कहानीकार भावना शर्मा ‘बीपीए समाज रत्न सम्मान’ से सम्मानित
.jpg)
० इरफान राही ० नई दिल्ली : बीपीए फ़ाउंडेशन एवं इंडिया नेटबुक्स द्वारा साहित्यकार सम्मानोत्सव-2025 का आयोजन मयूर विहार में आयोजित किया गया, जिसमें मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मातृभाषा डॉट कॉम व मासिक साहित्य ग्राम की सह सम्पादक भावना शर्मा को हिन्दी के प्रचार-प्रसार व उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए ‘बीपीए समाज रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लघुकथाकार बलराम अग्रवाल, दीपक पाण्डेय, विमला भंडारी, सुधाकर पाठक, मनोरमा जी, विनोद पाराशर , सुशील अवस्थी मौजूद रहे, साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार चित्रा मुद्गल, ममता कालिया, गिरीश पंकज, दिविक रमेश का आतिथ्य भी रहा। इस सम्मानोत्सव में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आए क़रीब 120 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंडिया नेटबुक्स द्वारा प्रकाशित की जा रही "विधि नायक" एवं "अनुस्वार" पत्रिका के नए अंकों का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश एस एन श्रीवास्तव, प्रेम जनमेजय, शैलेंद्र शर्मा, सुधा आदेश, नीलिमा शर्मा, शैली मुद्गल, राजीव मुद्गल, नंद भारद्वाज, स...