संदेश

सितंबर 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वूमेन मेंटर्स फोरम ने सेंट्रल पॉर्क में जयपुर मेंटरिंग वॉक का किया आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । वूमेन मेंटर्स फोरम ने सेंट्रल पार्क जयपुर मेंटरिंग वॉक का आयोजन किया, जिसमें महिला लीडर्स, एंटरप्रेन्योर्स और चेंजमेकर्स ने एक साथ आकर सशक्तिकरण और सहयोग का माहौल बनाया। वॉक का नेतृत्व अर्चना सुराना वूमेन मेंटर्स फोरम की संस्थापक और चेयरपर्सन और ARCH कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की डायरेक्टर, ने किया। उनके साथ डॉ. शिखा अजमेरा वूमेन मेंटर्स फोरम की एग्जीक्यूटिव चेयर और स्टोन स्टोरीज़ की को-फाउंडर भी मौजूद थीं। जयपुर की महिला एंटरप्रेन्योर्स ने भी इस इवेंट में अपने अनुभव और इनसाइट्स से योगदान दिया। डॉ. शिखा अजमेरा ने इवेंट के उद्देश्यों को साझा किया  इस वॉक के दौरान प्रतिभागियों ने एक साथ चलते हुए लीडरशिप, गोल-सेटिंग, और मेंटोरशिप पर महत्वपूर्ण बातचीत की। वॉक ने अलग-अलग बैकग्राउंड की महिलाओं को आपस में जुड़ने, अनुभव शेयर करने और व्यक्तिगत और प्रोफेशनल विकास का अवसर प्रदान किया। इवेंट के दौरान, अर्चना सुराना ने मेंटोरशिप को बढ़ावा देने और महिलाओं के लिए नेतृत्व के अवसर बनाने के महत्व को उजागर किया। उन्होंने फोरम की हाल ही में शुरू की गई पहल "Empower Al...

फेंस जयपुर ने मनाया हाइफा बंदरगाह विजय दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच जयपुर चैप्टर एवं एस एस जैन सुबोध कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हाइफा बंदरगाह विजय दिवस मनाया गया | सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ एस एस अग्रवाल अध्यक्ष फैंस जयपुर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए रा. सु. जा. मं. (फैंस) के गठन के उद्देश्य बताये जिसमे सभी स्तरों पर सुरक्षा हेतु जागरूक रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। केवल बाह्य सुरक्षा से ही सतर्क नहीं,  आतंरिक सुरक्षा जैसे – आतंकवाद , फेक करेंसी, साइबर फ्रॉड, सीरियल बम ब्लास्ट, देश विरोधी आन्दोलन, नशा, घातक बिमारियाँ आदि के प्रति प्रत्येक नागरिक में जागरूकता होनी चाहिए और हमेशा देश प्रथम का भाव मन- दिमाग में रहे के बारे में बताया तथा पिछले दिनों फैंस द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों राष्ट्रहित सर्वोपरी , सीमा सुरक्षा : चुनौतियाँ एवं समाधान , राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा दायित्व , आत्मनिर्भर भारत समर्थ भारत विषय पर गोष्ठी सेमिनार आयोजित की गयी। मुख्य वक्ता मेजर जनरल रिटायर्ड अनुज क...

रोटरी क्लब जयपुर पर्ल द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय में रक्तदान शिविर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | रोटरी क्लब जयपुर पर्ल द्वारा दी बार एसोसिएशन जिला एवं सत्र न्यायालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में एसएमएस हॉस्पिटल व स्टेट गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉ त्रिलोक चंद व डॉ शाहरुख टीम ने शिविर से 153 यूनिट रक्त एकत्रित किया | कार्यक्रम में दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार शर्मा,सचिव राजकुमार शर्मा व एसोसिएशन के अन्य सदस्य ने सहयोग दिया | शिविर को SBI बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया |  कार्यक्रम समिति के सदस्य एडवोकेट राजकुमारी रावत ,अमिता किराड एडवोकेट, विप्रा खत्री ,तनु वर्मा ने व्यवस्थाएं संभाली | रोबिन हुड आर्मी ने वोलेंटीअर का कार्य किया | एडवोकेट रजनीश गौड ने रक्तदान शिविर के बाद पूरे अल्पाहार की व्यवस्था की | रोटरी क्लब पर्ल की अध्यक्ष अनुराधा शर्मा व सचिव अंजना वर्मा ने बताया कि यह शिविर हर साल लगाया जाता है|

साइसुम मोटर्स ने एमजी विंडसर लाँच किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | साइसुम मोटर्स ने एक लॉन्च इवेंट में एमजी विंडसर का अनावरण किया, जिसमें डॉ. प्रेम चंद बैरवा, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. बैरवा ने भारत के पहले इंटेलिजेंट सीयूवी, का अनावरण किया, जिसकी कीमत 13,49,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह सीडान की शैली और एसयूवी की विशालता को मिलाकर एक शानदार व्यवसाय-क्लास अनुभव प्रदान करता है, जो आज के ग्राहकों के लिए उपयुक्त है। यह सीयूवी एरोडायनामिक डिज़ाइन,आरामदायक और शानदार इंटीरियर्स,सुरक्षा,स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग आराम और कई हाई-टेक फीचर्स से सुसज्जित है। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी, तीन वर्षों के बाद 60% बायबैक की सुनिश्चितता और एमजी ऐप के माध्यम से सार्वजनिक चार्जर्स पर एक वर्ष की मुफ्त चार्जिंग जैसी विभिन्न पहल के जरिए पूरी गारंटी दी गई है। विंडसर चार रंगों में उपलब्ध होगा :  स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज़, और टरक्वॉइज़ ग्रीन। एमजी विंडसर की एक्स-शोरूम कीमतें हैं वैरिएंट कीमत एक्साइट 13,49,800एक्सक्लूसिव 14,49,800 एसेंस 15,49,800...

घर की बगिया में बुज़ुर्गों का होना,अमृत के समान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में बिजिनर्स ग्रुप के लिए ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नन्हें छात्रों द्वारा जब दादा-दादी के चरणों में उत्तम प्रणाम की प्रस्तुति दी गई l ग्रैंड पेरेंट्स का स्वागत तिलक लगाकर व वेलकम कार्ड देकर किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा णमोकार मंत्र व प्रार्थना की प्रस्तुति से हुई l रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित कर दिया l उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गीत ,कविता ,श्लोक, दोहे व डांस का अनोखा मिश्रण था l छात्रों की प्रस्तुतियों के पश्चात ग्रैंड पेरेंट्स के लिए भी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया l जिनमें क्ले मोल्डिंग, कलरिंग , टियरिंग एंड पेस्टिंग, ईयर बड पेंटिंग इत्यादि का समावेश था l ग्रैंडपेरेंट्स ने अंताक्षरी जैसे खेल में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l उनका उत्साह देखते ही बन रहा था l मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने सभी ग्रैंडपेरेंट्स को धन्यवाद दिया व जीवन में दादा -दादी और नाना - नानी के महत्व को बताया...