संदेश

मार्च 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश के तीनों केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयों के बीच आकादमिक समझौता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : तिरुपति स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के बीच बैठक में निर्णय लिया गया कि ये तीनों विश्वविद्यालयों मिल कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अनुसार संस्कृत संवर्धन तथा तथा उसके नवाचारी प्रयोग को सार्थक रुप में क्रियान्वयन करने का प्रभावी प्रयास करेगा । इसके लिए एक आकादमिक समझौता (एम .ओ. यू. ) भी किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा कि यह समझौता संस्कृत के वैश्विक उन्नयन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है । इस एम. ओ .यू .के अनुसार तीनों केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय आपस में मिल कर स्नातक ( शास्त्री ) तथा स्नातकोत्तर (आचार्य ) पाठ्यक्रमों का मानकीकरण के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा (आई .के. एस.) को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की सामग्रियों को आपस में साझा करेंगे । इसके अतिरिक्त शोध के लिए तीनों विश्वविद्यालयों में समान नियमावली भी लागू करने की बात की गयी । ये तीनों विश्व...

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने राज कुमारी फाउंडेशन के साथ भागीदारी की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा उद्योग की कंपनी एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने राज कुमारी फाउंडेशन के साथ मिलकर स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित की। इस पहल का उद्देश्य यह था कि दिल्ली के भाटी माइंस में वंचित एवं ग्रामीण समुदायों की किशोरियों के बीच स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाए। इन इंटरैक्टिव कार्यशालाओं ने युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा और सेहतमंद रहने के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अलावा, मासिक धर्म की हाईजीन और संपूर्ण सेहत को सुधारने के लिए, जरूरी पोषक खाद्य पदार्थों तथा सैनिटरी नैपकिन व साबुन से लैस स्वच्छता किट वितरित की गईं, जिन्हें बड़ी सावधानीपूर्वक तैयार किया गया था। इस ईवेंट में स्थानीय समुदाय के एमएसएमई परिवारों की 100 लड़कियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। आयोजन में एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ जूड गोम्स, राजकुमारी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भाग लेकर, सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता पर मुहर लगाई। कार्यक्रम में बोलते हुए, ...

इनोटेरा ने General Trade को खरीदा,ताजे फलों और सब्जियों की सप्लाई बढ़ेगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : स्विट्ज़रलैंड और भारत के फूड और टेक्‍नोलॉजी प्लेटफॉर्म इनोटेरा ने ताजे फल और सब्जी वितरण कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है। फसल कृषि (प्रिसिजन एग्रीकल्चर) और डिजिटल फार्मिंग कंपनी है। इस अधिग्रहण से इनोटेरा के 'फार्मलिंक' प्लेटफॉर्म को और मजबूती मिलेगी, जिससे भारत के ताजे फलों के व्यापार में सप्लाई चेन, बाजार में पहुंच और सोर्सिंग क्षमता में विस्तार होगा। इस अधिग्रहण से इनोटेरा बेंगलुरु और चंडीगढ़ में अपना दायरा और बढ़ाएगा जिससे वह खेती के मुख्य बाजारों में मजबूत होगा। फसल के 85,000 एकड़ से ज्यादा के किसान नेटवर्क का इस्तेमाल करके, इनोटेरा अच्छी क्वालिटी के फलों की लगातार सप्लाई सुनिश्चित करेगा।  इस कदम से इनोटेरा के वितरण मार्ग दोगुने हो जाएंगे और सप्लाई चेन भी बढ़ेगी, जिससे वह 550 से ज्यादा नए दुकानदारों, थोक विक्रेताओं और बड़े खरीदारों को सामान बेच सकेगा। फलों का वितरण 35-80% तक बढ़ने का अनुमान है, जिससे 30% ज्यादा ग्राहक जुड़ेंगे और आमदनी में 30-35% की बढ़ोतरी होगी। इनोटेरा किसानों के लिए फ़सल के IoT-आधारित फार्म मैनेजमेंट मॉडल के साथ सह...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम में ABSU के 57वें वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) का 57वां वार्षिक सम्मेलन 13 से 16 मार्च तक कोकराझार के डोटमा में बोडोफा फवथर में होगा। यह सम्मेलन बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा को समर्पित है, क्योंकि डोटमा उनका जन्मस्थान है। इस सम्मेलन में शिक्षा, युवा विकास और दीर्घकालिक प्रगति पर चर्चा के लिए नीति निर्माता, शिक्षक और समुदाय के नेता एक साथ आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंतिम दिन भाग लेंगे।  यह सम्मेलन मिशन क्वालिटी एजुकेशन मूवमेंट-2030 को आगे बढ़ाएगा, अकादमिक ढांचे और कौशल निर्माण के अवसरों को मजबूत करने के प्रयासों को मजबूत करेगा। शिक्षा और युवा सम्मेलन छात्रों और पेशेवरों को सशक्त बनाने की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जबकि विशेषज्ञ क्षेत्रीय शिक्षा पर NEP 2020 के प्रभाव का विश्लेषण करेंगे। बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा के दृष्टिकोण को समर्पित एक सत्र सामाजिक परिवर्तन और सांस्कृतिक संरक्षण में उनके योगदान की जांच करेगा। पूर्व ABSU नेता और बुद्धिजीवी उनके काम पर विचार करेंगे और उनकी विरासत को बनाए रखने के तरीकों की रूपरेखा तैयार करेंगे। एक अन्य चर्चा बोडोलैं...

