संदेश

फ़रवरी 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक गोपाल शर्मा के अशोभनीय बयान से प्रदेश की जनता आहत हुई : वंदना माथुर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री स्व.शिवचरण माथुर की पुत्री वंदना माथुर ने प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के ऊपर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियादी बताते हुए इसका कड़े शब्दों में निंदा करी है। श्रीमती वंदना माथुर ने कहा कि शिवचरण माथुर ने अपनी अंतिम सांस तक देश व प्रदेश की उच्च मूल्यों एवं ईमानदारी से सेवा की है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर व उसके बाद भी चाहे वे भीलवाड़ा म्युनिसिपैलिटी के प्रथम चेयरमैन हों, प्रथम जिला प्रमुख हों, या विधानसभा अथवा लोकसभा के सदस्य के रूप में उन्हें देश और प्रदेश की जनता ने जो भी जिम्मेदारी दी, उसे उन्होंने पूरी संवेदनशीलता और ईमानदारी से पूरा किया। राज्य के विभिन्न विभागों में मंत्री व दो बार मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी उनकी दूरदर्शिता, प्रशासनिक एवं राजनीतिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी। असम के राज्यपाल पद का दायित्व भी उन्हें सौंपा गया। वंदना माथुर ने आगे कहा कि 7 फरवरी को भाजपा ...

राज्य भारत स्काउट एंड गाइड कोटा ने आयोजित की 5 दिवसीय जिला प्रतियोगिता

चित्र
० आशा पटेल ०  कोटा। राजस्थान राज्य भारत स्काउड एंड गाइड कोटा जिले की ओर से दशहरा मैदान में 5 दिवसीय जिला प्रतियोगिता जिसमें जिले के सातों स्थानीय संघ, कोटा, कोटा दक्षिण, रामगंज मंडी, कनवास, सांगोद, सुल्तानपुर, इटावा के करीब 700 स्काउड व गाइड शामिल रहे, ध्वजारोहण रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष राजेश बिरला के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में स्काउड व गाइड सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर, जिलाध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, उपाध्यक्ष विजय माहेश्वरी, यज्ञदत्त हाड़ा, शिविर प्रभारी बृजसुंदर मीणा, प्रीति कुमारी, विशिष्ट अतिथि सर्वोदय मंडल, कोटा संभाग संयोजक फतहचंद बागला रहे। पांच दिवसीय स्काउड व गाइड जिला रैली में वी. पी., व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम , पिरामिड, बैंड वादन प्रतियोगिता, कलर पार्टी, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता, पेट्रोल इन काउंसिल, कैप क्राफ्ट, टेंट पंचिंग, कैप फायर कार्यक्रम होगें। कार्यक्रम में स्काउड व गाइड की पुस्तिका का विमोचन भी होगा, जिसमें स्काउड व गाइड की छात्र छात्राओं में महत्वता के लेख, संपूर्ण कार्य का उल्लेख है। इस पुस्तिका में गांधी विनोबा के सर्वोदय विचारों को स्काउड...

आर एन नोवाल फाउंडेशन ने वितरित किया नि:शुल्क च्यवनप्राश

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | " आपका स्वास्थ्य आपके हाथ " कार्यक्रम के तहत आर एन नोवाल फाउंडेशन जयपुर द्वारा जन सुखधाम आश्रम धवली में माघ पूर्णिमा के दिन नि:शुल्क च्यवनप्राश वितरण शिविर का आयोजन किया गया । स्वस्थ शिविर के आयोजक और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय, आरोग्य भवन,ओम विहार, जयपुर रोड ,चौमूं के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि व्यक्ति का स्वस्थ रहना व अस्वस्थ रहना स्वयं के हाथ में है। व्यक्ति को प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए। आहार पर विशेष ध्यान रखना चाहिए । इस अवसर पर आश्रम के महंत जन सुखदास महाराज ने कहा कि व्यक्ति को हर प्राणी मात्र को ईश्वर का रूप समझकर सेवा करनी चाहिए | प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में गाय रखनी चाहिए। डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे इस च्यवनप्राश में कुल 78 प्रकार की औषधियों का सम्मिश्रण है। इसमें विशेष रूप से आंवला, अष्ट वर्ग, अश्वगंधा, मुलेठी, पिपली, दालचीनी ,सफेद मूसली, शतावरी, विदारीकंद, शिलाजीत , लॉन्ग, सूठ, इलायची ,काली मिर्च , कौन्च, जायफल, जावित्री, इलायची ,काली मिर्च , वास , प्रवाल पिष्टी, वंग भस्म, ...

"सक्षम"में राज्यपाल ने कहा पेड़ लगाएं,हरित ऊर्जा का उपयोग करें

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि जलवायु संकट के इस दौर में अधिकाधिक पेड़ लगाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए  ऊर्जा संरक्षण का मूल मंत्र यही है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए सोचें। उतनी ही ऊर्जा का उपयोग करें जिससे काम चल सकें। उन्होंने पेट्रोल और डीजल में इथेनॉल ऑयल का उपयोग कर उत्सर्जन और तेल आयात कम किए जाने के प्रयासों की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में राज्य और केंद्र सरकारों की अनुदान योजनाओं का अधिकाधिक प्रयास किया जाए। बागडे भट्टारक जी नासियां स्थित तोतुका भवन में आयोजित पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और तेल एवं गैस कंपनियों द्वारा आयोजित संरक्षण क्षमता "सक्षम" 2025 के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजस्थान में कुएं, बावड़ियों और पेड़ लगाने की रही परंपरा की चर्चा करते हुए कहा कि धनी वही है जो अधिक से अधिक पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सौगात दे। उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद पेट्रोलियम उत्पादों का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का घरेलू उत्पादन देश की ...

