संदेश
अगस्त 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
जियो ब्रेन लॉन्च करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : मुकेश अंबानी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने दी। कनेक्टेड इंटेलिजेंस, विश्व स्तरीय इंफ्रा के साथ आएगा। कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” की थीम पर इसे लॉन्च करेगी। जियो पूरे एआई को कवर करने वाले उपकरणों और प्लेटफार्मों का एक व्यापक सूट विकसित कर रहा है - जिसे ‘जियो ब्रेन’ कहा जाता है। अंबानी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर, हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म बनाएंगे हम जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई-तैयार डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जो पूरी तरह से रिलायंस की हरित ऊर्जा से संचालित होगा। हमारा लक्ष्य यहीं भारत में दुनिया की सबसे किफायती एआई इंफ़रेंसिंग बनाना है। इससे भारत में एआई एप्लिकेशन ज़्यादा किफ़ायती हो जाएँगे औय यह सभी के लिए सुलभ हो जाएगा।” इस मौके पर अंबानी ने जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफ़र की घोषणा की – इसमें सभी डिजिटल सामग्री और डेट
जियो नेटवर्क पर चलता है दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है, अकेले जियो के नेटवर्क पर दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक चलता है। यह आंकड़ा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह विकसित बाजारों सहित सभी प्रमुख वैश्विक ऑपरेटरों से अधिक है। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने दी। उन्होंने कहा कि कंपनी का ग्राहक आधार और डाटा उपयोग लगातार बढ़ रहा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि, “रिलायंस जियो को लॉन्च हुए अभी 8 वर्ष ही हुए हैं और इन आठ वर्षों में उसने दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बनने का कारनामा कर दिखाया। डिजिटल होम सर्विस के मामले में भी जियो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। जियो 3 करोड़ से अधिक घरों में डिजिटल सर्विस देती है। जियोएयरफाइबर का लक्ष्य हर 30 दिनों में 10 लाख घरों को जोड़ कर रिकॉर्ड 10 करोड़ घरों तक पहुँचना है।“ 2 जी ग्राहकों को 4जी में लाने का रोडमैप भी मुकेश अंबानी ने पेश किया, उन्होंने कहा “जैसे-
रिलायंस ने 1.7 लाख नई नौकरियां दीं, 6.5 लाख हुई कर्मचारियों की तादाद
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी में नौकरियों में कटौती की खबरों को खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया। मुकेश अंबानी ने स्पष्ट किया कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तव में लाखों नौकरियां जोड़ी हैं। वे रिलायंस की 47वीं वार्षिक आम बैठक में बोल रहे थे। अंबानी ने बताया कि रिलायंस ने कुल 1.7 लाख नई नौकरियां दी हैं। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर अब 6.5 लाख से अधिक हो गई है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कर्मचारियों की संख्या में कमी दिखाई दी थी। इस कमी पर मुकेश अंबानी ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या में गिरावट की वजह कर्मचारियों द्वारा नौकरी के एक अलग मॉडल चुनाव था न कि उनका निकाला जाना। "रोजगार सृजन की प्रकृति वैश्विक स्तर पर बदल रही है, जिसका मुख्य कारण तकनीकी हस्तक्षेप और लचीले व्यापार मॉडल हैं। इसलिए, सिर्फ़ पारंपरिक प्रत्यक्ष रोज़गार मॉडल के बजाय, रिलायंस नए प्रोत्साहन-आधारित जुड़ाव मॉडल को अपना रहा है। इससे कर्मचारियों को बेहतर कमाई करने में मदद मिलती है और उनमें उद्यम की भावना पैदा होती है। यही कारण है कि
न्यू एनर्जी बिजनेस 5-7 साल में O2C जितनी कमाई करने लगेगा : मुकेश अंबानी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 47वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि रिलायंस का न्यू एनर्जी कारोबार चालू होने के 5 से 7 वर्षों में ही उतनी कमाई करने लगेगा, जितनी हमारा ऑयल टू कैमिकल बिजनेस करता है। मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी ने कच्छ में बंजर भूमि को पट्टे पर लिया है। इस बंजर भूमि में अगले 10 वर्षों में लगभग 150 अरब यूनिट बिजली पैदा होगी। जो भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं के लगभग 10% के बराबर होगी।" मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि “इस साल के अंत तक, हम अपने स्वयं के सौर फोटो-वोल्टाइक (PV) मॉड्यूल का उत्पादन शुरू कर देंगे। अगली तिमाहियों में, हम अपनी एकीकृत सौर उत्पादन सुविधाओं का पहला चरण पूरा कर लेंगे। इसमें मॉड्यूल, सेल, ग्लास, वेफर, इंगोट और पॉलीसिलिकॉन शामिल हैं, जिनकी शुरुआती वार्षिक क्षमता 10 गीगावॉट है। हमने जामनगर में 30 गीगावॉट वार्षिक क्षमता वाली एक एकीकृत उन्नत रसायन-आधारित बैटरी विनिर्माण सुविधा का निर्माण शुरू कर दिया है। अगले साल की दूसरी छमाही तक उत्पादन शुरू हो जाएगा।” न्यू एनर्जी बिजनेस के बारे में
