वूमेन मेंटर्स फोरम ने सेंट्रल पॉर्क में जयपुर मेंटरिंग वॉक का किया आयोजन
० आशा पटेल ० जयपुर । वूमेन मेंटर्स फोरम ने सेंट्रल पार्क जयपुर मेंटरिंग वॉक का आयोजन किया, जिसमें महिला लीडर्स, एंटरप्रेन्योर्स और चेंजमेकर्स ने एक साथ आकर सशक्तिकरण और सहयोग का माहौल बनाया। वॉक का नेतृत्व अर्चना सुराना वूमेन मेंटर्स फोरम की संस्थापक और चेयरपर्सन और ARCH कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की डायरेक्टर, ने किया। उनके साथ डॉ. शिखा अजमेरा वूमेन मेंटर्स फोरम की एग्जीक्यूटिव चेयर और स्टोन स्टोरीज़ की को-फाउंडर भी मौजूद थीं। जयपुर की महिला एंटरप्रेन्योर्स ने भी इस इवेंट में अपने अनुभव और इनसाइट्स से योगदान दिया। डॉ. शिखा अजमेरा ने इवेंट के उद्देश्यों को साझा किया इस वॉक के दौरान प्रतिभागियों ने एक साथ चलते हुए लीडरशिप, गोल-सेटिंग, और मेंटोरशिप पर महत्वपूर्ण बातचीत की। वॉक ने अलग-अलग बैकग्राउंड की महिलाओं को आपस में जुड़ने, अनुभव शेयर करने और व्यक्तिगत और प्रोफेशनल विकास का अवसर प्रदान किया। इवेंट के दौरान, अर्चना सुराना ने मेंटोरशिप को बढ़ावा देने और महिलाओं के लिए नेतृत्व के अवसर बनाने के महत्व को उजागर किया। उन्होंने फोरम की हाल ही में शुरू की गई पहल "Empower Al...