80 % से अधिक बाल कैंसर रोगी कैंसर को हराकर जी रहे हैं सामान्य जीवन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भूख ना लगना, बार-बार इन्फेक्शन होना, वजन कम होना जैसे लक्षण बच्चों में कई बार देखे जाते हैं। यह लक्षण बच्चों में होने वाले कैंसर को बताते हैं। समय पर जांच और उपचार की शुरुआत से बच्चों को कैंसर मुक्त किया जा सकता है। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि बच्चों में होने वाले कैंसर कई तरह की चुनौतियों के साथ आता है, जैसे देर से पहचान, महंगा इलाज और जागरूकता की कमी। वहीं समय पर उपचार की शुरुआत से 80 फीसदी से अधिक बाल कैंसर रोगी कैंसर को हराकर सामान्य जीवन यापन करते है। हेमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ उपेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चों में होने वाले कैंसर वयस्कों के कैंसर से अलग होते हैं। ये आमतौर पर तेजी से विकसित होते हैं और इनके इलाज के लिए विशेष प्रकार की चिकित्सा की जरूरत होती है। सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि बच्चों में सबसे अधिक पाए जाने वाले कैंसर में ल्यूकेमिया (रक्त कैंसर), ब्रेन ट्यूमर, लिंफोमा, न्यूरोब्लास्टोमा, विल्म्स ट्यूमर (किडनी कैंसर), रेटिनोब्लास्टोमा, ऑस्टियो सारकोमा और इव...

आप खुद अपनी लाइफ के हीरो, समस्याओं से घबराएं नहीं, समाधान खोजें : डॉ.कृति भारती

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर। सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. कृति भारती ने आईआईटी दिल्ली में एनएसएस के सोशल प्रोग्राम कायज़ेन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए युवाओं को जीवन के हर पड़ाव पर समस्याओं से घबराएं के बजाय समाधान खोज कर मुकाबला करने की सीख दी। उन्होंने जेंडर के डर और भेद को मिटाकर शोषण मुक्त समाज का निर्माण करने का भी आह्वान किया। डॉ.कृति भारती ने कहा कि स्टूडेंट लाइफ के तनाव के की परिस्थितियों से भागने या घबराने के बजाय उनमें से निकलने का समाधान ढूंढना चाहिए। आप अपनी लाइफ के खुद हीरो हो, आपको बचाने कोई दूसरा तभी आएगा जब आप खुद अपनी लाइफ के हीरो बनकर परेशानी से बाहर निकलने के प्रयास करेंगे। इन प्रयासों में दोस्तों, शिक्षक, परिजन या एनजीओ की मदद ली जा सकतीं है।  चाइल्ड एंड वूमेन राइट्स एडवोकेट डॉ.कृति भारती ने विरोध और एडजस्टमेंट के बारे में कहा कि बेटियों को खुद यह सीमा निर्धारित करनी होगी कि किस स्तर तक एडजस्टमेंट किया जाना है और उसके बाद विरोध मुखर करना है। विडंबना यह है कि महिलाएं जहां एडजस्टमेंट करना होता है, वहां तो विरोध कर देती है। वहीं जहां विरोध करना ...

लिफ्टएड की पहल से 33 लाख बच्चों को मिली बेहतर शिक्षा

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली : भारत सरकार के निपुण भारत मिशन के तहत 2026-27 तक सभी बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता प्रदान करने के लक्ष्य को साकार करने में लिफ्टएड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह पहल 15 से अधिक राज्यों में 33 लाख बच्चों तक पहुँची है। इसकी प्रगति पर चर्चा के लिए ‘लिफ्टएड: मेकिंग इंडिया निपुण’ सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें 175 से अधिक शिक्षा विशेषज्ञों ने भाग लिया।  लिफ्टएड को माइकल और सुसान डेल फाउंडेशन, ब्रिजेस आउटकम्स पार्टनरशिप्स, रिलायंस फाउंडेशन, अटलासियन, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और यूबीएस ऑप्टिमस फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने कहा, "रिलायंस फाउंडेशन, लिफ्टएड की संस्थापक सदस्य होने पर गर्व महसूस करता है। यह पहल निपुण भारत मिशन के साथ जुड़कर बच्चों की शिक्षा को सशक्त बना रही है। दो वर्षों में, इसने 33 लाख बच्चों तक अपनी पहुँच बनाई है। हर बच्चे को मज़बूत शैक्षिक नींव मिले, यही हमारा सपना है।"लिफ्टएड तीन प्रमुख तरीकों से शिक्षा तंत्र को मज़बूत कर रहा है। इनमें डेवलपमेंट इम्पैक्ट बांड, शैक्षि...