संदेश

जनवरी 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bijwasan BJP Candidate KAILASH GAHLOT के समर्थन में Raj Nagar के लोग बोल...

चित्र

जेमस्टोन्स कटिंग एवं पॉलिशिंग प्रशिक्षण “स्पार्कल“ के प्रथम बेच को मिले सर्टिफिकेट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर शहर में कोविड के दौरान जवाहरात उद्योग से कारीगरों के दूसरे क्षेत्रों में पलायन के कारण प्रशिक्षित कारीगरों की कमी हो गई थी। ऐसे में योग्य कारीगरों का अभाव ज्वेलरी व्यवसाय में बाधक बन गया था। अब ज्वैलर्स असोसिएशन व ज्वेलरी उद्योग से जुड़े सस्थानो की पहल पर नये श्रमिकों को प्रशिक्षण दे कर इस कमी को दूर करने के प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में ज्वैलर्स असोसिएशन जयपुर, जयपुर ज्वैलरी शो (JJS), इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ जैम एण्ड ज्वैलरी जयपुर (IIGJ) एवं सीतापुरा जैम एण्ड ज्वैलरी इन्डस्ट्री एसोसिएशन (SGJIA) जयपुर द्वारा जैम स्टोन कटिंग एण्ड पॉलिशिंग के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘‘स्पार्कल’’ का गत वर्ष प्रारंभ किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य जैम्स और ज्वैलरी उद्योग में नई प्रतिभाओं को तैयार करना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। स्पार्कल का पहला बैच, जिसमें 23 प्रशिक्षु है, का प्रशिक्षण 25 जनवरी को पूरा हो चुका है, जो अब जवाहरात उद्योग में कार्य करने को तैयार है। प्रशिक्षण के प्रथम बेच के समापन कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों ...

गोलछा प्वॉइंट पर इन्द्रिया का फिक्की फ्लो अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने किया उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  आदित्य बिरला ग्रुप ने ज्वैलरी ब्रांड इंद्रिया के लिए ज्वेलरी के गढ़ जयपुर शहर के बीचों बीच पांचबत्ती स्थित गोलछा प्वाइंट जहाँ कम्पनी ने अपने दूसरे स्टोर की एक समारोह के साथ शुरुआत की , जो शहर की एक प्रमुख सड़क होने के साथ अपनी अद्भुत वास्तुकला और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। यह स्टोर पारंपरिक कारीगरी और समकालीन डिज़ाइन का अद्भुत समागम है। जयपुर में इंद्रिया आदित्य बिड़ला ज्वैलरी के दूसरे यूनीक ज्वैलरी स्टोर का पांच बत्ती स्थित गोलछा प्वॉइंट पर शनिवार को फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने शुभारंभ किया। रघुश्री ने ज्वैलरी स्टोर के उद्घाटन के मौके पर इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली, समूह के ज्वैलरी के रिटेल एंड मर्चेंडाइजिंग हैड अनन्था नारायणन हरिहरन को बधाई दी। स्टोर के शुभारंभ पर इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली ने अपने स्टोर के युवा और अनुभवी स्टाफ को बधाई दी। कोहली ने इस अवसर पर कहा कि यह स्टोर पारंपरिक कारीगरी और समकालीन डिजाइन का अद्भुत समागम है। राजस्थान रजवाड़ों का प्रदेश है रानियों के आभूषणों और प्रदेश की परंपराओं के चलते र...

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जल-थल और नभ में सांस्कृतिक वैभव व राष्ट्रीयता का उल्लास

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर। मेवाड़ धरा उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का राष्ट्रीयता के उत्साह और उमंग के साथ आगाज हुआ। गणतंत्र दिवस की फतह सागर की पाल पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों, ड्रोन शॉ, सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी से जल-थल और नभ में देशभक्ति और सांस्कृतिक वैभव का उजास सा छा गया। शहर में अपनी तरह के पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए उदयपुरवासियों में भी खासा उत्साह नजर आया।  फतहसागर झील की पाल वंदेमातरम्, भारत माता की जय और राजस्थान जिन्दाबाद के नारे से गूंजायमान हो गई। प्रारंभ में राज्यपाल श्री बागड़े और मुख्यमंत्री श्री शर्मा के फतहसागर की पाल पहुंचने पर स्कॉलर्स एरिया विद्यालय के बच्चों ने पुलिस बैण्ड की धुन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  सेंट एंथोनी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर - 4 के दल ने ईश वंदना प्रस्तुत की। केंद्रीय जेल के बंदियों के बैण्ड ने आगे भोर सुहानी... एवं वसुधैव कुटुम्बकम्, केसरिया बालम ...

