संदेश

जीएसटी प्रैक्टिशनर्स के नामांकन की पुष्टि के लिए परीक्षा ‘नासिन’ द्वारा आयोजित की जाएगी

नयी दिल्ली - राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (नासिन) को केन्‍द्रीय वस्‍तु एवं सेवा कर नियम, 2017 के नियम 83 के उप-नियम (3) के तहत वस्‍तु एवं सेवा कर प्रैक्टिशनर्स (जीएसटीपी) के नामांकन की पुष्टि हेतु परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके लिए अधिसूचना संख्‍या 24/2018-केन्‍द्रीय कर दिनांक 28.5.2018 देखें। नियम 83 के उप-नियम (3) के तहत जीएसटी नेटवर्क पर नामांकित और नियम 83 के उप-नियम (1) के अनुच्‍छेद (बी) के दायरे में आने वाले जीएसटीपी यानी मौजूदा कानून के तहत कम से कम 5 वर्षों के अनुभव वाले बिक्री कर प्रैक्टिशनर या टैक्‍स रिटर्न तैयार करने वालों के रूप में नामांकन के पात्रता पैमाने को पूरा करने वालों को 31 दिसम्‍बर, 2019 से पहले यह परीक्षा पास करनी होगी। अधिसूचना संख्‍या 03/2019 – केन्‍द्रीय कर  दिनांक 29.01.2019 के तहत यह आवश्‍यक है। इस तरह के जीएसटीपी के लिए दो परीक्षाएं पहले ही  31 अक्‍टूबर, 2018 और 17 दिसम्‍बर, 2018 को आयोजित की जा चुकी हैं। सीजीएसटी नियम, 2017 के नियम 83ए(3) के तहत यह परीक्षा साल में दो बार नासिन द्वारा आयोजित की जाएगी। एसटीपीई

 लिट्टे पर प्रतिबंध अवधि पांच साल और बढ़ाई

नयी दिल्ली - केन्‍द्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) पर लगे प्रतिबंध को गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) की धारा 3 की उप-धाराएं (1) और (3) के तहत तुरंत प्रभाव से पांच साल और बढ़ा दिया है।  लिट्टे की लगातार हिंसक और विघटनकारी गतिविधियां भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए नुकसानदेह हैं। इसका  भारत के विरूद्ध लगातार कठोर रूख जारी है और इससे भारतीय नगारिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।  

 नौसेना में प्रवेश के लिए होगी अब आन लाइन परीक्षा

चित्र
नयी दिल्ली - भारतीय नौसेना स्‍नातक परीक्षा पास करने के बाद डॉयरेक्‍ट एंट्री ऑफिसर्स के चयन के लिए कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा शुरू कर रही है। पहली भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (अधिकारी) देश के विभिन्‍न केन्‍द्रों पर सितंबर, 2019 में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन सभी स्‍नातक एंट्री के लिए स्‍थायी कमीशन या शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी उम्‍मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग या यूनिवर्सिटी एंट्री स्‍कीम द्वारा स्‍क्रीनिंग किए गए उम्‍मीदवार इसमें शामिल नहीं हैं। वर्तमान में अधिकारी उम्‍मीदवारों को स्‍नातक परीक्षा (या कुछ एंट्रियों में परा-स्‍नातक) में अर्जित अंकों के आधार पर सर्विस सलेक्‍शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्‍कार के लिए छांटा जाता है। इसके बाद आईएनईटी (अधिकारी) में अर्जित अंकों के आधार पर एसएसबी के लिए संक्षिप्‍त सूची बनाई जाएगी। नई प्रक्रिया के अंतर्गत हर छह महीने में केवल एक विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्‍यता के आधार पर एंट्री के लिए अपनी पसंद का विकल्‍प चुनना होगा। प्रवेश आयु और शैक्षिक योग्‍यताओं का विवरण वेबसाइट   www.jo

अमरीका के नौसेना प्रमुख एडमिरल जॉन माइकल रिचर्डसन भारत के दौरे पर

चित्र
नयी दिल्ली - अमरीका के नौसेना प्रमुख एडमिरल जॉन माइकल रिचर्डसन 12 से 14 मई  तक भारत की सरकारी यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्‍य भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक संबंधों को और मजबूत बनाने और नौसैनिक सहयोग की नई संभावना तलाशना है। एडमिरल जॉन एम. रिचर्डसन ने भारत के नौसेना प्रुमुख  सुनील लांबा से बातचीत की। उन्‍होंने रक्षा सचिव,  वायुसेना प्रमुख और उपसेना प्रमुख सहित कई वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारियों से भी मुलाकात की।   भारतीय और अमरीकी नौसेना द्विपक्षीय और बहुपक्षीय स्‍तर पर संयुक्‍त रूप से नियमित सुमुद्री अभ्‍यास करती रहती हैं। मालाबार और रिमपैक अभ्‍यास इसके उदाहरण हैं। विभिन्‍न क्षेत्रों में अंतर संस्‍थागत विकास के लिए भी दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच नियमित रूप से विषय संबधि विशेषज्ञताओं को साझा करने की प्रक्रिया चलती रहती है। वर्ष 2016 में अम‍रीका द्वारा अहम रक्षा सहयोगी का दर्जा मिलने के बाद से भारत और अमरीका के बीच हाल के वर्षों में संबंध और प्रगाढ़ हुए हैं। सितंबर 2018 में आयोजित उद्घाटन मंत्रिस्तरीय 2 + 2 संवाद ने भी दोनों देशों के बीच रक्षासहयोग के लिए नए अवसरों के

