संदेश
अगस्त 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
पहल इंडिया फाउंडेशन द्वारा भारत में सीसा विषाक्तता पर अंतर्राष्ट्रीय बैठक
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली, पहल इंडिया फाउंडेशन ने अपनी तरह का पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, जिसका शीर्षक है "भारत में सीसा विषाक्तता: स्थिति, चुनौतियाँ और रास्ता" सफलता पूर्वक संपन्न किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक और एमएसएसआरएफ की अध्यक्ष डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव स्वीटी एल चांगसन के साथ सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मुद्दे के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान नीति थिंक टैंक द्वारा अपने सहयोगियों के साथ की गई पांच शोध रिपोर्ट भी लॉन्च की। इस हाइब्रिड कार्यक्रम में सीसा विषाक्तता के गंभीर लेकिन अक्सर नजरअंदाज किए जाने वाले मुद्दे को संबोधित करने के लिए अमेरिका, बांग्लादेश और पूरे भारत से 60 से अधिक विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और बहुपक्षीय संस्थानों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाया गया। पैनलिस्टों ने इस सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए परीक्षण की व्यापकता, स्रोत, चुनौतियों और नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा की। हितधारकों की यह सभा आगे की राह पर विचार-विमर्श करने औ
आकाशवाणी जयपुर : देश की आज़ादी को समर्पित स्वाधीनता पर्व संगीत उत्सव AKAS...
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
पार्श्व गायक मुकेश को अजयमेरू प्रेस क्लब ने दी गीतों भरी स्वरांजलि
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० अजमेर। अजयमेरु प्रेस क्लब के स्वरांजलि कार्यक्रम में भारतीय फिल्म जगत के महान पार्श्व गायक मुकेश को गीतों भरी स्वरांजलि की गई। मुकेश की 48वीं पुण्यतिथि पर क्लब के सदस्यों ने मुकेश के गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। शुरुआत हुई डॉ अशोक मित्तल द्वारा गाये "आ लौट के आजा मेरे मीत" गीत से। रामगोपाल सोनी ने मैं पल दो पल का शायर हूँ, क्लब के महासचिव सत्यनारायण जाला ने "एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल" अरविंद शुक्ला ने झूमते अंदाज़ में तन मन धन सब है तेरा, सैय्यद मोहम्मद सलीम ने खुशी की वो रात आ गई, कृष्णगोपाल पाराशर ने बरखा रानी ज़रा जम के बरसो, अनिल गुप्ता ने "चाँद सी महबूबा हो मेरी कब ऎसा मैंने सोचा था", शरद कुमार शर्मा ने "तुम जो हमारे मीत न होते", सुरेशचंद्र श्रीचंदानी ने ज्योत से ज्योत जलाते चलो, गणेश चौधरी ने "तौबा ये मतवाली चाल", फरहाद सागर व आभा शुक्ला ने ड्यूएट गीत सावन का महीना पवन करे सोर, सूर्यप्रकाश गाँधी ने मस्ती भरे अंदाज़ में बोल राधा बोल संगम होगा के नहीं, मुकेश परिहार ने "जिन्हें हम भूलना चाहें, अमित टण्डन न
गो सेवा संघ द्वारा संचालित कन्हैया गो शाला का राज्यपाल ने किया अवलोकन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जोधपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ द्वारा संचालित कन्हैया गौशाला में राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ किशन राव बागडे , ने गौशाला द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया । राज्यपाल ने गौशाला स्थित कृष्ण भगवान मंदिर में दर्शन किए , राजस्थान गौ सेवा संघ , जोधपुर संभाग के संयोजक राजकुमार भंडारी ने संस्था की जैविक खाद उत्पादन , सीएनजी गैस का प्लांट , गोबर गैस प्लांट , पक्षी चिकित्सालय , गौ सेवा आध्यात्मिक मीटिंग हॉल , पंचगव्य चिकित्सालय एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को प्रदान की । गौशाला में स्थित , पश्चिमी राजस्थान के देशी थारपारकर गोवंश को देखकर एवं संस्था की गतिविधियों को देखकर उन्होंने गौशाला की भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में संयोजक राजकुमार भंडारी , सुरेंद्र सुराणा , सुरेश मेहता , प्रकाश व्यास , डॉ मनमोहन नागोरी , आनंद पवार , रविंद्र चावला , यश शर्मा सहित कई प्रमुख सहयोगी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
