संदेश

सितंबर 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली में नए झारखंड भवन का CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब लेन में, गोल मार्केट के पास 108 करोड़ की लागत से बने नये झारखंड भवन का आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया। भव्य सांस्कृतिक समारोह के साथ संपन्न इस उद्घाटन कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन सहित झारखंड सरकार के कई मंत्री और सांसद मौजूद रहे। इस भवन से भारत सरकार के सभी मुख्य कार्यालय, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय, की दूरी मात्र चार से पांच किलोमीटर है। कनॉट प्लेस मात्र एक किमी की दूरी पर है। नया झारखंड भवन प्रथम श्रेणी के गेस्ट हाउस की तरह सुसज्जित है। इसमें दो बेसमेंट और आठ मंजिल है। भूतल में करीब 102 कार पार्किंग की व्यवस्था है। ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन, लॉबी, 120 लोगों की क्षमता का डाइनिंग हॉल और जिम है। पहले तल पर मुख्यमंत्री और स्थानिक आयुक्त के कार्यालय कक्ष के साथ 90 सीटों का कांफ्रेंस हॉल है। दूसरे, तीसरे और चौथे तल पर 45 गेस्ट रूम की व्यवस्था है। पांचवें व छठे तल पर आठ-आठ यानी कुल 16 वीआइपी सूइट हैं। सातवें तल पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ ही दो वीवीआइप

Delhi नए झारखंड भवन का CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन New Jharkhand Bhaw...

चित्र

गोदरेज अप्लायंसेज ने AI से संचालित फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों के लिए ऑटोमेटिक मैन्यूफेक्चरिंग लाइन लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की इकाई गोदरेज एंड बॉयस के अप्लायंसेज कारोबार ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तकनीक द्वारा संचालित पूरी तरह से स्वचालित फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीनों की अपनी नई रेंज के लिए प्रोडक्शन फेसिलिटी को जोड़कर अपनी विनिर्माण क्षमताओं का और विस्तार किया है। पुणे के पास शिरवल में 1 लाख वर्ग फुट में फैली इस नई फेसिलिटी में मशीनरी, उपकरण, बुनियादी ढांचे और बैकवर्ड इंटीग्रेशन के लिए करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। शिरवल में पूरी तरह से स्वचालित इस फेसिलिटी में प्रति वर्ष 3 लाख फ्रंट-लोड वाशिंग मशीनों की निर्माण क्षमता कि जायेगी। इस तरह वाशिंग मशीनों के बाजार में गोदरेज अप्लायंसेज की बाजार उपस्थिति और मजबूत होगी। साथ ही, ब्रांड के स्वचालित वाशिंग मशीन पोर्टफोलियो का उत्पादन भी लगभग दोगुना हो जाएगा। इस ग्रीनको प्लैटिनम प्लस प्रमाणित फैक्ट्री में रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, सेमी और टॉप-लोड वाशिंग मशीन, मेडिकल रेफ्रिजरेटर, इंसुली कूल और क्यूब जैसे अन्य उपकरणों का निर्माण भी किया जाता है। नई असेंबली लाइन पर टिप्पणी करते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस ह

राजस्थान पर्यटन को मिला सोशल मीडिया डिजिटल प्रमोशन कैटेगिरी में बेस्ट अवॉर्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। इंडियन एसोसिशऩ ऑफ टूअर ऑपरेटर्स ( आईएटीओ) का 39 वां वार्षिक अधिवेशन भोपाल में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में राजस्थान पर्यटन को बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग, राजस्थान स्टेट कैटेगिरी में अवॉर्ड प्रदान किया गया। पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक (मार्केटिंग) सुमिता सरोज को यह अवार्ड आईएटीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मेहरा द्वारा प्रदान किया गया। रिसर्जेन्ट इंडिया इनबाउण्ड थीम पर आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन के दौरान संयुक्त निदेशक (फेयर एण्ड फेस्टिवल) पुनीता सिंह द्वारा राजस्थान पर्यटन पर एक समग्र प्रस्तुतिकरण दिया गया। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ( मार्केटिंग व सोशल मीडिया) दलीप सिंह राठौड़ का कहना है कि राजस्थान को सोशल मीडिया व डिजिटल प्रमोशन कैटेगिरी में बेस्ट अवॉर्ड मिलना दर्शाता है कि राजस्थान पर्यटन लगातार नवाचार करते हुए सोशल व डिजिटल मीडिया के जरिए दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

