संदेश

फ़रवरी 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

UAE में भी बिकेगी रिलायंस की कैम्पा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   बेंगलुरु : रिलायंस (RCPL) ने यूएई में कैम्पा ब्रांड को लॉन्च कर दिया है। लॉंचिंग फूड एंड बेवरेज सोर्सिंग इवेंट, गल्फूड में की गई। कैम्पा को यूएई के एग्थिया ग्रुप के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया। एग्थिया ग्रुप यूएई की मशहूर फूड एंड बेवरेज कंपनियों में से एक है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ केतन मोदी ने कहा, "हम 50 साल से अधिक पुराने भारतीय ब्रांड कैंपा के साथ यूएई के बाजार में प्रवेश करने को लेकर उत्साहित हैं। हमारे पास ग्राहकों को किफायती कीमतों पर वैश्विक गुणवत्ता वाले उत्पाद देने का ट्रैक रिकॉर्ड है। कैंपा सिर्फ़ एक ड्रिंक नहीं है; यह एक विरासत का पुनरुद्धार है, यह भारत का स्वाद है। हमें पूरा भरोसा है कि यूएई के उपभोक्ताओं को इसका ताज़ा स्वाद पसंद आएगा।“ साझेदारी पर एग्थिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन स्मिथ ने कहा, "हम यूएई में कैंपा कोला लाने के लिए रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। यह प्रतिष्ठित ब्रांड कई लोगों के लिए गहरी पुरानी यादों की तरह है, हमारा मानना है कि यह यूएई में महत्वपूर्ण भारतीय प्...

देश में जल संरक्षण के लिए सरकार ने किए भगीरथी प्रयास : भजन लाल शर्मा

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमें जल संरक्षण के उपायों को अपनाकर जल आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जल आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें एक सुव्यवस्थित रोडमैप की आवश्यकता है, जिसमें कृषि तथा शहरी जल प्रबंधन और तकनीकी नवाचार जैसे प्रमुख पहलुओं का समावेश हो।  उदयपुर में राज्य जल मंत्रियों के दूसरे अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस आयोजन के लिए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मेलन सहयोगात्मक संघवाद की परिकल्पना की जीती-जागती मिसाल है। उन्होंने कहा कि हमारी संवैधानिक व्यवस्था में जल राज्यों का एक विषय है, लेकिन प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से जल राज्यों के बीच समन्वय एवं सहयोग का विषय बन गया है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में जल आत्मनिर्भरता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर घर तक नल से जल पहुंचाने...

अगले दो दशकों में भारत बनेगा 30-35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था : पीयूष गोयल

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली | टाइम्स ग्रुप ET नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ;भारत अगले दो दशकों में 30 से 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भारत के दीर्घकालिक आर्थिक दृष्टिकोण को समझाते हुए कहा कि नवाचार, उद्यमशीलता और समावेशी विकास पर हमारा ध्यान इस सपने को हकीकत में बदलेगा। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और यह अनुमान से पहले ही संभव हो सकता है।  उन्होंने देश की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को इसकी वजह बताया। उन्होंने कहा, आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और इस अस्थिर माहौल में स्थिरता का प्रतीक बना हुआ है। हमारे मजबूत आर्थिक आधार, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार और संतुलित चालू खाता घाटा हमारी इस मजबूती के सबूत हैं। भारत की आर्थिक प्रगति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश का वैश्विक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।  इसका कारण मैन्युफैक्चरिंग और नवाचार को दिया गया प्रोत्साहन और सरकार की समावेशी, महिला-नेतृत्व वाल...

"नारी इन साड़ी" कार्यक्रम में परंपरा,संस्कृति और आधुनिकता का संगम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : शहर में आयोजित "नारी इन साड़ी" कार्यक्रम ने परंपरा, संस्कृति और आधुनिकता का खूबसूरत संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अतिथि अनूप खंडेलवाल, अरविंद बत्रा, संजू खूंटेटा ममता मोट, काशवी जैन और अन्य विशिष्टजनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस आयोजन को भव्य बनाने में किराना किंग, न्यूज 21, एसके ज्वैलर्स, किसना गोल्ड एंड डायमंड ज्वैलरी, कॉर्नेटो, एनसी क्रिएशन, राजपूती पोशाक, श्री बनारसी साड़ी,रेनू कुशवाह , रत्ना जैन गंगवाल, नीना मित्तल, चेतन कुमार कोरियोग्राफर और पूजा शर्मा कोरियोग्राफर जैसे सहयोगियों का योगदान रहा। कार्यक्रम में साड़ी ड्रेपिंग आर्टिस्ट सुमिता गोयल ने सभी प्रतिभागियों को बड़े ही ट्रेंडी अंदाज में तैयार किया, जिसके बाद सभी 50 पार्टिसिपेंट्स ने रैंप पर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नारी इन साड़ी ओपनिंग क्लब मेंबर्स द्वारा नृत्य प्रस्तुति से हुई। दस लकी ड्रॉ भी निकले जिसने माहौल में और उत्साह भर दिया। ड्रीम अचीवर्स की संस्थापक प्रीति गोयल ने पोस्ट होल्डर्स के नाम घोषित कर उन्हें बैच प्रदान किए। इस दौरान गायिका परी नामा को अपनी मधुर आवाज से...