संदेश

मार्च 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मशरक में भोजपुरी मंडल द्वारा सम्मान सह होली मिलन समारोह

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मशरक (सारण) भोजपुरी मंडल मशरक द्वारा ऋषभ फैमिली रेस्टोरेंट के सभागार में बुध्दिजीवी, प्रतिनिधि सम्मान सह होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान, पंचायत प्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं पत्रकारो को सम्मानित किया गया एवं रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का उद्धाटन महराज गंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता डाॅ महाचन्द्र प्र सिंह, बिहार विधान सभा में सतारूढ दल के मुख्य सचेतक व भाजपा विधायक जनक सिंह, सुफी डाॅ जौहर सफियाबादी, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह,  भाजपा जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं लोगों को अबीर-गुलाल लगा किया। मौके पर डाॅ अवनिन्द्र शरण सिंह, डाॅ सचिन चौधरी, भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी, भाजपा नेता अजीत सिंह, डाॅ पीके परमार, बिनोद प्रसाद, चन्द्रमा सिंह मुख्य थे। कार्यक्रम में लोक गायक शत्रुध्न सिंह ब्यास, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, हास्य व्यंग्य कवि सत्य...

वैस्कॉन इंजीनियर्स ने 300 करोड़ रुपये के लक्जरी आवासीय परियोजना 'वैस्कॉन ऑर्किड्स' की शुरुआत की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : वैस्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड (VASCONEQ),चार दशकों से ईपीसी और रियल एस्टेट क्षेत्र में अग्रणी है, ने मुंबई बाजार में कदम रखने की घोषणा की है। कंपनी ने सांताक्रूज़ वेस्ट में लिंकिंग रोड पर पुनर्विकास पहल के माध्यम से एक लक्जरी आवासीय परियोजना 'वैस्कॉन ऑर्किड्स' की शुरुआत की है। लगभग 39 वर्षों की विरासत के साथ, वैस्कॉन ने 30 से अधिक शहरों में 225+ परियोजनाओं और 45 मिलियन वर्ग फुट से अधिक रियल एस्टेट परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह नया प्रोजेक्ट का अनुमानित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) 300 करोड़ रुपये है। लिंकिंग रोड, सांताक्रूज़ वेस्ट के केंद्र में  स्थित यह अधिग्रहण कंपनी के मुंबई में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और लक्ष्यों के अनुरूप है। इस घोषणा पर वैस्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ वासुदेवन मूर्ति ने कहा, "मुंबई का पुनर्विकास परिदृश्य एक असाधारण अवसर प्रस्तुत करता है, जो पुराने बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और इसके आवास स्टॉक को पुनर्जीवित करने की तत्काल आवश्यकता से प्रेरित है। 30,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित बाजार मू...

"सोसियोफेयर अवार्ड्स 2025" समाज में आशा और प्रगति की नई उम्मीद जगाने वाले हुए सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : सबरी हेल्पेज द्वारा "सोसियोफेयर अवार्ड्स 2025" का भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर), कोलकाता में एक संध्या के रूप में मनाया। जिसमें "सोसियोफेयर अवार्ड्स 2025", प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में उन व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया जिन्होंने देशभर में सामुदायिक विकास और सततता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस पुरस्कार समारोह में दिल्ली, मुंबई, झारखंड, नागपुर, बिहार और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से आए सामाजिक परिवर्तन कारियों को सम्मानित किया गया। इन विजेताओं ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। उनके कार्यों ने समाज में आशा और प्रगति की नई उम्मीद जगाई है। कार्यक्रम में विद्वान और साहित्यिक आलोचक, प्रोफेसर (डॉ.) पबित्र सरकार ने अपने विचार साझा किए। वहीं, प्रोफेसर (डॉ.) अनन्या बरुया, जादवपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय परिषद की डीन, ने शिक्षा और सामाजिक विकास पर अपने विचार रखे और श्रोताओं को प्रेरित किया बौद्धायन मुखर्जी, जो अपने कांस लायन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता क...

