संदेश

सितंबर 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्याम देशपांडे की स्मृति में 29वीं श्याम देशपांडे चिल्ड्रन लाइब्रेरी का उद्घाटन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  औरंगाबाद-रीड एंड लिड फाउंडेशन औरंगाबाद द्वारा मनपा सेंट्रल प्राइमरी एंड सेकेंडरी स्कूल हरसुल में मरियम मिर्जा मोहल्ला बाल वाचनालय अभियान के अंतर्गत श्याम देशपांडे की स्मृति में 29वीं श्याम देशपांडे चिल्ड्रन लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रसिद्ध लेखक गिरीश मगरे द्वारा किया गया.इस अवसर पर राजहंस प्रकाशन और संडे क्लब द्वारा श्याम देशपांडे की स्मृति में "श्याम देशपांडे ग्रंथसखा पुरस्कार" का पहला पुरस्कार रीड एंड लिड फाउंडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्यूम नदवी को दिया गया.पुरस्कार ग्यारह हजार रुपये नकद और एक स्मृति चिन्ह के रूप में था।  इस राशि में से उन्होंने म्युनिसिपल सेंट्रल प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल को श्याम देशपांडे चिल्ड्रन लाइब्रेरी के लिए एक अलमारी और दो सौ किताबें उपहार में दीं। कार्यक्रम में बच्चों को पैसे बचत कर किताबें खरीद कर पढ़ने की आदत डालने के लिए "गुल्लक" SAVE MONEY READ BOOKS के अंतर्गतदो सौ छात्र-छात्राओं को गल्ले का वितरण किया और कहा कि वह गुल्लक में एक महीने तक पैसा जमा करें और इस से किताबें खरीदें.  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्य

मिशन मरियम मिर्जा मोहल्ला लाइब्रेरी की 29वीं शाखा का उद्घाटन

चित्र

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रो.जसीम अहमद को " शिक्षा सेवा सम्मान"

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली- जामिया मिलिया इस्लामिया के शिक्षक प्रशिक्षण एवं निरोपचारिक शिक्षा विभाग, शिक्षा संकाय, और वर्तमान मानद निदेशक, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, प्रो. जसीम अहमद को दिनांक 6 सितंबर, 2024 शुक्रवार को दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय द्वारा " शिक्षा सेवा सम्मान" से सम्मानित किया गया। प्रो0. जसीम अहमद लंबे समय से शिक्षक प्रशिक्षण एवं निरोपचारिक शिक्षा विभाग, शिक्षा संकाय, में पढ़ा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में प्रो0. अहमद की सेवाएँ अविस्मरणीय हैं और उन्हें भुलाया नहीं जा सकता।  प्रो०. अहमद कई पुस्तकों के लेखक हैं जिनकी विद्वतापूर्ण सेवाएँ लोगों को ज्ञान प्रदान कर रही हैं, इसीलिए प्रो०. जसीम अहमद को इतने बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो०. अहमद ने अपने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक दिन का काम नहीं बल्कि वर्षों की मेहनत का नतीजा है और उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में कड़ी मेहनत और समर्पण से काम करता है, तो कुछ दिनों के बाद उसे परिणाम दिखाई देने लगता है.  इसलिए इंसान को कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है. इस म

एसबीआई फाउंडेशन ने की आशा छात्रवृत्ति 2024 की घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक की सीएसआर शाखा, एसबीआई फाउंडेशन ने आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तीसरे संस्करण की घोषणा की है, जो देश भर में वंचित पृष्ठभूमि के 10,000 मेधावी छात्रों को सहायता की गारंटी देता है। कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्र अब एक वर्ष में 15,000 रुपये से लेकर 20,00,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्यक्रम स्कूली छात्रों, स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ-साथ भारत में आईआईटी और आईआईएम में नामांकित छात्रों के लिए विशेष श्रेणियां प्रदान करता है।  विशेष रूप से, एससी और एसटी छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई ‘विदेश में अध्ययन’ श्रेणी दुनिया भर के प्रतिष्ठित संस्थानों से मास्टर्स और उससे ऊपर की पढ़ाई करने में उनके लिए एक बड़ी सहायता के रूप में कार्य करेगी। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन विंडो 1 अक्टूबर तक https://www.sbifashascholarship.org/  पर खुली रहेगी। छात्रवृत्ति की पात्रता और समयसीमा के बारे में जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है, और छात्र हेल्पलाइन पर भी पूछताछ कर सकते हैं। आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम सबसे वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले मेधावी छात्रों की पहचा

भरतनाट्यम नृत्यांगना मिशिका निश्चिंतम एकेडमी द्वारा सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - निश्चिंतम डांस एंड म्यूजिक एकेडमी के तत्वाधान में दिल्ली तमिल संगम सभागार में डॉ आचार्या तृप्ति कालरा की शिष्या मिशिका गुप्ता ने अंग्रेत्रम नृत्य प्रस्तुत किया। बाल भारती स्कूल द्वारका दसवीं कक्षा की छात्रा मिशिका द्वारा दक्षिण भारतीय क्लासिकल डांस भरतनाट्यम की विभिन्न शाखाओं की तर्ज पर डेढ़ घंटा नृत्य करते हुए उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।  इस कार्यक्रम की मुख्यतिथि कुचीपुड़ी नृत्यांगना मीनू ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि डॉ. मनोज (सांस्कृतिक सचिव -शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार), विदूषी रत्ना लहरी, आर. मुकंदन -सचिव दिल्ली तमिल संगम, हरमीत सिंह तथा लेखक प्रो. एस.एस. डोगरा ने प्रतिभावान मिशिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंग्रेत्रम का समापन आचार्या तृप्ति कालरा द्वारा मिशिका के अभिभावक रुचिका गुप्ता एवम नीरज गुप्ता के समक्ष प्रशस्ति प्रदान सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुमिरन तथा निहारिका ने किया।