आकाशवाणी जयपुर की ओर से देश की आज़ादी को समर्पित स्वाधीनता पर्व संगीत उत्सव आयोजित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। आकाशवाणी के जयपुर केन्द्र की ओर से जवाहर कला केन्द्र में देश की आज़ादी को समर्पित स्वाधीनता पर्व संगीत उत्सव आयोजित किया गया। माननीय अतिथियों में पद्मश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खां, पद्मश्री अहमद हुसैन- मोहम्मद हुसैन , पी.आई.बी. जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला, दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के कार्यालय प्रमुख सतीश देपाल और आकाशवाणी कार्यक्रम प्रमुख नीलेश कुमार कालभोर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख नीलेश कुमार कालभोर ने स्वागत उद्बोधन में आमंत्रित अतिथियों, कलाकारों, अधिकारियों और आमजन का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और मंतव्य पर प्रकाश डाला। सारंगी वादक मोमिन खां द्वारा राग बागेश्री पर आधारित स्वर लहरियों का उपस्थित जन समूह ने खूब लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम में प्रख्यात राजस्थानी लोक गायिका सीमा मिश्रा, ख्यातनाम गायक गौरव जैन और रवींद्र उपाध्याय ने संगत कलाकारों के साथ देश गान मेरे वतन को नमन की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। नामी भपंग वादक युसुफ़ खॉं मेवाती और साथियों ने भपंग के सुरों से उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग
दिल्ली मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत ने टीजीटी उर्दू परीक्षा रद्द होने पर अफसोस जताया
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली: दिल्ली मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरेशी ने 27 अगस्त को दिल्ली स्टेट सबऑर्डिनेट सर्विसेज बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा टीजीटी परीक्षा रद्द करने पर खेद व्यक्त किया है। परीक्षा रद्द करने से जो अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उन्हें काफी नुकसान हुआ है क्योंकि इस समय बेरोजगारी चरम पर है और अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं और ऐसे में जब परीक्षा रद्द हो जाती है तो यह उनके लिए निराशा की बात होती है बहुत से लोग निराश होकर तैयारी करना ही छोड़ देते हैं और उनका पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है, अभ्यर्थियों को शिक्षा प्राप्त करने का कोई उद्देश्य नहीं रह जाता है। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इदरीस क़ुरैशी ने आगे कहा कि मैं इन बच्चों को सलाह देता हूं कि वे पूरी मेहनत और लगन से इस तैयारी में जुट जाएं, ईश्वर ने चाहा तो सफलता अवश्य मिलेगी। सरकार को ऐसा निर्णय लेने से पहले उन अभ्यर्थियों के बारे में अवश्य सोचना चाहिए जो उन घरों से आते हैं जिनका पूरा परिवार उनकी आय पर निर्भर है। सरकार को इस परीक्षा के रद्द करने में शामिल पाए जाने वाले क
साया ग्रुप द्वारा साया साउथ एक्स में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० ग्रेटर नोएडा वेस्ट – साया ग्रुप ने साया साउथ एक्स, एक मूर्ति चौक में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। इस आयोजन ने समुदाय को उत्सव की खुशी में शामिल होने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता थी दही हांडी प्रतियोगिता, जिसमें उत्साही गोविंदों ने अपनी क्षमताओं और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। उत्सव के माहौल को और बढ़ाते हुए, फेवर एफएम के आरजे राहुल माकिन और आरजे अवनी द्वारा लाइव रेडियो प्रसारण ने ऊर्जा बनाए रखी, जबकि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और जीवंत संगीत ने सभी उपस्थित लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव सुनिश्चित किया। "कृष्ण जन्माष्टमी खुशी, चिंतन और एकता का समय है। साया ग्रुप परंपराओं को बनाए रखने और हमारी विस्तारित साया परिवार के साथ इसका उत्सव मनाने पर गर्व महसूस करता है। हम साया साउथ एक्स में सभी का स्वागत करने के लिए खुश थे, जहाँ सभी को उत्सव की खुशी और सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव मिला," साया साउथ एक्स में यह उत्सव साया ग्रुप की सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की निरंतर प्रतिबद्धता का एक हिस्सा था। यह कार्य
स्वच्छ्ता की अलख जगाने में जुटी पीएसआई-इंडिया सम्मानित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० लखनऊ। लखनऊ में स्वच्छ्ता की अलख जगाने में जुटी पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल-इंडिया (पीएसआई-इंडिया) संस्था को 11वें राष्ट्रीय सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) शिखर सम्मेलन में सीएसआर टाइम्स अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, राज्यसभा सदस्य सदानंद तनावडे व अन्य लोगों की उपस्थिति में राजभवन गोवा में आयोजित समारोह में संस्था की तरफ से एक्जेक्युटिव डायरेक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने इस गौरवपूर्ण सम्मान को ग्रहण किया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि लोगों को स्वस्थ बनाना है तो पहले वहां स्वच्छ्ता की मुहिम चलानी जरूरी है। इसी के तहत ‘स्वच्छ बनेगा तभी तो स्वस्थ बनेगा लखनऊ’ सोच के साथ यह ‘स्वच्छ उदय’ अभियान चलाया जा रहा है। एचसीएल फाउन्डेशन की मदद से लखनऊ के 16 वार्डों में चलायी जा रही इस अनूठी परियोजना ‘स्वच्छ उदय’ को नगर निगम लखनऊ का पूरा सहयोग प्राप्त है। पीएसआई-इंडिया के पर्यावरण प्रबन्धन, वन, नदी व जल संरक्षण, जलवायु कार्रवाई और स्वस्थ भारत-विकसित भारत की दिशा में किये जा रहे सराहनीय प्रयासों के तहत संस्था को इस सम्मान से नवाजा गया है। पीए
