़ने का संकल्प कराया। इस अवसर पर आयोजक तथा फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बहन रूपा रक्षाबंधन के त्योहार पर भाइयों को रक्षा सूत्र बांधती हैं और ब्रह्मकुमारी संस्थान के जीवन जीने की कला को भाइयों को बताती है। इस मौके पर एडवोकेट राकेश कुमार ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार आपस में भाई चारा और प्रेम तथा सौहार्द्र का पाठ पढ़ाता है। इस अवसर पर हरिश्चंद्र राय,प्रमोद गोयल, डा सुरेंद्र झा, सुरेश लाला, रमेश खटाना, ब्रजेश सोमबंशी, सतबीर प्रधान,राकेश