संदेश
अगस्त 31, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
Delhi Dwarka दिल्ली जल बोर्ड और MCD के भ्रष्ट्राचार से त्रस्त दिल्ली
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
खादी संस्थाओं के पैटर्न ऑफ असिस्टेंस में बदलाव से नाराज अ भा खादी संस्थाओं का सम्मेलन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग ने विदेशी कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर कमेटी (पीडब्ल्यूसी) की रिपोर्ट के आधार पर खादी संस्थाओं को मिलने वाली सहायता में बदलाव कर दिया गया है। इससे खादी संस्थाओं को मिलने वाली कार्यशील पूंजी आधी से भी कम रह जाने वाली है। इसका सीधा असर दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के रोजगार पर पड़ेगा। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग संघ में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में वक्ताओं ने व्यक्त किए। खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मीदास ने कहा कि आयोग के इस कदम से खादी इतिहास की वस्तु हो जाएगी। गांधी की खादी को आज भुला दिया गया है। खादी आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि गरीब से गरीब आदमी को रोजगार देने के लिए खादी बनी है। सरकार ने विदेशी कंसल्टेंट प्राइस वाटर हाउस कूपर कमेटी बनाकर उनकी सिफारिशें लागू कर खादी संस्थाओं को बीमार की श्रेणी में लाना चाहती है जबकि खादी के लिए लागत पत्रक और पैटर्न ऑफ असिस्टेंस बना हुआ है। खादी आयोग के निवर्तमान सदस्य बसंत भाई ने कहा कि हम खादी कमीशन से
मेन्स वियर वेडिंग मार्केट में रेमंड लाइफ़स्टाइल को वृद्धि हासिल होने की उम्मीद
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर , रेमंड समूह की जल्द ही सूचीबद्ध होने वाली अलग इकाई रेमंड लाइफ़स्टाइल लिमिटेड “आरएलएल” ने 2027 तक तेज़ी से बढ़ते मेन्स वियर वेडिंग मार्केट में लगभग 7 प्रतिशत बाज़ार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 15 फीसदी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) का लक्ष्य रखा है। भारतीय मेन्स वियर वेडिंग मार्केट का अनुमानित आकार लगभग 75,000 करोड़ रुपये है और रेमंड 100 वर्षों की विरासत के साथ इस मार्केट में सबसे बड़ी ब्रांडेड कंपनी है। रेमंड लाइफ़स्टाइल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 में वेडिंग कारोबार से 2550 करोड़ रुपये की बिक्री की है, जिसमें रेमंड की वेडिंग और सेरेमोनियल पोशाक और इसकी भारतीय एथनिक वियर पेशकश एथनिक्स शामिल है। बढ़ते वेडिंग मार्केट पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में टिप्पणी करते हुए, रेमंड लाइफ़स्टाइल के सीईओ, श्री सुनील कटारिया ने कहा, ‘‘रेमंड ब्रांड की भारतीय वेडिंग मेन्स वियर मार्केट में एक प्रतिष्ठित और मजबूत स्थिति है। यह कहना उचित होगा कि रेमंड सूट के बिना कोई भी शादी पूरी नहीं होती। एथनिक्स ने बाजार में अपनी अलग स्थिति स्थापित कर ली है, इसलिए हम अगले तीन वर्षों में 300 अतिरिक
रियलमी 13 सीरीज़ 5जी की प्रि-बुकिंग 5 सितंबर तक 3000 रुपये तक के ऑफर
