संदेश

फ़रवरी 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | ऑल राजस्थान विश्वविद्यालय पेन्शनर्स महासंघ के नेतृत्व में जयपुर के पिंक सिटी पैलेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जिसमें महासंघ के अध्यक्ष प्रो.एच.एस.शर्मा ने सभी सदस्यों के साथ जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की पेन्शनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष एवं महासंघ के उपाध्यक्ष प्रो. रामनिवास शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेन्शन भुगतान का उत्तरदायित्व राज्य सरकार तुरंत ले| क्योंकि राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में 1990 में राज्य सरकार के आदेश से ही पेन्शन लागू की गयी थी, जिसे सभी विश्वविद्यालयों ने अपनी सक्षम बॉडीज़ से पारित कर लागू कर दिया था।  साथ ही यह कहा गया था कि विश्वविद्यालय अपने स्तर पर पेन्शन का प्रबंधन करेंगे। सभी विश्वविद्यालय अपने अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेन्शन का भुगतान येनकेन प्रकारेण करते रहे परन्तु अब सभी की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि किसी भी प्रकार से पेन्शन का भुगतान नहीं कर सकते हैं।  शर्मा ने कहा कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की आर्थिक...

Jaipur : 16वीं एयू जयपुर मैराथन में पर्यावरण,रक्तदान,शिक्षा व सामाजिक जा...

चित्र

ताज एन्क्लेव में शाहीन ग्रुप के सहयोग से मस्जिद स्टडी सेंटर का उद्घाटन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली / शाहीन ग्रुप के सहयोग से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ताज एन्क्लेव में मस्जिद स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर शाहीन अकादमी दिल्ली के निदेशक फैसल फलाही ने बताया कि इस वक़्त शाहीन ग्रुप के संस्थानों में लगभग 35 हज़ार छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें आम शिक्षा के साथ साथ मेडिकल नीट और इंजीनियरिंग की शिक्षा का भी बंदोबस्त है। इस सेंटर का मक़सद भी यही है। इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत के अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज़ अहमद ने अपने बयान में शिक्षा के प्रसार के लिए प्रेरणा को अहम क़रार दिया और कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम ग़रीबी में शिक्षा हासिल करने वालों के लिए एक मिसाल हैं। आज के माहौल में डॉ अब्दुल क़दीर की इन कोशिशों की बहुत ज़रूरत है। इस मौके पर जहाँ मुफ़्ती आदिल जमाल नदवी ने दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम प्राप्त करने को ज़रूरी क़रार दिया तो वहीं मौलाना आज़ाद फाउंडेशन के पूर्व सचिव रिज़वान उर रहमान ने स्कूल की तालीम बीच में ही छोड़ चुके बच्चों को दोबारा तालीम में वापस लाने के लिए कॉउंसलिंग को ज़रूरी बताया। ऑल इंडिया एडुकेशनल...

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट-राजू मंगोड़ीवाला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट राजू मंगोड़ीवाला ने लोकहित की भावना और विकासात्मक सोच से प्रेरित इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार प्रकट किया और कहा कि यह विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट है जिसमें हर वर्ग विशेषकर निम्न व मध्यमवर्गीय परिवारों के लिये आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभायेगा।मंगोड़ीवाला ने बताया कि ₹50 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बजट इतिहास के क्रान्तिकारी निर्णय टेक्स स्लेब को 12 लाख तक आयकर मुक्त करना मध्यम व प्रगतिशील व्यापारियों के कारोबार में वृद्धि का कारक बनेगा । बजट में 'अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना : 'भारत ट्रेड नेट' की स्थापना से व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा। ऋण तक पहुंच में सुधार करने के लिए, क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाने का लक्ष्य,सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक, जिससे अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्...

