लोहिया विचार मंच द्वारा सह सम्मान समारोह का आयोजन
० आशा पटेल ० हैदराबाद | हैदराबाद में लोहिया विचार मंच द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन लोहिया विचार मंच के अध्यक्ष टी.गोपाल सिंह,पूर्व न्यायाधीश के द्वारा आयोजित किया गया । डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन और लोहिया विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में हैदराबाद में पंचम राष्ट्रीय विचार मंथन का आयोजन श्रीबदरी विशाल पित्ती की स्मृति में संपन्न हुआ था। उसी समय इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम को करने का निर्णय लिया गया था |इस अवसर पर लोहिया विचार मंच के अध्यक्ष टी. गोपाल सिंह,पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन द्वारा रोमांच-सा हो रहा है। मानो एक पुलक-सी हो रही है। डॉ राममनोहर लोहिया के अभिन्न मित्र बदरीविशाल पित्ती का व्यक्तित्व उनके नाम की तरह ही इतना विशाल था कि उसकी एक झलक मात्र हमारे को आलोकित कर देती है। कला, करुणा और कर्मयोग का कोई सर्वांग सुंदर समन्वय देखना हो तो उनके जीवन को देखना चाहिए। सात्विक गार्हस्थ्य की सफल साधना वहाँ दिखाई देती है। उसी साधना का सुफल उनके सामाजिक और राजनीतिक जीवन में भी प्रकट होता है। डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन ...