संदेश

मार्च 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिला उत्तरजन सोसाइटी' द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित संगोष्ठी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। उत्तराखंड की प्रवासी प्रबुद्ध महिलाओं द्वारा गठित सामाजिक संस्था 'महिला उत्तरजन सोसाइटी' द्वारा 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर चाणक्यपुरी स्थित उत्तराखंड सदन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता उमा घिल्डियाल अध्यक्षा महिला उत्तरजन श्रीनगर तथा मुख्य अतिथि मीना कंडवाल निर्देशक राज्यसभा सचिवालय तथा डॉ.राजेश्वर कापड़ी निर्देशक आई जे आई के सानिध्य तथा मुख्य वक्ता सुषमा जुगरान ध्यानी वरिष्ठ पत्रकार की उपस्थिति में 'दिल्ली में उत्तराखंडी महिलाओं के एक जुट होने की आवश्यकता' विषय पर बौद्धिक विमर्श हेतु आयोजित की गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित संगोष्ठी का श्रीगणेश मंचासीन मातृ शक्ति द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा सीमा नेगी भैंसोड़ा, गोदांबरी बुड़ाकोटी, लता उप्रेती इत्यादि द्वारा सामूहिक चेतना गीत- "हजार साल बाद बोलने लगी हैं लड़कियां....।" व अंकिता जोशी तथा पूजा कैंथूरा द्वारा प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुति द्वारा की गई। आयोजकों द्वारा मंचासीन प्रबुद्ध महिलाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया ...

Delhi : उत्तराखंड की महिलाओं ने कहा चुनौतियां आज भी हर मोर्चे पर है Uttr...

चित्र

एनयूजे,आई लघु एवं मझोले अखबार मालिकों की लड़ाई में शामिल : रास बिहारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  हरिद्वार।‌ एनयूजे, आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा लघु एवं मझोले अखबार मालिकों के साथ खड़ा है। सरकार की ग़लत नीतियों के चलते अधिकांश अखबार बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। एनयूजे,आई लघु एवं मझोले अखबार को बचाने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सम्बद्ध इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में शुरू हुआ।  संगठन की मांग पत्रकार सुरक्षा कानून, वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की बहाली, मीडिया काउंसिल का गठन, मीडिया कमीशन का गठन, नेशनल रजिस्ट्रार फॉर जर्नलिस्ट्स, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को आर्थिक सहायता,  डिजिटल मीडिया के लिए नियम, सभी राज्यों में एक्रीडेशन कमेटियों का गठन, मीडिया संस्थानों में कर्मचारियों की छंटनी का विरोध, उचित वेतन, काम का समय तय हो, पत्रकारों को पेंशन, पूरे देश में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा, सभी राज्यों में बस यात्रा की सुविधा, रेलवे यात्रा में 50 फीसदी रियायत की बहाली को लेकर गहन विचार मंथन किया गया। वहीं, राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगठन से ...

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर द्वारा जयपुर में एक समारोह का आयोजन कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया । कार्यक्रम का विषय था " महिला नेतृत्व एवं उत्कृष्टता का उत्सव। मदन राठौर, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, डॉ. रितु बनावत, विधायक बयाना विधानसभा, सीएस (डॉ.) श्याम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आईसीएसआई एवं भाजपा नेता नवनीत राजपुरोहित, राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवासी प्रकोष्ठ भाजपा और डॉ. हंसा चौधरी, निदेशक राजस्थान विश्वविद्यालय, सीएस राहुल शर्मा, कोषाध्यक्ष,  एनआईआरसी – आईसीएसआई, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएस विवेक शर्मा और सचिव सीएस वरुण मेहरा ने सभी अतिथियों और आईसीएसआई के सदस्यों का स्वागत किया।सेमिनार में अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और महिला सदस्यों और छात्राओं से आग्रह किया कि वे आगे आएं और सभी स्थानों पर अपना नेतृत्व और उत्कृष्टता दिखाएं , क्योंकि महिलाओं के समर्थन के बिना कुछ भी संभव नहीं है। समारोह के अतिथि वक्ता के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी सीएस सावित...

पाली में केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने किए मशीन और टूलकिट वितरण

चित्र
० आशा पटेल ०  पाली | प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को तीव्र गति से सफल बनाने के लिए उद्देश्य से पाली में 72 फीट बालाजी, मैन सोजत हाइवे स्थित जय अंबे फार्म्स में ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत एक भव्य वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के अध्यक्ष मनोज कुमार ने 640 प्रशिक्षित कारीगरों को 608 उपकरण और टूलकिट्स वितरित किए गए। लाभार्थियों में 210 पाली, 190 अजमेर, 140 जालौर और 100 सिरोही जिले से संबंधित हैं।  संबोधित करते हुए अध्यक्ष केवीआईसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप ग्रामोद्योग विकास योजना से ग्रामीण भारत सशक्त और समृद्ध हो रहा है। इस अवसर पर राजस्थान राज्य में खादी और ग्रामोद्योग के विकास पर चर्चा करते हुए यह भी बताया गया कि राज्य में 165 पंजीकृत खादी संस्थाएं कार्यरत हैं। कारीगरों और बुनकरों की संख्या 25,000 से अधिक है। अब तक राजस्थान में पीएमईजीपी में 31,867 प्रोजेक्ट्स/यूनिट्स स्थापित किए जा चुके हैं। पीएमईजीपी के अंतर्गत 960 ...

ग्राम पंचायतों ने महिलाओं के निर्णय लेने और नेतृत्व विकास की ओर कदम उठाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   नयी दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में, देश भर की ग्राम पंचायतों ने महिला सभाओं का आयोजन करके महिलाओं के निर्णय लेने में और नेतृत्व विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ऐसे मग़बूत मंच द्वारा जेन्डर-उत्तरदायी शासन की नींव रखी गई जहाँ यह सुनिश्चित किया गया कि महिलाओं की आवाज़ न केवल सुनी जाए बल्कि धरातल पर भी विकास के लिए सक्रिय रूप से उनकी सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाए। ये महिला सभाएं पंचायती राज मंत्रालय द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण की थीम 9 को आगे बढ़ाने के प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम हैं, जिसमें महिला-हितैषी पंचायतों को विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए), इस पहल को बढ़ावा देने के लिए क्षमता निर्माण संबंधित प्रयासों हेतु मंत्रालय का तकनीकी सहयोगी है। पंचायती राज मंत्रालय द्वारा यूएनएफपीए के तकनीकी सहयोग से दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया  जिसमे "सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान" का शुभारंभ किया...