जब तक पेट गुलाम रहेगा, कलम आजाद नहीं -रघु ठाकुर
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० नई दिल्ली। दिल्ली हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम "पत्रकारों की दशा एवं दिशा- पर चर्चा" दिल्ली के भगवान दास मार्ग पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के जाने-माने समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने की। कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, महेंद्र गोयल-विधायक रिठाला, जयभगवान उपकार-विधायक बवाना, फिरोज़ चौधरी-कांग्रेस, कमर आलम-विधायक जदयू बिहार ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि-"आज लोकतंत्र के चौथे खंबे कही जाने वाली पत्रकारिता की स्थिति बड़ी चिंताजनक हो गई है। पत्रकारों की स्थिति मालिकों के गुलाम जैसी बन गई है। वह निर्भीकता से, ईमानदारी से, अपनी पत्रकारिता नहीं कर पा रहे हैं। आज यदि पत्रकार को इमानदारी से पत्रकारिता करनी है तो उसकी कलम आजाद होनी चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रघु ठाकुर ने कहा कि-" आज बड़े महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो रही है। पत्रकार अपने आप को लोकतंत्र का चौथा खम्बा मानते हैं हालांकि संविधान में लोकतंत्र
मयूर स्कूल में आयोजित किया फिक्की फ़्लो जयपुर ने पौधारोपण अभियान
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर 2024-25 की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में मयूर स्कूल, सीतापुरा, जयपुर में एक पौधारोपण अभियान आयोजित किया । यह कार्यक्रम 1,111 पेड़ लगाने के चैप्टर के व्यापक लक्ष्य की दिशा में पहला कदम है जिसका उद्देश्य क्षेत्र में पर्यावरणीय विकास को बढ़ावा देना है। इस पौधारोपण अभियान में फ़्लो जयपुर कार्यकारी समिति के सदस्यों, फ़्लो समुदाय और मयूर स्कूल के शिक्षकगण और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर कुल 150 पेड़ लगाए, जिससे शहर के हरित आवरण में महत्वपूर्ण योगदान होगा और फिक्की फ़्लो जयपुर की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। यह कार्यक्रम चल रहे पौधारोपण अभियान का पहला दिन था जिसमें आने वाले दिनों में इस प्रयास को जारी रखने के लिए और भी गतिविधियाँ की जाएँगी ।पेड़ लगाने के अलावा, मयूर स्कूल ने महिला उपस्थिति के लिए आत्मरक्षा पर एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया। एक शिक्षक ने आत्मरक्षा की कुछ बुनियादी तकनीकों का प्रदर्शन किया जिसमें फ़्लो मेंबर्स को सुरक्षा और आत्मसुरक्षा कौशल के महत्व पर जोर दिया गया। इस आय
गणेश चतुर्थी महापर्व” पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में होगी मोदकों की झांकी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर में “गणेश चतुर्थी महापर्व” 7 सितंबर को मनाया जाएगा | गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि 9 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ 31 अगस्त को पुष्य नक्षत्र भगवान श्री गणेश के पंचामृत अभिषेक के साथ शुरू होगा | उन्होंने बताया कि भगवान श्री मोती डूंगरी गणेश के पंचामृत अभिषेक में 251 किलो दूध, 25 किलो बूरा, 50 किलो दही, 11 किलो शहद, और 11 किलो गाय के देसी घी से पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। यह जानकारी गणेश मंदिर श्री मोती डूंगरी के महंत कैलाश शर्मा ने विस्तार से दी ।भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक से पूर्व, 501 महिलाएं पीले वस्त्रों में कलश यात्रा लेकर गणेश मंदिर मोती डूंगरी पहुंचेगी। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि “गणेश चतुर्थी महापर्व” 1 सितम्बर को भजन संध्या ध्रुपद गायन के साथ शुरू की जायेगी। 2 एवं 3 सितंबर की शाम कथक नृत्य एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा महापर्व में 4 सितम्बर को भगवान श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सजेगी मोदकों की भव्य झांकी दर्शन के सुबह पांच बजे से होंगे | मोदक बनाने में 2500 किलो ग्राम शुद्ध घी ,3 हजार क
पीएनबी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक ने दिल्ली में अपने मुख्यालय और देश भर में जोनल कार्यालयों में उत्साह के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। उत्सव के अंग के रूप में, कर्मचारियों ने एक स्वास्थ्य प्रतिज्ञा ली, जिसमें प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम कर अपनी बेहतरी को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर बोलते हुए, पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक बिभु प्रसाद महापात्र ने कहा, "स्वास्थ्य केवल शारीरिक फिटनेस से कहीं अधिक है; यह मानसिक बेहतरी के बारे में भी है। जीवन कितना ही व्यस्त हो जाए, अपने लिए और अपने जुनून के लिए समय निकालना महत्वपूर्ण है। चाहे हम जीतें या हारें, असली जीत भागीदारी करने और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में निहित है।" इस अवसर पर पीएनबी ने टेबल टेनिस, बैडमिंटन और प्लैंक प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं भी आयोजित किया व कर्मचारियों को शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने और टीम भावना और साहचर्य की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इन गतिविधियों ने संतुलित और स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने में नियमित व्यायाम के महत्व को रेखांकित क
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 162वीं बैठक : राज्य 100% डिजिटल राज्य घोषित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान की 162वीं बैठक जयपुर में श्रीमती बीना वहीद,अध्यक्ष, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान एवं कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। हर्षद कुमार टी. सोलंकी, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा एवं संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,राजस्थान के संयोजन में आयोजित बैठक में श्रीकांत नामदेव, निदेशक, वित्तीय सेवाएँ विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुंतल, विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, राजस्थान स कार, पवन जैमन, संयुक्त शासन सचिव, वित्त मंत्रालय, राजस्थान सरकार, नवीन नाम्बियार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर, विकास अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर, तथा केंद्र व राज्य के उच्चाधिकारियों, बीमा कम्पनियों तथा अन्य सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई। बैठक के दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक, अनुज अवस्थी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,राजस्थान के समस्त सदस्य बैंकों के आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष, व्यवसाय
नारायण सेवा संस्थान करेगा 51 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । नारायण सेवा संस्थान द्वारा लियों का गुड़ा, बड़ी स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में 31 अगस्त व 1 सितंबर को होने वाले 42वे विशाल नि:शुल्क दिव्यांग तथा निर्धन सामूहिक विवाह का है। इसमें देशभर से दिव्यांग एवं गरीब परिवारों के 51 जोड़े विवाह सूत्र में बंध गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे। नारायण सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी ने बताया कि समारोह की भव्य और व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विवाह स्थल पर विशाल एवं भव्य डोम बनाया गया है। जोड़ो व उनके परिजनों का संस्थान के वाहनों से यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। समारोह में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा सहित देश के विभिन्न राज्यों के जोड़े एक-दूसरे के जीवन साथी बनेंगे। इनमें कई दूल्हा-दुल्हन जन्मजात या फिर किसी दुर्घटना की वजह से निःशक्तता का दंश झेल रहे हैं तो कुछ भावी जोड़े ऐसे भी है जिनमें एक दिव्यांग है तो साथी सकलांग है। शहनाई के स्वर और मेहंदी की लालिमा उनके जीवन के सुनेपन को सदा के लिए दूर कर नए रंगों से सराबोर कर देगी। उन्होंने बताया की यह सभी मन में उमंग लेकर ब
