संदेश
मार्च 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
Jaipur : राजस्थान सरकार के आयुष विभाग द्वारा राज्य स्तरीय आरोग्य मेला //...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
एग्जीबिशन में इनविजिबल फोर्स थीम पर कलेक्शन शोकेस लैब ग्रोन डायमंड ज्वैलरी का सिग्नेचर कलेक्शन लॉन्च
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | लैब ग्रोन डायमंड ज्वैलरी की पहली बार मिडिल क्लास के लिए काफी बड़ी रेंज देखने को मिली | एक्सिबिशन के दौरान लैब ग्रोन डायमंड ज्वैलरी का सिग्नेचर कलेक्शन लॉन्च किया गया। यह कलेक्शन नॉड्स ऑफ डेस्टिनी द्वारा आयोजित एग्जीबिशन में डिस्प्ले किया जा रहा है, जो ग्रेटर कैलाश में शुरू हुई है। एग्जीबिशन का उद्घाटन जयश्री पेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन डॉ. जयश्री पेड़ीवाल ने किया। इस अवसर पर नॉड्स ऑफ डेस्टिनी कंपनी के को- फाउंडअर अभिषेक धान्धिया ने बताया कि दो दिवसीय इस एग्जीबिशन में इनविजिबल फोर्स थीम पर कलेक्शन शोकेस किया गया। इस कलेक्शन की डिजाइनिंग में इनफिनिटी सिंबल और मदर ऑफ पर्ल का उपयोग किया गया है, ताकि महिलाओं की सशक्त छवि को डायमंड के सौन्दर्य में उभारा गया है। इसमें इजिप्ट के पिरामिड से इंस्पायर डिजाइनिंग भी देखने को मिलेगी, जो ज्वैलरी ट्रेंड में नया आयाम जोड़ती है। एग्जीबिशन की ओर्गेनाइजर रचिता राक्यान्न ने बताया कि इन दिनों यंगस्टर्स में लैब ग्रोन डायमंड की डिमांड काफी बढ़ रही है क्योंकि यह नेचुरल डायमंड से काफी किफायती है | इस वेंचर के ओनर गौ...
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति रथ यात्रा 4 मार्च को द्वारिका से चलकर मथुरा पहुंचेगी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान में तथा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में पिछले एक वर्ष से चलाए जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत पहली श्री कृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ 4 मार्च को गुजरात के द्वारिका तीर्थ से शुभारम्भ होने जा रहा है । आचार्य राजेश्वर , राष्ट्रीय अध्यक्ष ,संयुक्त भारतीय धर्म संसद ने बताया कि 20 दिवसीय यह यात्रा द्वारिका से जामनगर, राजकोट अहमदाबाद ,शामलाजी, ऋषभदेव, उदयपुर, नाथद्वारा, चित्तौड़गढ़ ,भीलवाड़ा ,अजमेर, जयपुर ,सीकर ,हिसार ,महेंद्रगढ़ ,भिवाड़ी ,अलवर, बांदीकुई ,मेहंदीपुर बालाजी, महुआ, नदबई, गोवर्धन होते हुए मथुरा पहुंचेगी। आचार्य ने बताया की द्वारिका से इस यात्रा को द्वारिका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज रवाना करेंगे, इस अवसर पर गुजरात ब्रह्म समाज व मंदिर तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष अश्विन पुरोहित, स्थानीय विधायक, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, भक्त कवि डॉक्टर कैलाश परवाल, महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, राष्ट्रीय संयोजक अरुण म...
साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

० आशा पटेल ० जयपुर | साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त गुलाबी नगर जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी के मंदिर में पूर्ण विधि विधान से संपन्न हुआ | मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में सेवा अधिकारी मानस गोस्वामी ने "बेटी है वरदान" राजस्थानी फिल्म का आराध्य गोविंद देवजी की पूजन कर शुभारंभ किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी | फिल्म की टीम को मंदिर प्रशासन द्वारा दुपट्टा पहनाकर और प्रसाद भेंटकर स्वागत सम्मान किया | फिल्म के निर्देशक उग्रसेन तंवर ने बताया कि यह एक पारिवारिक राजस्थानी फिल्म है जिसे संपूर्ण परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है | फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आज के इस आधुनिक जमाने में भी बेटी के प्रति लोगों की सोच अभी बदली नहीं है | लोग अभी भी बैटे और बेटी में फर्क करते हैं | इसी संदेश को जनमानस तक पहुंचाएगी हमारी यह फिल्म | मुहूर्त के बाद मंदिर में कलाकारों पर विभिन्न दृश्य फिल्माए गए | इस दौरान फिल्म के निर्माता गणेश साहू, बनवारी लाल साहू, रेखा परिहार, पंडित विजय शंकर पांडे, राजेंद्र राव,...
राजस्थान सरकार के आयुष विभाग द्वारा राज्य स्तरीय आरोग्य मेले का प्रारम्भ
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर : राजस्थान सरकार के आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथी, इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धत्तियों के द्वारा "आरोग्यम्" आरोग्य मेला-2025 का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह में आयुष विभाग के मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, सांसद मंजू शर्मा, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ, महापोर जयपुर ग्रेटर सोम्या गुर्जर, प्रमुख शासन सचिव (आयुष विभाग)- भवानी सिंह देथा, शासन उप सचिव सावन कुमार चायल (आयुष विभाग) आयुर्वेद निदेशक डॉ. आनन्द कुमार शर्मा, होम्योपैथिक निदेशक डॉ. रेणु बंसल, यूनानी निदेशक- डॉ. मनमोहन खींची, अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद मेघना चौधरी (प्रशासन), समाजसेवी डॉ. एस. एस. अग्रवाल उपस्थित रहे। मेले में मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद एवं आयुष की अन्य पैथियाँ आधुनिक चिकित्सा के विरोध में नहीं हैं अपितु सम्पूरक हैं। जहाँ आधुनिक चिकित्सा का कार्यक्षेत्र समाप्त होता है, वहाँ आयुष पैथियों का कार्य प्रारम्भ होता है। ये पैथियाँ प्राचीन पैथियाँ तो है परन्तु असामयिक नहीं हैं। कोरोना काल में इन पैथियों ने देश-प्रदेश की बहुत से...
राजकुमार अग्रवाल बगरू इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष ,नवनीत झालानी महासचिव निर्वाचित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर : राजकुमार अग्रवाल को बगरू इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। नवनीत झालानी महासचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं। एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी अरुण अग्रवाल (कार्यकारी अध्यक्ष फोर्टी) तथा जगदीश सोमानी (अध्यक्ष विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र) ने बताया कि सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। अन्य पदों में सुशील अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश शेखावाटिया एवं सुधीर जाजू उपाध्यक्ष, शीतल गर्ग कोषाध्यक्ष, सुनील खंडेलवाल वरिष्ठ संयुक्त सचिव तथा बसंत कुमार लड्ढा, भैरूराम डागर एवं सुरेन्द्र काबरा संयुक्त सचिव चुने गए हैं। 21 सदस्य कार्यकारिणी के लिए चुने गए हैं।
पत्रकार रामगोपाल जाट ने लगाए पुलिस पर अपहरण एवं अवैध हिरासत में रखने का आरोप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर : पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल जाट ने पुलिस पर बदसलूकी, अपहरण और गैर कानूनी कार्यवाही करने का आरोप लगाया है । पत्रकार रामगोपाल जाट के अनुसार 19 फरवरी को एक दर्जन से अधिक लोगों ने जबरन उनके घर में घुसकर गाली-गलौच की, मोबाइल छीन लिया, परिजनों के साथ बदसलूकी की और उनका अपहरण कर लिया। सादा वर्दी में आए लोगों ने खुद को पुलिस वाले बताया, जबकि अलग-अलग थानों के होने की बात कही, कोई आई कार्ड नहीं दिखाया। उनका मोबाइल छीन लिया, चप्पल तक नहीं पहनने दीं। घर से उठाने के बाद एक किलोमीटर तक पैदल ले जाकर गाड़ी में बैठाया और दूसरे रास्ते से सांगानेर सदर थाने ले गये, जहां एक रजिस्टर में नाम की एंट्री करने के बाद सादा वर्दी वाले चार जनों के साथ भेज दिया गया। वो लोग निजी वाहन से कमिश्नरेट ले गये, जिसे संजय कुमार नामक व्यक्ति चला रहे थे। साइबर थाने में खुद को एसीपी चंद्रप्रकाश चौधरी बताने वाले से परिचय करवाया, जो शॉर्ट और टी शर्ट में बैठे थे। इस दौरान एक नोटिस जैसे कागज पर जबरन साइन करवाए गये, उसे पढ़ने नहीं दिया। सीएमओ के अधिकारियों...
