संदेश

फ़रवरी 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi : Garment Technology Expo 2025 : Indian Garment Industry & New Tec...

चित्र

पालम विधानसभा में डाले गए सीवर सिस्टम फैल,जनता कर रही त्राहिमाम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : पालम विधानसभा के लोग जब से सीवर डाले गए है तब से सीवर जाम/ओवरफ्लो की समस्या से परेशान हैं। इस कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी ओमबीर सोलंकी ने बताया कि पालम गांव बड़ियाल शिव मंदिर के पीछे काफी दिनों से सीवर जाम है। इस वजह से पूरी गली गंदा पानी से लबालब भरा हुआ है। पैदल आने-जाने वालों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है। ओमबीर ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत करने के बावजूद सीवर की सफाई नहीं की जा रही है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है।   खासकर डब्ल्यू जेड ब्लॉक मकान नंबर-1150 के पास सीवर जाम से स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।  वहीं मधु विहार के सातों ब्लॉकों की स्थिति भयावह/ खस्ता है साथ ही मधु विहार वार्ड की भी और दिल्ली जल बोर्ड भी इससे वाकिफ है लेकिन जनता को कोई स्थाई समाधान नहीं प्रदान किया जा रहा है।  फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि किसी भी शिकायत की दिल्ली जल बोर्ड कर्मी अनदेखी कर रहे हैं इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है इसस...

गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो (GTE) ने मनाया 25वां वर्षगांठ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ग्रेटर नोएडा :  गारमेंट  टेक्नोलॉजी एक्सपो (GTE) का 37वां संस्करण 12 से 15 फरवरी तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। यह दक्षिण एशिया का सबसे व्यापक गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो है, जो गारमेंट निर्माण से जुड़ी हर चीज को प्रदर्शित करता है। GTE इंटरनेशनल को भारत में गारमेंट और टेक्सटाइल उद्योगों के लिए नई तकनीकों, नए सामग्रियों, प्रक्रियाओं और सेवाओं के लॉन्चपैड के रूप में जाना जाता है। इस बार यह शो भारत टेक्स (Bharat Tex) के साथ को-लोकेटेड होगा। भारत टेक्स 2025, जो एक वैश्विक टेक्सटाइल इवेंट है, का आयोजन टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल्स (EPCs) द्वारा किया जा रहा है और इसे कपड़ा मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है। यह मेगा इवेंट 14 से 17 फरवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में और 12 से 15 फरवरी तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। यह भारत को एक प्रमुख टेक्सटाइल निर्माण हब के रूप में प्रदर्शित करने वाला एक वैश्विक टेक्सटाइल व्यापार मेला होगा, जो कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पादों तक पूरे वैल्यू चेन को कवर...

बंधन लाइफ ने आईइन्वेस्ट यूलिप्स के तहत फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : जीवन बीमा कंपनी, बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया जो बंधन लाइफ आईइन्वेस्ट II और आईइन्वेस्ट एडवांटेज यूलिप्स (यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) के तहत केवल ₹10 NAV पर उपलब्ध है। नया फंड 24 फरवरी तक खुला रहेगा। बंधन लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, सतीश्वर बी. ने कहा, “बंधन लाइफ आईइन्वेस्ट यूलिप्स के तहत फ्लेक्सी कैप फंड के लॉन्च के साथ, हम धन वृद्धि और जीवन कवर का एक अनूठा संयोजन प्रदान कर रहे हैं। इससे हमारे ग्राहकों को अपने वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी और साथ ही उनके प्रियजनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। यह पेशकश किफायती और कस्टमर-फ्रेंडली जीवन बीमा समाधान प्रदान करने के हमारे वादे, 'भारत की उड़ान, बंधन से' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फंड रणनीति पर बंधन लाइफ इंश्योरेंस के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, सैबल घोष ने कहा, “यह फंड मजबूत लार्ज-कैप स्टॉक्स, तेज़ी से बढ़ते मिड-कैप स्टॉक्स और उच्च क्षमता वाले स्मॉल-कैप स्टॉक्स के एक संतुलित मिश्रण पर आधारित है। हमारा फ्लेक्सी कैप फंड भारत में हो रहे विकास और वृद्धि का फायदा...

आईआईएचएमआर के 'वन हेल्थ इन एक्शन' में अमेरिकी दूतावास अधिकारी हुए शामिल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में 'वन हेल्थ इन एक्शन' पर मास्टर क्लास का आयोजन हुआ जिसमें अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों भी शामिल हुए। वक्ताओं के तौर पर थॉमस जे.बॉलिकी, ब्लूमबर्ग चेयर इन ग्लोबल हेल्थ ; सीनियर फेलो फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स, लॉ एंड डेवलपमेंट, काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस और डॉ. जे. लेमेरी, प्रोफेसर ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन; डायरेक्टर, क्लाइमेट एंड हेल्थ प्रोग्राम; चीफ, सेक्शन ऑफ वाइल्डरनेस एंड एनवायरनमेंटल मेडिसिन, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो, स्कूल ऑफ मेडिसिन शामिल थे। मास्टर क्लास में कई महत्वपूर्ण मुद्दों के ऊपर चर्चा की गई जिसके अंतर्गत जैव विविधता, डिकार्बोनाइजेशन, एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस, और जलवायु परिवर्तन से स्वास्थ्य पर प्रभाव को लेकर चर्चा की गई। थॉमस जे. बॉलीकी ने जनसंख्या में बदलाव, पशु स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और हेल्थ डेटा की जटिलताओं के प्रभावों को बताया और उनके स्वास्थ्य प्रणालियों पर प्रभाव की बात की। डॉ. जे. लेमेरी ने प्रदूषण, औद्योगिकीकरण और जलवायु परिवर्तन से होने वाले खतरों पर गहन चर्चा की गई और साथ ही पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य की...

