संदेश

फ़रवरी 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुस्तक "टूटा है अब मौन- डॉ नीलिमा पाण्डेय के प्रेमगीत" का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। विश्व पुस्तक मेले में इंडिया नेट बुक के बैनर तले कवयित्री डॉ. नीलिमा पाण्डेय की पुस्तक "टूटा है अब मौन- डॉ नीलिमा पाण्डेय के प्रेमगीत" का विमोचन हुआ। यह अवसर प्रख्यात साहित्यकार डॉ. अशोक चक्रधर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। डॉ. नीलिमा पाण्डेय ने अपनी पुस्तक के बारे में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य प्रेम का संदेश फैलाना है। यह पुस्तक परिवार, भाई, बेटा और प्रकृति से जुड़े प्रेम की भावनाओं को अभिव्यक्त करती है। इसमें विशेष रूप से प्रेम से संबंधित गीत संकलित किए गए हैं, जो पाठकों के हृदय को छूने का प्रयास करेंगे। विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अशोक चक्रधर ने लेखिका और उनकी पुस्तक की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है और इस प्रकार की कृतियाँ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होतीं हैं। इस अवसर पर कई साहित्यकार और पाठक उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. नीलिमा पाण्डेय, डॉ मनोरमा, विदुषी इला कुमार, डॉ. संजीव कुमार, गीरिश पंकज, डॉ. शकुंतला कालरा, डॉ. सुधीर शर्मा, फारूक अफरीदी, गिरिशेंद्र, विनय माथुर, कृतायन पांडे, मनीषा...

रिलायंस ने 10 रु वाला स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ बाजार में उतारा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस ने नया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ लॉन्च किया है। इस स्पोर्ट्स ड्रिंक को क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर बनाया गया है। मार्केट में मौजूद अन्य स्पोर्ट्स डिंक्स के मुकाबले ‘स्पिनर’ की कीमत काफी कम रखी गई है। ‘स्पिनर’ को केवल 10 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि अगले 3 वर्षों में स्पोर्ट्स ड्रिंक्स का मार्किट 1 अरब डॉलर हो जाएगा और ‘स्पिनर’ इस मार्किट का बड़ा खिलाड़ी साबित होगा। बाजार में पैर रखते ही स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ ने इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की कई टीमों के साथ साझेदारी कर ली है। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं। ‘स्पिनर’ के सह-निर्माता और क्रिकेट के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने कहा, "मैं रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। एक एथलीट के तौर पर, मैं जानता हूं कि हाइड्रेशन कितना महत्वपूर्ण है, खासतौर पर जब आप कहीं जा रहे हों या खेल रहे हों। ‘स्पिनर’ एक गेम-चेंजर है जो हर भारतीय को हाइड्रेटेड करने और सक्रिय बने रहने में ...

कृषि बाजार नीति रद्द कराने सांसद प्रतिनिधियों को सौंपे ज्ञापन

चित्र
० आशा पटेल ०  मुलतापी / इंदौर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, इंदौर, खजुराहो, होशंगाबाद, बालाघाट संसदीय क्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा से संबद्ध संगठनों द्वारा सांसद प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे गये। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि सभी सांसद किसानों की वास्तविक मांगों का समर्थन करें, जिसमें प्रस्तावित किसान विरोधी, राज्य सरकार विरोधी 'कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति प्रारूप’ (एनपीएफएएम) को निरस्त करना और एनडीए2 सरकार द्वारा हस्ताक्षरित 9 दिसंबर 2021 को एसकेएम के साथ किये लिखित वायदे के बारे में प्रधानमंत्री को याद दिलाएं और उनसे आग्रह करें कि वे कृषि, किसानों और खेत मजदूरों पर नीतियों और लगातार केंद्रीय बजटों में प्रस्तावों के माध्यम से किए गए हमलों को उलटने की आवश्यकता पर बल दें।  वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट में भी किसानों और खेत मजदूरों की बुनियादी मांग को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। केंद्र सरकार ने कृषि विपणन पर एक नया राष्ट्रीय कृषि नीति ढांचा का प्रारूप, एनपीएफएएम जारी किया है, इस मसौदे का उद्देश्य सभी कृषि...

फिक्की फ्लो जयपुर की विरासत और आध्यात्मिक यात्रा बनारस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में 30 फ्लो महिलाओं के एक समूह ने  तीन दिवसीय सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं विरासत यात्रा के अंतर्गत बनारस की ऐतिहासिक, धार्मिक और वस्त्र परंपरा से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का अनुभव किया। इस विशेष यात्रा का उद्देश्य सदस्यों को भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और पारंपरिक कारीगरी से परिचित कराना था, जिससे वे इस पवित्र नगरी की गहराई को आत्मसात कर सकें। विश्व के सबसे प्राचीन नगरों में से एक, बनारस ने फिक्की फ्लो जयपुर की सदस्यों का अपनी अलौकिक आभा और आध्यात्मिक ऊर्जा से स्वागत किया। इस यात्रा की शुरुआत गंगा आरती से हुई, जहां मंत्रों के उच्चारण, प्रवाहित दीपों और दिव्य वातावरण ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। सदस्यों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक के दर्शन किए, जो उनके लिए श्रद्धा और आस्था का विशेष क्षण रहा। साथ ही, काल भैरव मंदिर की यात्रा भी इस यात्रा का अहम हिस्सा रही, जहां श्रद्धालु सुरक्षा एवं आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। बनारस अपनी आध्यात्मिकता के साथ-साथ अपनी उत...

