आरईसी लिमिटेड भारत इलेक्ट्रिसिटी–पॉवरिंग इंडिया अवार्ड्स 2024 में "वर्ष की नोडल एजेंसी" के रूप में हुई सम्मानित
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली – आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसयू और प्रमुख एनबीएफसी, को भारत इलेक्ट्रिसिटी – पॉवरिंग इंडिया अवार्ड्स 2024 में “नोडल एजेंसी ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ऊर्जा क्षेत्र में आरईसी की अभिनव पहल और नेतृत्व का प्रमाण है, जो भारत के बिजली बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण प्रगति को प्रेरित करता है। यह पुरस्कार पावरजेन इंडिया और इंडियन यूटिलिटी वीक 2024 के दौरान प्रदान किया गया, जो एक प्रमुख कार्यक्रम है जो उद्योग जगत के नीति निर्माताओं और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों को एक साथ लाता है। आरईसी लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक (आरडीएसएस), प्रभात कुमार सिंह ने पुरस्कार स्वीकार किया, जिससे कंपनी की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और भारत की सतत ऊर्जा यात्रा में एक प्रमुख प्रतिभागी के रूप में इसकी भूमिका पर बल मिला। आरईसी लिमिटेड ने देश के बिजली क्षेत्र को आधुनिक बनाने और सबसे दूरदराज के इलाकों में भी बिजली की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है