द्वारका में धूमधाम मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार सोलंकी शिव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिर में श्रीकृष्ण दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। इस वर्ष भी मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने सपरिवार श्री कृष्ण प्रकोत्सव उत्सव समारोह में विधिवत पूजा अर्चना की एवं उपस्थित जन समूह को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इससे पहले मंदिर को बहुत अच्छे तरीके से सजाया सावरा गया था। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं वह बच्चे मौजूद रहे। सोलंकी शिव मंदिर में सभी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है जिसे सोलंकी परिवार ने अपने पिता स्वर्गीय भरत सिंह की याद में मंदिर की स्थापना की है जिसकी पूरे क्षेत्र में काफी मान्यता है।
जीवा पब्लिक स्कूल में नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० फरीदाबाद : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की अध्यक्ष प्रो. सरोज शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति मूल्य आधारित शिक्षा पर केंद्रित है ताकि आज के छात्र एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें और देश के विकास में योगदान दे सकें। जीवा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के आलोक में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (National Curriculum Framework - NCF) पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो. शर्मा ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति सुगमता से पहुँच, समानता, गुणवत्ता और भारत-केंद्रित शिक्षा की वकालत करती है। उन्होंने कहा, "भारत का लक्ष्य 2030 तक 100 प्रतिशत साक्षरता दर हासिल करना है और इसे हासिल करने के लिए एनआईओएस उन छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए काम करेगा जो नियमित स्कूल नहीं जा रहे हैं। साथ ही समाज में हाशिए पर खड़े वर्गों को भी हमारी शिक्षा प्रणाली में शामिल करेगा जिसमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चे और वंचित बच्चे शामिल हैं।" नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नए भारत के निर्माण की परिकल्पना की गई है। उन्होंने कहा, "यह मूल्य आधारित शिक्ष
छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने संस्कृत विद्या के संबर्धन तथा संस्कृत के माध्यम से छात्र छात्राओं के बीच कौशल उपार्जन करने के लिए प्राच्य विद्या कौशल विकास परिषद गठित की गयी है जिसके सदस्य के रूप में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेडी ,श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो मुरली मनोहर पाठक तथा कुलपति राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति के कुलपति प्रो जीएसार कृष्णमूर्ति को नामित किया गया है । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के सारस्वत सभागार में 28-29 अगस्त तक एक कार्यशाला का आयोजन किया है। इसमें राष्ट्रिय कौशल योग्यता की रुपरेखा तथा उनके पाठ्यक्रम निर्माण पर अनेक विषय विशेषज्ञ विचार करेंगे । इसमें एनिमेशन , मोबाईल गेम डेवेलेवर ,समाचार वाचन, पटकथा लेखन ,मन्दिर संस्कृति तथा उसका प्रबंधन , जैविक कृषि ,सी++ तथा जावा प्रोग्रामिंग ,अभिनय, समाचार उद्घोषणा, ,संगणकजन्य डीटीपी तथा कथावाचक (पुराण प्रवचन ) जैसे बारह विषयों पर चर्चा होना सुनिश्चित है ।
ऑडी इंडिया ने नई ऑडी Q8 लॉन्च की : 15 वर्षों में भारत में 100,000 कारों की बिक्री की
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी,ऑडी ने भारत में नई ऑडी Q8 के लॉन्च की । नई ऑडी क्यू8 गतिशील स्पोर्टीनेस और सुंदर संयोजन है जहां हर डिटेल बारीकी और शक्ति का प्रतीक है। छोटे ओवरहैंग और लंबे व्हीलबेस एक ऐसा रुख देते हैं जो आकर्षक के साथ सुंदर भी है। यह डिजाइन क्लियर वॉल्यूम और क्रिस्प डिटेल्स का मिश्रण है, जो इस फुली लोडेड नई ऑडी Q8 में और भी निखर कर सामने आता है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, "नई ऑडी Q8 हमारी Q-रेंज में सबसे ऊपर है, जो टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रगति के लिए ब्रांड की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह लॉन्च न केवल भारतीय बाजार के प्रति हमारे समर्पण को मजबूत करता है, बल्कि लक्जरी कार प्रेमियों और हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं से लगातार आगे जाने के हमारे वादे को भी मजबूत करता है। अपने आकर्षक नए डिजाइन, अत्याधुनिक तकनीक और बेजोड़ प्रदर्शन के साथ, हमें विश्वास है कि नई ऑडी Q8 हमारे उन ग्राहकों को उत्साहित करेगी जो हमेशा सर्वश्रेष्ठ पाने की चाहत में रहते हैं।'' नई ऑडी Q8 के लॉन्च के अलावा, ऑडी इंडिया केवल पंद्रह वर्ष