L’Oréal Paris Hyaluron Pure ने 'फ्री योर हेयर' अभियान के तहत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, ब्यूटी ब्रांड L’Oréal Paris ने 'सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ बाल खोलने' के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। आत्मविश्वास, स्वतंत्रता और बालों के स्वास्थ्य का जश्न मनाने और नए परिवर्तनकारी L’Oréal Paris Hyaluron Pure शैम्पू और कंडीशनर रेंज के लॉन्च के इस रिकॉर्ड तोड़ने वाले कार्यक्रम में मुंबई की 500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। यह प्रयास "फ्री योर हेयर" कैंपेन का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें बिना किसी समझौते के बालों की देखभाल को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करना है।  यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो स्कैल्प हेल्थ के महत्व को उजागर करती हैएक ऐसी समस्या जो दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। बाल खोलने की सामूहिक क्रिया स्वतंत्रता का प्रतीक बनती है, जो आधुनिक हेयर केयर चुनौतियों के लिए नवीन समाधान प्रदान करने की L’Oréal Paris की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। ऑयली स्कैल्प और ड्राई एंड्स जैसी आम समस्याओं का समाधान करते हुए, ब्रांड ने 18-45 वर्ष की महिलाओं को...

वॉल्वो कार ने लाँच की नई XC90 में बेमिसाल फीचर्स और डिज़ाइन अपग्रेड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, वॉल्वो कार इंडिया ने जयपुर में स्थित राजस्थान वॉल्वो डीलरशिप पर लग्जरी SUVs के XC90 को लॉन्च किया। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन एलिमेंट्स वाली नई XC90 की कीमत 1,02,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो कई अवॉर्ड जीतने वाली और सबसे ज़्यादा बिकने वाली फ्लैगशिप SUV को और भी बेहतर बना देते हैं। दिल्ली में स्वीडन के दूतावास में राष्ट्रीय स्तर पर इसके लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इस अवसर पर जान थेस्लेफ़ तथा वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा भी उपस्थित थे। इस मौके पर वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा, इस आईकॉनिक SUV ने लंबे समय से हमारी कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है और हमें नई XC90 को भारतीय बाजार में पेश करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, यह स्वीडिश लक्जरी और डिजाइन के लिहाज से सबसे उम्दा SUV है, जो वॉल्वो ब्रांड की पहचान, यानी इनोवेशन और सुरक्षा को बड़े सहज तरीके से एकजुट करती है। राजस्थान वॉल्वो के डीलर प्रिंसिपल [ साई गिरिधर ] ने कहा,आज हमें अपनी डीलरशिप पर नई वॉल्वो XC90 को लॉन्च करते हुए ...

फागोत्सव में सीएम ने कहा गलता जी में मुझे दिव्यता की अनुभूति हो रही है

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि फाल्गुन के महीने में हर व्यक्ति आनंद में उत्साहित रहता है और होली के रंगों में रंग जाता है। उन्होंने कहा कि श्री गलताजी तीर्थ में फागोत्सव का आयोजन विशिष्ट है और यह राज्य सरकार के धार्मिक महत्व के स्थानों के विकास और संरक्षण के प्रति दृढ़संकल्प का प्रतीक है। मुख्यमंत्री श्री गलताजी तीर्थ में आयोजित ब्रज-अवध फागोत्सव में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री गलताजी का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। यहां दिव्यता व भव्यता की अनुभूति होती है। आमजन की आस्था है कि यहां स्थित कुण्डों में स्नान करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि यहां भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और हनुमानजी के मंदिर हैं, जो अवधपुरी और ब्रज के एक साथ होने की अनुभूति देते हैं। शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में विकास के साथ हमारी गौरवशाली विरासत का संरक्षण भी हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीताराम मंदिर और ज्ञान गोपाल मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और गो सेवा भी की। उन्होंने फागोत्सव में भजनों-गीतों का आन...

उदंकार महिला शक्ति समूह द्वारा गैरसैंण में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गैरसैंण : 'उदंकार महिला शक्ति समूह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष सरोज शाह की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका को और मजबूत करने के लिए विचार साझा किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अनिल नौटियाल (कर्णप्रयाग) और विशिष्ट नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश नेगी ने सहभागिता की।  सरोज शाह ने महिला दिवस की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए समाज में महिलाओं के उत्कृष्ट योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने की अपील की और 'उदंकार' समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। मुख्य अतिथि नौटियाल ने 'उदंकार' समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए महिला समूहों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लेने की बात कही। इस अवसर पर उत्तराखंड में टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली ऋषिकेश की हेमलता बहन को ‘उदंकार सम्मान’ से सम्मानित किया गया।  महिला दिवस समारोह ...