संदेश

फ़रवरी 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Jaipur : Rajasthan Assembly Congress Protest सदन गतिरोध हुआ उसकी जड़ एक ...

चित्र

कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना दिया सचिन पायलट भी धरने में शामिल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना दिया सचिन पायलट भी धरने में सम्मिलित हुए। निलंबित विधायकों को परिसर के अंदर नहीं जाने के विरोध में धरना । इस दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि विधानसभा इस राज्य की जनता की संपति है। विधानसभा का सत्र आहूत होता है चर्चा के लिए, संवाद के लिए विपक्ष सरकार से सवाल पूछ सके। सरकार की जवाबदेही तय हो, हम सब चाहते है कि सदन चले लेकिन जो गतिरोध पैदा हुआ उसकी जड़ एक मंत्री ने इंदिरा गांधी को अपमानित करने की कोशिश करी । जिन शब्दों का प्रयोग किया गया स्वर्गीय प्रधानमंत्री जो देश के लिए शहीद हुई थी। उनका पूरा देश पूरी दुनिया में लोग मान सम्मान करते है। उनको अपमानित करने का काम किया हम चाहते है कि मंत्री जिन्होंने इस बात को बेवजह बोला वो सदन के अंदर उसपर अपना खेद प्रकट करे माफी मांगे । हमने अपनी मांग रखी लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने 6 विधायकों को निलंबित कर दिया। फिर कहा कि हम सब लोग खेद प्रगट करे वो भी हमने कर दिया। ना तो उसको हटाया ना उस मंत्री ने खेद प्रगट किया। मंशा यह है कि अंबेडकर जी को अपमानित करो देश की संसद के...

रेनो की क्विड,काइगर और ट्राइबर अब सीएनजी किट ऑप्‍शन में भी

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्‍ली । रेनो इंडिया के काइगर, ट्राइबर और क्विड के सभी मॉडलों में सरकार द्वारा स्‍वीकृत सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट्स उपलब्‍ध होंगी। इस पहल का उद्देश्य न केवल रेनो के ग्राहक आधार को बढ़ाना है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल और कुशल परिवहन समाधान प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करना है। ग्राहकों को सबसे अधिक महत्‍व देने और उनकी मानसिक शांति के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, सीएनजी किट से लैस सभी कारें तीन साल की वारंटी के साथ आएंगी। रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और कंट्री सीईओ वेंकटराम एम. ने कहा, ‘‘हम हमेशा से नई तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल तरीकों पर काम कर रहे हैं। इसी सोच के तहत, हमने अपने सारे मॉडलों में सरकार द्वारा मंजूर सीएनजी किट लगाने का विकल्प दिया है। इसका मतलब है कि ग्राहक अपनी रेनो कारों में सीएनजी किट लगवाकर उन्हें पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी पर भी चला सकेंगे। यह कदम ग्राहकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और किफ़ायती विकल्प प्रदान करने की रेनो की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी का मानना है कि इससे रेनो की कारें और भी सु...

कोटा केयर्स’ के तहत कोचिंग स्टूडेंट्स हेतु कई घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  कोटा । कोटा में जिला प्रशासन ने ’कोटा केयर्स’ अभियान के तहत कोचिंग स्टूडेंट्स के हित में व्यापक सुधार के लिए कई घोषणाएं की है। ये सुधार कोटा में स्टूडेंट्स हित में कोटा के हॉस्टल एसोसिएशन और कोचिंग के साथ मिलकर, जिला प्रशासन के सहयेग से हुई इन घोषणाओं में आवास, सुरक्षा मापदण्ड और सपोर्ट सिस्टम में बड़े बदलाव हैं जो कोटा में केयरिंग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि कोटा केयर्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए प्रयास है जो सपने पूरे करने के लिए कोटा आते हैं। इन सुधारों के माध्यम से कोटा में एक सपोर्ट सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जो छात्र जीवन के हर पहलू को कवर करता है। सस्ते आवास से लेकर मानसिक स्वास्थ्य और मनोरंजन की जरूरतों तक सब कुछ इसमें शामिल किया गया है। यह कोटा को एक ऐसा शहर बनाने का प्रयास है जो केयरिंग के लिए पहचाना जाए। यह एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें जिला प्रशासन व कोचिंग संस्थानों के साथ अन्य सभी भागीदार आगे आए हैं। आवास और वित्तीय सहायता के तहत 4,000 होस्टल्स में सिक्योरिटी व कॉशन मनी नहीं लेने का निर्णय, मेंटेनेंस ...

फ़ैशन शो में निफ़्ट जोधपुर प्रथम पुरस्कार विजेता विशेष हथकरघा एक्सपो-त्योहार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित बुनकर सेवा केंद्र, जयपुर द्वारा "विशेष हथकरघा एक्सपो-त्योहार" संपन्न हो गया। इस एक्स्पो के अंतिम दिन फ़ैशन शो का आयोजन भी किया गया जिसमें राजस्थान के निफ़्ट जोधपुर, आर्च कॉलेज, आइएएस कॉलेज, गवर्नमेंट वुमेन पॉलिटैक्निक कॉलेज गांधीनगर, आईआईसीडी आदि ने भाग लिया । फ़ैशन शो में कोटा डोरिया, पट्टु, आँवा, खादी व अन्य हैंडलूम उत्पाद प्रदर्शित किए गए । फ़ैशन शो का समापन बुनकरों व कारीगरों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी व फ़ैशन वॉक के साथ किया गया । इसमें अजरख ब्लॉक प्रिंट का लाइव प्रदर्शन नेशनल अवार्डी श्री राणामल खत्री द्वारा किया गया । फ़ैशन शो में निफ़्ट जोधपुर प्रथम पुरस्कार विजेता रहा। आईआईएस कॉलेज जयपुर ने द्वितीय व आर्च कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । गवर्नमेंट वुमेन पॉलिटैक्निक कॉलेज, गांधीनगर तथा आईआईसीडी, झालाना को सांत्वना पुरस्कार व आईआईसीडी के विद्यार्थी मास्टर पुष्पराज को स्टार ऑफ रनवे अवार्ड से सम्मानित किया गया । फ़ैशन शो के दौरान अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय व केंद्रीय संचार ब्यूरो श्रीमती ऋतु शुक्ला, पदम श...

दहेज मुक्त विवाह के वर वधू व परिजनों का परशुराम जयंती को होगा सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | विप्र महासभा द्वारा मई में परशुराम जन्मोत्सव और प्रांतीय अधिवेशन में समाज से दहेज प्रथा और अन्य कुरीतियों को त्यागने के अपील से जागरूकता आ रही है और समाज के युवा व परिजन दहेज मुक्त विवाह कर एक अनुकरणीय कार्य कर रहे है । विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया ने बताया कि जामडोली एसएचओ सतीश भारद्वाज द्वारा दहेज में आये 21 लाख रुपये और ज्वैलरी को लौटा कर बड़ा संदेश दिया है सुनील जीविप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया बताया कि सवाईमाधोपुर के खैरदा के सरकारी अध्यापक निशांत शर्मा द्वारा विवाह में एक रुपया और नारियल लेकर युवाओ को मिसाल पेश की । ऐसे ही जैतपुरा चौमू के विकास शर्मा ने दहेज में आये पाँच लाख रुपये और सामान लौटा कर श्रेष्ठ कार्य किया । सुनील जी ने कहा कि विप्र महासभा इनका बहुत बहुत अभिनंदन करता है । युवा वर्ग के आगे आकर दहेज नहीं लेने के संकल्प से ही ये कुरीतियाँ मिटेंगी साथ ही दहेज मुक्त समाज बनेगा । उन्होंने कहा कि समाज में रोटी और बेटी का रिश्ता मज़बूत करना होगा साथ ही खाने और अन्य कार्यों में फ़िज़ूलखर्ची को भी कम करने की कोशिश की जाये तो अच्छा ...

जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को विरासत म्यूजियम बनाया जाएगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पर्यटन विभाग राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए मोबइल ऐप तैयार करवा रहा है। वहीं जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को विरासत म्यूजियम बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष शासन सचिव पर्यटन रवि जैन की उपस्थिति में सचिवालय में प्रस्तुतिकरण दिया गया। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ऐसा ऑनलाइन ऐप तैयार किया जिससे राजस्थान आने वाले पर्यटक ऐप के माध्यम से सभी तरह की पर्यटन सूचनाएं प्राप्त कर सके साथ ही पर्यटन सम्बंधित मदद भी प्राप्त कर सके। दिया कुमारी ने जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में विरासत म्यूजियम बनाने के लिए प्रस्तुतिकरण देखने के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की राजस्थान की विरासत कलाओं, कलाकृतियों और कलाकारों को इस विरासत म्यूजियम के माध्यम से संरक्षण दिया जाए। जिस से आमजन और पर्यटक राजस्थान की अनूठी कलासंस्कृति से परिचित हो सके। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग से सम्बंधित बजट घोषणाओं पर बिंदुवार चर्चा कर उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक,अति उत्कृष्ट सेवा पदक,उत्कृष्ट सेवा पदक एवं डीजीपी डिस्क से किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में राजस्थान पुलिस अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक,डीजीपी डिस्क, अति उत्कृष्ट सेवा पदक व उत्कर्ष सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया। परेड में चतुर्थ एवं पांचवी बटालियन आरएसी, जयपुर आयुक्तालय की महिला पुलिसकर्मी, आयुक्तालय जयपुर के पुरुष पुलिस कर्मी व यातायतकर्मी, हाड़ी रानी महिला बटालियन, अजमेर, ईआरटी पांचवी बटालियन आरएसी, जयपुर एवं राजस्थान पुलिस अकादमी से आठ प्लाटून सम्मिलित हुई। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने कहा कि आप सभी आने वाले समय में और अधिक जोश में ऊर्जा के साथ अपने कार्य क्षेत्र में प्रदत्त कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करें। केंद्रीय गृह मंत्री पद से सम्मानित होने वालों में उप महानिरीक्षक पुलिस गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त अमित कुमार,सहायक पुलिस उपायुक्त गुमानाराम, पूर्व पुलिस निरीक्षक अमित सिहाग (मरणोपरांत) , पुलिस निरीक्षक सज्जन कँवर एवं पूनम चौधरी,सहायक पुलिस निरीक्षक मदनलाल मीणा, हेड कांस्ट...

अपराधियों के खिलाफ मधु विहार वार्ड में पुलिस-पब्लिक मीटिंग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार एवं आसपास के इलाकों में अमन-चैन बनाए रखने और अवांछित तत्वों से क्षेत्र को मुक्त रखने के लिए पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में डाबड़ी थाने से दौलत राम और बिंदापुर थाने से आशू ने लोगों की समस्याओं को सुना।  इन दिनों चोरी, असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाने और नशेड़ियों द्वारा जगह-जगह नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब की खरीद-बिक्री मधु विहार वार्ड में जोरों पर है। इसके अलावा, कुछ असामाजिक तत्व गरीब और निरीह लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की फिराक में भी लगे हुए हैं। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने द्वारका जिले के डीसीपी से अनुरोध कर पुलिस-पब्लिक मीटिंग आयोजित करवाई थी। सभा में दोनों थानों के प्रतिनिधियों के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया, जिनको वह अपने अधिकारियों को अवगत कराएंगे। डाबड़ी थाने से आए दौलत राम ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी वारदात या दुर्घटना की स...