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हाइकोर्ट की आरपीएससी को लेकर जो टिप्पणी आई है वह अपने आप में बहुत कुछ कहानी बयां कर देती है आरपीएससी वह संस्था है जहां से नौजवानों का भविष्य तय होता है लंबे समय से मैं खुद भी कहता आया हूं और लोग भी कहते हैं कि आरपीएससी का गठन और चयन प्रक्रिया जवाबदेही हो । लगता है कि सरकार के पास अब कोई कारण बचा नहीं है । कोई बहाना नहीं बचा है। वह परिवर्तन करें नौजवानों का भरोसा अगर आरपीएससी के काम करने के तरीके से उठ जाएगा तो विश्वास खत्म हो जाएगा । चाहे वह चयन प्रक्रिया है या इंटरव्यू है या परीक्षा की कार्य प्रणाली है । उन सब पर अगर नौजवानों का विश्वास खत्म हो जाएगा तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है आरपीएससी में जो हुआ वह पूरा एक्सपोज हो चुका है। बिना समय जाया करें उसमें मूलभूत परिवर्तन करना होगा। बार-बार यह कहना कि यह संवैधानिक संस्था है और इसके यह बहाने बाजी है । सरकार को 1 साल से ऊपर हो गया सरकार अगर चाहती तो बहुत कुछ परिवर्तन ला सकती थी। लेकिन चुनावी भाषणों में बातें बोलना और सत्ता में बैठने के बाद ...

रीको द्वारा मातासुला औद्योगिक क्षेत्र में सनकाइंड ग्रुप की परियोजना ने गति पकड़ी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत किए गए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए रीको तेजी से भूखण्ड आवंटित कर रहा है और इसी कड़ी में रीको द्वारा गुरुग्राम स्थित सनकाइंड फोटोवोल्टिक्स प्रा लि को 5-5 एकड़ के दो भूखंड जयपुर के मातासुला औद्योगिक क्षेत्र में सोलर पीवी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना के लिए आवंटित किया गया है। इस परियोजना के तहत सनकाइंड 1.5 गीगावाट सालाना क्षमता के सोलर पीवी मॉड्यूल का निर्माण करेगा, जो सोलर एनर्जी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का एक प्रमुख हिस्सा है। इस परियोजना के लिए सनकाइंड ने 5-एकड़ जमीन आवंटन हेतु रीको को आवेदन दिया था। इसके बाद, रीको ने भूखण्ड आवंटन जल्दी से करने के लिए पहले ई-ऑक्शन किया और जमीन आवंटित करने से जुड़ी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करते हुए 60 दिनों के भीतर सनकाइंड को जुलाई में जमीन उपलब्ध करायी। इसके बाद, पिछले साल नवंबर महीने में अतिरिक्त 5-एकड़ जमीन भी कंपनी को दी गयी और इसी दौरान, सनकाइंड फोटोवोल्टिक्स ने ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत राज्य सरकार के साथ इस परियोजना में 200 करोड...

साईशा मोटर्स’ ने प्रताप नगर में खोला स्कोडा का विशाल शोरूम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर| स्कोडा ऑटो इंडिया ने मेरियत होटल के जयपुर शोरूम को प्रताप नगर स्थित हल्दी घाटी चौराहे मेन टोंक रोड पर स्थानांतरित कर दिया है। यह नया और आधुनिक शोरूम 9000 वर्ग फीट में दो मंजिलों फैला हुआ है । इस विशाल शोरुम में ग्राहक नवीनतम मॉडल्स के साथ स्कोडा सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार्स की पूरी रेंज का अनुभव ले सकते हैं। साईशा मोटर्स के साथ साझेदारी में स्थापित इस शोरूम का उद्घाटन स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जानेबा और साईशा मोटर्स के डीलर प्रिंसिपल साई गिरिधर की उपस्थिति में किया गया।  इस अवसर पर कुल 51 नए स्कोडा क्यालक वाहन वितरित किए गए। पेट्र जानेबा, ब्रांड डायरेक्टर, स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा,2025 भारत में स्कोडा ब्रांड के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहा है, जिसका नेतृत्व हमारी नई सब-4 मीटर SUV, क्यालक के लॉन्च से हो रहा है। हमने हाल ही में क्यालक की डिलीवरी शुरू की है और हम नए ग्राहकों को स्कोडा परिवार में शामिल होते देख प्रसन्न और उत्साहित हैं। इस अवसर पर पेट्र जानेबा, ब्रांड डायरेक्टर, स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि भारत, यूरोप के बाहर हमा...