संदेश

मार्च 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइंडस्पेस REIT इकोरन : हरित भविष्य के लिए मुंबई मैराथन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : माइंडस्पेस REIT इकोरन के माध्यम से हरित भविष्य की दिशा में एक तेज़ क़दम बढ़ाया। माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स REIT और मिर्ची के सहयोग से आयोजित यह पहल, मैराथन की ऊर्जा और स्थिरता की अवधारणा का एक अनूठा संगम बनी। माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क, ऐरोली ईस्ट से शुरू होकर, 3,500 से अधिक धावकों ने अपने लक्ष्य की ओर तेज़ी से कदम बढ़ाए। यह आयोजन पर्यावरण-अनुकूल उपायों से जैसे कि ऑर्गेनिक टी-शर्ट, कचरा प्रबंधन, बोने योग्य बिब्स, बायोडिग्रेडेबल कटलरी आदि का समावेश किया गया, जिससे दौड़ का उद्देश्य केवल फिटनेस तक सीमित न रहकर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण बन गया। यह केवल एक मैराथन नहीं थी, बल्कि एक आंदोलन थी—मुंबईकरों को एकजुट करने और 'पृथ्वी प्रथम' की विचारधारा को बढ़ावा देने वाली। 21 किलोमीटर दौड़ का शुभारंभ माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स REIT के CEO रमेश नायर और माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स के हेड – एसेट & फैसिलिटी मैनेजमेंट राजन एम. जी. ने किया। 10 किलोमीटर दौड़ को माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट – प्रोजेक्ट्स शिवाजी नागरे और सीनि...

महिला दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार अनुभा जैन को वुमन अचीवर्स अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार लेखिका डा. अनुभा जैन को महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री आर.सी.सी.आई के यंग वुमन इंटरप्रेन्योर विंग ( वाई.डब्ल्यू.ई ) द्वारा वुमन अचीवर्स अवार्ड 2025 से नवाजा गया। डा. अनुभा को यह अवार्ड मीडिया क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान और कार्य कौशल के लिये दिया गया है। डा. अनुभा जैन रोटरी बैंगलोर में मानद निदेशक इंटरनेशनल सर्विस व वुमन एमपावरमेंट पदों पर रह चुकी हैं। साथ ही राज. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टरीज में मानद अपर सचिव तथा फिक्की फ्लों बैंगलोर चैप्टर में मानद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। उन्होने महिला नेतृत्व पर "वुमन लीडर्स इन राजस्थान लेजिस्लेचर-सिंस 1952" नामक कॉफी टेबल बुक भी लिखी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरसीसीआई के अध्यक्ष डा. के.एल. जैन, सीनियर इंस्पेक्टर सी.आई.डी संगीता शर्मा और सब इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस सुषमा चौधरी द्वारा डा. अनुभा जैन को पुरूस्कृत किया गया। चैंबर मे महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुये महिला पुल...

आई बैंक सोसायटी ' द्वारा नेत्रदानी परिवारो का हुआ सम्मान समारोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि नेत्रदान महादान है। इसके लिए अधिकाधिक लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 1.25 करोड़ लोग दृष्टिहीन हैं। अंधता निवारण में नेत्रदान की संस्कृति विकसित करने में सभी सहयोग करें। राज्यपाल 'आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान' द्वारा आयोजित 'नेत्रदानी परिवार सम्मेलन समारोह' में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नेत्रदान से जुड़े परिवारों का अभिनंदन और उन्हें सम्मानित किया।  उन्होंने कहा कि मृत्यु से पूर्व नेत्रदान का संकल्प कर यदि व्यक्ति अपनी आँखें दान कर जाएँ तो देश के सभी नेत्रहीन लोगों को एक ही साल में आँखें मिल जाएंगी।  उन्होंने कहा कि जो नेत्रदान करता है, वह साधु होता है। मनुष्य वही है जो मनुष्य के काम आए। राज्यपाल बागडे ने आई सोसायटी के वार्षिक प्रतिवेदन का भी लोकार्पण किया।  समारोह में 'आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान' के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. शर्मा ने नेत्रदान जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों और सोसायटी की पहल से नेत्रदान क्षेत्र में की गई विशिष्ट उपलब्धियों से विस्तार से अवगत कराया। एसएमएस के प्रधानाचा...

