संदेश

अत्यधिक गर्मी के कारण इस रविवार से ‘गार्ड अदला-बदली समारोह’ आयोजित नहीं किया जाएगा

नयी दिल्ली - प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाला 'गार्ड अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह' अत्यधिक गर्म मौसम के कारण इस रविवार (5 मई, 2019) से अगले आदेश तक अस्थायी रूप से नहीं होगा। हालांकि, यह समारोह प्रत्येक शनिवार को पहले की ही तरह अपने मूल या नियत समय पर प्रातः 10 बजे से प्रातः 10.40 बजे तक (15 नवंबर से 14 मार्च तक) और प्रातः 8 बजे से प्रातः 8.40 बजे तक (15 मार्च से 14 नवंबर तक) आयोजित किया जाता रहेगा। 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह देखने के लिए ऑनलाइन अनुरोध  https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_cog.aspx वेबसाइट पर एक लिंक के जरिए किया जा सकता है। आगंतुकों को यह जानकारी दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नवीनतम सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।  

ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी

नयी दिल्ली -  बंगाल की खाड़ी (बीओबी) के पश्चिम-मध्य में केन्द्रित अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान 'फोनी' 2 मई, 2019 को उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो गया और भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे पुरी (ओडिशा) के लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के 170 किलोमीटर पूर्वी-दक्षिण पूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) के 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अक्षांश 17.1 डिग्री उत्तर और देशांतर 84.8 डिग्री पूरब के निकट ठीक इसी क्षेत्र में केन्द्रित हो गया। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि चक्रवाती तूफान 'फोनी' उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो जाएगा और 3 मई के पूर्वाह्न में पुरी के आसपास गोपालपुर एवं चंदबली के बीच ओडिशा तट को पार कर जाएगा। इस दौरान 170-180 किलोमीटर प्रति घंटे की निरंतर अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है, जिसके बाद में और भी ज्यादा प्रचंड होकर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने की आशंका है। कल यानी 3 मई, 2019 की दोपहर/अपराह्न तक इस तूफान के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रबल संभावना है। तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद इस चक्रवाती

पांचवे चरण में जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और अनंतनाग संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा

नयी दिल्ली - आम चुनाव 2019 के पांचवे चरण के तहत  जम्मू-कश्मीर के लद्दाख संसदीय क्षेत्र और अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के तीसरे खंड का चुनाव 6 मई को होगा। लद्दाख (पीसी न.- 4) के अंतर्गत करगिल और लेह जिले हैं जबकि अनंतनाग (पीसी न.- 3) के अंतर्गत शोपियां और पुलवामा जिले हैं। लद्दाख और अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सभी सीटें सामान्य वर्ग की हैं। सीईओ (जम्मू व कश्मीर) वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6,93,692 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,57,879 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3,35,799 है। तीसरे जेंडर के मतदाताओं की संख्या 14 है। सेवा मतदाताओं की संख्या  3 , 806  है तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4,388 है। इस चरण के लिए कुल 1254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। संपूर्ण ब्यौरा निम्न है -   चरण संसदीय क्षेत्र जिला सामान्य पुरुष मतदाता सामान्य महिला मतदाता सामान्य थर्ड जेंडर मतदाता कुल मतदाता कुल सेवा मतदाता कुल मतदान केंद्र   कुल दिव्यांग मतदाता V लद्दाख लेह 42695 42659 02 85356 1481 294 436 करगिल 44057 42405 01 86463 1667 265 1647 अनं

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

चित्र
नयी दिल्ली - एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। एयर मार्शल भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। उन्हें 15 जून, 1980 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन अधिकारी बनाया गया था। उन्  ने संपूर्ण मैरिट क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और इसके कारण  उन्हें प्रतिष्ठित 'स्वॉर्ड ऑफ ओनर' से सम्मानित किया गया था। उनके पास 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाने का 4250 घंटे से अधिक का अनुभव है। वे एक प्रायोगिक जांच पायलट, श्रेणी-ए अर्हता वाले फ्लाइंग इंस्ट्रकटर और एक पायलट अटैक इंस्ट्रकटर भी हैं। उन्होंने कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, बांग्लादेश से रक्षा अध्ययन में स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम पूरा किया। एयर मार्शल भदौरिया ने अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। जगुआर स्क्वाड्रन और प्रीमियर एयर फोर्स स्टेशन का कमान, एयरक्राफ्ट और सिस्टम टेस्टिंग स्टेबलिस्टमेंट में फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन का कमान अधिकारी, फ्लाइट कोम्बेट एयरक्राफ्ट परियोजना पर आधारित राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र का

भारतीय नौसेना का गोताखोर दल इम्फाल नदी में लापता,खोज अभियान जारी 

नयी दिल्ली - मणिपुर राज्य सरकार के अनुरोध पर कल शाम भारतीय वायु सेना के एक विमान द्वारा  नौसेना के 12 गोताखोरों और 2 हाइड्रोग्राफरों का एक दल विशाखापत्तनम से इम्फाल के लिए रवाना हुआ था। नौसेना का गोताखोर दल पानी में मौजूद चीजों का पता लगाने के लिए हलके साइड स्कैन सोनार सहित अन्य आवश्यक गोताखोरी उपकरण भी अपने साथ लेकर आया है। इस दल ने आज खोज अभियान शुरू किया है। यह दल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और असैनिक अधिकारियों द्वारा जारी खोज अभियान में शामिल हुआ। इस खोज अभियान में 28 अप्रैल, 2019 को मणिपुर के कामजोंग जिले में मापीथेल डैम के जलाशय में तूफान के दौरान नाव डूबने से 12 कार्मिकों में से 3 लापता कार्मिकों की तलाश की जा रही है।  

इन चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में 11.29 प्रतिशत की वृद्धि

नयी दिल्ली - झारखंड में आम चुनाव-2019 के पांचवें चरण में कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (पीसी) में 6 मई को मतदान होगा। कोडरमा (पीसी संख्या 5), रांची (पीसी संख्या 8), हजारीबाग (पीसी संख्या 14), सामान्य सीटें है जबकि खूंटी (पीसी संख्या 11) अनुसूचित जनजाति सीट है। मुख्य चुनाव अधिकारी झारखंड की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 65,87,028 हैं। इनमें 34,42,266 पुरुष मतदाता, 31,44,679 महिला मतदाता और 83 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। झारखंड में पांचवें चरण में 18-19 आयु वर्ग के 1,09,025 मतदाता हैं। इन चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विवरण नीचे दिया गया हैं-   चरण पीसी का नाम जिला पुरुष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता कुल कुल मतदाता (18-19  आयु वर्ग के) V कोडरमा कोडरमा 172190 155212 04 327406 5228 हजारीबाग 174446 155518 05 329969 5418 गिरिडीह 611887 542816 07 1154710 13938 कुल 958523 853546 16 1812085 24584 रांची सरायकेला 101175 97325 01 198501 4847 रांची 897217 815185 52 1712454 33863 कुल 998392

चिंटू पांडे के लिए मनोज मौर्या ने गाया ‘करे करेजा अप डाउन’, गाना हुआ वायरल

मुंबई - अपनी आवाज से श्रोताओं का दिल जीत लेने वाले बक्‍सर (बिहार) के लाल मनोज मौर्या का एक गाना इन दिनों यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है, जो उन्‍होंने सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू के लिए गाया है। गाने के बोल 'करे करेजा अप डाउन' है, जो चिंटू की अपकमिंग  फिल्‍म 'नायक' का गाना है। तीन दिन पहले यह गाना Enterr10 Music Bhojpuri पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 545,519 बार देखा जा चुका है। इस गाने में चिंटू साउथ की अभिनेत्री पावनी की ब्राउन आखों की तारीफ कर रिझाने की कोशिश कर रहे हैं  गाना 'करे करेजा अप डाउन' के गीतकार आजाद सिंह हैं और संगीतकार मधुकर आनंद है। इनके साथ मनोज मौर्या ने शानदार जुगलबंदी की है। इस कारण से गाने को लोग खूब देख रहे हैं। ऑडियंस का रिस्‍पांस के बाद जहां खुद चिंटू पांडे ने मनोज को बधाई दी, वहीं मनोज ने भी गाने के हिट होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि फिल्‍म काफी शानदार बनी है। मेरा यह गाना फिल्‍म की पटकथा के साथ पूरी तरह से न्‍याय करने वाला है। मैंने जब इसे गाया था, तो मुझे ये उम्‍मीद नहीं थी कि मेरे गाने को इतने कम समय में मिलियन व्‍यूज मिलेगा। ल

कुणाल तिवारी की फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' की शूटिंग स्टार्ट

