सीपीएम ने जनविरोधी बजट की प्रतियां जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन
० आशा पटेल ० जयपुर ।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी, जयपुर द्वारा केन्द्र की भाजपा-आरएसएस की मोदी सरकार द्वारा पेश किये गये जनविरोधी बजट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जयपुर में पार्टी कार्यालय मजदूर-किसान भवन, हटवाडा रोड से हसनपुरा सब्जी मंडी जुलूस निकालते हुये सब्जी-मंडी चौराहे पर बजट की प्रतियां जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सब्जी मंडी चौराहे पर आमसभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने आम-बजट को जनविरोधी बताते हुये कहा कि इस बजट में देश की आम जनता, किसान और मजदूर वर्ग की पूरी तरह से अनदेखी की गयी है। बजट में बढ़ती महंगाई को , विकराल रूप धारण करती जा रही बेरोजगारी खेती-किसानी आदि के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भी कुछ प्रावधान नहीं किया गया है। बजट में किसानों, खेत-मजदूरों और खेती-किसानी के सवालों को भी पूरी तरह से नजरंदाज किया गया है। मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, पेंशन , योजना कर्मियों व निर्माण श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन आदि सवालों को भी संबोधित नहीं किया गया है। मोदी सरकार का यह बजट पूरी तरह से किसान-...