संदेश

अगस्त 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीएमए परीक्षा परिणाम में जयपुर के 10 विद्यार्थियों ने रेंक हासिल की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की जून 2024 में आयोजित इन्टरमीडिएट एवं फाइनल परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिए गए है। सीएमए जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डॉ दीपक कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि जयपुर केन्द्र से फाइनल में कुल 4 विद्यार्थियों ने व इन्टरमीडिएट में कुल 6 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। जयपुर से कुल 68 विद्यार्थियों ने फाइनल कम्पलीट पास कर लिया है तथा इन्टरमीडिएट कम्प्लीट पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 155 रही है। जयपुर से मेरिट में स्थान बनाने वाले फाइनल एवं इंटरनीडिएट स्तर के विद्यार्थियों के लिए सीएमए के झालाना डूंगरी स्थित जयपुर चैप्टर में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  समारोह में चेयरमैन सीएमए डॉ दीपक कुमार खण्डेलवाल, जॉइंट सैक्रेटरी सीएमए दीप्तांशु पारीक तथा कार्यकारीणी सदस्य सीएमए गोविन्द शर्मा ने सभी रैंक होल्डर्स को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी एवं सभी रैंक होल्डर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन्टरमीडिएट के रेंकर्स रहे - तुषार सिंघल -12 ,भूमिका पंचारिया -18,यश मंगलानी -28,पीयूष सोनी -36,तुषार

पद्म विभूषण डॉ.आर ए माशेलकर अब आईआईएचएमआर में प्रोफेसर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर  |  आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने डॉ. आर ए माशेलकर को एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया है। यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक गुणवत्ता और वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ इसके अभिनव परिदृश्य को और बेहतर बनाने के मकसद से डॉ. आर ए माशेलकर की नियुक्ति की गई है। डॉ. रघुनाथ अनंत माशेलकर ने विभिन्न मंचों पर भारतीय स्वास्थ्य सेवा के भविष्य पर चर्चा की है, जहां उन्होंने "इंडोवेशन" पर चर्चा की है - ऐसा विचार जिसमें वे मानते हैं कि भारत को भारतीय चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय परिस्थितियों के लिए भारतीयों द्वारा की गई नवाचार की आवश्यकता है। उनका यह भी दृढ़ विश्वास है कि किफायती उत्कृष्टता को प्राप्त करके हम भारत में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को ऊंचाई तक ले जा सकते हैं। डॉ. रघुनाथ अनंत माशेलकर ने शिक्षा, वैज्ञानिक अनुसंधान, विज्ञान, टैक्नोलॉजी, इनोवेशंस, आईपीआर लीडरशिप और समाज के अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे पॉलिमर विज्ञान और इंजीनियरिंग में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं। साथ ही, वे अपनी परिवर्तनकारी नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूशन लीडरशिप

सुबोध पब्लिक स्कूल कीर्ति खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन के तहत 1100 विद्यार्थियों ने भाग लिया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में आयोजित किया कीर्ति खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन के तहत 1100 विद्यार्थियों ने भाग लिया । सुबोध पब्लिक स्कूल इसकी मेजबानी की गई । जिसमें तीसरे दिन सुबोध एयरपोर्ट के साथ विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया 10 विशेष प्रशिक्षण करवाये गये । भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम TOPS जैसी योजनाएं और खेलों के व्यापक प्रसार के लिए खेलो इंडिया योजना शुरू की है । इस योजना का नाम 'खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन ' कार्यक्रम है इसके सभी प्रतिभागियों को 10 फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा जिसमें हाइट वेट , सिट एंड रीच ,स्टैंडिंग ब्रॉड जंप ,मेडिसिन बॉल थ्रो ,30 मी स्टैंडिंग स्टार्टस ,4 * 10 मी. शटल रन सेट अप 800 मी रन फॉर U - 12 ।स्पेसिफिक टेस्ट भी लिया गया ।भारतीय खेल प्राधिकरण सहायक निदेशक राजस्थान प्रभारी प्रज्ञा सैनी ने कार्यक्रम में शिरकत की और विद्यार्थियों को खेलो के प्रति रुझान देख विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की । प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने कहा कि हम

फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल की वार्षिक राष्टीय आम सभा की बैठक आयोजित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल की वार्षिक राष्टीय आम सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें 14 राज्यों के प्रतिनिधि सदस्यों ने प्रतिभाग किया| पूर्व राष्ट्रीय महासचिव वी.के.बंसल को श्रद्धापूर्वक याद करने के साथ बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी | पूरे दिन की कार्ययोजना सहित जिन मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की जानी तय रहा, मुख्य बिंदुओं के विषय में फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश्वर पैन्यूली से जानकारी देते हुवे बताया कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय व्यापारी बोर्ड के पाँच सदस्यों को फेडरेशन के सदस्य के रूप में नामित किया | बैठक में प्रमुखता के साथ यह तय किया गया की,एकल बिन्दु जीएसटी व्यवस्था लागू करवाने के लिए सरकार से अनिवार्य रूप से बातचीत की जाएगी| साथ ही जी.एस.टी विभाग द्वारा मनमाने तरीको से जो जी.एस.टी पंजीकरण किए गये है, उनसे व्यापारियों को होने वाली परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान दिलाते हुवे उसे जल्द ही सुधारा जाए|  अलग अलग राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने राज्यों व जनपदों में अलग अलग सेक्टर्स से जुड़े व्यापारिक कार्य के दौरान होने वाली परेशानियों और उस

दिल्ली नगर निगम रखे साफ सफाई व आम जनता के लिए दिशा निर्देश जारी करे : रणबीर सिंह सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: पालम विधानसभा स्थित एवम द्वारका सेक्टर तीन स्थित पॉकेट 16, आदर्श अपार्टमेंट से सटी पालम ड्रेन के बीच से निकलने वाली सड़क के किनारे निगम कर्मियों एवम नासमझ लोगों द्वारा कूड़े का ढेर इकठ्ठा करने का विरोध करते हुए आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने उपायुक्त, दिल्ली नगर निगम, नजफगढ़ जोन को लिखित ज्ञापन दिया जिसमे तत्काल सफाई की बात कही एवम सूचना निर्देश बोर्ड लगाने का निवेदन किया। ज्ञात हो कि स्थानीय लोगों एवम आरडब्ल्यूए मधु विहार के अथक प्रयास से पालम विधानसभा के सुंदरी करण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दिल्ली बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा लाइट के पोल लगाए गए है तथा उपरोक्त स्थान पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है लेकिन अभी तक कूड़ा फेकने का सिलसिला जारी है। इस संदर्भ में आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान तथा फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने उपायुक्त, दिल्ली नगर निगम नजफगढ़ जोन को लिखित ज्ञापन दिया है कि सड़क के दोनो किनारे बोर्ड लगाया जाए जिसमे उपायुक्त के आदेश से कूड