संदेश
मार्च 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
स्टोव क्राफ्ट लिमिटेड उत्कृष्टता के लिए इटी ग्रेट इंडिया रिटेल अवार्ड्स 2025 से सम्मानित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
.jpeg)
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : स्टोव क्राफ्ट लिमिटेड को इटी ग्रेट इंडिया रिटेल अवार्ड्स 2025 (#ETRETAILGIRA) ( इटीरिटेलगीरा ) में उद्योग में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कंपनी को "होम और डेकोर/होम इम्प्रूवमेंट" श्रेणी में सम्मानित किया गया, जिससे उनकी नवाचार, गुणवत्ता और ग्राहक-केंद्रित रिटेल विस्तार के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है। स्टोवक्राफ्ट लगातार बढ़ रहा है और अब यह भारतभर में 250 स्टोर को संचालित रहा है, जो उच्च गुणवत्ता वाले किचन और होम सॉल्यूशंस को अधिक सुलभ बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। कंपनी के बढ़ते फ्रेंचाइजी नेटवर्क ने इस वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे उद्यमियों को एक विश्वसनीय ब्रांड का हिस्सा बनने का अवसर मिला, साथ ही उपभोक्ताओं के लिए एक सहज शॉपिंग अनुभव सुनिश्चित किया गया। इस उपलब्धि पर स्टोव क्राफ्ट लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफिसर मयंक गुप्ता ने कहा, “यह सम्मान हमारे द्वारा भारतीय घरों में सोच-समझकर डिज़ाइन और उच्च प्रदर्शन वाले होम सॉल्यूशंस लाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। जैसे-जैसे हम अपने रिटेल प्रजे...
रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सेवाएं पहुंची कैंची धाम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० देहरादून : रिलायंस जियो ने उत्तराखंड के कैंची धाम में ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं। इससे पूरे राज्य में डिजिटल कनेक्टिविटी और सशक्त होगी। जियो इस क्षेत्र में 5जी सेवाएं प्रदान करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इसके साथ ही, कंपनी ने यहां अपने 4जी नेटवर्क को भी और अधिक मजबूत किया है, ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सके। अब कैंची धाम आने वाले देशभर के जियो उपभोक्ता निर्बाध रूप से जियो के हाई-स्पीड 4जी और 5जी नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं, जिससे डिजिटल कनेक्टिविटी और संचार के असीमित अवसर खुलेंगे। उत्तराखंड में जियो की मजबूत उपस्थिति देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा के पास स्थित अंतिम भारतीय गांव माना तक फैली हुई है। जियो का व्यापक नेटवर्क चारधाम, श्री केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक सेवा प्रदान करता है। इस क्षेत्र में जियो ट्रू 5जी सेवा के लॉन्च के साथ, स्थानीय निवासी अब जियो एयरफाइबर सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे। यह भारत की नवीनतम होम एंटरटेनमेंट और वाई-फाई सेवा है, जो टीवी औ...
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर,इंडिया सम्मान से सम्मानित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। पेसिफिक एशिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन' ने राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए गए कार्यों के लिए उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी को वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर, इंडिया के सम्मान से सम्मानित किया गया । उन्हें यह सम्मान आईटीबी बर्लिन, जर्मनी में सेशेल्स के पूर्व पर्यटन मंत्री, डॉ. एलन सेंटएन्ज द्वारा दिया गया। उप मुख्यमंत्री की ओर से पर्यटन विभाग के अधिकारी, अपर निदेशक आनंद त्रिपाठी, उप निदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्कर्ष्ठ कार्य कर रही हैं। राज्य सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम कर रही है। राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा देश और दुनिया के विभिन्न पर्यटन मंचों पर राजस्थान के पर्यटन की ब्रांडिंग की जा रही है। इसी के तहत पेसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स संगठन (पटवा) ने राजस्थान को यह सम्मान प्रदान किया हैं।
VITIB भारत में टेक निवेश आकर्षित करने के लिए रोड शो शुरू
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली, भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर की अपार संभावनाओं को पहचानते हुए, कोट डी'आईवॉर (Côte d'Ivoire) के प्रमुख टेक्नोलॉजिकल पार्क *VITIB* ने भारत में, विशेष रूप से नई दिल्ली में, एक रणनीतिक रोड शो शुरू करने का निर्णय लिया है। इस पहल का नेतृत्व *VITIB के CEO मेबेटी डॉसो (Mebeti DOSSO)* कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य भारतीय निवेशकों को कोट डी'आईवॉर में *टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी* के अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित करना और दोनों देशों के बीच पहले से मजबूत साझेदारी को और सशक्त बनाना है। भारत ने *EXIMBANK* के माध्यम से VITIB के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसने *$20 मिलियन* का निवेश किया था। इस निवेश से VITIB को मजबूती मिली, और इसे *महात्मा गांधी टेक्नोलॉजिकल पार्क* नाम दिया गया। यह रोड शो भारत और कोट डी'आईवॉर के बीच इस मजबूत द्विपक्षीय संबंध को और आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से, VITIB वेस्ट अफ्रीका के बढ़ते टेक इकोसिस्टम में भारतीय विशेषज्ञता को शामिल करना चाहता है। VITIB के CEO मेबेटी डॉसो ने कहा :"भारत हमारे लिए...
20वां महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स और फेस्टिवल 2025,13 से 20 मार्च तक दिल्ली में
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : 20वां महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा) और फेस्टिवल 2025, 13 से 20 मार्च तक दिल्ली के मंडी हाउस के कमानी सभागार और श्री राम सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष, 25 राज्यों से कुल 367 नाटकों में से चुने गए 10 सर्वश्रेष्ठ नाटकों का मंचन किया जाएगा। जूरी में अभिनेता कबीर बेदी अभिनेत्री लिलेट दुबे, पपीटियर दादी पुदुमजी, मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता सुधीर मिश्रा शामिल हैं . प्रसिद्ध लेखिका, अनुवादक, पत्रकार और रंगमंच समीक्षक शांता गोखले को मेटा 2025 का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार 13 श्रेणियों मे दिया जाता है। यह पुरस्कार 20 मार्च को कमानी सभागार मे प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष के लिए हिन्दी,मलयालम,बाँगला,कन्नड़,संस्कृत,बुंदेली और अँग्रेजी के नाटकों का चयन किया गया है। एक सप्ताह तक चलने वाला मेटा फेस्टिवल जूरी के साथ-साथ देशभर के रंगमंच प्रेमियों और कलाकारों के लिए खुला रहेगा। शांता गोखले को मिलेगा मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड .नामांकित नाटक 13 मार्च, से 19 मार्च तक दिल्ली में मेटा फेस्टिवल में कमानी और श्र...