दिल्ली भाजपा मीडिया विभाग का होली मिलन समारोह

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के मीडिया विभाग द्वारा प्रदेश कार्यालय में दिल्ली भाजपा बीट से जुड़े पत्रकारों के साथ होली मंगल मिलन का आयोजन किया जिसमे 500 से अधिक प्रमुख पत्रकारों और भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए। सभी नेताओं एवं पत्रकारों ने इस अवसर पर आयोजित संगीत कार्यक्रम का आनंद लिया। अनेक समाचार पत्रों के स्थानीय सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित रहे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मेज़बान के रूप में स्वंय पत्रकारों एवं नेताओं पर पुष्प वर्षा की और सभी को चंदन लगा कर स्वागत किया। प्रदेश भाजपा के कार्यालय प्रमुख बृजेश राय एवं उप प्रमुख अमित गुप्ता कार्यालय स्टाफ के साथ मौजूद रहे। दिल्ली भाजपा मीडिया विभाग हर वर्ष होली उत्सव आयोजित करता है और आज का उत्सव विशेष आकर्षक रहा क्योंकि 27 वर्ष बाद आज होली उत्सव में दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता एवं अनेक मंत्री सम्मिलित हुए होली उत्सव में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक अभय वर्मा एवं मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल, विशेष अतिथि के रूप में मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता, क...

ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों के दोषी बालेश धनखड़ पर चुप्पी तोड़ें मोदी : कांग्रेस

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, कांग्रेस ने ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों के दोषी भाजपा नेता बालेश धनखड़ पर प्रधानमंत्री मोदी से चुप्पी तोड़ने की मांग की है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि भाजपा ऐसे अपराधियों को संरक्षण देती है और जब भी ऐसे मामलों का खुलासा होता है, सरकार चुप्पी साध लेती है। कांग्रेस कार्यालय से पत्रकारों को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने बताया कि उन्हें विजय चौक पर मीडिया से बात करने से रोक दिया गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और कहा कि सरकार सच को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बालेश धनखड़ ऑस्ट्रेलिया में "ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ भाजपा" के प्रमुख रह चुके हैं। हाल ही में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने महिलाओं के साथ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो बनाने के मामले में 40 साल की सजा सुनाई है। लांबा ने बताया कि बालेश धनखड़ प्रधानमंत्री मोदी के करीबी रहे हैं और कई बार उनसे मुलाकात कर चुके हैं। बालेश धनखड़ को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष निमंत्रण भेजा गया था। उन्हो...

भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार अभिलेख केंद्र जयपुर ने मनाया अपना 135वां स्थापना समारोह

चित्र
० कोषा गुरुंग ०  जयपुर : :भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार अभिलेख केंद्र, जयपुर में अभिलेख केंद्र का 135वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर के एमडीएस विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर वी.के.वशिष्ठ को आमंत्रित किया गया। इसके अलावा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष निकी चतुर्वेदी,डॉ. जिज्ञासा मीना, डॉ.अर्चना शर्मा और दिनेश शर्मा को भी आमंत्रित किया गया और अपने - अपने विचार व्यक्त किए।  इस मौके पर अभिलेख केंद्र के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. एस. एल. साहू ने स्थापना दिवस समारोह पर अभिलेखों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इसमें करियर के अवसरों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर डॉ. वी. के. वशिष्ठ ने अभिलेखागार और इतिहास के निर्माण पर व्याख्यान दिया और राजपूताना इतिहास के बारे में रोचक जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय के इतिहास और भारतीय संस्कृति विभाग के छात्र भी मौजूद रहे और उन्हें अभिलेख केंद्र में अभिलेखों के रखरखाव की जानकारी से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में निशा...