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने आईआईएचएमआर फाउंडेशन के सहयोग से उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा के लिए ‘बिजनेस बाज़ीगर’ का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने आईआईएचएमआर फाउंडेशन के सहयोग से उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए ‘बिजनेस बाज़ीगर’ का आयोजन किया। यह आयोजन उद्यमशीलता के साथ-साथ इनोवेशन का राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 1,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिससे रचनात्मकता और व्यापार की ऊर्जा से भरा एक जीवंत वातावरण बना।कार्यक्रम का आकर्षण 15 अनोखे स्टॉल थे, जो प्रतिभाशाली छात्र उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए थे। इन स्टॉल्स में हस्तनिर्मित शिल्प से लेकर नवीनतम सेवाओं और उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जो प्रतिभागियों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता की सोच को दर्शाता है।  यह आयोजन उभरते उद्यमियों के लिए अपने व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत करने और समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म साबित हुआ। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने स्टॉल्स का दौरा किया और छात्रों को उद्यमशीलता के प्रयासों की ओर प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ’उद्यमशीलता आर्थिक विकास की रीढ़ है, और बिजनेस बाज़ीगर जैसे कार्यक्रम युवा दिमागों ...

देशज ज्ञान और आधुनिकता के समन्वय से आदिवासी युवा राष्ट्र विकास में दें योगदान : सांसद मंजू शर्मा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। माय भारत-नेहरू युवा केंद्र संगठन, जयपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 16 वा आदिवासी युवा आदान-प्रदान का उदघाटन विवेकानंद विश्वविद्यालय,जगतपुरा में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने माँ सरस्वती, भगवान बिरसा मुंडा एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजू शर्मा,सांसद जयपुर शहर ने आदिवासी युवाओं की समृद्ध संस्कृति और आधुनिक सोच को एक साथ लेकर चलने पर जोर दिया।  उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास में आदिवासी युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने युवाओं को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय भारत पोर्टल द्वारा मिलने वाले अवसरों की सराहना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेहरू युवा केंद्र संगठन, पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक, डॉ. भुवनेश जैन ने युवाओं को इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया। आदिवासी संस्कृति से सभी को जोड़ा और युवाओं को जयपुर में घर जैसा अनुभव मिलने का आश्वासन दिया ।  एस एस जोशी , सेवानिवृत्त , राज्यनिदेशक नेहरु युवा केंद्र ने युवा...

जियो साउंड पे सर्विस लॉन्च : जियोभारत फोन पर मिलेगा यूपीआई भुगतान अलर्ट

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : जियो गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी नई सेवा ‘जियो साउंड पे’ लॉन्च कर रहा है, जो जियोभारत फोन पर आजीवन मुफ्त उपलब्ध होगी। यह सेवा बिना साउंड बॉक्स के यूपीआई भुगतान का ऑडियो अलर्ट प्रदान करेगी। इससे देशभर के पांच करोड़ से अधिक छोटे और सूक्ष्म व्यापारी लाभान्वित होंगे। जियो साउंड पे हर यूपीआई भुगतान का तत्काल, बहुभाषी ऑडियो अलर्ट देगा। यह सेवा विशेष रूप से किराना स्टोर्स, सब्जी विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों के लिए उपयोगी साबित होगी,  क्योंकि अब उन्हें साउंड बॉक्स के लिए हर महीने 125 रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इससे व्यापारी सालाना लगभग 1,500 रुपए तक की बचत कर पाएंगे।  699 रुपए की किफायती कीमत वाले जियोभारत फोन पर उपलब्ध यह सेवा छोटे व्यापारियों के लिए एक लाभकारी विकल्प साबित होगी। केवल छह महीने में फोन की कीमत वसूल हो सकती है। जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, “जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में विश्वास करता है।