संदेश

फ़रवरी 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Beyond Sleep गुड़गांव में खुला लग्जरी मैट्रेस और फर्नीचर स्टोर luxurious ...

चित्र

IIFA : जल्द घोषित होगी राजस्थान फिल्म टूरिज्म पॉलिसी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : राजस्थान में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए मजबूत और सशक्त फिल्म पॉलिसी की जरूरत है. खास तौर पर राजस्थान में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्में बनती रही है. लेकिन अब समय की मांग है कि राजस्थान में आधुनिक विषयों पर भी फिल्मों की शूटिंग हो. राज्य सरकार की मंशा है कि राजस्थान को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन टाइम मिले, ताकि प्रदेश के दर्शनीय स्थलों के साथ संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को भी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा जगह मिल सके. इसके लिए फिल्म निर्माता और फिल्म प्रोडक्शन हाउसों को इनीशिएटिव दिए जाएंगे, जो फिल्म शूटिंग के दौरान राजस्थान में ज्यादा समय बिताएंगे. फिल्म प्रोडक्शन के दौरान स्थानीय कलाकारों को अवसर मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. पर्यटन सचिव रवि जैन के मुताबिक प्रदेश में राजस्थानी फिल्मों का निर्माण धीमी गति से हो रहा है, इसमें बदलाव लाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में राजस्थानी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार नई नीतियां बनाएगी. राज्य सरकार इसे इनीशिएटिव लेकर आएगी, जो राजस्थानी फिल्म निर्माता...

शब्दों के जादूगर थे प्रो.शर्मा : वसीम बरेलवी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बरेली। मानव सेवा क्लब की ओर से प्रो.एन.एल.शर्मा की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन मशूहर शायर प्रो. वसीम बरेलवी के आवास पर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो.वसीम बरेलवी ने कहा कि प्रो.एन. एल.शर्मा का सम्पूर्ण व्यक्तित्व बहुत विशाल था। वह शब्दों के ऐसे जादूगर थे कि दुनिया में ऐसा अदभुत व्यक्ति मिलना मुश्किल है। प्रो.शर्मा की स्मृति में प्रथम एन. एल.शर्मा स्मृति शिक्षा सम्मान बरेली कालेज में वाणिज्य विभाग में प्राध्यापक रहे प्रो.राज कुमार वार्ष्णेय को दिया गया।  सम्मान स्वरूप हार,शाल,प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो.वसीम बरेलवी,क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार ने प्रदान किया। कार्यक्रम में सुरेश बाबू मिश्रा, इं. के.बी. अग्रवाल,इन्द्र देव त्रिवेदी,प्रकाश चंद्र सक्सेना,मुकेश सक्सेना और इं. ए. एल.गुप्ता,उमेश चन्द्र गुप्ता और प्रो.सुनील कुमार शर्मा ने एन.एल.शर्मा के साथं के अपने प्रसंग साझा किये। प्रो. एन. एल.शर्मा को समर्पित पत्रिका विविध संवाद का अतिथियों ने विमोचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र बी...

ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन का चौबीसवाँ वार्षिक समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन का चौबीसवाँ वार्षिक समारोह दिल्ली में सम्पन्न हुआ। संस्था पिछले 24 वर्षों से पुरानी और नई कार बेचने वाले सैकड़ों कार डीलर संस्था के साथ जुड़े हुए हैं। इस वार्षिक बैठक में पूरे भारत से कार डीलर्स आकर उपस्थिति दर्ज कराते हैं। ऑल इंडिया कार डीलर असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस नेयोल एवं संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत करी। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संस्था की परंपरागत रस्म निभाते हुए तिरंगा गुब्बारों का गुच्छा आसमान की ओर संस्था के पोस्टर के साथ छोड़ा जाता है ताकि एक तो देश में शांति और अमन रहे ये संदेश दिया जाता है और दूसरा संस्था नई ऊंचाइयों को छूते हुए आगे बढ़े ये संदेश देने का प्रयास किया जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा संस्था का वार्षिक लेखा जोखा मंच से पेश किया जाता है। कई राज्यों के अध्यक्ष मंच से संबोधित कर नए सुझाव देते हैं और अपनी समस्याओं को भी रखते हैं। संस्था द्वारा गत वर्ष की उपलब्धियां और आने वाले वर्ष की योजना को रखा जाता है। मंच का संचालन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुमित और...