एआई बनेगा भारत का ग्रोथ इंजन,जीडीपी को मिलेगी रफ्तार : आकाश अंबानी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० मुंबई : रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को इस पीढ़ी का सबसे बड़ा बदलाव बताया है। आंकाश अंबानी ने यह बात जियो वर्ल्ड सेंटर में ‘मुंबई टेक वीक 2025’ के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एआई भारत की आर्थिक वृद्धि का प्रमुख ग्रोथ इंजन साबित होगा, जिससे देश आने वाले कई वर्षों में 10 प्रतिशत या दहाई अंक की वृद्धि दर हासिल कर सकेगा। ड्रीम11 के सीईओ हर्ष जैन के साथ एक फायरसाइड चैट के दौरान आकाश अंबानी ने भविष्य के लिए एआई को महत्वपूर्ण बताया। अंबानी ने बताया कि उनकी कंपनी ने एआई के मोर्चे पर मार्गदर्शन के लिए 1,000 से अधिक डेटा वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और इंजीनियरों की एक टीम बनाई है। उन्होंने कहा कि कंपनी जामनगर में एक गीगावाट क्षमता का डेटा सेंटर भी बना रही है, जो देश की एआई को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इसके अलावा कंपनी ग्राफिक प्रसंस्करण इकाई (जीपीयू) की पेशकश पर भी विचार कर रही है। जियो के चेयरमैन ने कहा कि भारत को एआई में आगे ले जाने के लिए तीन मूलभूत क्षेत्रों पर ध्यान देना होगा ये हैं- एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुसंधान व विकास, ...
सैफ़ी काउंट : सलीम सैफ़ी विकास नगर के अध्यक्ष नियुक्त
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० इरफ़ान राही ० नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में सैफ़ी काऊंट के कारवां को आगे बढ़ाने और सैफी समाज की शैक्षिक ,सामाजिक, आर्थिक, उन्नति के लिए सैफी सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन की सदारत पश्चिमी दिल्ली के सरपरस्त हाजी रजनीश सैफी ने की वहीं चीफ गेस्ट की हैसियत से सैफी काऊंट के चेयरमैन सुहैल सैफ़ी मौजूद थे इस मौक़े पर सैफ़ी काउंट के द्वारा सलीम सैफी सठला मेरठ वालों को विकास नगर की सदारत का नियुक्ति पत्र दिया गया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर फूल माला पहनाकर सदारत सौंपी। प्रोग्राम का संचालन सैफी काउंट वेस्ट दिल्ली के कन्वीनर व एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी ने किया। इनके साथ ही विशिष्ट अतिथियों के रूप में सैफी काऊंट एडवाइजरी बोर्ड से यूनुस सैफी, ज़कात कमेटी इंक्वायरी बोर्ड के हैड साबिर अली सैफी, सैफी क़लमकार बोर्ड के संपादक फ़िरोज़ के सैफी ने प्रोग्राम को रौनक बख़्शी। विकास नगर के इस सम्मेलन में सलीम सैफी , मुहम्मद तक़ी सैफी, आसिफ सैफी व असगर अली सैफी की टीम के बुलावे पर हाजी सदरुद्दीन सैफी , आस मोहम्मद सैफी , यासीन आज़ाद, शरीफ़ अहमद, रियाज़ मैकेनिक, डॉक...