संदेश

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

चित्र
नयी दिल्ली - एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। एयर मार्शल भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। उन्हें 15 जून, 1980 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन अधिकारी बनाया गया था। उन्  ने संपूर्ण मैरिट क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और इसके कारण  उन्हें प्रतिष्ठित 'स्वॉर्ड ऑफ ओनर' से सम्मानित किया गया था। उनके पास 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाने का 4250 घंटे से अधिक का अनुभव है। वे एक प्रायोगिक जांच पायलट, श्रेणी-ए अर्हता वाले फ्लाइंग इंस्ट्रकटर और एक पायलट अटैक इंस्ट्रकटर भी हैं। उन्होंने कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, बांग्लादेश से रक्षा अध्ययन में स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम पूरा किया। एयर मार्शल भदौरिया ने अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। जगुआर स्क्वाड्रन और प्रीमियर एयर फोर्स स्टेशन का कमान, एयरक्राफ्ट और सिस्टम टेस्टिंग स्टेबलिस्टमेंट में फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन का कमान अधिकारी, फ्लाइट कोम्बेट एयरक्राफ्ट परियोजना पर आधारित राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र का

भारतीय नौसेना का गोताखोर दल इम्फाल नदी में लापता,खोज अभियान जारी 

नयी दिल्ली - मणिपुर राज्य सरकार के अनुरोध पर कल शाम भारतीय वायु सेना के एक विमान द्वारा  नौसेना के 12 गोताखोरों और 2 हाइड्रोग्राफरों का एक दल विशाखापत्तनम से इम्फाल के लिए रवाना हुआ था। नौसेना का गोताखोर दल पानी में मौजूद चीजों का पता लगाने के लिए हलके साइड स्कैन सोनार सहित अन्य आवश्यक गोताखोरी उपकरण भी अपने साथ लेकर आया है। इस दल ने आज खोज अभियान शुरू किया है। यह दल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और असैनिक अधिकारियों द्वारा जारी खोज अभियान में शामिल हुआ। इस खोज अभियान में 28 अप्रैल, 2019 को मणिपुर के कामजोंग जिले में मापीथेल डैम के जलाशय में तूफान के दौरान नाव डूबने से 12 कार्मिकों में से 3 लापता कार्मिकों की तलाश की जा रही है।  

इन चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में 11.29 प्रतिशत की वृद्धि

नयी दिल्ली - झारखंड में आम चुनाव-2019 के पांचवें चरण में कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (पीसी) में 6 मई को मतदान होगा। कोडरमा (पीसी संख्या 5), रांची (पीसी संख्या 8), हजारीबाग (पीसी संख्या 14), सामान्य सीटें है जबकि खूंटी (पीसी संख्या 11) अनुसूचित जनजाति सीट है। मुख्य चुनाव अधिकारी झारखंड की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 65,87,028 हैं। इनमें 34,42,266 पुरुष मतदाता, 31,44,679 महिला मतदाता और 83 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। झारखंड में पांचवें चरण में 18-19 आयु वर्ग के 1,09,025 मतदाता हैं। इन चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विवरण नीचे दिया गया हैं-   चरण पीसी का नाम जिला पुरुष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता कुल कुल मतदाता (18-19  आयु वर्ग के) V कोडरमा कोडरमा 172190 155212 04 327406 5228 हजारीबाग 174446 155518 05 329969 5418 गिरिडीह 611887 542816 07 1154710 13938 कुल 958523 853546 16 1812085 24584 रांची सरायकेला 101175 97325 01 198501 4847 रांची 897217 815185 52 1712454 33863 कुल 998392

चिंटू पांडे के लिए मनोज मौर्या ने गाया ‘करे करेजा अप डाउन’, गाना हुआ वायरल

मुंबई - अपनी आवाज से श्रोताओं का दिल जीत लेने वाले बक्‍सर (बिहार) के लाल मनोज मौर्या का एक गाना इन दिनों यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है, जो उन्‍होंने सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू के लिए गाया है। गाने के बोल 'करे करेजा अप डाउन' है, जो चिंटू की अपकमिंग  फिल्‍म 'नायक' का गाना है। तीन दिन पहले यह गाना Enterr10 Music Bhojpuri पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 545,519 बार देखा जा चुका है। इस गाने में चिंटू साउथ की अभिनेत्री पावनी की ब्राउन आखों की तारीफ कर रिझाने की कोशिश कर रहे हैं  गाना 'करे करेजा अप डाउन' के गीतकार आजाद सिंह हैं और संगीतकार मधुकर आनंद है। इनके साथ मनोज मौर्या ने शानदार जुगलबंदी की है। इस कारण से गाने को लोग खूब देख रहे हैं। ऑडियंस का रिस्‍पांस के बाद जहां खुद चिंटू पांडे ने मनोज को बधाई दी, वहीं मनोज ने भी गाने के हिट होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि फिल्‍म काफी शानदार बनी है। मेरा यह गाना फिल्‍म की पटकथा के साथ पूरी तरह से न्‍याय करने वाला है। मैंने जब इसे गाया था, तो मुझे ये उम्‍मीद नहीं थी कि मेरे गाने को इतने कम समय में मिलियन व्‍यूज मिलेगा। ल

