संदेश

फ़रवरी 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टाटा पावर दिल्ली का स्मार्ट ग्रिड इंडेक्स में दुनिया की 10 कंपनियों में नाम

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। देश की राजधानी में टाटा पावर की वितरण कंपनी, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को स्मार्ट ग्रिड इंडेक्स 2024 में दुनिया भर से शीर्ष 10 बिजली कंपनियों में स्थान मिला है। टाटा पावर - डीडीएल द्वारा नवाचार और स्मार्ट प्रथाओं पर लगातार ध्यान केंद्रित करने की वजह से उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड दिल्ली के उत्तर और उत्तर-पश्चिम भाग में लगभग 9 मिलियन की आबादी को बिजली की आपूर्ति करती है। 2024 स्मार्ट ग्रिड अभ्यास ने 36 देशों/बाजारों में 92 कंपनियों का मूल्यांकन किया, जो स्मार्ट ग्रिड डिप्लॉयमेंट में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को मान्यता देती हैं। यह सफलता भारत के बिजली वितरण क्षेत्र के भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इन कंपनियों का मूल्यांकन और रैंकिंग 7 महत्वपूर्ण मापदंडों के आधार पर किया गया - निगरानी और नियंत्रण, डेटा विश्लेषण, आपूर्ति विश्वसनीयता, डीईआर एकीकरण, हरित ऊर्जा, सुरक्षा और ग्राहक सशक्तिकरण और संतुष्टि। मूल्यांकन प्रक्रिया में, टाटा पावर-डीडीएल ने 83.9% का स्कोर हासिल किया...

जय नारायण व्यास वि वि के पेंशनर्स ने की राज्यपाल से गुहार

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर। ओल्ड पेंशन स्कीम के अंतर्गत सेवा निवृत्त हुए तथा पेंशन प्राप्त कर रहे,राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स को भविष्य में राज्य सरकार द्वारा जिम्मेदारी लेकर, कॉलेज शिक्षा निदेशालय की भांति , पेंशन भुगतान क्रियान्वयन आदेश जारी करने के संदर्भ में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो रामनिवास शर्मा एवं सचिव डॉ लोकेन्द्र सिंह शक्तावत ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को एक ज्ञापन सोंपा | सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिब ने राज्यपाल को बताया की पूर्व जोधपुर यात्रा के दौरान विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी कार्यकारिणी सदस्यों ने आपको पेंशन के स्थाई समाधान हेतु भविष्य में राज्य सरकार द्वारा जिम्मेदारी लेकर कॉलेज शिक्षा निदेशालय की भांति पेंशन भुगतान करने के लिए निवेदन किया था l आपने शीघ्र राहत प्रदान करने हेतु आश्वस्त भी किया था लेकिन अफ़सोस कि आज तक इसका क्रियान्वयन नहीं हुआ है l निवेदन किया कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स तथा सभी राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे है l...

हिंदी न केवल हमारी राजभाषा है बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की प्रतीक भी है : CM शर्मा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हिंदी को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है क्योंकि यह हमारे मन की अभिव्यक्ति का स्वरूप है। हिंदी न केवल हमारी राजभाषा है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की प्रतीक भी है। मुख्यमंत्री शर्मा केंद्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित मध्य पश्चिम एवं उत्तरी क्षेत्रों के संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदी के सम्मान, प्रयोग और प्रसार में अपनी पूरी शक्ति और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए हमें हर स्तर पर प्रोत्साहित करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने डिजिटल युग में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में हिंदी को डिजिटल प्लेटफार्मों पर भी समाहित करना आवश्यक है। इस सम्मेलन में कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करने के नवीनतम तरीकों और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, सोच और विचारों का सशक्त रूप है। शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह...

सर्व समाज की सहयोग से जयपुर में बनेगा छठ माता मंदिर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | श्री हितेश्वर महादेव जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के द्वारा पूर्वांचल एवं समस्त सनातनियों की एक बैठक में सभी समाजों के पदाधिकारीयो ने अपना विचार व सुझाव प्रकट किया  झोटवाड़ा स्थित नारायण पुरी पार्क में छठ माता मंदिर की निर्माण किया जाएगा | सर्व समाज में बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने मंदिर निर्माण के लिए अपने सुझावों से अवगत कराया और सभी उपस्थित जन समूह को तन मन धन से सहयोग करने की अपील किया गया | बिहार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा भी उपस्थित रहे | उत्तर प्रदेश बिहार संयुक्त समाज के प्रवक्ता उमेश पांडे ने सभी से सहयोग करने को कहा | अखिल भारतीय दांगी समाज संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह एवं उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, वार्ड संख्या 28 के पार्षद दुर्गेश नंदिनी ने बताई की मंदिर निर्माण के लिए प्रयास में है और मंदिर निर्माण के लिए राशि भी उपलब्ध कराएंगे | विश्व हिंदू परिषद के जयपुर महानगर महामंत्री राकेश शर्मा एवं श्री हितेश्वर महादेव मंदिर जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सि...