अर्जुन नगर विकास समिति ने किया स्नेह मिलन में वरिष्ठ जनों का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | आजादी के 8 वें दशक के उतरार्ध तक पहुँचते पहुँचते समाज की मानसिकता में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है | यह बदलाव नगरों से लगायत कस्बो गाँव तक पसर गया है | इसे घर से समाज के हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा ,स्वस्थ ,रोजगार ,जीवन -संस्कार ,उपासना पद्धिति में आसानी से परखा जा सकता है |इसे रोजमरा के क्रिया कलापों में टेक्नोलोजी के सतत परिवर्तित हस्तक्षेप से भी नापा जा सकता है |इसे संयुक्त परिवार व्यवस्था से एकल परिवारों की अंतहीन बढ़ोतरी में नंगी आखों से भी देखा जा सकता है |इसका शुभ -अशुभ प्रभाव रसोई से लेकर दाम्पत्य सम्बन्धों तक में दिखलाई पड़ने लगा है | अफ़सोस तो यह कि यह प्रभाव मनुष्य जीवन के चारों पारंपरिक आश्रमों में सबसे वीभत्स रूप में वृद्धा अवस्था पर पड़ा है |इस मोजुदा हालत के बावजूद समाज का एक चेतन्य वर्ग सावचेत और क्रिया शील है जो सचमुच सुखद है |औरों के लिए अनुकरणीय भी है | ऐसा ही एक प्रयास जयपुर ग्रेटर के वार्ड 86 ,दुर्गापुरा स्थित अर्जुन नगर विकास समिति के अध्यक्ष पीयूष गौतम और सचिव महेश चन्द्र सिंघल ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह और स्नेह मिलन आयोजित कर किया | यह...

मालवीय मिशन ने बीएचयू का स्थापना दिवस मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | महामना मालवीय मिशन, जयपुर की कार्यकारिणी के सदस्यों ने बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी - बीएचयू का स्थापना दिवस मनाया । मालवीय मिशन के अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह, ने बताया कि 4 फरवरी, 1916 को बनारस में आजादी से पहले बीएचयू. का शिलान्यास , तत्कालीन वाइस रॉय लोर्ड हार्डिंग द्वारा सम्पन्न किया गया था। यह आयोजन, कई प्रांतो के गवर्नर, महाराजाओं, प्रख्यात विद्यानों, शिक्षाविदों व लगभग 5000 विद्यार्थियों व शिक्षा प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया था । उन्होंने बताया कि मालवीय जी की सोच थी कि यदि भारत को उन्नति करनी है तो नई पीढ़ी को शिक्षित करना अत्यन्त आवश्यक है। इसलिये उन्होंने आर्ट्स, साइन्स, लॉ आदि विषयों के साथ-साथ, तकनीकी व आयुर्वेद की शिक्षा भी देने का निश्चय किया। अंग्रेज कभी नहीं चाहते थे कि हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना हो, परन्तु ये महामना की विद्यता एवं कुशल व्यवहार का ही परिणाम था कि उन्होंने न केवल एसेम्बली में बिल पास करवाया बल्कि वाइस रॉय लॉर्ड हार्डिंग के द्वारा शिलान्यास भी सम्पन्न कराया।  वाराणसी स्थित बीएचयू का अपना स्वर्णिम इतिहास है और आजाद...

बीएमसीएचआरसी एवं कैंसर केयर ने मनाया 22वां कैंसर विजेता दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर उपचार की शुरुआत और सकारात्मक सोच हो। यह बात विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से 22वां कैंसर विजेता दिवस समारोह में कही। महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता (सर्वाइवर) शामिल हुए। इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया।  समारोह में कैंसर विजेताओं का सम्मान भी आयोजित हुआ। कैंसर रोग का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह विजेता कैंसर रोग के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका रखते है। इस मौके पर वासुदेव देवनानी ने चिकित्सालय को इस तरह के आयोजन कर समाज में जागरूकता लाने के लिए बधाई दी। समारोह के विषिष्ट अतिथि कोटक महिन्द्र बैंक, मुंबई के अध्यक्ष शेखर भंड...

शंकर इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स सेंटर लॉन्च करेगा चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट की संपादक नवीन मेनन ने अपनी 2025 की विकास योजनाओं पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि इस वर्ष ट्रस्ट दिल्ली चाणक्यपुरी में 20,000 वर्ग फुट का शंकर इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स सेंटर (SICC) लॉन्च करेगा, जहां बैठक कक्ष, मिट्टी शिल्प और पेंटिंग गतिविधि केंद्र, सभागार, कला दीर्घा, डॉल्स वर्कशॉप, और "ऑन-द-स्पॉट" पेंटिंग प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल होंगे। इस केंद्र का उद्देश्य भारत के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से आए बच्चों के बीच सांस्कृतिक और कलात्मक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर लाल ने कहा, "हमें बच्चों को पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की स्क्रीन से दूर रखने में मदद करनी चाहिए और उन्हें अच्छी किताबों की ओर वापस लाना चाहिए। किताबें युवा मन में गहरी जिज्ञासा उत्पन्न करती हैं और जीवन तथा समाज को देखने के स्वस्थ, प्रगतिशील दृष्टिकोण को बढ़ावा देती हैं।"उन्होंने कहा, "हमारी किताबें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उपलब्ध हैं, लेकिन SICC के माध्यम से हम उन्हें भौतिक रूप...