संदेश
अगस्त 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल : देश विदेश के फिल्मकारों को अवॉर्ड से नवाज़ा
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
0 आशा पटेल 0 जयपुर । बालमन में दृश्य को देखने की जो ललक होती है वह ज्ञान से अनुभव को जन्म देती है. ये दृश्य और बालमन में एक नए रचना संसार का निर्माण कर रहे होते हैं. पहली नींव और मजबूत भविष्य का आधार बनते हैं. कुछ कुछ ऐसा ही नजारा हजारों बाल मन के अंदर दिखाई दे रहा था. मौक़ा था 7वें आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स के आयोजन का. ये फेस्टिवल्स जयपुर के आठ स्कूलों में 30 अगस्त तक आयोजित किये जायेंगे . फेस्टिवल्स के पहले दिन निर्मला ऑडिटोरियम में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान देश विदेश के फिल्मकार और गणमान्य लोग जिनमें निरंजन आर्य, पूर्व मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार, बी एस रावत, चेयरमैन, रावत एजुकेशनल ग्रुप, जिफ के फाउंडर हनु रोज और जिफ प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा उपस्थित रहे. इस दौरान निरंजन आर्य ने कहा कि बच्चों के लिए इस तरह के फिल्म फेस्टिवल बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। जयपुर में हजारों बच्चे एक साथ तीन दिन में 21 देशो 55 फिल्में देखेंगे । बी एस रावत ने कहा की फ़िल्में भी बच्चों के लिए उनके सलेब्स
ऱफ डायमंड जेमस्टोन सोर्सिंग शो का जयपुर में हुआ उद्घाटन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित इंडिया रफ जेमस्टोन्स सोर्सिंग शो 2024 के 10वें संस्करण का उद्घाटन जयपुर में सीमा शुल्क के अतिरिक्त आयुक्त नीरज दुबे द्वारा किया गया। जयपुर में प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों के साथ के.एम. मीना, सहायक सीमा शुल्क आयुक्त, भी उपस्थित थे । यह शो भगवान दास रोड, सी-स्कीम, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में जीजेईपीसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्मल बरडिया ; बी.एन. गुप्ता, संयोजक, एसएफटी/एसएस/सीएफजे पैनल; विजय केडिया, रामबाबू गुप्ता, डी पी खंडेलवाल, क्षेत्रीय और रंगीन रत्न समिति, जीजेईपीसी के सदस्य भी उपस्थित थे। शो के बारे में बोलते हुए, जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, "इंडिया रफ जेमस्टोन्स सोर्सिंग शो के 10वें संस्करण को देखना सुखद है, यह एक मील का पत्थर है| जिसे हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान जयपुर में हमारे रंगीन रत्न निर्माताओं को कच्चे रत्नों की निर्बाध आपूर्ति के लिए शुरू किया गया था। मैं एक्जीबिटर्स को उनके निरंतर समर्थन के लिए आभारी हूं। यह आयोजन जयप
जीवन प्रबंधन की दिशा में एक मील का पत्थर
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० रायपुर छत्तीसगढ़- उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक योग गुरु डॉ सत्येन्द्र सिंह द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ में आर जी आई संस्थान में एक विशेष तनाव प्रबंधन शिविर आयोजित किया गया ,जिसमें संस्थान के विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया । अधिकारियों ने इस स्ट्रेस रिलीफ कार्यक्रम को उनके जीवन प्रबंधन की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बार-बार प्रत्येक कार्यालय में आयोजित किए जाने चाहिए । इस अवसर पर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने रायपुर के और अन्य स्थानों में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया तथा अपील की के ऐसे कार्यक्रमों को लगातार देश के हर घर में पहुंचना चाहिए। डॉक्टर सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य है देश के युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जीवन प्रबंधन के प्रति सचेत किया जाए ,क्योंकि आज का युवा कल का भारत है। यदि आज का युवा जीवन प्रबंधन के प्रति सचेत एवं चेतनशील हो जाएगा तो वह अपने लिए, अपने परिवार ,समाज ,देश के लिए उपयोगी सिद्ध होगा । इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं वह इसका लाभ लेते हुए ,इसका लाभ लेते हुए, इसको उपयोगी बनाते हुए इसके प्रति सजग और चे
महिला सम्मान एवम सामाजिक विषय पर पुलिस पब्लिक मीटिंग में चर्चा के लिए डीसीपी को आमंत्रित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली, पालम विधान सभा स्थित मधु विहार व द्वारका सेक्टर-3, पॉकेट 16 आदर्श अपार्टमेंट तथा पालम ड्रेन के बीच से गुजर रही सड़क के किनारे महिला सुरक्षा एवम अवांछित तत्वों से निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस, द्वारका के डीसीपी द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसका क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया । आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान तथा फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से डीसीपी से निवेदन किया और उन्होंने जल्द ही संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए । इसके लिए मधु विहार आरडब्ल्यूए तथा नागरिकों की ओर से उन्हें एवम उनके सहयोगियों का धन्यवाद किया गया । सोलंकी ने कहा कि काश ऐसे ही पुलिस अधिकारी सभी होते। सोलंकी ने महिला सम्मान एवम अन्य सामाजिक विषय पर पुलिस पब्लिक मीटिंग के संदर्भ में चर्चा करने के लिए डीसीपी को लिखित निवेदन कर आमंत्रित भी किया जिसमे पालम विधानसभा, द्वारका आदि की आरडब्ल्यूए भी सम्मिलित होगी। रणबीर सोलंकी ने कहा कि आजकल महिलाओं के साथ हो
डॉ ख़्वाजा शाहिद को इंडिया इस्लामिक सेंटर के चुनाव में जीत हासिल करने पर मुबारकबाद
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली/ इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में जीत हासिल करने वाले मानु विश्विद्यालय के पूर्व प्रो-वाईस चांसलर डॉ.ख़्वाजा एम शाहिद से कारवां फाउंडेशन के चेयरमैन एडवोकेट रईस अहमद, दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरैशी व अन्य सामाजिक शख्सियतों ने उनके घर पहुचकर मुबारकबाद पेश की। डॉ. शाहिद ने बड़े ही कड़े मुकाबले में 39 उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में रहते हुए सेंटर के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ के पद के लिए इस चुनाव में जीत दर्ज की है, जिसके मतों की गिनती भी तीन दिन तक चली। इन चुनावों में अध्यक्ष पद पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद चुनकर आये हैं। इसी सिलसिले में एडवोकेट रईस अहमद के अलावा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट असलम अहमद, एआईईएम से क़ाज़ी मोहम्मद मियां, ऐजाज़ गोरी ने भी मुबारकबाद दी। डॉ. शाहिद तालीम के क्षेत्र में बहुत अहम मक़ाम रखते हैं। जिससे उनके अनुभव के मुताबिक इस्लामिक सेंटर में शिक्षा के कुछ काम होने की उम्मीद बंधी हैं। एक नर्म मिजाज़ और आकर्षक शख्सियत के मालिक डॉ. ख़्वाजा शाहिद ने अपने चुनावी वादों में से एक