विधायक गोपाल शर्मा के अशोभनीय बयान से प्रदेश की जनता आहत हुई : वंदना माथुर

० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री स्व.शिवचरण माथुर की पुत्री वंदना माथुर ने प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के ऊपर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियादी बताते हुए इसका कड़े शब्दों में निंदा करी है। श्रीमती वंदना माथुर ने कहा कि शिवचरण माथुर ने अपनी अंतिम सांस तक देश व प्रदेश की उच्च मूल्यों एवं ईमानदारी से सेवा की है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर व उसके बाद भी चाहे वे भीलवाड़ा म्युनिसिपैलिटी के प्रथम चेयरमैन हों, प्रथम जिला प्रमुख हों, या विधानसभा अथवा लोकसभा के सदस्य के रूप में उन्हें देश और प्रदेश की जनता ने जो भी जिम्मेदारी दी, उसे उन्होंने पूरी संवेदनशीलता और ईमानदारी से पूरा किया। राज्य के विभिन्न विभागों में मंत्री व दो बार मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी उनकी दूरदर्शिता, प्रशासनिक एवं राजनीतिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी। असम के राज्यपाल पद का दायित्व भी उन्हें सौंपा गया। वंदना माथुर ने आगे कहा कि 7 फरवरी को भाजपा ...