संदेश

फ़रवरी 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बुलंदशहर : सैफ़ी राब्ता कमेटी का वार्षिक अधिवेशन // समाज के गंभीर मुद्दो...

चित्र

शुरू हुआ 21वां इशारा अंतर्राष्ट्रीय पपेट थियेटर फेस्टिवल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : 21वां इशारा अंतर्राष्ट्रीय पपेट थियेटर फेस्टिवल इंडिया हैबिटेट सेंटर में शुरू हुआ,जो कठपुतलियों के माध्यम से कहानी कहने और सांस्कृतिक रंगारंग उत्सव लेकर आया। यह फेस्टिवल कठपुतलियों की जादुई दुनिया के माध्यम से संस्कृतियों को जोड़ने के लिए जाना जाता है, भारत, इटली, मैक्सिको, रूस, पोलैंड और स्पेन के असाधारण प्रदर्शनों को प्रस्तुत कर रहा है। पद्मश्री दादी पदमजी ने 21वें इशारा अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली थियेटर फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इटैलियन कल्चरल सेंटर, पोलिश कल्चरल सेंटर (दिल्ली), एसीई स्पेन, टीमवर्क आर्ट्स और हैबिटेट सेंटर शामिल हैं। उन्होंने हैबिटेट सेंटर के निदेशक सुनीत टंडन को सम्मानित किया। फेस्टिवल में “पे अटेंशन टू दोज़ टू” नामक प्रस्तुति ने इटली के कॉम्पानिया ला फेबियोला समूह द्वारा प्रस्तुत इस नॉन-वर्बल (बिना संवाद वाली) प्रस्तुति का निर्देशन निवेस वाल्सेकी और जियानकार्लो कसाती ने किया था। इस शो में स्ट्रिंग कठपुतलियों और अभिनेताओं के माध्यम से गिउलिओ नामक एक आलसी, मगर शरारती कठपुतली कुत्ते और फेबियोला नामक एक चंचल लड़की की कहानी सुनाई गई, जो हमेशा...

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर में 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने यूनिवर्सिटी कैंपस में 10वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया । इस समारोह में इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फिजियोथेरेपी और कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों के 300 से अधिक स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई। 3 विद्वानों को पीएचडी ; 14 छात्रों को स्वर्ण पदक और कुल 361 डिग्री प्रदान की गईं। इस आयोजन के इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति का संदेश उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित कर गया। इस बात पर जोर देते हुए कि शिक्षा वह नींव है जिस पर उनका भविष्य बनाया जाएगा। छात्रों को बौद्धिक शोध को अपनी यात्रा का आधार बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा, “हे यात्री, आप सफल हों। आप जीवन के एक नए चरण में कदम रख रहे हैं। शिक्षा और शोध को अपना मार्ग दिखाने दें।”  उन्होंने कुलाधिपति श्रीमती बनानी चक्रवर्ती, कुलपति प्रो. (डॉ.) बिस्वजय चटर्जी और प्रो-कुलपति प्रो. (डॉ.) सत्यजीत चक्रवर्ती के असाधारण नेतृत्व और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक विरासत को आकार देने में उनके अथक प...

43 योग संस्थाओं के प्रमुख को राज्यपाल ने किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । नगर निगम ग्रेटर द्वारा योग साधक सम्मान समारोह-2025 बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद जयपुर शहर  मंजू शर्मा द्वारा योगाचार्यो, योग साधकों को सम्मानित किया गया। योग महोत्सव-2024 के आयोजन की श्रृखंला के अन्तर्गत लगातार बिना रूके 1611 मिनट तक योग करके जिन संस्थानों ने कीर्तिमान बनाया था उन 43 संस्थाओं के प्रमुख को सम्मानित किया गया साथ ही योग की टीमों के सभी सदस्यों को योग प्रेरक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष अमित गोयल, क्रीडा भारती के प्रदेश संयोजक मेघसिंह चौहान, कुलभूषण बैराठी सहित योगाचार्यो, योग साधक, समितियों के चैयरमेन, पार्षद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। नगर निगम ग्रेटर द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित किये गये योग महोत्सव के अन्तर्गत 1611 मिनट तक योग साधकों ने एक ही छत के नीचे बिना रूके बिना थके अखंड योग किया जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा सराहा गया तथा महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को एशिया बुक ऑफ रिकॉडस व इंडिया बुक ऑफ रिकॉडस् से सम्...

उपरे मजदूर संघ व लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा रक्तदान शिविर में हुआ 483 यूनिट एकत्रित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | रक्तदान शिविर संयोजक लायन सुरेंद्र कुमार पांड्या ने बताया की लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंटस, जयपुर मेट्रो, जयपुर शास्त्री नगर एवं जयपुर मेन एवम उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रेल कर्मियों ने 483 यूनिट रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंटस के अध्यक्ष CA सचिन कुमार जैन ने बताया इस रक्तदान शिविर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा जस्टिस लायन नरेन्द्र कुमार जैन  उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री विनोद मेहता लॉयन्स क्लब के PMCC लायन रोशन सेठी PMCC लायन गोविंद शर्मा विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव दीक्षित केन्द्रीय रेलवे अस्पताल के एमडी डॉ वासुदेवन एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जयपुर मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित एवं मंडल मंत्री महेश शर्मा ने की। इस रक्तदान शिविर में 1000 से अधिक रेल कर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया एवं पूरे जोश के...