कान में भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के स्‍वर्ण जयंती संस्‍करण पर विशेष पोस्‍टर जारी किया जायेगा

चित्र
नयी दिल्ली - कान फिल्‍म महोत्‍सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया जायेगा। फिल्‍म महोत्‍सव 14 से 25 मई तक चलेगा। भारतीय पवेलियन में भाषाई, सांस्‍कृतिक और क्षेत्रीय विविधता दर्शाती भारतीय फिल्‍में प्रदर्शित की जायेंगी, जिसका उद्देश्‍य वितरण, उत्पादन, भारत में फिल्मांकन, संवाद-लेखन, प्रौद्योगिकी, फिल्म बिक्री और सिंडिकेशन को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक स्‍तर पर साझेदारी को प्रोत्‍साहित करने का अवसर प्रदान करना है। यह पवेलियन फिल्‍म महोत्‍सव में अंर्तराष्‍ट्रीय फिल्‍म समुदाय को भारत और भारतीय सिनेमा के बारे में अहम जानकारी प्रदान करने के लिए एक सूचना केन्‍द्र की तरह भी काम करेगा। यहां  फिल्‍मोत्‍सव में हिस्‍सा लेने आए अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ भारतीय दल के सदस्‍यों को मिलने का अवसर भी मिलेगा जिसके जरिए वे दुनियाभर में भारतीय फिल्‍मों का प्रचार कर सकेंगे। कान फिल्‍म महोत्‍सव मे इस बार भारतीय दल का नेतृत्‍व सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अमित खरे करेंगे। दल में केन्‍द्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड के अध्‍यक्ष प्रसून जोशी, जाने माने फिल्‍म निर्माता राहुल रवैल, शाजी एन करुण और मधुर भ

एफटीआईआई के पांच पाठ्यक्रमों को एआईसीटीई की मंजूरी

  नयी दिल्ली - भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन संस्‍थान (एफटीआईआई) पुणे को ऐतिहासिक उपलब्धि  हासिल हुई है। एफटीआईआई के पांच पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने नवगठित व्‍यावहारिक कला और शिल्‍प श्रेणी में मंजूरी प्रदान की है। इस मंजूरी से भारत के प्रमुख फिल्‍म संस्‍थान, एफटीआईआई देश का पहला और एकमात्र संस्‍थान बन गया है, जिसे यह मान्‍यता मिली है।     एआईसीटीई ने नवगठित व्‍यावहारिक कला, शिल्‍प व डिजाइन श्रेणी के लिए 11 मई को संस्‍थानों और अनुमोदित पाठ्यक्रमों की सूची जारी की है। इस सूची में एफटीआईआई और इसके पांच एक वर्षीय पोस्‍टग्रेज्‍युट सार्टिफिकेट पाठ्यक्रम शामिल हैं।   एआईसीटीई द्वारा मंजूर किए गए इन पांच पाठ्यक्रमों में चार टेलीविजन (निर्देशन, इलेक्‍ट्रॉनिक सिनेमेटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग और साउंड रिकॉर्डिंग) तथा एक फिल्‍म (फीचर फिल्‍म पटकथा लेखन) से संबंधित है।    एफटीआईआई गवर्निंग काउंसिल के चेरयरमैन विजेन्‍द्र पाल सिंह ने कहा कि  एफटीआईआई के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। संस्‍थान को सभी पांच पीजी सार्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए एआईसीटीई की मंजूरी मिली है। इससे एफट

विश्व भर के 65 से अधिक प्रतिनिधियों ने 17वीं लोकसभा चुनाव का अवलोकन किया

चित्र
नयी दिल्ली - पूरे विश्व के 20 देशों- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, बोस्निया और हर्ज़ेगोविना, फिजी, जॉर्जिया, केन्या, कोरिया गणराज्य, किर्गिस्तान, मलेशिया, मैक्सिको, म्यांमार, रोमानिया, रूस, श्रीलंका, सुरीनाम, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान और जिम्बाब्वे तथा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एडं इलेक्टोरल असिस्टेंस (आईडीईए) के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के प्रमुख और प्रतिनिधि 17वीं लोकसभा के लिए चल रहे आम चुनावों का अवलोकन करने के लिए पहुंचे। चुनाव आगंतुकों के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा 65 से अधिक ऐसे प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र के प्रख्यापन से एक दिन पहले भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना करने की भारतीय संविधान के जनकों की दूरदर्शिता और विज़न की सराहना की। अरोड़ा ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 को उद्धृत करते हुए दोहराया कि भारत का निर्वाचन आयोग देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और मजबूत चुनाव सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत का