संदेश

 जन्म-कुंडली के अनुसार कपडे डिजाईन करने वाली डिज़ाइनर

फिल्म और फैशन का दामन चोली का नाता है. फिल्मों में फैशन होता है और फैशन पर भी फ़िल्में बनती हैं. फ़िल्में फैशन ट्रेंड भी सेट करती हैं और खासकर कपड़ों और लुक्स का चलन लोगों में ज़्यादातर फिल्मों से प्रभावित होकर ही आता है. सोचिये अगर फैशन केवल आपका लुक ही ना बदले, लक भी बदले तो कैसा हो? जी हाँ, फिल्म और शो बिज़नस  में डिजाइनिंग के अलावा इंडिपेंडेंट फैशन डिज़ाइनर अटलांटा कश्यप ने 'क्लॉथ कैन चेंज योर लक' लांच किया है.  दरअसल, अटलांटा कश्यप का कलेक्‍शन एस्‍ट्रोलॉजी के हिसाब से बनाये जाते हैं। उनके कपड़े दिन के शुभ मुहूर्त में तैयार होते हैं। राहू काल में कपड़े पर कुछ काम नहीं किया जाता है। अगर आपको बर्थडे डिटेल्‍स या होरोस्कोप नहीं मालूम हो तो आप उनके कपड़े नहीं खरीद सकते, क्‍योंकि उनके कपड़े जन्म कुंडली के हिसाब से भाग्यशाली रंग से बनाये जाते हैं. बंगलौर के होटल ललित अशोका में आयोजित फैशन शो अवार्ड्स के दौरान डॉ. अटलांटा कश्यप को बेस्ट ड्रेस डिज़ाइनर के खिताब से नवाजा गया। इस फैशन शो में देशभर से मॉडल्स और डिजाइनर आये, जिसमें अटलांटा के कलेक्शन को खूब सराहा गया  अटलांटा के डिजाइन कपड़ों

साकेत अस्पताल की अविस्मरणीय पहल//वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर आचार्य की पुस्तक "अंतर्दृष्टी " का विमोचन

चित्र
जयपुर - साकेत अस्पताल ने एक अविस्मरणीय पहल कर उल्लेखनीय कार्य किया है। अस्पताल में भर्ती कैंसर से जूझ रहे वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर आचार्य की पुस्तक "अंतर्दृष्टी " का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों, साहित्यकारों और मित्रजनों ने अपनी उपस्तिथि से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। ऐसा साकेत अस्पताल में ही हो सकता है।  एक ऐसा अस्पताल जहां मरीज को ग्राहक नहीं समझा जाता और जहां चिकित्सा में मानवीय संवेदनाओं की ऊष्मा महसूस होती है।  वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुन्दर आचार्य , जो दुर्दांत व्याधि कैंसर से जूझते हुए इन दिनों साकेत अस्पताल में भर्ती हैं कि कविताओं के संग्रह की पुस्तक का गौरवमय विमोचन समारोह का आयोजन अस्पताल प्रशासन ने किया। श्याम जी को व्हील चेयर पर बिठाकर उनकी पुस्तक " अंतर्दृष्टि " का विमोचन उनके प्रशंसकों ने संयुक्त रूप से किया।  वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा , शिक्षाविद पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ,सेबी के पूर्व अध्यक्ष डी० आर० मेहता ,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्याम सुंदर बिस्सा ,दैनिक भाष्कर के राज्य प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद पंत और साकेत अस्पताल के प्रमुख

अत्यधिक गर्मी के कारण इस रविवार से ‘गार्ड अदला-बदली समारोह’ आयोजित नहीं किया जाएगा

नयी दिल्ली - प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाला 'गार्ड अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह' अत्यधिक गर्म मौसम के कारण इस रविवार (5 मई, 2019) से अगले आदेश तक अस्थायी रूप से नहीं होगा। हालांकि, यह समारोह प्रत्येक शनिवार को पहले की ही तरह अपने मूल या नियत समय पर प्रातः 10 बजे से प्रातः 10.40 बजे तक (15 नवंबर से 14 मार्च तक) और प्रातः 8 बजे से प्रातः 8.40 बजे तक (15 मार्च से 14 नवंबर तक) आयोजित किया जाता रहेगा। 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह देखने के लिए ऑनलाइन अनुरोध  https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_cog.aspx वेबसाइट पर एक लिंक के जरिए किया जा सकता है। आगंतुकों को यह जानकारी दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नवीनतम सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।  

ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी

नयी दिल्ली -  बंगाल की खाड़ी (बीओबी) के पश्चिम-मध्य में केन्द्रित अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान 'फोनी' 2 मई, 2019 को उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो गया और भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे पुरी (ओडिशा) के लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के 170 किलोमीटर पूर्वी-दक्षिण पूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) के 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अक्षांश 17.1 डिग्री उत्तर और देशांतर 84.8 डिग्री पूरब के निकट ठीक इसी क्षेत्र में केन्द्रित हो गया। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि चक्रवाती तूफान 'फोनी' उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो जाएगा और 3 मई के पूर्वाह्न में पुरी के आसपास गोपालपुर एवं चंदबली के बीच ओडिशा तट को पार कर जाएगा। इस दौरान 170-180 किलोमीटर प्रति घंटे की निरंतर अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है, जिसके बाद में और भी ज्यादा प्रचंड होकर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने की आशंका है। कल यानी 3 मई, 2019 की दोपहर/अपराह्न तक इस तूफान के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रबल संभावना है। तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद इस चक्रवाती

पांचवे चरण में जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और अनंतनाग संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा

नयी दिल्ली - आम चुनाव 2019 के पांचवे चरण के तहत  जम्मू-कश्मीर के लद्दाख संसदीय क्षेत्र और अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के तीसरे खंड का चुनाव 6 मई को होगा। लद्दाख (पीसी न.- 4) के अंतर्गत करगिल और लेह जिले हैं जबकि अनंतनाग (पीसी न.- 3) के अंतर्गत शोपियां और पुलवामा जिले हैं। लद्दाख और अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सभी सीटें सामान्य वर्ग की हैं। सीईओ (जम्मू व कश्मीर) वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6,93,692 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,57,879 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3,35,799 है। तीसरे जेंडर के मतदाताओं की संख्या 14 है। सेवा मतदाताओं की संख्या  3 , 806  है तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4,388 है। इस चरण के लिए कुल 1254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। संपूर्ण ब्यौरा निम्न है -   चरण संसदीय क्षेत्र जिला सामान्य पुरुष मतदाता सामान्य महिला मतदाता सामान्य थर्ड जेंडर मतदाता कुल मतदाता कुल सेवा मतदाता कुल मतदान केंद्र   कुल दिव्यांग मतदाता V लद्दाख लेह 42695 42659 02 85356 1481 294 436 करगिल 44057 42405 01 86463 1667 265 1647 अनं

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

चित्र
नयी दिल्ली - एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। एयर मार्शल भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। उन्हें 15 जून, 1980 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन अधिकारी बनाया गया था। उन्  ने संपूर्ण मैरिट क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और इसके कारण  उन्हें प्रतिष्ठित 'स्वॉर्ड ऑफ ओनर' से सम्मानित किया गया था। उनके पास 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाने का 4250 घंटे से अधिक का अनुभव है। वे एक प्रायोगिक जांच पायलट, श्रेणी-ए अर्हता वाले फ्लाइंग इंस्ट्रकटर और एक पायलट अटैक इंस्ट्रकटर भी हैं। उन्होंने कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, बांग्लादेश से रक्षा अध्ययन में स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम पूरा किया। एयर मार्शल भदौरिया ने अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। जगुआर स्क्वाड्रन और प्रीमियर एयर फोर्स स्टेशन का कमान, एयरक्राफ्ट और सिस्टम टेस्टिंग स्टेबलिस्टमेंट में फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन का कमान अधिकारी, फ्लाइट कोम्बेट एयरक्राफ्ट परियोजना पर आधारित राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र का

भारतीय नौसेना का गोताखोर दल इम्फाल नदी में लापता,खोज अभियान जारी 

नयी दिल्ली - मणिपुर राज्य सरकार के अनुरोध पर कल शाम भारतीय वायु सेना के एक विमान द्वारा  नौसेना के 12 गोताखोरों और 2 हाइड्रोग्राफरों का एक दल विशाखापत्तनम से इम्फाल के लिए रवाना हुआ था। नौसेना का गोताखोर दल पानी में मौजूद चीजों का पता लगाने के लिए हलके साइड स्कैन सोनार सहित अन्य आवश्यक गोताखोरी उपकरण भी अपने साथ लेकर आया है। इस दल ने आज खोज अभियान शुरू किया है। यह दल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और असैनिक अधिकारियों द्वारा जारी खोज अभियान में शामिल हुआ। इस खोज अभियान में 28 अप्रैल, 2019 को मणिपुर के कामजोंग जिले में मापीथेल डैम के जलाशय में तूफान के दौरान नाव डूबने से 12 कार्मिकों में से 3 लापता कार्मिकों की तलाश की जा रही है।