संदेश

युवाओं ने बेचे पकोड़े पुलिस ने किया गिरफ़्तार

https://youtu.be/NzgprEc--do

कृत्रिम जैव अंगों पर कार्यशाला आयोजित

     विशाखापत्तनम -    भारत-ऑस्ट्रेलियाई सहयोग को मजबूत बनाने और दोनों देशों में थ्री  डी प्रिंटिंग उद्योग के विकास के लिए आंध्र प्रदेश मेडिकल टेकजोन (एएमटीजेड) द्वारा हाल ही में विशाखापत्तनम में अपने परिसर में कलाम कन्वेंशन सेंटर में जैव अंगों की थ्री डी प्रिंटिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चिकित्‍सा के सभी क्षेत्रों में प्रयोग में आने वाली तथा नैदानिक और चिकित्‍सीय उपायों के लिए नए अवसर प्रदान करने वाली एक नवीन तकनीक के रूप में थ्री डी प्रिंटिंग में मौजूद संभावनाओं की खोज की गई।  डायग्नोस्टिक विज़ुअलाइज़ेशन से लेकर सर्जिकल प्लानिंग तक थ्री  डी प्रिंटिंग रोगी-विशिष्ट मॉडल रोगियों और चिकित्सकों के लिए एक अतिरिक्त लाभ वाली है।         प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डॉ.जितेन्‍द्र कुमार शर्मा ने प्रतिनिधियों को एएमटीजेड में थ्री डी प्रिंटिंग सुविधा का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया, जो कि विभिन्न सामग्रियों और विविध अनुप्रयोगों के साथ दुनिया में थ्री डी प्रिंटिंग सुविधाओं के बड़े केन्‍द्रों में से एक है। उन्होंने थ्री डी बायोप्रिंटिंग द्वारा कम से

गंगा क्षेत्र में रूद्राक्ष के वृक्ष लगाए जायेंगे

नयी दिल्ली - नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व के रूप में उत्‍तराखंड में रूद्राक्ष के वृक्ष लगाने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ  गंगा मिशन, एचसीएल फाउंडेशन और इन्‍टेक  के बीच एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किया गया है। इस परियोजना के तहत उत्‍तराखंड में गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में स्‍थानीय  समुदाय और अन्‍य हितधारकों के सहयोग से 10,000 रूद्राक्ष के पेड़ लगाने का लक्ष्‍य  रखा गया है। यह इन  क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए धनोपाजर्न में भी सहायक होगा। इस त्रिपक्षीय समझौते में एचसीएल फाउंडेशन, इन्‍टेक और राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक (वित्‍त) रोजी अग्रवाल की ओर से मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा और परियोजना के कार्यकारी निदेशक जी अशोक कुमार की मौजूदगी में 14 मई, 2019 को हस्‍ताक्षर किए गए।    मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि नमामि गंगे मिशन का उद्देश्य गंगा के आसपास के 97 शहरों और 4 , 465 गांवों में स्वच्छ पारिस्थितिकी तंत्र के लिए व्यापक और स्थायी समाधान उपलब्‍ध कराना है। इसके लिए एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी पहल से बहुत कुछ हासिल हो सकेगा। उन्होंने एचस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई (मेन) के पेपर-2 के परिणाम घोषित

नयी दिल्ली - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई (मेन) पेपर-2 के परिणामों की घोषणा कर दी है। पहली बार जेईई (मेन) पेपर-2 (बी.आर्क/बी.प्लानिंग) की परीक्षा सीबीटी (ऑनलाइन) तरीके से दो बार आयोजित की गई। पहली बार परीक्षा दो पालियों में 8 जनवरी, 2019 को हुई और दूसरी जेईई (मेन) पेपर-2 की परीक्षा 7 अप्रैल, 2019 को हुई। जेईई (मेन) -2019 के पेपर-2 के लिए पंजीकृत और परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या। दोनों (जनवरी तथा अप्रैल)-2019 परीक्षा के लिए पंजीकृत होने वाले सामान्य अभ्यर्थियों की संख्या। 73,898 दोनों (जनवरी तथा अप्रैल)-2019 परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य अभ्यर्थियों की संख्या। 61,510 जनवरी-2019 परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या। 1, 80,052 जनवरी-2019 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या। 1,45,386 केवल अप्रैल-2019 की परीक्षा में पंजीकृत होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या। 1,69,759 केवल अप्रैल-2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या। 1, 44,032   लिंग/श्रेणी के अनुसार परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का वितरण- ईडब्ल्यूएस सामान्य ओबीसी-एनसीएल ए

CAIT का दावा भाजपा को मिलेगा स्पष्ट बहुमत - 300 के करीब मिलेगी सीटें

नयी दिल्ली - वर्तमान चुनाव के छठे मतदान के बाद अब लगभग यह निश्चित हो गया है की आगामी 23 मई को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिलना तय है और मोदी के नेतृत्व में देश में अगली सरकार बनेगी !कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के व्यापारियों और उन्होंने अपने ग्राहकों एवं अन्य लोगों से चुनाव में लोगों के ट्रेंड और विचारों के आधार पर हुए वोटिंग पैटर्न की समीक्षा करने के बाद यह फीडबैक दिया है जिसके आधार पर संभावित है की भाजपा 300 सीटों के करीब ले जायेगी वहीँ एनडीए के घटक दल भी 45 से 50 के बीच में सीट ले जाएंगे और 23 मई के बाद देश में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनेगी ! इस बार देश भर के व्यापारियों ने कैट की अपील पर खुले मन से न केवल भाजपा एवं सहयोगी दलों को वोट दिया है बल्कि उनके समर्थन में एक बड़ा अभियान भी चलाया है ख़ास तौर पर व्यापारियों ने अपने कर्मचारियों और व्यापार से सम्बंधित अन्य लोगों को श्री मोदी के नाम पर वोट देने के लिए प्रेरित किया है ! इन सबमे महत्वपूर्ण बात यह भी है की व्यापारियों ने इस क्रम में अपनी दुकान

जीएसटी प्रैक्टिशनर्स के नामांकन की पुष्टि के लिए परीक्षा ‘नासिन’ द्वारा आयोजित की जाएगी

नयी दिल्ली - राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (नासिन) को केन्‍द्रीय वस्‍तु एवं सेवा कर नियम, 2017 के नियम 83 के उप-नियम (3) के तहत वस्‍तु एवं सेवा कर प्रैक्टिशनर्स (जीएसटीपी) के नामांकन की पुष्टि हेतु परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके लिए अधिसूचना संख्‍या 24/2018-केन्‍द्रीय कर दिनांक 28.5.2018 देखें। नियम 83 के उप-नियम (3) के तहत जीएसटी नेटवर्क पर नामांकित और नियम 83 के उप-नियम (1) के अनुच्‍छेद (बी) के दायरे में आने वाले जीएसटीपी यानी मौजूदा कानून के तहत कम से कम 5 वर्षों के अनुभव वाले बिक्री कर प्रैक्टिशनर या टैक्‍स रिटर्न तैयार करने वालों के रूप में नामांकन के पात्रता पैमाने को पूरा करने वालों को 31 दिसम्‍बर, 2019 से पहले यह परीक्षा पास करनी होगी। अधिसूचना संख्‍या 03/2019 – केन्‍द्रीय कर  दिनांक 29.01.2019 के तहत यह आवश्‍यक है। इस तरह के जीएसटीपी के लिए दो परीक्षाएं पहले ही  31 अक्‍टूबर, 2018 और 17 दिसम्‍बर, 2018 को आयोजित की जा चुकी हैं। सीजीएसटी नियम, 2017 के नियम 83ए(3) के तहत यह परीक्षा साल में दो बार नासिन द्वारा आयोजित की जाएगी। एसटीपीई

 लिट्टे पर प्रतिबंध अवधि पांच साल और बढ़ाई

नयी दिल्ली - केन्‍द्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) पर लगे प्रतिबंध को गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) की धारा 3 की उप-धाराएं (1) और (3) के तहत तुरंत प्रभाव से पांच साल और बढ़ा दिया है।  लिट्टे की लगातार हिंसक और विघटनकारी गतिविधियां भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए नुकसानदेह हैं। इसका  भारत के विरूद्ध लगातार कठोर रूख जारी है और इससे भारतीय नगारिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।