संदेश

मार्च 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूईएम बॉयज क्रिकेट टीम ने फिजियोथेरेपी क्रिकेट लीग में जीत हासिल की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) जयपुर ने एक बार फिर खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, यूईएम बॉयज क्रिकेट टीम ने फिजियोथेरेपी क्रिकेट लीग के 10वें संस्करण में जीत हासिल की है। 14 टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए, यूईएम टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए असाधारण कौशल, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और रणनीतिक खेल का प्रमाण है। डॉ. इमरान खान का विशेष उल्लेख किया जाना चाहिए, जिनके विशेषज्ञ मार्गदर्शन और सलाह ने टीम के प्रदर्शन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों ने लचीलापन और अटूट भावना का प्रदर्शन किया, जिससे यह जीत हासिल हुई। यह जीत न केवल यूईएम जयपुर की खेलों में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि भविष्य के एथलीटों को प्रयास करने के लिए प्रेरित भी करती है। विश्वविद्यालय पूरी टीम को बधाई देता है और भविष्य में और भी कई उपलब्धियों की उम्मीद करता है।

लायंस क्लब चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने नीमकाथाना में लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर

चित्र
० आशा पटेल ०  नीमकाथाना । लायंस क्लब चार्टर्ड एकाउंटेंटस के अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन ने बताया लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के तत्वावधान में एवं स्व बाबूलाल गुप्ता, एडवोकेट की पुण्य स्मृति में आयोजित  निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। यह शिविर शंकरा आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की गई। सचिव सीए रजत चेतानी ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद के 71 रोगियों की पहचान कर उन्हें जयपुर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा गया, जहाँ उनका निःशुल्क ऑपरेशन कराया गया । मरीजों के जयपुर आने-जाने की परिवहन, लेंस प्रत्यारोपण, भोजन एवं ठहरने की सुविधा भी पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। शिविर का आयोजन कपिल कुंज, छावनी, नीमकाथाना में किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कोषाध्यक्ष विनय जिंदल ने बताया कि इस अवसर पर संयोजक सीए सतीश कुमार गुप्ता (भारतीय सीए संस्थान के सेंट्रल कौंसिल सदस्य) एवं लायंस क्लब रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाति जैन, सीए हर्षित जैन सहित लायंस क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे।  रोग...

स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता अभियान चलाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता की हानि एवं प्रदूषण जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए सर्कुलर इकॉनमी अत्‍यंत प्रभावी माध्यम है। इस व्यवस्था में अपशिष्ट को रिसाइकिल और रियूज किया जाता है जिससे ऊर्जा की खपत घटती है और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाकर मिशन में अग्रणी भूमिका निभा रही है।  शर्मा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित 12वें क्षेत्रीय थ्री आर और सर्कुलर इकॉनमी फोरम समारोह को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यावरण प्रबंधन केंद्र की स्थापना की गई है, ताकि कचरा प्रबंधन और रिसाइक्लिंग को ज्‍यादा प्रभावी तरीके से किया जा सके। साथ ही, ट्रीटेड वॉटर के उपयोग के लिए नई नीति तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्रों के जरिए नागरिकों को अनुपयोगी वस्तुओं के दान और पुनरुपयोग की सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राजस्थान में कचरा प्रसंस्करण की क्षमता को 21 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर इसके दोगुने से भी ज्‍यादा यानी क...

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त किये गये

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक कांग्रेस/नगर कांग्रेस/मण्डल कांग्रेस/ग्राम पंचायत कांग्रेस/बूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के कार्यों को गति प्रदान करने एवं संगठनात्मक गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाने के लिये नियुक्त विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारियों की बैठक ली। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती एवं जमीनी स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों के लिये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने दो चरणों में विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त प्रभारियों की बैठक लेकर संवाद किया एवं उपस्थित प्रभारियों को आवंटित विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक व मण्डल कांग्रेस कमेटी की बैठक लेने हेतु प्रभार वाले क्षेत्र का दौरा कर विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक कार...

राजेंद्र गोयनका की पुस्तक ‘संपूर्ण समाधान’ का विमोचन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। प्रभात प्रकाशन द्वारा दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में ‘संपूर्ण समाधान’ पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक राजेंद्र गोयनका द्वारा लिखित भारत के ज्वलंत सामाजिक,आर्थिक मुद्दों पर व्यावहारिक और नीति-निर्माण योग्य समाधान प्रस्तुत करती है। इस आयोजन में नीति-निर्माताओं, अर्थशास्त्रियों, प्रशासकों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और भारत की प्रमुख चुनौतियों तथा उनके समाधान पर गहन विचार-विमर्श किया। पुस्तक का विमोचन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल द्वारा किया गया। उन्होंने नीतिगत सुधारों और समावेशी विकास की दिशा में इस पुस्तक की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "जिस तरह गोयनका जी ने समाज के विविध समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया है, उसी तरह हर जागरूक नागरिक को आगे आकर समाज की समस्याओं के हल निकालने के लिए सहयोग देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मभूषण राम बहादुर राय ने की। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक प्रशासनिक और आर्थिक सुधारों में बदलाव लाने की क्षमता रखती है और भारत की नीति-निर्माण प्रक्रिया में इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के ...