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेसज ंजतत ० नई दिल्ली : रियलमी ने अपनी बहुप्रतीक्षित रियलमी 13 सीरीज़ 5जी लॉन्च की। नंबर सीरीज़ में नए स्मार्टफोन के साथ ही रियलमी बड्स टी01 भी पेश किए गए। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी अपनी अतुलनीय स्पीड के साथ स्मार्टफोन उद्योग में परफॉर्मेंस के मानकों को बदल देगी। रियलमी अपनी नंबर सीरीज़ नई टेगलाईनः ‘‘नैक्स्ट-जेन पॉवर’’ के साथ पेश कर रहा है। इसका उद्देश्य मिड-रेंज मूल्य वर्ग में पॉवर और परफॉर्मेंस के नए मानक स्थापित करना है। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी नंबर सीरीज़ में अब तक की सबसे शक्तिशाली पेशकश है। इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम रियलमी 13 सीरीज़ 5जी पेश करके बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे सफर में एक बड़ी उपलब्धि है। इस लॉन्च के साथ हम नई टेगलाईनः ‘नैक्स्ट-जेन पॉवर’ लेकर आए हैं। रियलमी नंबर सीरीज़ में यह हमारे पोर्टफोलियो का केवल एक नया उत्पाद ही नहीं, बल्कि एक गेम-चेंजर है, जो मिड रेंज मूल्य वर्ग में पॉवर और परफॉर्मेंस के नए मानक स्थापित कर रहा है। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी नंबर सीरीज़ में अब तक की सबसे शक्तिशाली पेशकश है। हमारा मानना है कि अपने आधुनिक फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ य
दिल्ली के 360 गाँवों की महापंचायत जंतर मंतर पर होगी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - राष्ट्रीय राजधानी के 360 गांवों के खाप नेताओं ने दिल्ली के समूचे ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी मांगों को लेकर 15 सितंबर को जंतर-मंतर पर महापंचायत करने का फैसला किया है। पालम 360 खाप प्रमुख चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी की अध्यक्षता में बवाना गांव में हुई बैठक में प्रधानों ने यह फैसला लिया। 360 गांवों के नेता सोलंकी ने बताया कि गांवों के प्रतिनिधियों और प्रधानों ने पिछले साल की तुलना में अधिक प्रभावी तरीके से महापंचायत करने का फैसला किया है, ताकि शहर के ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े ग्यारह प्रमुख मुद्दों को उठाया जा सके। सोलंकी ने कहा कि पिछले साल उनकी महापंचायत के बाद सरकार और उपराज्यपाल ने तीन से चार मुद्दों पर विचार किया था, लेकिन अभी तक बाकी मुद्दों पर कुछ नहीं किया गया है। खाप नेता ने शहर के गांवों के निवासियों और मूल निवासियों को संदेश देते हुए कहा कि वे महापंचायत में शामिल होकर आवाज उठाएं और उन ज्वलंत मुद्दों को उठाएं जो लंबे समय से शहर की ग्रामीण आबादी को प्रभावित कर रहे हैं। चौधरी सोलंकी ने कहा कि दिल्ली में ऐसा कानून लागू है जो पूरे देश में कहीं नहीं है। गांव के ने
प्रेरणा हिंदी सभा द्वारा राष्ट्रभाषा बनाने हेतु होगी सभा
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक संगम त्रिपाठी ने बताया कि जंतर मंतर में ऐतिहासिक सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु आयोजित किया जा रहा है। संगम त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी भाषाओं का सम्मान समान रूप से करते हैं और सभी भाषाएं हमें ज्ञान प्रदान करती है पर देश की राष्ट्रभाषा भी होनी चाहिए उसी कामना की पूर्ति हेतु देशभर से हिंदी सेवी 14 सितंबर को दिल्ली में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के आयोजन में शामिल हो रहे हैं। मुख्य रूप से कवि कवयित्री साहित्यकार शिक्षाविद समाजसेवी पत्रकार व आमजन जो कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे है उनमें भैरु सुनार मनासा मध्य प्रदेश,ओम प्रकाश द्विवेदी देवरिया उत्तर प्रदेश, राज कुमारी रैकवार जबलपुर मध्य प्रदेश, गिरिधर प्रसाद सिंह कोडरमा झारखण्ड, सुधीर सिंह दिल्ली, डॉ राजेश कुमार शर्मा कानपुर, सुषमा वीरेन्द्र खरे सिहोरा रोड, हेमंत जगदीश शर्मा नोएडा, अंशुल दीवान धौलपुर राजस्थान, सदाशिव बेगाना दिल्ली, स्वाति शर्मा नोएडा, उमाकांत त्रिपाठी निश्छल रीवा मध्यप्रदेश, शिवानंद चौबे जौनपुर उत्तर प्रदेश, डॉ प्रेम शंकर द्विवेदी भास्कर जौनपुर उत्तर प्