टीवीएस कंपनी ने लांच किया ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, टीवीएस मोटर कंपनी ने ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 लॉन्च किया। यह स्कूटर नेक्स्ट जनरेशन के इंजन के लिहाज से इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स से लैस है। टीवीएस जूपिटर अपने 65 लाख ग्राहकों की कई तरह की जरूरतों को लगातार पूरा करता आया है। लान्च के मौके पर टीवीएस मोटर कं के वाइस प्रेसिडेंट,अरविन्द कुमार गुप्ता ने मीडिया से कहा, 'टीवीएस जुपिटर 110 पिछले एक दशक से टीवीएस मोटर स्कूटर पोर्टफोलियो का अगुवा रहा है। समय के साथ 65 लाख परिवारों ने इस उत्पाद में अपना विश्वास जताया है,  जिससे यह भारत के सबसे बड़े ऑटोमोटिव ब्रांडों में से एक बन गया है। 'ज्यादा का फायदा' के मूल मंत्र को नए सिरे से तैयार किए गए ऑल-न्यू टीवीएस जुपिटर द्वारा और मजबूत किया गया है। ज्यादा जगह, बेहतर ईंधन दक्षता, आज के जमाने का डिजाइन, स्कूटर को अपनी श्रेणी में अलग बनाता है।  गुप्ता ने बताया कि टीवीएस जूपिटर 110 में 113.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन है जो 6500 आरपीएम पर 5.9 किलोवाट की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.8 एनएम और 5,000 आरपीएम पर 9.2 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। स्कूटर

कविता संग्रह 'सागर लफ्ज़ों का' आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। कवयित्री और लेखिका बबीता सागर ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में अपने कविता संग्रह 'सागर लफ्ज़ों का' (खंड 1 और 2) के लिए एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुस्तक को व्यापक दर्शकों से परिचित कराना और साहित्य जगत में सागर के योगदान को उजागर करना था। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कवि अंश बसोया भी मौजूद रहे। 'सागर लफ्ज़ों का' एक द्विभाषी संग्रह है जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों में कविताएँ हैं, जो इसे विविध दर्शकों के लिए सुलभ बनाती हैं। ड्रीम पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक को रोहित आर्य के मार्गदर्शन में प्रकाशित किया गया है। यह पुस्तक प्रेम, हानि और जीवन के सार्वभौमिक विषयों पर प्रकाश डालती है, जो बबीता सागर की विचारोत्तेजक और हार्दिक कविता के माध्यम से पाठकों से जुड़ने की गहन क्षमता को प्रदर्शित करती है। चंडीगढ़ में रहने वाली बबीता सागर चंडीगढ़ और पंजाब में लेखन समुदाय की सक्रिय सदस्य रही हैं। उनकी साहित्यिक यात्रा को कई प्रशंसाओं द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसमें 'सागर लफ्ज़ों का' खंड 2 को कई संगठनों द्वारा

हिन्दी पूजन के साथ शुरू हुआ मातृभाषा का हिन्दी महोत्सव 2024

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली। माह सितम्बर को मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी महोत्सव के रूप में मनाता है, इस कड़ी में संस्थान की दिल्ली इकाई ने गाज़ियाबाद में हिन्दी पूजन कर हिन्दी महोत्सव 2024 का आरंभ किया। हिन्दी पूजन में संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य भावना शर्मा व दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश चावला के साथ मनोज कामदेव, नीलम नील, कु. रजनी, मनीष झा, अभिमन्यु भी मौजूद रहे। आलम और कुणाल ने कार्य व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम में काव्य - लघुकथा गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें मनोज कामदेव ने दोहे सुनाए, नीलम नील ने माँ हिंदी पर गीत व हाइकु, गिरीश चावला ने लघुकथा का पाठ किया। साथ ही अतिथियों ने संस्थान के मुखपत्र मासिक साहित्य ग्राम समाचार पत्र का लोकार्पण किया। कहानीकार भावना शर्मा ने हिन्दी के महत्त्व को बताते हुए हिन्दी महोत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

सदीनामा ने आयोजित की एक शाम ग़ज़ल के नाम

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  कोलकाता । थियेटर रोड भारतीय भाषा के हाल में सदीनामा द्वारा “एक शाम  ग़ज़ल  के नाम “ नामक कार्यक्रम का आयोजन , कोलकाता में किया गया । इस अवसर सदीनामा के संपादक जितेन्द्र जितांशु ने बताया कि बहुत से अच्छे  ग़ज़ल कार है जिनकी गजलें प्रकाशित नहीं हो पा रही है उनकी गजलों को संग्रह का रूप देना सदीनामा का मिशन है। इसी मिशन की पहली कड़ी के रूप में बदायूं के शायर आबशर आदम के  ग़ज़ल  संग्रह आवारा सदायें को प्रकाशित करने से लेकर लोकार्पण तक की जिम्मेदारी . इस मिशन को सार्थक बनाने के लिए समय -समय पर  ग़ज़ल  के कार्यक्रमों का आयोजन अलग अलग शहरों किया जाता है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अनेक  ग़ज़ल कारों ने अपनी गजलों को सुना कर वाहवाही लूटी जैसे - सुहैल खान सुहैल ने : "दोस्तो, कुछ कमी अब गुनाहों में हो , हम सभी के कदम नेक राहों में हो."ऊषा जैन : "झूठ बातों की पैरवी हो जब, ये जुबान हमसे सीखी नहीं जाती।"अयाज खान: "हुस्न आया है बन संवर कर फिर, क्या मेरे साथ फिर से दगा होगा।" भूपेंद्र सिंह बसर, जफ़र रायपुरी: " कहाँ बेकारी जा रही है हुकूमत बात से बहला रही है