संदेश

मार्च 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Jaipur : Cowe और FORTI Women Wing ने की महिला एमएसएमई जागरूकता मीट

चित्र

एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया ने महिला सशक्तिकरण के लिए भागीदारी,कौशल विकास एवं लैंगिक समानता को अहम बताया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  फरीदाबाद : एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में, देशव्यापी पहल के तहत अपने 32 बाल गांवों में ‘कार्रवाई में तेजी’ की थीम पर आधारित पैनल चर्चा का आयोजन किया। इन चर्चाओं में विभिन्न क्षेत्रों की प्रेरणादायक महिला नेतृत्वकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान, एनजीओ के सीईओ सुमंत कर ने भागीदारी, कौशल विकास एवं लैंगिक समानता के ज़रिये महिला सशक्तिकरण में तेजी लाने को चर्चा का मुख्य विषय बनाया। इस पहल ने इस बात को उजागर किया कि, वित्तीय स्वतंत्रता, शिक्षा की सुलभता और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देकर सभी की बराबरी वाले समाज को आकार देने में महिला देखभालकर्मियों और एसओएस माताओं की भूमिका बेहद अहम है। एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया ने परिवारों को सशक्त बनाने वाले अपने कार्यक्रमों और समग्र देखभाल के दूसरे उपायों के ज़रिये महिलाओं को आवश्यक कौशल और अवसर प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़कर काम किया है। इन कार्यक्रमों के ज़रिये 8706 से अधिक महिला देखभालकर्मियों को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान किया गया है, जिससे उन्हें स्थायी रोजगार प्राप्त करने या खुद का...

उत्तराखंड के सभी 100 नगर निकाय में कांग्रेस जनजागरण अभियान चलाएगी-अभिनव थापर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस मताधिकार संरक्षण समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी न तो चुनाव आयोग पर, न चुनाव प्रक्रिया पर और न ही मतदाता के विवेक पर कोई सवाल उठा रही है, बल्कि हम लोग चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और जनवरी 2025 में सम्पन्न हुए चुनाव में, जिन लोगों के वोट काटे गये हैं, उनके वोट काटने की प्रक्रिया या उसके पीछे के कारण को जानने का प्रयास कर रहे है। जनवरी 2025 में सम्पन्न हुए, स्थनीय निकाय चुनाव में, राज्य के अनेक हिस्सों लगभग सभी से शिकायत मिली थी कि अमुक व्यक्ति जिसने कि लोकसभा चुनाव में वोट दिया था, उसका नाम स्थानीय निकाय चुनाव की मतदाता सूची में नहीं है. भारत के संविधान का अनुच्छेद 326, स्पष्ट करता है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे। अतः प्रत्येक व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, उसे चुनाव में मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। उत्तराखण्ड मताधिकार संरक्षण समिति का वोटरों की शिकायत हेतु ईमेल - meravote@inc....

Cowe और फोर्टी महिला विंग ने की महिला एमएसएमई जागरूकता मीट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत सरकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय, जयपुर द्वारा COWE राजस्थान चैप्टर और FORTI महिला विंग के सहयोग से "महिला नेतृत्वित एमएसएमई के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम : "महिलाएं और बौद्धिक संपदा : नवाचार और रचनात्मकता को गति देना - महिला आविष्कार कों, निर्माताओं और उद्यमियों की ‘CAN DO’ भावना का उत्सव" रखी गयी । कार्यक्रम का उद्देश्य महिला उद्यमियों को बौद्धिक संपदा अधिकारों की जानकारी देना और नवाचार व रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ संबंधित केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना था। इस कार्यक्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों, उद्यमिता संगठनों,विशेषज्ञों और विभिन्न उद्योगों से जुड़ी महिला उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अनिला चोरडिया, सहायक निदेशक ,एमएसएमई-डीफओ, जयपुर द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात COWE इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निधि तोषनीवाल ने महिला उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरो...

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पत्रकारों के लिए पत्र सूचना कार्यालय,केंद्रीय संचार ब्यूरो और भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में एक स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक ऐसा दिन है जब महिलाओं को राष्ट्रीय, जातीय, भाषाई, सांस्कृतिक, आर्थिक या राजनीतिक सीमाओं के पार उनकी उपलब्धियों के लिए पहचाना जाता है।  उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का विषय है - "सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए: अधिकार, समानता सशक्तिकरण।" इस वर्ष का विषय सभी के लिए समान अधिकार, शक्ति और अवसर और एक समावेशी भविष्य को अनलॉक करने के लिए कार्रवाई का आह्वान करता है जहां कोई भी पीछे नहीं छूटता है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले नमो ऐप ओपन फोरम पर अपनी प्रेरक जीवन यात्रा साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि भारत में 15 प्रतिशत से अधिक महिला पायलट हैं...

पीएनबी ने देश भर की अपनी सभी शाखाओं में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०   नई दिल्ली | पंजाब नेशनल बैंक ने दिल्ली के द्वारका स्थित अपने कॉर्पोरेट कार्यालय और देश भर की अपनी सभी शाखाओं में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। वैश्विक थीम ‘एक्सेलरेट एक्शन’ को अपनाते हुए, इस कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन, नेतृत्वविकास और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे पहलों के माध्यम से सभी स्तरों पर महिलाओं को सशक्त बनाने में बैंक के निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट और मैराथन आइकन डॉ. सुनीता गोदरा की उपस्थिति रही, जिनकी प्रेरणादायक यात्रा ने सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य किया |  उनकी उपस्थिति ने लचीलापन, दृढ़ता और बाधाओं को तोड़ने की शक्ति के महत्व को सुदृढ़ किया। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए , पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने कहा : जैसे-जैसे भारत एक अधिक समतामूलक और समावेशी भविष्य की ओर बढ़ रहा है, पीएनबी महिलाओं के सशक्तिकरण को गति देने में एक समर्पित भागीदार बना हुआ है  क्योंकि जब महिलाएं फलती-फूलती हैं, तो राष्ट्र समृद्ध होता है। महिलाओं को सशक्त बनाना न केवल एक ...

WSDS 2025 समापन समारोह में समावेशी जलवायु कार्रवाई के प्रति वैश्विक प्रतिबद्धता की पुष्टि

चित्र
० योफेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI) द्वारा आयोजित विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (WSDS) 2025 के 24वें संस्करण का समापन हुआ, जिसने स्थिरता और जलवायु लचीलेपन के लिए वैश्विक एजेंडे को और मजबूत किया। "WSDS@25 और बहु-हितधारक संवादों के माध्यम से प्रभाव को आगे बढ़ाना", ने जटिल सतत विकास चुनौतियों और पर्यावरणीय चिंताओं के समाधान में सहयोगी साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। TERI के अध्यक्ष नितिन देसाई ने दीर्घकालिक पर्यावरणीय और विकासात्मक प्रभाव को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न हितधारकों के बीच निरंतर संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "सतत विकास दो ज्ञान समुदायों—विकास समुदाय और पर्यावरण समुदाय—के बीच सेतु का कार्य करता है। यही सततता की वास्तविक चुनौती है हम विकास कैसे प्राप्त करें और साथ ही पर्यावरण की रक्षा कैसे करें? यह एक आसान कार्य नहीं है।" संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे. मोहम्मद ने अपने विशेष 'वैश्विक नेतृत्व' (वीडियो संदेश) में संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक जलवायु कार्रवाई के प्रति प्रतिबद्धता को दोहरा...

फेडएक्स ‘सक्षम’ के ज़रिए महिला उद्यमिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन ("फेडएक्स") ने भारत में लगातार चौथे वर्ष ‘सक्षम’ पहल के माध्यम से समावेशी उद्यमिता को बढ़ावा देने का कार्य जारी रखा है। इस वर्ष, सक्षम ने 270 से अधिक महिला उद्यमियों और एलजीबीटीक्यूआईए+ समुदाय के लगभग 160 सदस्यों को सशक्त बनाया है। इन उद्यमियों को व्यावसायिक संसाधनों और मार्गदर्शन से युक्त ‘सक्षम किट’ प्रदान की गई, साथ ही उद्योग-विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। इस पहल के तहत टिफिन सेवा, सिलाई, हस्तशिल्प, खाद्य सेवा और सौंदर्य क्षेत्र के लघु व्यवसायियों को उनके कारोबार को आगे बढ़ाने और सफल होने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। फेडएक्स इंडिया ऑपरेशंस के उपाध्यक्ष सुवेंदु चौधरी ने कहा, "ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योरशिप मॉनिटर (GEM) के अनुसार, यदि महिलाओं को पुरुषों के समान दर पर व्यवसाय शुरू करने और उसे बढ़ाने में मदद मिले, तो वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5 से 6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान किया जा सकता है। भारत में महिला-स्वामित्व वाले 2.2 करोड़ MSMEs मौजूद हैं, जिनमें अपार संभावनाएँ हैं, लेकिन पूंजी, व्यावसायिक ज्ञान और बाजार...