सिंधी समाज के 25 जोड़ों का विवाह गीता भवन व खालसा हैरिटेज कॉम्प्लेक्स में हुआ
० आशा पटेल ० जयपुर | सिंधु वेलफेयर सोसाइटी, जयपुर के तत्वावधान में आदर्श नगर के गीता भवन और खालसा हैरिटेज कॉम्प्लेक्स में सिंधी समाज के 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। सिंधु वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरगुण दास नेभनानी ने बताया कि प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज और भगवान झूलेलाल की आराधना कर नवयुगलों के सुखी जीवन की प्रार्थना की गई,नवग्रह और कलश पूजन हुई महासचिव अशोक टेवानी ने बताया कि गीता भवन से बारात रवाना हुई, साईं पुरसनाराम साहिब मंडल के मंडलाध्यक्ष साईं मुकेश साध ने बारात को रवाना किया। हाथी, ऊंट और घोड़े का लवाजमा आगे चल रहा था। बारात में 25 दूल्हे घोड़ियों पर सवार होकर दुल्हनों को लेने पहुंचे | कार्यक्रम संयोजक तुलसी संगतानी ने बताया कि शहर का प्रमुख जिया बैंड सिंधी संगीत की स्वर लहरियां बिखेरता चल रहा था । "होजमालो " की धुन पर बारातीयों ने जमकर नृत्य किया, रवि नैय्यर ,नारायण दास नाज़वानी,गोरधन आसनानी ,प्रमोद नावानी,मनीष खानवानी,लाल लालवानी ,मोहन नानकानी,कन्हैया लाल लखवानी ,हेमंत खटवानी , हीरालाल तोलानी, अमर गुरबाणी ,दिलीप हरदासानी,दीपक दुलानी ,पंकज रायचंदानी सहित ...