महिलाओं में असंभव को संभव करने की शक्ति : डॉ.प्रीति पाचपांडे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पुणे: आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं,वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। बावजूद इसके,कार्यस्थलों पर महिलाओं को भेदभाव का सामना करना पड़ता है। यदि उन्हें सही समय पर अवसर और परिवार का मजबूत समर्थन मिले,तो वे किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकती हैं। महिलाओं में यह अद्भुत शक्ति होती है। यह विचार औद्योगिक शिक्षा मंडल शिक्षा समूह (एएसएम) की ट्रस्टी डॉ. प्रीति पाचपांडे ने व्यक्त किए। वे एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कर्तृत्ववान महिला पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रही थीं। इस अवसर पर रिलायंस लाइफ साइंसेज की व्यावसायिक प्रमुख डॉ. शैलजा सक्सेना, एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के प्र-कुलगुरु प्रो. डॉ. मोहित दुबे, एमआईटी स्कूल ऑफ बायो-इंजीनियरिंग की प्राचार्या डॉ. रेणु व्यास, डॉ. अश्विनी पेठे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. शैलजा सक्सेना ने कहा कि, "जैसा कि विद्वानों ने कहा है, एक शिक्षित महिला दो परिवारों का उद्धार करती है। इसलिए, माता-पिता को...

अशोक श्रीवास्तव बेस्ट मेल एंकर,ज़ी न्यूज़ की एंकर शोभना यादव बेस्ट फीमेल एंकर के सम्मान से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली के प्यारेलाल आडिटोरियम में आयोजित 19 वें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में डीडी न्यूज के एंकर अशोक श्रीवास्तव को बेस्ट मेल एंकर, ज़ी न्यूज़ की एंकर शोभना यादव को बेस्ट फीमेल एंकर, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ के.जी. सुरेश को मीडिया गुरु और वरिष्ठ पत्रकार अतुल तारे को श्रेष्ठ संपादक के विशिष्ट पुरस्कारों से नवाजा गया। इन को भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी और भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने सम्मानित किया। समारोह में फिल्म सिटी नोएडा के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह और मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरुण शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर आइएमएस,नोएडा के प्रोफेसर डॉ.सचिन बत्रा की किताब 'व्यावहारिक पत्रकारिता' के दूसरे संस्करण का विमोचन भी किया गया। इस पुस्तक का प्रकाशन मीडिया फेडरेशन द्वारा किया गया, जिसमें देशभर के कई जाने-माने टीवी व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने स्पेशलाइज्ड रिपोर्टिंग पर अध्याय लिखे हैं। एमएफआई के अध्यक्ष अरुण शर्मा न...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रणेता साहित्य न्यास का आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज महाविद्यालय में प्रो.राजेश शर्मा और प्रणेता साहित्य न्यास की महासचिव शकुंतला मित्तल के संयोजन में समान अवसर प्रकोष्ठ और प्रणेता साहित्य न्यास के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज सभागार में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रपति से सम्मानित प्रणेता साहित्य न्यास के संस्थापक अध्यक्ष के विशेष सान्निध्य में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रमा, हंसराज कालेज प्राचार्य ने शोभा बढ़ाई। इस आयोजन की अध्यक्षता डॉ सविता चड्ढा ने की। कार्यक्रम का वरिष्ठ गीतकार उमंग सरीन ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर, सभी अतिथियों, कवियों को सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ सविता चड्ढा, सुषमा भंडारी, डॉ नीरज त्यागी , वीणा अग्रवाल ,शारदा मित्तल दीपशिखा श्रीवास्तव दीप, तरुणा पुंडीर तरुनिल ,रंजना मजूमदार, उमंग सरीन, अंजू क्वात्रा ,सुनीता सिंह, नीतिका सिसोदिया, डॉ अंजू अग्रवाल उत्साही, डॉ भावना शुक्ल, सरिता गुप्ता, डॉ कविता सिंह प्रभा, सुनीता सिंह , आशमा काल, डॉ राजेश शर्मा, रंजना म...