संदेश

फ़रवरी 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिंधी समाज के 25 जोड़ों का विवाह गीता भवन व खालसा हैरिटेज कॉम्प्लेक्स में हुआ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | सिंधु वेलफेयर सोसाइटी, जयपुर के तत्वावधान में आदर्श नगर के गीता भवन और खालसा हैरिटेज कॉम्प्लेक्स में सिंधी समाज के 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। सिंधु वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरगुण दास नेभनानी ने बताया कि प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज और भगवान झूलेलाल की आराधना कर नवयुगलों के सुखी जीवन की प्रार्थना की गई,नवग्रह और कलश पूजन हुई महासचिव अशोक टेवानी ने बताया कि गीता भवन से बारात रवाना हुई, साईं पुरसनाराम साहिब मंडल के मंडलाध्यक्ष साईं मुकेश साध ने बारात को रवाना किया। हाथी, ऊंट और घोड़े का लवाजमा आगे चल रहा था। बारात में 25 दूल्हे घोड़ियों पर सवार होकर दुल्हनों को लेने पहुंचे | कार्यक्रम संयोजक तुलसी संगतानी ने बताया कि शहर का प्रमुख जिया बैंड सिंधी संगीत की स्वर लहरियां बिखेरता चल रहा था । "होजमालो " की धुन पर बारातीयों ने जमकर नृत्य किया, रवि नैय्यर ,नारायण दास नाज़वानी,गोरधन आसनानी ,प्रमोद नावानी,मनीष खानवानी,लाल लालवानी ,मोहन नानकानी,कन्हैया लाल लखवानी ,हेमंत खटवानी , हीरालाल तोलानी, अमर गुरबाणी ,दिलीप हरदासानी,दीपक दुलानी ,पंकज रायचंदानी सहित ...

राम माधवानी की ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ 7 मार्च को रिलीज होगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : सोनीलिव (Sony LIV) ने अपनी आने वाली सीरीज ‘वेकिंग ऑफ  ए  नेशन’ का ट्रैलर रिलीज कर दिया हैं। सत्य घटनाओं पर आधारित यह एक सीरीज है। इसे राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता और एमी अवॉर्ड विजेता फिल्मकार राम माधवानी ने बनाया और निर्देशित किया है। यह शो सोनीलिव (Sony LIV) पर 7 मार्च को रिलीज होगी। यह सीरीज भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक निर्णायक और अहम घटना जलियांवाला बाग नरसंहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह सीरीज इतिहास के इस स्याह अध्याय के पीछे के कारणों और इस घटना के होने की वजहों की पड़ताल करती है।  ‘द वेकिंग ऑफ  ए  नेशन’ कांतिलाल साहनी ( इसे तारुक रैना ने निभाया है ) की कहानी है। वह एक ऐसे षड्यन्त्र का पर्दाफाश करते हैं जो औपनिवेशकवाद और गोरे अंग्रेजों की श्रेष्ठता से जुड़ा है। यह सीरीज हंटर कमीशन की जांच के बहाने इतिहास को फिर से दिखाने की कोशिश है। इस सीरीज के निर्देशक और को-प्रोड्यूसर राम माधवानी इस सीरीज ‘द वेकिंग ऑफ  ए  नेशन’ को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहते हैं, “यह सिर्फ एक सीरीज नहीं है बल्कि इसके सहारे मैं ...

प्रदेश सरकार जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विधानसभा में गतिरोध का सहारा ले रही है : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री द्वारा सदन की कार्यवाही के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का नाम लेकर अमर्यादित टिप्पणी का विरोध करने के कारण सदन में डायस पर चढ़ने के आरोप में बजट सत्र की शेष अवधि के लिए उनके साथ 5 सदस्यों को निलम्बित कर दिया गया जिसके पश्चात् 24 फरवरी आसन की अनुमति से सदन में आकर खेद प्रकट करने तक वे सदन की किसी कार्यवाही का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दें सदन में उठाए जाए व सार्थक चर्चा हो इस उद्देश्य से पक्ष एवं विपक्ष के बीच अध्यक्ष के समक्ष वार्ता की गई जिसमें दोनों ही पक्षों द्वारा खेद प्रकट करने हेतु सहमति बनी थी  विधानसभा में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में समस्त विषयों पर चर्चा होने के पश्चात् अध्यक्ष की अनुमति से उन्होंने बड़ा दिल रखते हुए सदन में समस्त घटनाओं को लेकर समस्त बिंदुओं को वर्णित करते हुए खेद प्रकट किया तथा आसन का हमेशा सम्मान रहा है। उन्होंने ...

सीएस प्रोफेशनल में जिज्ञासा ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक व सेंटर में पहली रैंक की हासिल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा आयोजित कंपनी सचिव पाठ्यक्रम की प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के परीक्षाओं का परिणाम नई दिल्ली में घोषित किया गया साथ ही देश भर के सभी कम्पनी सचिव संस्थान के कार्यालयों में भी जारी किया गया।  भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चेप्टर के अध्यक्ष सीएस विवेक शर्मा ने बताया की हमारे लिए आज बेहद ख़ुशी का अवसर था जब हमारे संस्थान की सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम पुराने पाठ्यक्रम की मेधावी छात्रा जिज्ञासा चौधरी ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक और जयपुर सेंटर में टॉप रेंक हासिल कर प्रदेश का मान बढाया साथ ही हेमंत कुमार शर्मा ने ऑल इंडिया में 10वीं रैंक और जयपुर सेंटर में दूसरी रैंक हासिल की । सीएस विवेक शर्मा ने बताया कि सीएस प्रोफेशनल के नए पाठ्यक्रम की छात्रा दृष्टि भाटिया, अंतिमा शर्मा और वर्षा तेनवाला ने जयपुर सेंटर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रैंक हासिल की है।कुल मिला कर लड़कियों ने सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम पुराने पाठ्यक्रम के छात्र राहुल सोनी ने जयपुर सेंटर में पहली रैंक, पूर्णिमा सेठिया ने जयपुर से...

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पेंशनर्स फेडरेशन के आव्हान पर, राजस्थान के विभिन्न राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय में गंभीर आर्थिक संकट और सभी वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स को भुगतान में हो रही समस्याओं से जूझना पड़ रहा है अतः सभी पेंशनर्स ने हार कर अब एक जुट हो आन्दोलन की ठानी है। सीमित आय के साधन होने से, विभिन्न राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और परिणाम स्वरूप वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है l राज्य सरकार को तथा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति, राज्यपाल को पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारीयों ने अनेक बार मिलकर निवेदन किया कि राज्य सरकार भविष्य में पेंशन भुगतान की जिम्मेदारी लेकर राजकीय कोषालय से पेंशन भुगतान की स्वीकृति आदेश जारी करें l किंतु मुख्यमंत्री तथा राज्य के विभिन्न मंत्रियों द्वारा अनेक बार मौखिक आश्वासन देने के उपरांत भी आज तक यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है l फैडरेशन के अध्यक्ष प्रो एच एस शर्मा ने बताया कि सरकार की ढुलमुल नीति के कारण पैदा हुई गंभीर वित्तीय संकट के स्थिति का समाधान नहीं हो...

सीएमए जयपुर चैप्टर में अकाउंटिंग टेक्नीशियंस कोर्स का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के लिए सर्टिफिकेट इन अकाउन्टिंग टैक्नीशियन्स कोर्स का शुभारंभ हुआ। वर्तमान बैच में 60 प्रतिभागियों को दी जा रही ट्रेनिंग दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर में सर्टिफिकेट इन अकाउन्टिंग टैक्नीशियन्स (CAT) कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स आर्मी, नेवी व एयरफोर्स सेना के सेनिकों के पुनर्वास महानिदेशालय (भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग), रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत सेवानिवृत सशस्त्र बल कार्मिकों को अकाउन्ट्स एवं वित्त फील्ड में प्रशिक्षण हेतु आयोजित किया जा रहा है जिससे की सेवानिवृति के उपरान्त उन्हें अनेकों जगह पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। कार्यक्रम का उदघाटन लेफ्टिनेन्ट कर्नल वन्दना द्वारा किया गया।  चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डॉ दीपक कुमार खण्डेलवाल ने रजिस्टर्ड 60 पार्टिसिपेन्ट्स का अभिनन्दन किया व कोर्स की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह मे सीएमए राजेन्द्र सिंह भाटी, चेयरमेन, कमेटी फोर अकाउन्टिंग टैक्नीशियन्स के विचार कैट निदेशालय (CAT) के वरूण जोशी, असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा रखे गए। कार्यक्रम का स...

भारत-थाईलैंड ने बैंकॉक जेम एंड ज्वेलरी फेयर में MOU’s पर हस्ताक्षर

चित्र
० आशा पटेल ०  बैंकॉक, थाईलैंड । जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी), ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर और सीतापुरा जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन के 18 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में नए अवसरों का पता लगाने के लिए थाईलैंड का दौरा किया, जो भारत और थाईलैंड के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने के एकीकृत प्रयास को दर्शाता है। बैंकॉक जेम एंड ज्वेलरी फेयर (बीजीजेएफ) में तीन समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर। इन समझौतों पर प्रमुख थाई उद्योग के दिग्गजों की उपस्थिति में एक समारोह में हस्ताक्षर किए गए और रत्न और आभूषण क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया। ये एमओयू हस्ताक्षरित जीजेईपीसी के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वेलरी रिसर्च एंड लेबोरेटरीज सेंटर (IIGJ-RLC) और जीआईटी थाईलैंड के बीच। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर और चांथाबुरी जेम एंड ज्वेलरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के बीच। सितापुरा जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन (SGJIA) और थाई सिल्वर एक्सपोर्टर एसोसिएशन (TSEA) के बीच। जीजेईपीसी...

बुलंदशहर में सैफ़ी राब्ता कमेटी का वार्षिक अधिवेशन आयोजित

चित्र
० इरफ़ान राही ०  गंगेरुआ, बुलंदशहर ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी की ग्राम गंगेरुआ बुलंद शहर में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सैफी रत्न अवार्ड प्राप्त दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर अली शेर सैफी ने की। प्रोग्राम की शुरुआत मोहम्मद अहमद सैफी के जरिए क़ुरआन मजीद की तिलावत और नात शरीफ से हुआ। मंंच संचालन पत्रकार इरफान राही ने किया और मेज़बानी हामिद अली सैफी ने की । इस अवसर पर मंंच पर सरपरस्त सरवर आलम, सदर एडवोकेट बाबर मुख़्तार सैफी, महासचिव हाजी के के नफीस सैफी,  उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, चेयरमैन अनवार सैफ़ी, विशिष्ट अतिथि कल्लू ख़ान सैफ़ी, इक़बाल सैफी, मोबीन सैफी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर मास्टर अली शेर सैफ़ी ने राब्ता कमेटी के पदाधिकारियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सामाज की फलाह व बहबूदी के लिए हमेशा काम करते रहें सैफ़ी सरनेम को मिले 50 साल हो गए हैं, हमारे समाज की सभी संस्थाओं को चाहिए कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का बाई बैलेट चुनाव करवाएं । इस मौक़े पर सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। बुलंदशहर के डॉक्टर नासिर ने समाज की तरक्की के लिए सबको साथ आने का आवाह...

रोटरी के छह ‘‘ग्लोबल चैंपियंस ऑफ पीस’’ में एक भारतीय भी सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - रोटरी इंटरनेशनल ने स्वाति हरकल को उन  छह  वैश्विक पुरस्कार विजेताओं में सम्मानित किया है, जिन्हें 2024-25 के लिए पीपल ऑफ एक्शनः चैंपियन ऑफ पीस पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह सम्मान कृषि में इनोवेशन द्वारा ग्रामीणों के संघर्ष को रोकने के लिए किए गए अपने प्रयासों के लिए दिया गया। हरकल रोटरी क्लब ऑफ वेई, महाराष्ट्र की सदस्य हैं। उन्होंने भारत में छोटे किसानों पर बढ़ते आर्थिक बोझ को दूर करने की दिशा में काम करना शुरू किया था। मिट्टी का पुनर्निर्माण करने की अपनी अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से हरकल ने दिखा दिया कि कृषि की सतत विधियों द्वारा किस प्रकार आर्थिक स्थिरता लाकर शांति को बढ़ावा दिया जा सकता है। खेती की सतत तकनीकों की मदद से उनकी परियोजना में फसल की पैदावार बढ़ी, किसानों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ कम हुआ, और ग्रामीण अर्थव्यवस्थाएं मजबूत बनीं, जिससे पलायन और सामाजिक अशांति को रोकने में मदद मिली। वो अपनी परियोजना का लाभ अभी तक 1,100 किसानों को पहुँचा चुकी हैं।  उन्होंने ऐसी विधियाँ पेश की हैं, जिनसे उत्पादकता बढ़ती है, तथा पर्यावरण पर प्रभाव एवं संच...