संदेश
अक्तूबर 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
फोर्टी एक्सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | झालाना रोड स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में फोर्टी वुमन विंग की ओर से दो दिवसीय फोर्टी एक्सपो - 2024 का आगाज हुआ। इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया। उद्घाटन समारोह में जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष पी डी गोयल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मुख्य सचिव नरेश सिंघल वुमन विंग प्रेसिडेंट डॉ अलका गौड़ और महासचिव ललिता कुच्छल, उपाध्यक्ष पूजा रस्तोगी के साथ फोर्टी मुख्य विंग और वुमन विंग के पदाधिकारी मौजूद रही । दिया कुमारी ने एक्सपो में विनर्स के लिए लकी ड्रॉ निकाला और उन्हें प्राइज में चांदी का सिक्का दिया। दिया कुमारी ने सभी स्टॉल पर जा कर महिला उद्यमियों के उत्पादों को देखा और उनका उत्साह बढ़ाया। दिया कुमारी फोर्टी एक्सपो के आयोजन से काफी प्रभावित नजर आईं। उन्होंने आयोजकों की जमकर तारीफ की और कहा कि फोर्टी की ओर से प्रदेश की महिला उद्यमियों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना तारीफ के काबिल है। एक्सपो में महिला उद्यमियों और शिल...
आईआईएचएमआर ने आईपीई ग्लोबल के साथ किया एमओयू
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय,आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने आईपीई ग्लोबल लि के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत रिसर्च, ट्रेनिंग और छात्र विकास के माध्यम से सतत स्वास्थ्य सेवा समाधान को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। दोनों संगठन मिलकर रिसर्च के साथ-साथ शिक्षाविदों और छात्र जुड़ाव सहित प्रमुख क्षेत्रों में निरंतर सहयोग के लिए एक व्यापक फ्रेमवर्क स्थापित करेंगे। एमओयू के तहत आईआई एचएमआर यूनिवर्सिटी के छात्रों को आईपीई ग्लोबल लि के साथ इंटर्नशिप के महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे और साथ ही उन्हें रिसर्च, शोध प्रबंधों, प्रैक्टिकम और प्लेसमेंट से लाभ होगा। यह ऑन-फील्ड अनुभव छात्रों को अपने शैक्षणिक ज्ञान को वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों में लागू करने, उनके सीखने के अनुभव को समृद्ध करने और उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में लीडरशिप भूमिकाओं के लिए तैयार करेगा। इस एमओयू के बारे मैं विस्तार से जानकारी देते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी आर सोडानी ने कहा, “आईपीई ग्लोबल के साथ हमारी साझेदारी युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसरों ...
जल बोर्ड द्वारा पाइप लाइन ठीक करने के बाद सड़क दुरुस्त नहीं दुर्घटनाओं का द्वार खुला
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - मधु विहार ,सोलंकी मार्केट में हरिओम ज्वेलर के नजदीक लगभग एक महीने से अधिक हो गए है, पाइप लाइन ठीक करने के बाद गढ़ा ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया जिसके मलबे व गढ़े के कारण आवाजाही काफी प्रभावित हो रहा है , ट्रैफिक जाम हो जाता है। लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। स्कूटर सवार रोज गिरते रहते हैं । समान से लदी ट्रॉलियां उलटी रहती है । मधु विहार आर डब्ल्यू ए के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सोलंकी ने बताया कि वे कई बार जल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, जिसका काफी समय होचुका है। लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। सोलंकी ने बताया कि इस बाबत उन्होंने मुख्य मंत्री, दिल्ली सरकार एवं जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य अभियंता से मांग की है कि इस गढ़े को तत्काल ठीक कराया जाए ताकि त्योहार के मौके पर लोग सुरक्षित चल सकें।
दिल्ली वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन जल्द किया जाए : दिल्ली मुस्लिम मजलिसे मुशावरत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली: दिल्ली मुस्लिम मजलिसे मुशावरत के अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरैशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लिना और उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन जल्द से जल्द किया जाए। लंबे समय से दिल्ली वक्फ बोर्ड का गठन नहीं हो सका है, जिसके कारण समुदाय को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इमामों और मोअज़्जिनों की तनख्वाह न मिलने के कारण उनके और उनके परिवारों की जिंदगी कितनी मुश्किल में गुजर रही है, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। डॉ. इदरीस कुरैशी ने लिखा है कि वक़्फ़ बोर्ड का गठन न होने से एक बड़ा हादसा हुआ है कि पुरानी दिल्ली की ईदगाह की खाली पड़ी जगह पर डीडीए ने जबरन क़ब्ज़ा करके झाँसी की रानी की मूर्ति स्थापित कर दी है। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड का गठन न होने के कारण 123 वक्फ संपत्तियों का मामला भी हल नहीं हो पा रहा है, कोई जिम्मेदार न होने के कारण इस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इन हालात को ध्यान में रखते हुए, डॉ. कुरैशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे...