संदेश

फ़रवरी 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीपीएम ने जनविरोधी बजट की प्रतियां जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी, जयपुर द्वारा केन्द्र की भाजपा-आरएसएस की मोदी सरकार द्वारा पेश किये गये जनविरोधी बजट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जयपुर में पार्टी कार्यालय मजदूर-किसान भवन, हटवाडा रोड से हसनपुरा सब्जी मंडी जुलूस निकालते हुये सब्जी-मंडी चौराहे पर बजट की प्रतियां जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सब्जी मंडी चौराहे पर आमसभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने आम-बजट को जनविरोधी बताते हुये कहा कि इस बजट में देश की आम जनता, किसान और मजदूर वर्ग की पूरी तरह से अनदेखी की गयी है। बजट में बढ़ती महंगाई को , विकराल रूप धारण करती जा रही बेरोजगारी खेती-किसानी आदि के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भी कुछ प्रावधान नहीं किया गया है। बजट में किसानों, खेत-मजदूरों और खेती-किसानी के सवालों को भी पूरी तरह से नजरंदाज किया गया है। मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, पेंशन , योजना कर्मियों व निर्माण श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन आदि सवालों को भी संबोधित नहीं किया गया है। मोदी सरकार का यह बजट पूरी तरह से किसान-...

डॉ.आर.ए.माशेलकर ने बताये ‘कम संसाधनों में लोगों के लिए नवाचार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में वार्षिक सम्मेलन ‘एकत्व 2025’ का आयोजन किया गया, जिसमें पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. आर. ए. माशेलकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे अत्याधुनिक नवाचारों की प्रभावशाली झलक प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान एआई आधारित डायग्नोस्टिक उपकरण, मरीजों की निगरानी प्रणाली, मेटाबॉलिक स्क्रीनिंग और मातृ स्वास्थ्य संबंधी नवीन तकनीकों पर गहन चर्चा हुई। सम्मेलन में डॉ. आर. ए. माशेलकर ने ‘अगली पीढ़ी के डायग्नोस्टिक्स के लिए क्रांतिकारी नवाचार’ विषय पर उन्होंने कहा, ‘हम 21वीं सदी के दूसरे चरण में प्रवेश कर रहे हैं और ‘विकसित भारत 2047’ की बात कर रहे हैं। इसे साकार करने की जिम्मेदारी आप सभी युवाओं पर है। असली बदलाव तब आएगा जब हम सीमित संसाधनों में अधिक लोगों के लिए नवाचार करें। हमें गरीबों के लिए उच्च तकनीक विकसित करनी होगी। भारत को ‘जुगाड़’ से आगे बढ़कर गेम-चेंजिंग नवाचारों की ओर बढ़ना होगा। हमें ‘बेस्ट प्रैक्टिस’ से आगे बढ़कर ‘नेक्स्ट प्रैक्टिस’ की ओर बढ़ने की जरूरत है।’ इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प...

शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) ने किया एनईसी इंडिया के डिस्प्ले बिजनेस का अधिग्रहण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत के डिस्प्ले टेक्नोलॉजी क्षेत्र को नई दिशा देने की अपनी योजना के तहत, शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) ने एनईसी इंडिया के डिस्प्ले बिजनेस का अधिग्रहण किया है। इस कदम से शार्प के विज़ुअल सॉल्यूशंस पोर्टफोलियो में विस्तार होगा, जो भारत के तेजी से बढ़ते डिस्प्ले बाजार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करेगा। यह अधिग्रहण रिटेल, शिक्षा, एविएशन, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर और स्मार्ट सिटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों को सशक्त बनाने में मदद करेगा। शार्प नवाचार के मामले में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल परिवर्तन को गति देने और बेमिसाल मूल्य प्रदान करने के लिए तैयार है। एनईसी डिस्प्ले बिजनेस के साथ मिलकर, शार्प अब बी2बी और विशेष बाजारों में प्रभावी तरीके से सेवाएँ देने में सक्षम है, जिससे भारतीय ग्राहकों को कस्टमाइज्ड समाधान, बेहतरीन कस्टमर सपोर्ट और डिस्प्ले टेक्नोलॉजीस की पूरी रेंज मिल सकेगी। शार्प उन इंडस्ट्रीज़ को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ 24/7 संचालन जरूरी हैं, जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग, कंट्रोल सेंटर्स और एयरपोर्ट्स। यह मर्जर शार्प को अ...