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें दिसंबर तक शुरू हो जाएंगी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नोएडा/: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) का विकास कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। टेस्ट उड़ानों की प्रक्रियाओं के लिए इसकी प्रयोगात्मक उड़ानें तथा एयरोड्रोम लाईसेंस आवेदन दर्ज करने की प्रक्रिया दिसंबर 2024 तक पूरी हो जाने की उम्मीद है। एयरपोर्ट का वाणिज्यिक संचालन अप्रैल 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगा। एनआईए ने निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पिछले दो सालों में बहुत तेजी से प्रगति की है। इस एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाने के बाद यह भारत में एविएशन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आकार लेता पैसेंजर टर्मिनलः फैसाड और रूफ का काम चल रहा है, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम का इंस्टॉलेशन पूरा होने वाला है, एमईपी और फिनिशिंग कार्य तेजी से चल रहा है। रनवे का काम पूरा हुआः रनवे पर एस्फाल्ट बिछाने का काम पूरा हो चुका है। रनवे की मार्किंग, एप्रोच लाईट्स और एयरफील्ड ग्राउंड लाईटिंग का काम चल रहा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोलः एटीसी टॉवर में एमईपी कार्य और फिनिशिंग का काम जारी है, जबकि नैविगेशनल सहायता, जैसे डीवीओआर को कैलिब्रेट कर लिया गया है तथा इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) कैलिब्रेशन की तैय
दिल्ली जल बोर्ड और MCD के भ्रष्टाचार से त्रस्त दिल्ली की जनता
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों एवम MCD अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्ट्राचार से नरकीय एवम दयनीय जीवन जीने को मजबूर ककरोला, हरि विहार निवासी। द्वारका उपनगरी के निकट ककरोला, हरिविहार निकट मेट्रो पिलर नंबर 815 के नजदीक, दयाल जनरल स्टोर वाली गली की ऐसी दुर्गति है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। ककरोला, हरि विहार के स्थानीय निवासी प्रदीप ठाकुर एवम राम निवास मीणा ने बताया कि जल बोर्ड द्वारा लगभग दो साल पहले यह सीवर डाली गई थी जो दो महीने पहले धंस कर टूट गई और अब सीवर का पानी सड़क से लेकर आस पास के इलाकों में फैलता जा रहा है साथ ही पीने के पानी की लाइन में भी सीवर का पानी आ रहा है साथ ही नजदीक के साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम में भी जल भराव देखा जा सकता है। लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत जेई मोहित कटारिया को की गई लेकिन समाधान की जगह इसका ठीकरा पूर्व संबधित एई श्याम बिहारी पर थोप दरकिनार किया जा रहा है। श्याम बिहारी से बात करने पर इस मसले से अनभिज्ञता दर्ज कराई एवम अभी के जेई/एई पर इसका ठीकरा फोड़ा। अधिकारियों की बदर बांट से जनता का आए दिन हो रहा बुरा हाल साथ ही यह भी एक
बैंकर्स क्लब ने कॉर्पोरेट फाइनेंस के लिए नया टेक-आधारित प्लेटफॉर्म किया लॉन्च
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० अनुभवी सेवानिवृत्त बैंकर्स को फिर से काम में लगाकर छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, स्टार्टअप्स को उनकी विशेषज्ञ एडवाईज़री द्वारा अनुकूलित एडवाईज़री सेवाएं प्रदान करेगा। कंपनियाँ 50 लाख रुपये के फ्लैट सक्सेस शुल्क के साथ 100 करोड़ रुपये तक का ऋण ले सकेंगी, हर सफल ऋण फंड एकत्रित होने पर 75 प्रतिशत सक्सेस शुल्क रिटायर्ड बैंकर्स को दिया जाएगा। नई दिल्ली : अनुभवी बैंकर्स के साथ फाईनेंशल एडवाईज़री सेवाएं पेश करने वाले इनोवेटिव फिनटेक स्टार्टअप, बैंकर्सक्लब ने अपना टेक इनेबल्ड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इसके द्वारा छोटे व्यवसायों, एमएसएमई और स्टार्टअप्स को रिटायर्ड बैंकर्स से कई महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट फाईनेंशल एडवाईज़री सेवाएं और समाधान प्राप्त हो सकेंगे। व्यवसायों के लिए ऋण फंड प्राप्त करने की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से और किफायती फ्लैट प्राईसिंग के साथ पारदर्शिता लाने के लिए बैंकर्सक्लब ने कंपनियों को 50 लाख रुपये के फ्लैट सक्सेस शुल्क में 100 करोड़ रुपये तक का डेब्ट फंड एकत्रित करने में समर्थ बनाया है। इससे व्यवसाय लागत संरचना का पूर्वानुमान लगाकर अपनी लागत में