मुंबई - अभिनेता सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर स्‍टार हिंदी फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' शायद आपको याद न हो, लेकिन जल्‍द ही भोजपुरी में इसी टायटल में एक फिल्‍म आने वाली है जिस की शूटिंग आज कल पनवेल में चल रही है ! इस फिल्‍म को लेकर चर्चे अभी से शुरू हो गए हैं। फिल्‍म में अभिनेता कुणाल तिवारी की धमाकेदार इंट्री होने वाली है।फिल्‍म के निर्माता अशोक शुक्‍ला हैं और निर् देशक प्रवीण कुमार गुदरी हैं। आपको बता दें कि फिल्म 'एक विवाह ऐसा भी' का संगीतकार दामोदर राव और मुन्‍ना दुबे ने त्यार किया है। वहीं, विवान इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' को लेकर कुणाल तिवारी बेहद खुश और एक्‍साइटेड हैं। वे इस फिल्‍म को अपने दिल के करीब बताते हैं। हालांकि वे फिल्‍म की कहानी के बारे में बात करने से बचते ही नजर आ रहे हैं। लेकिन इशारों ही इशारों में बता दिया है कि फिल्‍म वैवाहिक थीम पर आधारित एक सामाजिक फिल्‍म ही है। इसमें कुणाल तिवारी की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। यही वजह है कि कुणाल अभी से ही फिल्‍म की तैयारियों में लग गए हैं। फिल्म के स्टारकास्ट है कुणाल तिवारी ,काज

मुंबई फिल्म एकेडमी के सीईओ बृजेश पांडे के निधन पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

मुंबई - सीनियर साउंड रिकॉर्डिस्ट एंड साउंड इंजीनियर, मुंबई फिल्म एकेडमी के सीईओ बृजेश पांडे का निधन आज सुबह 7 बजे मुंबई में हो गया, जिसके बाद पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शोक में डूब गई। वे कोकिलाबेन अस्पताल में ब्रेन सर्जरी और अन्य चिकित्सा उपचार से गुजर रहे थे। लेकिन ईश्‍वर को कुछ और मंजूर था और आज सुबह उन्‍होंने अपने आवास पर सुबह अंतिम सांस ली। बृजेश पांडे के निधन से सिनेमा इंडस्‍ट्री के साउंड सेक्‍सन मे ं शोक की लहर दौर गई, जिसके बाद सुबह 10 बजे 201, वागेश्वरी भवन, opp वागेश्वरी मंदिर, फिल्मसिटी रोड के पास धीरेधीशी में उनकी आत्‍मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े तमाम लोग शामिल हुए और उन्‍हें आश्रूपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साथ ही ईश्‍वर से दिवंगत की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर अनिल चौ‍रसिया और संजय भूषण पटियाला ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि विपत्ति के इस कठिन दौर में, हम उनके परिवार और रिश्तेदारों के संग उनके गहरे दुःख और गंभीर नुकसान में साथ हैं। उनकी मौजूदगी हमेशा हमारे आस-पास महसूस होगी। वे हमारे दिल और हमारी

चंबल बॉय रवि यादव ने पूरी की भोजपुरी फिल्‍म ‘पांचाली’ की शूटिंग

मुंबई - राजकुमार आर पांडेय की बहुचर्चित फिल्‍म 'पांचाली' की शूटिंग अभिनेता रवि यादव ने पूरी कर ली है। 'पांचाली' एक मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म है, जिसमें नये और पुराने चेहरे को लेकर राजकुमार आर पांडेय ने एक प्रयोग किया है। इसमें चंबल की बीहरों से निकल कर आये रवि यादव की भूमिका बेहद खास है। उन्‍होंने अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद कहा कि फाइनली मैंने पहली फिल्‍म सफलतापूर्वक पूरी कर ली और जनता की अदालत में उनके फैसले का इंतजार होगा। मैंने फिल्‍म के लिए बेहद मेहनत की, इसलिए मुझे लगता है कि दर्शकों को फिल्‍म पसंद आयेगी और मेरी भूमिका पर उनका रिएक्‍शन मेरे लिए खास बात होगी। चंबल बॉय रवि यादव अपने काम को लेकर काफी डेडिकेटेड हैं। इसलिए जब फिल्‍म 'पांचाली' के सेट पर एक स्‍टंट कर रहे थे, तब रनिंग स्‍टंट के दौरान वे गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। इससे वे दर्द से कराह उठे। लेकिन उन्‍होंने शूटिंग जारी रखी। उन्‍होंने इस फिल्‍म में अपने सारे स्‍टंट खुद किये हैं। इस बारे में फिल्‍म के निर्देशक देव पांडेय ने बताया कि रवि यादव में संभावनाएं अधिक है। वे इंडस्‍ट्री में बहुत आगे तक जा सकत

ईद पर सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ के साथ रिलीज होगी खेसारीलाल यादव की फिल्‍म कुली No.1

