माइंडस्पेस REIT इकोरन : हरित भविष्य के लिए मुंबई मैराथन
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : माइंडस्पेस REIT इकोरन के माध्यम से हरित भविष्य की दिशा में एक तेज़ क़दम बढ़ाया। माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स REIT और मिर्ची के सहयोग से आयोजित यह पहल, मैराथन की ऊर्जा और स्थिरता की अवधारणा का एक अनूठा संगम बनी। माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क, ऐरोली ईस्ट से शुरू होकर, 3,500 से अधिक धावकों ने अपने लक्ष्य की ओर तेज़ी से कदम बढ़ाए। यह आयोजन पर्यावरण-अनुकूल उपायों से जैसे कि ऑर्गेनिक टी-शर्ट, कचरा प्रबंधन, बोने योग्य बिब्स, बायोडिग्रेडेबल कटलरी आदि का समावेश किया गया, जिससे दौड़ का उद्देश्य केवल फिटनेस तक सीमित न रहकर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण बन गया। यह केवल एक मैराथन नहीं थी, बल्कि एक आंदोलन थी—मुंबईकरों को एकजुट करने और 'पृथ्वी प्रथम' की विचारधारा को बढ़ावा देने वाली। 21 किलोमीटर दौड़ का शुभारंभ माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स REIT के CEO रमेश नायर और माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स के हेड – एसेट & फैसिलिटी मैनेजमेंट राजन एम. जी. ने किया। 10 किलोमीटर दौड़ को माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट – प्रोजेक्ट्स शिवाजी नागरे और सीनि...