महिला उत्तरजन सोसाइटी' द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित संगोष्ठी

० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। उत्तराखंड की प्रवासी प्रबुद्ध महिलाओं द्वारा गठित सामाजिक संस्था 'महिला उत्तरजन सोसाइटी' द्वारा 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर चाणक्यपुरी स्थित उत्तराखंड सदन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता उमा घिल्डियाल अध्यक्षा महिला उत्तरजन श्रीनगर तथा मुख्य अतिथि मीना कंडवाल निर्देशक राज्यसभा सचिवालय तथा डॉ.राजेश्वर कापड़ी निर्देशक आई जे आई के सानिध्य तथा मुख्य वक्ता सुषमा जुगरान ध्यानी वरिष्ठ पत्रकार की उपस्थिति में 'दिल्ली में उत्तराखंडी महिलाओं के एक जुट होने की आवश्यकता' विषय पर बौद्धिक विमर्श हेतु आयोजित की गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित संगोष्ठी का श्रीगणेश मंचासीन मातृ शक्ति द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा सीमा नेगी भैंसोड़ा, गोदांबरी बुड़ाकोटी, लता उप्रेती इत्यादि द्वारा सामूहिक चेतना गीत- "हजार साल बाद बोलने लगी हैं लड़कियां....।" व अंकिता जोशी तथा पूजा कैंथूरा द्वारा प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुति द्वारा की गई। आयोजकों द्वारा मंचासीन प्रबुद्ध महिलाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया ...