संदेश

फ़रवरी 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Nepal Fir Se Bane Hindu Rashtra // Nepali Leader's Demand

चित्र

राजस्थान सरकार ने बजट में स्कूली शिक्षा की अनदेखी की : संयुक्त अभिभावक संघ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  प्रदेश भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया, इस बजट को लेकर शिक्षा से जुड़े अभिभावकों के प्रमुख संगठन संयुक्त अभिभावक संघ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने इस बजट में स्कूली शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से नजरअंदाज कर 0 अंक वाला बजट पेश किया, इस बजट से अभिभावकों को बहुत आशा थी कि राज्य सरकार स्कूली शिक्षा पर कुछ अहम सुधार करेगी, किंतु राज्य सरकार ने अभिभावकों की आशाओं को निराशा में तब्दील करने वाला बजट पेश किया।  अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि बजट में कोचिंग सेंटरों में बढ़ती आत्महत्या, निजी स्कूलों का मनमानी फीस, स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, विद्यार्थियों के सोश्यल मीडिया उपयोग जैसे किसी भी मामले पर कोई चर्चा नहीं । राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि बजट को देखकर यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से शिक्षा विरोधी सरकार की भूमिका का निर्वहन कर रही है इसलिए इस बजट में ना तो कोचिंग सेंटरों में विद्यार्थियों द्वारा बढ़ते आत्महत्या के चलन को ध्यान में रखा गया, ना ...

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने बिसियाच एंड कैरू (Bisiach & Carru) के साथ की साझेदारी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंड बॉयस के टूलिंग व्यवसाय ने भारत में उन्नत रेलवे और एयरोस्पेस उपकरण बनाने के लिए इटली की स्वचालन विशेषज्ञ (ऑटोमेशन स्पेशलिस्ट) कंपनी, बिसियाच एंड कैरू (Bisiach & Carru) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। यह रणनीतिक साझेदारी भारत की विनिर्माण क्षमता के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और सरकार की मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करती है। यह गठजोड़ शुरू में उच्च स्थानीय विनिर्माण प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करेगा और फिर क्षमता विकास के साथ इसे आगे बढ़ाने की योजना है। यह रणनीतिक गठजोड़ भारत के विनिर्माण विकास के लिहाज़ से उल्लेखनीय मौके पर हुआ है, जो महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लिए देश के प्रयास के अनुरूप है। यह गठजोड़ भारतीय रेलवे, मेट्रो परियोजनाओं और एयरोस्पेस उद्योग की तेज़ी से बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करेगी। ये ऐसे क्षेत्र जो भारत के बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी उन्नति की रीढ़ हैं। इस भागीदारी के तहत उन्नत रोबोटिक स्पॉट वेल्डिंग प्रणाली सहित परिष्कृत उपकरण का निर्माण किया जाएगा, जिससे उत्पादन क्षमता और ...

चाइनीज वोक : न्यू टाउन,चिनार पार्क,पार्क स्ट्रीट और मेट्रोपोलिस मॉल में खुले आउटलेट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : लेनेक्सिस फूडवर्क्स के तहत भारत की सबसे बड़ी चीनी क्यूएसआर चेन चाइनीज वोक को पिछले कुछ महीनों में कोलकाता शहर के लोगों के बीच इंडो-चाइनीज स्वादों के प्रति गहरे प्रेम को बढ़ावा मिला है। बाजार में मजबूत और बढ़ती उपस्थिति के साथ, ब्रांड अब इस क्षेत्र में निरंतर विस्तार के लिए कमर कस रहा है। न्यूटाउन, चिनार पार्क, पार्क स्ट्रीट और मेट्रोपोलिस मॉल जैसे प्रमुख स्थानों पर आउटलेट स्थापित करने के बाद, चाइनीज वोक कोलकाता और उसके बाहर अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि पूर्वी भारत में और भी अधिक खाद्य प्रेमियों तक अपने विशिष्ट स्वादों को पहुंचाया जा सके। 220+ स्थानों और 35+ शहरों में चाइनीज वोक बड़ी तेजी से अपने विस्तार की योजना को आगे बढ़ा रहा है। कंपनी मार्च 2025 तक ₹650 करोड़ की बिक्री रन रेट और वित्त वर्ष 2026 तक ₹1000 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित कर रही है। पूर्वी भारत में विस्तार कंपनी की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वित्त वर्ष 24-25 तक 20 शहरों में 100 नए रेस्टोरेंट खोलने और अगले तीन वर्षों में 500+ स्थानों तक पहुंचने की योजना है। ...

राज्य सरकार के बजट से युवा,किसान,महिला,पिछड़े और उद्यमियों को निराशा : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  बजट जनता को भ्रमित करने वाला है,केवल आंकड़ों का मायाजाल प्रस्तुत हुआ, शब्दों की हेरा-फेरी हुई है, यह बजट नई बोतल में पुराना शरबत मात्र है। पुराने बजट में जो बातें दर्ज थी,वही इस बजट में है । जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि राज्य सरकार के बजट से युवा,किसान, महिला, पिछड़े और उद्यमियों को निराशा के अलावा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि बजट की विशेषता यह है कि बजट बनाने हेतु सुझाव मुख्यमंत्री से लिये गये, बजट को अंतिम रूप वित्त मंत्री ने दिया और विधानसभा में पढ़ा, किन्तु बजट भाषण समाप्त होने पर धन्यवाद ज्ञापन मुख्यमंत्री द्वारा प्रेसवार्ता कर दिया गया । उन्होंने कहा कि बजट जनता को भ्रमित करने वाला है, केवल आंकड़ों का मायाजाल प्रस्तुत हुआ, शब्दों की हेरा-फेरी हुई है, कुल मिलाकर यह बजट नई बोतल में पुराना शरबत मात्र है। उन्होंने कहा कि पुराने बजट में जो बातें दर्ज थी, वही इस बजट में है । उन्होंने कहा कि डीपीआर बनाने की बातें है, पीपीपी मोड...

गाँव,गरीब,युवा,उद्यमी व महिलाओं को समर्पित प्रगतिशील बजट : के एल जैन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राजस्थान की उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत राज्य बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन व मानद महासचिव आर. पी. बटवाडा, आनंद महरवाल, डॉ अरुण अग्रवाल, एन. के. जैन व ब्रज बिहारी शर्मा ने इस बजट को राजस्थान को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट करार दिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तुत बजट पर अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि राज्य की महिला वित्त मंत्री ने राज्य के विकास का एक नया खाका राज्य की जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है। जैसा कि अपेक्षा थी इस बजट में, गाँव, गरीब, किसान, पशु पालक, महिला, स्वास्थ्य उद्यमी, निवेश प्रोत्साहन, युवा, बेरोजगारों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता सेनानियों, पत्रकारों, छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों पर्यावरण व वन संरक्षण आदि सभी के लिए कुछ न कुछ प्रावधान किये गये है, जो सराहनीय हैं। बजट में अंतिम व्यक्ति तक समस्त लाभ पहुँचे, इसके लिए किए गए प्रयास सराहनीय व स्वागत योग्य है। डॉ. जैन ने कहा कि एक ओ...

जीजेईपीसी के किरीट भंसाली अध्यक्ष,शौनक पारीख उपाध्यक्ष बने

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई | रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने किरीट भंसाली को अध्यक्ष, शौनक पारीख को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है और सीओए चुनाव 2024 के पूरा होने के बाद नई प्रशासन समिति के गठन का भी एलान किया। जीजेईपीसी के चेयरमैन किरीट भंसाली ने कहा, "हमारा लक्ष्य रणनीतिक पहलों, नई परियोजनाओं और सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से भारत के रत्न और आभूषण उद्योग के लिए परिवर्तनकारी विकास को बढ़ावा देना है।  मुंबई में इंडिया ज्वैलरी पार्क और जयपुर में जेम बोर्स जैसी प्रमुख परियोजनाओं को आगे बढ़ाने से लेकर सऊदी अरब में सऊदी जेक्स और दुबई में आईजेईएक्स जैसी पहलों के साथ अपनी वैश्विक मौजूदगी का विस्तार करने तक, हमारा लक्ष्य भारत को प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण में वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित करना है। हम सब मिलकर 2047 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर के महत्वाकांक्षी निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे, जो हमारे प्रधान मंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा।" भंसाली ने कहा, "हमारा लक्ष्य भारत के वैश्विक नेतृत्व को बनाए रखना, घरेलू बाजार की संभावना...

24 फरवरी को राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स द्वारा जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर | जय नारायण व्यास विवि पेंशनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो रामनिवास शर्मा एवं सचिव डॉ लोकेन्द्र सिंह शक्तावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,सभी विधायक,प्रदेश के मंत्री,सांसद तथा केंद्रीय मंत्रियों को एक खुला लिखा है | जिसमे लिखा है कि राज्य के वित्त बजट की घोषणा हो गई ,किन्तु उच्च शिक्षा क्षेत्र को निराशा हाथ लगी l बजट में विश्वविद्यालय के विकास के लिए कोई राशि का प्रावधान नहीं किया गया l खाली पड़े पदों पर भरती के लिए किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई  lविश्वविद्यालय बिना कुलपति के चल रहे हैं l विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स, सेवानिवृत्ति कार्मिकों के बकाया राशि का भुगतान लंबे समय से बकाया चल रहा है l विश्वविद्यालय में पेंशन भुगतान की खराब वित्तीय स्थिति के कारण, विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियां, स्थिर है तथा पेंशनर्स को पेंशन भुगतान के लिए पैसा भी नहीं है l जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज इंजीनियरिंग संकाय के 272 कार्मिकों को नवंबर, दिसंबर,जनवरी की पेंशन का भुगतान आज तक नहीं हुआ है l सातवें वेतन आयोग के अन...

सांभरलेक लोक महोत्सव में दो लाख से अधिक देशी विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सांभर क्षेत्र के पर्यटन कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग व जयपुर जिला प्रशासन द्वारा पांच दिवसीय सांभर महोत्सव का आयोजन सांभर कस्बे में झपोक झील के किनारे आयोजित किया गया। महोत्सव का शुभारंभ फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत और विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा ने गुब्बारे उडाकर किया। इस पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान देसी, विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से रोमांचक बाईक राईड, फैन्सी पंतगबाजी, पैरा सेलिंग,  एटीवी राईड्स, ऊट सवारी, छायाचित्र प्रदर्शनी, सांभर नमक बनाने की प्रक्रिया देखने हेतु भ्रमण, शानदार व सुन्दर पक्षी देखने के अनुभव के साथ लोक कलाकारों की आकर्षक व शानदार नृत्य व गायन प्रस्तुतियों का आनन्द भी लिया। महोत्सव के दौरान राजस्थानी कला एवं शिल्प स्टॉल,फोटोग्राफी प्रदर्शनी,फैन्सी पतंग उड़ाने का प्रदर्शन, पैरा सेलिंग, पैरा मेटरिंग, एटीवी राइड्स, पक्षी अवलोकन और साल्ट लेक का भ्रमण और सांस्कृतिक संध्या पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके अलावा लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां, सांभर टाउन हे...