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लि.का 12 फरवरी को खुलेगा आईपीओ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का, 12 फरवरी, को रु 1 प्रत्येक ("इक्विटी शेयर") के अंकित मूल्य के अपने इक्विटी शेयर की पेशकश ("ऑफ़र") खोलने जा रहा है। एंकर निवेशक बोली तिथि ऑफ़र खुलने से एक कार्य दिवस पहले 11 फरवरी है। ऑफ़र 14 फरवरी, 2025 को बंद होगा । कंपनी के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर श्रीकृष्ण ने बताया कि इस ऑफर का मूल्य बैंड रु 674 प्रति इक्विटी शेयर से रु 708 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 21 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के गुणकों के लिए बोलियाँ लगाई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि आईपीओ में सीए मैग्नम होल्डिंग्स द्वारा कुल रु 87,500 मिलियन तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।यह पेशकश प्रतिभूति संविदा (विनियमन) नियम, 1957 के नियम 19(2)(बी) के अनुसार किया जा रहा है, जैसा कि संशोधित किया गया है, यह ऑफर सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 6(1) के अनुपालन में बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 32(1) के अनुसार, शुद्ध ऑफर का 50% से अधिक हिस्स...

जयपुर गोसंवर्धन समिति के चुनाव : भंडारी अध्यक्ष,गुप्ता मंत्री बने

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जयपुर गोसंवर्धन समिति के चुनाव दिनेश चंद जैन (सेवानिवृत आई.ई.एस.) चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुए | अन्य किसी भी सदस्य का किसी भी पद के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया अंत में चुनाव अधिकारी निम्नानुसार पदाधिकारीयौ के नामो की घोषणा की। चुनाव में शांति स्वरूप गुप्ता प्रबंधक ट्रस्टी, डॉ.धीरेंद्र सिंह भंडारी अध्यक्ष, बाबूलाल लश्करी उपाध्यक्ष, कल्याण सहाय गुप्ता मंत्री एवं लक्ष्मण यादव सहमंत्री, निर्विरोध चुने गए !  जयपुर गोसंवर्धन समिति का गाय का शुद्ध घी गोरस के नाम से पुरे राजस्थान में जाना जाता है और पसंद भी किया जाता है | समिति द्वारा निर्मित गोरस घी को राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्व्रारा शुद्धता का प्रमाण पत्र भी हासिल है | जयपुर गोसंवर्धन समिति का एक बहुत बड़ा दुग्ध प्रोसेसिंग प्लान्ट जयपुर के मानसरोवर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है | जहाँ घी ,मक्खन ,आदि प्रोडक्ट तैयार होते हैं और वहीं से गौरस का शुद्ध गाय का घी सप्लाई चेन के माध्यम से बाजार में पहुँचता है |

गोमैकेनिक ₹100 करोड़ का निवेश करके भारत में टू-व्हीलर सर्विसिंग शुरू करेगा

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली- गोमैकेनिक,जिसे हाल ही में Servizzy द्वारा अधिग्रहित किया गया है, भारत के टू-व्हीलर सर्विसिंग बाजार में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है। कंपनी ने अगले दो वर्षों में ₹100 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। भारत में कुल वाहन बिक्री का 75% से अधिक हिस्सा टू-व्हीलर्स का है, यह विस्तार लाखों राइडर्स को किफायती, उच्च-गुणवत्ता और मानकीकृत सेवा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। गोमैकेनिक की टू-व्हीलर सर्विसिंग दो चरणों में शुरू की जाएगी। पहला चरण पहले ही दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाज़ियाबाद, मुंबई, ठाणे और पुणे में लागू किया जा चुका है, और अब बैंगलोर, हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा। GoMechanic ऑटोमोटिव सेवा क्षेत्र में वर्षों से मौजूद प्रमुख समस्याओं—बिखरा हुआ बाजार, असंगत सेवा गुणवत्ता और पारदर्शिता की कमी—को हल करने के लिए एक टेक-ड्रिवन, स्केलेबल सर्विस इकोसिस्टम तैयार करेगा। गोमैकेनिक के सीईओ और सह-संस्थापक, हिमांशु अरोड़ा, ने कहा: "टू-व्हीलर भारतीय परिवहन प्रणाली की रीढ़ हैं, लेकिन उनकी सर्विसिंग अब भी असंगठित बनी ...