बिल्डिंग ब्रेन्स प्रीस्कूल ने “Flavors of India” थीम पर आयोजन किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : बिल्डिंग ब्रेन्स प्रीस्कूल ने RIC ऑडिटोरियम में वार्षिक समारोह का आयोजन किया। इस वर्ष का विषय “Flavors of India” था, जिसमें देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। 2 से 6 वर्ष की आयु के प्रीस्कूलर बच्चों ने विभिन्न भारतीय राज्यों के लोकगीतों पर प्रस्तुतियाँ देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक परिधानों में सजे इन नन्हे कलाकारों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया और “अनेकता में एकता” का संदेश दिया। बिल्डिंग ब्रेन्स प्रीस्कूल की निदेशक सोनिका मेहरवाल ने कहा कि बच्चों में प्रारंभिक अवस्था से ही सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, “आज की तेज़ी से बदलती दुनिया में हमारे युवा पीढ़ी के लिए एकता और देशभक्ति के महत्व को समझना ज़रूरी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम बच्चों में भारत की विविध विरासत के प्रति सम्मान और अपनापन विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।”  कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की गई। इस वार्षिक समारोह ने एक बार फिर यह साबित ...

ऑडी ने भारत में पेश की नई लक्ज़री कार ऑडी RS Q8

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी हाई-परफॉर्मेंस लग्ज़री एसयूवी, ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस के लॉन्च की घोषणा की है। यह एसयूवी दमदार ताकत और बेहतरीन लग्ज़री का शानदार मेल है। अपनी जबरदस्त क्षमताओं और आकर्षक डिजाइन के साथ, यह परफॉर्मेंस एसयूवी सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर रही है। भारत में नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस की शुरुआती कीमत 2,49,00,000 रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके साथ 10 साल की मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस का लाभ मिलता है। इसके अलावा, आकर्षक मेंटेनेंस और सर्विस पैकेज भी उपलब्ध हैं। ऑडी इंडिया के प्रमुख, श्री बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, "ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस का लॉन्च भारत में बेहतरीन परफॉर्मेंस कारें लाने की हमारी प्रतिबद्धता का एक अहम पड़ाव है। इसकी दमदार ताकत, शानदान स्टाइल और रोजमर्रा के इस्तेमाल की सहूलियत इसे उन ग्राहकों के लिए खास बनाती है, जो परफॉर्मेंस और लग्ज़री के बीच कोई समझौता नहीं करना चाहते। भारत में हमारे RS मॉडल्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिससे हमें अपने परफॉर्मेंस कार पोर्टफोलियो को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली है...

इशारा अंतर्राष्ट्रीय पपेट थिएटर फेस्टिवल 21 फरवरी से 2 मार्च तक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, कला और मनोरंजन की दुनिया में 21वां इशारा अंतर्राष्ट्रीय पपेट थिएटर फेस्टिवल 21 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव एक विशेष सांस्कृतिक अनुभव का वादा करता है, जिसमें विश्व प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इशारा अंतर्राष्ट्रीय पपेट थिएटर फेस्टिवल ने विश्वभर से बेहतरीन कठपुतली कलाकारों और थिएटर प्रस्तुतियों को एक मंच पर लाकर एक अनूठा अनुभव प्रदान किया है। भारत से लेकर इटली, मैक्सिको से तुर्की, रूस से पोलैंड और अन्य देशों से आए कलाकार इस फेस्टिवल में भाग लेंगे, जो कला, रचनात्मकता और शिल्प के माध्यम से संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य करता है। यह फेस्टिवल न केवल थिएटर प्रेमियों और कला प्रेमियों के लिए, बल्कि पूरे परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। जटिल मैरियोनेट्स से लेकर मनमोहक छायापुतली तक, प्रत्येक प्रस्तुति दर्शकों को कल्पना, परंपरा और कला की अद्भुत दुनिया में ले जाएगी।"पे अटेंशन टू दोज़ टू" (इटली, 21 फरवरी) – यह एक हास्य से भरपूर संगीतमय शो है, जिसमें शरारती जोड़ी, जूलियो और फेबियोला...