रूट्स2रूट्स ने रिदम्स एंड रागास' भारतीय शास्त्रीय कलाओं वाली तीन-पुस्तकों का अनावरण किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : कला, संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए रूट्स2रूट्स ने पैरागॉन पब्लिशिंग के सहयोग से रिदम्स एंड रागास नामक तीन-पुस्तक श्रृंखला का अनावरण किया। कथक, हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन और भरतनाट्यम का पता लगाने वाली पुस्तकों का उद्देश्य पाठकों को भारतीय कला रूपों की समृद्ध परंपराओं के बारे में शिक्षित और प्रेरित करना है। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , संसद सदस्य और पूर्व रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, संसद सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह सहित कई अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर रूट्स2रूट्स के संस्थापक राकेश गुप्ता और टीना वचानी, पैरागॉन के प्रबंध निदेशक विनीत शर्मा भी मौजूद थे । रिदम एंड रागस सीरीज में तीन किताबें शामिल हैं- रिचा जैन की कथक , अनिरबन भट्टाचार्य की हिंदुस्तानी क्लासिकल वोकल और वरुण खन्ना की भरतनाट्यम । ये किताबें हर कला रूप की उत्पत्ति, विकास, इतिहास और परंपराओं के बारे में बताती हैं। वे घरानों (विचारधाराओं), संगीत में साथ देने वाले वाद्ययंत्रों, नृत्य में वेशभूषा और आभूषणों, लोक परंपराओं की भूमिका, ध...

समाचार पत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र सरकार गंभीर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश भर के समाचार पत्रों की मौजूदा समस्याओं के समाधान की दिशा में अपेक्षित कदम उठाने का निर्देश भारत के समाचार पत्रों के महापंजीयक और केंद्रीय संचार ब्यूरो के महानिदेशक को दिया है। वैष्णव ने उनसे मिलने गये अखिल भारतीय समाचार पत्र प्रकाशक - संपादक संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से समाचार पत्रों के समक्ष उत्पन्न मौजूदा समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के संयोजक कमल किशोर ने किया।  प्रतिनिधिमंडल में अशोक कुमार, श्रीराम अम्बष्ट, वेद प्रकाश, हिमांशु शेखर, मधुकर सिंह, नित्यानंद शुक्ला, देवन राय, दिग्विजय सिंह, संजय पोद्दार, साकेत कुमार, काैस्तुभ किशोर, मो कबीर, शमी अहमद, फैज अकरम, खुर्शीद अहमद प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अखिल भारतीय समाचारपत्र प्रकाशक-संपादक संघ की केंद्रीय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य देशभर के समाचारपत्रों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं को सरकार के समक्ष रखना और उ...