साल 2019 में ईद सिने प्रेमियों के लिए बेहद खास होनी वाली है। क्‍योंकि जहां बॉक्‍स ऑफिस पर एक ओर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्‍म 'भारत' रिलीज होने वाली है, वहीं भोजपुरी सिनेमा स्‍क्रीन पर ट्रेडिंग स्‍टार खेसारीलाल यादव की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म 'कुली No.1' भी रिलीज होगी। ऐसे में बॉक्‍स ऑफिस पर इन दिनों स्‍टार के बीच टक्‍कर तय है। 'कुली No.1' के जरिये खेसारीलाल यादव भोजपुरिया दर्शकों को ईद के पाक मौके पर ईदी देने वाले हैं। दर्शकों में इस फिल्‍म को लेकर काफी उत्‍साह भी है, यही वजह है कि जब इसका ट्रेलर मार्च महीने में आउट हुआ, तब महज 12 घंटे में 1 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज मिले। इससे ट्रेड पंडितों ने अंदाजा लगाया कि यह भोजपुरी सिनेमा की इस साल सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। फैमली इमोशनल ड्रामा 'कुली No.1' के निर्देशक लालबाबू पंडित हैं और निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं, जिन्‍हें फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। फिल्‍म के रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए निर्माता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि ईद के मौके पर हमने फिल्‍म रिलीज करने का फैसला लिया। इससे अच्‍छा दिन कोई और

आइसीएटी - एक विश्‍वस्‍तरीय अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण केन्‍द्र

चित्र
     आटोमोबाइल उद्योग भारत का तेजी से प्रगति कर रहा उद्योग है जो देश के जीडीपी में 7.5 प्रतितशत से अधिक का योगदान करता है। भारत सरकार इस उद्योग को सुविधाजनक बनाने और विकसित करने के लिए इसपर काफी ध्यान दे रही है। राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण और अनुसंधान एवं विकास बुनियादी ढांचा परियोजना (एनएटीआरआईपी) के तहत देश में स्थापित अत्याधुनिक परीक्षण केन्‍द्र - आईसीएटी सख्‍त नियामक ढांचे और बाजार के अनुरूप प्रौद्योगिकी में आ रहे नित बदलाव की पृष्ठभूमि में मोटर वाहन उद्योग की आवश्यकताओं की पूर्ति की दिशा में सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। आईसीएटी मोटर वाहन क्षेत्र के लिए काफी महत्‍व रखता है। अपने विश्‍वस्‍तीय बुनियादी ढ़ांचे और उद्योग विशेषज्ञता के साथ यह विकास, परीक्षण, सत्यापन और होमोलॉगेशन में अपनी सेवाएं प्रदान करता है।     देश के उत्‍तरी हिस्‍से में स्थि‍त आटोमोबाइल उद्योग के हब मानेसर में स्‍थापित आइसीएटी भारत सरकार का मोटर                                     वाहन परीक्षण,अनुसंधान एंव विकास गतिविधियों से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने वाला एक विश्‍वस्‍तरीय केन्‍द्र है।       आईकैट पाव

अप्रैल 2019 मे जीएसटी संग्रह सर्वाधिक

नयी दिल्ली - अप्रैल महीने में वस्‍तु एंव सेवा कर –जीएसटी का कुल राजस्‍व संग्रह 1,13,865 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 21,163 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 28,801 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 54,733 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्रित 23,283 करोड़ रुपये सहित) और 9168 करोड़ रूपए उपकर ( आयात पर एकत्रित 1053 करोड़ रूपए सहित ) रहा। 30 अप्रैल तक मार्च महीने के लिए कुल 72.13 लाख संक्षिप्त बिक्री रिटर्न जीएसटीआर-बी दायर किए गए। सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से 20,370 करोड़ रुपये का सीजीएसटी और 15,975 करोड़ रुपये का एसजीएसटी का निपटान किया। इसके अलावा केंद्र के पास अस्थायी आधार पर बचे 12 हजार करोड़ रुपये के आईजीएसटी का 50:50 अनुपात में केंद्र और राज्यों के बीच निपटान किया गया। नियमित और अस्थायी आधार पर किए गए निपटान के बाद अप्रैल 2019 में केंद्र और राज्य सरकारों को 47,533 करोड़ रुपये का सीजीएसटी राजस्व मिला जबकि एसजीएसटी राजस्व 50,776 करोड़ रुपये रहा।  अप्रैल, 2018 में जीएसटी राजस्व 1,03,459 करोड़ रुपये था और अप्रैल, 2019 के दौरान प्राप्‍त जी