कुणाल तिवारी की फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' की शूटिंग स्टार्ट

मुंबई - अभिनेता सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर स्‍टार हिंदी फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' शायद आपको याद न हो, लेकिन जल्‍द ही भोजपुरी में इसी टायटल में एक फिल्‍म आने वाली है जिस की शूटिंग आज कल पनवेल में चल रही है ! इस फिल्‍म को लेकर चर्चे अभी से शुरू हो गए हैं। फिल्‍म में अभिनेता कुणाल तिवारी की धमाकेदार इंट्री होने वाली है।फिल्‍म के निर्माता अशोक शुक्‍ला हैं और निर् देशक प्रवीण कुमार गुदरी हैं। आपको बता दें कि फिल्म 'एक विवाह ऐसा भी' का संगीतकार दामोदर राव और मुन्‍ना दुबे ने त्यार किया है। वहीं, विवान इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' को लेकर कुणाल तिवारी बेहद खुश और एक्‍साइटेड हैं। वे इस फिल्‍म को अपने दिल के करीब बताते हैं। हालांकि वे फिल्‍म की कहानी के बारे में बात करने से बचते ही नजर आ रहे हैं। लेकिन इशारों ही इशारों में बता दिया है कि फिल्‍म वैवाहिक थीम पर आधारित एक सामाजिक फिल्‍म ही है। इसमें कुणाल तिवारी की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। यही वजह है कि कुणाल अभी से ही फिल्‍म की तैयारियों में लग गए हैं। फिल्म के स्टारकास्ट है कुणाल तिवारी ,काज

मुंबई फिल्म एकेडमी के सीईओ बृजेश पांडे के निधन पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

मुंबई - सीनियर साउंड रिकॉर्डिस्ट एंड साउंड इंजीनियर, मुंबई फिल्म एकेडमी के सीईओ बृजेश पांडे का निधन आज सुबह 7 बजे मुंबई में हो गया, जिसके बाद पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शोक में डूब गई। वे कोकिलाबेन अस्पताल में ब्रेन सर्जरी और अन्य चिकित्सा उपचार से गुजर रहे थे। लेकिन ईश्‍वर को कुछ और मंजूर था और आज सुबह उन्‍होंने अपने आवास पर सुबह अंतिम सांस ली। बृजेश पांडे के निधन से सिनेमा इंडस्‍ट्री के साउंड सेक्‍सन मे ं शोक की लहर दौर गई, जिसके बाद सुबह 10 बजे 201, वागेश्वरी भवन, opp वागेश्वरी मंदिर, फिल्मसिटी रोड के पास धीरेधीशी में उनकी आत्‍मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े तमाम लोग शामिल हुए और उन्‍हें आश्रूपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साथ ही ईश्‍वर से दिवंगत की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर अनिल चौ‍रसिया और संजय भूषण पटियाला ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि विपत्ति के इस कठिन दौर में, हम उनके परिवार और रिश्तेदारों के संग उनके गहरे दुःख और गंभीर नुकसान में साथ हैं। उनकी मौजूदगी हमेशा हमारे आस-पास महसूस होगी। वे हमारे दिल और हमारी

चंबल बॉय रवि यादव ने पूरी की भोजपुरी फिल्‍म ‘पांचाली’ की शूटिंग

मुंबई - राजकुमार आर पांडेय की बहुचर्चित फिल्‍म 'पांचाली' की शूटिंग अभिनेता रवि यादव ने पूरी कर ली है। 'पांचाली' एक मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म है, जिसमें नये और पुराने चेहरे को लेकर राजकुमार आर पांडेय ने एक प्रयोग किया है। इसमें चंबल की बीहरों से निकल कर आये रवि यादव की भूमिका बेहद खास है। उन्‍होंने अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद कहा कि फाइनली मैंने पहली फिल्‍म सफलतापूर्वक पूरी कर ली और जनता की अदालत में उनके फैसले का इंतजार होगा। मैंने फिल्‍म के लिए बेहद मेहनत की, इसलिए मुझे लगता है कि दर्शकों को फिल्‍म पसंद आयेगी और मेरी भूमिका पर उनका रिएक्‍शन मेरे लिए खास बात होगी। चंबल बॉय रवि यादव अपने काम को लेकर काफी डेडिकेटेड हैं। इसलिए जब फिल्‍म 'पांचाली' के सेट पर एक स्‍टंट कर रहे थे, तब रनिंग स्‍टंट के दौरान वे गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। इससे वे दर्द से कराह उठे। लेकिन उन्‍होंने शूटिंग जारी रखी। उन्‍होंने इस फिल्‍म में अपने सारे स्‍टंट खुद किये हैं। इस बारे में फिल्‍म के निर्देशक देव पांडेय ने बताया कि रवि यादव में संभावनाएं अधिक है। वे इंडस्‍ट्री में बहुत आगे तक जा सकत