गुड़गांव में खुला लग्जरी मैट्रेस और फर्नीचर स्टोर ‘बियॉन्ड स्लीप’ स्टोर

चित्र
० आशा पटेल ०  गुड़गांव /  वीएफआई ग्रुप का भारत में पहला और सबसे बड़ा मैट्रेस और फर्नीचर स्टोर बियॉन्ड स्लीप खुल गया है। यह प्रीमियम स्लीप सॉल्यूशंस का ग्लोबल लीडर है और चार दशकों से अधिक समय से अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल है। 5000 वर्ग फुट का यह विशाल स्टोर डीएलएफ सिटी सेंटर, एमजी रोड, गुड़गांव में है। यहां दुनिया के सबसे जाने-माने ब्रांड, सबसे बड़े प्रोडक्ट कलेक्शन और बेहतरीन सुविधाएं सब एक साथ उपलब्ध हैं। स्टोर इस तरह बखूबी डिज़ाइन किया गया है कि लोगों को यहां खरीदारी का अद्वितीय अनुभव मिले। खास तौर से एक्सपीरियंस जोन बनाए गए हैं ताकि ग्राहक उनकी चुनी हुई चीजों को वहीं जांच-परख कर देखें। उनके बीच तुलना करें और फिर कस्टमाइज भी करें। यहां का एक खास फीचर है पिलो बार जहां लोग अपने स्लीप प्रेफरेंस और पोस्चर के अनुसार सबसे उपयुक्त पिलो चुन सकते हैं। इतना ही नहीं यहां लोगों को नींद के बारे में निजी सलाह दी जाएगी ताकि वे निजी आराम और निजी स्वास्थ्य के अनुसार बेहतरीन मैट्रेस चुनें। इस लॉन्च पर वीएफआई ग्रुप के सेल्स एवं मार्केटिंग डायरेक्टर सतीश कुमार मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हम सभी यह...

सामाजिक और पारिवारिक अकेलापन पर आधारित नाटक लव यू मॉम का सफल मंचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नोएडा :  ड्रामाटाजी द्वारा आयोजित नोएडा रंग महोत्सव में अभिकल्प की प्रस्तुति लव यू मॉम का मंचन नोएडा के ईशान संगीत कॉलेज के सभागार में हुआ। यह नाटक आत्महत्या जैसी गंभीर विषय पर आधारित सामाजिक और पारिवारिक अकेलापन लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि कोई उसे प्यार नहीं करता और यहीं से दिमागी उथल पुथल उसे आत्महत्या के लिए उकसाती है इन पलों में उसे कोई मिल जाए और उसके दिमागी फितूर को दूर कर उसे वास्तविकता के धरातल पर लाए तो निश्चित रूप से आत्महत्या को सोचने वालों की सोच को बदला जा सकता है।  यही कुछ इस नाटक में दर्शाया गया है जहां नायिका यह सोचकर कि उसकी मां के अलावा कोई उसे प्यार नहीं करता और मां की मृत्यु के बाद उसकी यह सोच और प्रबल होती है और वह आत्महत्या करने का प्रयास करती है। नायक न केवल नायिका को बचाता है बल्कि उसके विचारों को भी बदलने में कामयाब होता है। रानी भंभानी, ललिता शर्मा, खुशी, भुपेन्द्र, मोहन कुमार ने अपने सशक्त अभिनय से नाटक की सफलता में अपना योगदान दिया। नाटक के लेखक राजेश आहुजा है। पार्श्व कलाकार राहुल राय और कमल है। नाटक के निर्द...

चार पीढ़ियों संग महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी,संगम में लगाई डुबकी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  प्रयागराज : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने महाकुंभ में स्नान किया, उनके साथ उनकी चार पीढ़िया भी कुंभ नगरी पहुंची। उनकी मां कोकिला बेन, बेटा-बहू आकाश व श्लोका और अनंत व राधिका के साथ मुकेश अंबानी के पोते-पोती पृथ्वी व वेदा भी प्रयागराज पहुंचे। संगम में डुबकी के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज की उपस्थिती में मां गंगा की पूजा अर्चना की। त्रिवेणी में स्नान के बाद अंबानी परिवार महाकुंभ में बने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा। परिवार ने आश्रम में सफाईकर्मियों, बोट चालाने वालों व तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी। परिवार के सदस्य तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते भी दिखे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर कुंभ में अन्न सेवा कर रही है। अंबानी परिवार ने बोट-चालकों को उनकी व तीर्थयाकत्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी दिए।

राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देगी 200 करोड़ रु की सब्सिडी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने हेतु इलेक्ट्रिक वाहन नीति के अन्तर्गत 200 करोड़ रू का ई-व्हीकल प्रमोशन फंड गठित किया गया है। राज्य सरकार की ‘‘इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022‘‘ के अन्तर्गत फेम-2 के अनुरूप आधुनिक बैटरी युक्त इलैक्ट्रिक वाहनों के क्रेताओं को स्टेट जीएसटी राशि का पुनर्भरण एवं एकमुश्त अनुदान ई-व्हीकल प्रमोशन फंड में से दिये जाने का प्रावधान किया गया है। पुनर्भरण एवं एकमुश्त अनुदान राशि 1 सितम्बर 2022 से क्रय किए गए एवं राज्य में पंजीकृत किये गये वाहनो पर देय होगा। वाहन का क्रय राजस्थान राज्य से ही किया जाना आवश्यक है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त परिवहन आयुक्त जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि अनुदान हेतु सर्वप्रथम पॉलिसी के अन्तर्गत फेम-2 में पंजीकृत वाहन विनिर्माता को विभागीय पोर्टल पर रजिस्ट्रशन करवाना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के बाद विभाग द्वारा सत्यापन किये जाने के पश्चात् निर्माता द्वारा पुनः पोर्टल पर फेम-2 के दिशा निर्देशों के अनुरूप आधुनिक बैटरी युक्त वाहन का मॉडल, बैटरी का प्रकार व बैटरी क्षमता की सूचना दर्ज की जानी है। पोर्टल पर...

नासवी राष्ट्रीय समन्वयक अरबिंद सिंह,ने की वेंडिंग जोन,वेंडिंग कमेटी की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया नासवी द्वारा पूरे राजस्थान के वेंडिंग यूनियन की मीटिंग की | इस मीटिंग में राजस्थान भर से आए स्ट्रीट वेंडर्स नेताओं ने भाग लिया और थडी ठेला विक्रेताओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। मुख्य रूप से वेंडिंग जोन के निर्माण, टाउन वेंडिंग कमेटी की नियमित बैठकों और सर्वेक्षण की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम 2014 के तहत उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और नगर निकाय व प्रशासन उनकी आजीविका को संरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। नासवी के राष्ट्रीय समन्वयक अरबिंद सिंह ने कहा, “स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का समाधान 2014 के अधिनियम के उचित क्रियान्वयन से ही संभव है। हम उन्हें सुरक्षा और सम्मान प्रदान कर सकेंगे। इसके साथ ही, स्ट्रीट साथी ऐप’ के माध्यम से हमने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक डिजिटल समाधान विकसित किया है, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान और सहायता प्रदान करना संभव हो सकेगा। अरबिंद सिंह ने बताया कि राजस्थान में 91000 स्ट्रीट वेंडर्स के परिचय ...

कला प्रदर्शनी का आगाज तिलक गिताई आर्ट गैलेरी में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | पद्मश्री तिलक गिताई आर्ट गैलरी,जयपुर में  प्रदर्शनी  का आगाज अद्वय ग्रुप शो की इस  प्रदर्शनी  में भारती दीक्षित ,कविता राजपूत,रामोंकर ,शेलेन्द्र सिंह, शर्मीला सिंह और डॉ सोनम सिकरवार की कला कृतियों ने सभी कला प्रेमियों का मन मोह लिया । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा प्रवक्ता प्रताप राव ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी की सराहना की। प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में धमेंद्र राठौर, सत्यजीत तालुकदार और पद्मश्री तिलक गिताई मौजूद रहे। सभी ने प्रदर्शनी के चित्रकारी की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया। दरअसल पद्मश्री तिलक गीताई मिनिएचर आर्ट के जाने माने पारखी हैं,उनके अधीन कई कलाकार अब तक रिसर्च कर चुके हैं |  तिलक को यह हुनर अपने पिता से मिला है| उन्होंने अब तक सभी मीडियम में काम किया है| तिलक मेटल ,ब्रोंच ,मार्बल ,पीओपी,मिनिएचर आदि में पारंगत हैं |