संदेश

रिजिजु ने इन्दिरा गांधी स्‍टेडियम की खेल सुविधाओं का मुआयना किया

चित्र
नयी दिल्ली - युवा मामले तथा खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजु ने दिल्ली स्थित इन्दिरा गांधी स्‍टेडियम की सुविधाओं की जानकारी ली। वह साइक्लिंग वेलोड्रोम गये और वहां प्रशिक्षुओं से बातचीत की। रिजिजु अगले महीने जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में होने वाली विश्‍व जूनियर साईकिल चालन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले साईकिल चालकों से मुलाकात की। रिजिजु बॉक्सिंग क्षेत्र में भी गये, जहां एशियाई खेलों की स्‍वर्ण पदक विजेता मैरी कॉम सहित अनेक मुक्‍केबाज प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।  रिजिजु ने सभी एथलीटों को पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया और प्रशिक्षण देने के साथ-साथ आधारभूत संरचना सुविधाएं प्रदान करने का भी आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने एथलीटों को प्रोत्‍साहित किया, ताकि एथलीट देश के लिए श्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर सकें । एथलीटों ने रिजिजु को बताया कि सुविधाएं तथा आधारभूत सरंचनाएं बहुत अच्‍छी हैं।

#SelfiewithSapling (सेल्‍फीविदसैपलिंग) अभियान लांच

नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जन अभियान #SelfiewithSapling (सेल्फीविदसैपलिंग) लांच किया। उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पौधारोपण करें और उस समय की सेल्‍फी सोशल मीडिया पर डालें। जावड़ेकर ने जोर देकर कहा कि पर्यावरण की समस्‍या से निपटने के लिए जनभागीदारी की भूमिका अभिन्‍न है। उन्‍होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाना है। केन्‍द्रीय मंत्री ने बताया कि विश्‍व पर्यावरण दिवस पर वह जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव तथा फिल्‍म अभिनेता जैकी श्राफ के साथ नई दिल्‍ली के पर्यावरण भवन में पौधारोपण करेंगे। विश्‍व पर्यावरण दिवस 2019 का संदेश है कि सरकारें, उद्योग, समुदाय और व्‍यक्ति एक साथ आएं, ताकि नवीकरणीय ऊर्जा और हरित टेक्‍नोलॉजी की खोज की जा सके और विश्‍व भर में वायु गुणवत्‍ता सुधारी जा सके। विश्‍व पर्यावरण दिवस पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच व्‍यापक करने और व्‍यक्तियों, उद्यमों तथा समुदायों को पर्यावरण संरक्षण बढ़ाने के लिए उत्‍तरदायी आचरण का अवसर प्रदान करता है। विश्‍व पर्यावरण दिवस सार्थक प‍र्यावरण कार्य के लिए विश्‍व का सबसे बड़ा आयोजन है और यह

आम आदमी तक पहुंचाने के लिए वेदों का भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने का आह्वान

तिरुपति - उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा संचालित वेंकटेश्‍वर वेद विज्ञान पीठम का दौरान किया और वेदों का सरल तरीके से विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने का आह्वान किया, ताकि साधारण व्‍यक्ति इनके महत्‍व को समझ सके। पीठम में छात्रों और अध्‍यापकों को संबोधित करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने वेदों को ज्ञान का असली खजाना बताया और कहा कि इनमें भारत की सदियो पुरानी परम्‍पराओं और संस्‍कृति की झलक मिलती है। जीवन के विभिन्‍न पहलुओं के बारे में वेदों में शामिल वैज्ञानिक जानकारी को संरक्षित करने और उसका प्रसार करने के साथ-साथ आम आदमी तक उसे पहुंचाने की आवश्‍यकता है। श्री नायडू ने कहा कि वेद केवल धार्मिक पुस्‍तके नहीं है, बल्कि इनमें विभिन्‍न विषयों जैसे गणित, ज्‍योतिष, कृषि, रसायन और धातु संबंधी ज्ञान छिपा हुआ है। यह कहते हुए कि वेदन जटिल से जटिल समस्‍याओं और आधुनिक विश्‍व की चुनौतियों का समाधान प्रदान सकते हैं, उपराष्‍ट्रपति ने वेदों में शामिल ज्ञान के बारे में अनुसंधान का करने का आह्वान किया। उन्‍होंने इस बात पर रोष व्‍यक्‍त किया कि इस पहलु पर भारत में पर्याप्‍

1 जुलाई को डॉक्टर्स डे जयपुर में मनाया जायेगा

चित्र
जयपुर - राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ0 सुनीत सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान मेडिकल कौंसिल द्वारा 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे एक समारोह के रुप में बिरला ऑडिटोरियम, स्टेच्यु सर्किल, जयपुर में मनाया जायेगा। जिसमें कौंसिल में रजिस्ट्रर्ड सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकगण भाग लेगें।    रजिस्ट्रार डॉ0 सुनीत सिंह राणावत के अनुसार इस डॉक्टर्स डे समारोह के अन्तर्गत निम्नलिखित केटेगरियों में राजस्थान के सभी जिलों से उत्कर्ष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगाः- 1. रुरल मेडिकल हैल्थ सर्विस 2. अर्बन मेडिकल हैल्थ सर्विस 3. यंग मेडिकल अचीवर अवार्ड 4.एक्सीलेंस इन मेडिकल ऐजुकेषन रिसर्च 5. एक्सीलेंस इन मेडिकल ऐजुकेषन मैनेजमेंट 6.एक्सीलेंस इन फिल्ड ऑंफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट 7. एक्सीलेंस इन स्टेट हैल्थ केयर मैनेजमेंट 8. एक्सीलेंस इन प्राईवेट मेडिकल सर्विस अवॉर्ड 9. एक्जेंप्लरी वर्क बाय सीनियर डॉक्टर 10.मेडिको लीडरषिप अवॉर्ड 11. डॉक्टर जो आर.एम.सी. में पंजीकृत है और खेल, सामाजिक कार्य, सांस्कृतिक, राजनीतिक, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरस्कार आदि के क्षेत्र में उच्च आयामों को प्राप्त

भारत में ‘सभी के लिए स्‍वास्‍थ्‍य’ के लक्ष्य को पूरा करने की क्षमता और सामर्थ्‍य: डॉ. हर्षवर्धन

चित्र
नयी दिल्ली - डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने निर्माण भवन में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री के रूप में पदभार संभाला। वे साइकिल चलाकर निर्माण भवन तक गए और अपने इस कार्य को एक अच्‍छा हरित कार्य बताया। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश की जनता को स्‍वस्‍थ रखना मोदी सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार प्रोत्‍साहक और निवारक रणनीतियों को मजबूत बनाने पर ध्‍यान देगी, ताकि लोग सकारात्‍मक और स्‍वस्‍थ जीवन शैली अपना कर स्‍वस्‍थ रहें। आयुष्‍मान भारत के बारे में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (पीएमजेएवाई) की मौजूदा सूची से बाहर रहे उन गरीब और वंचित व्‍यक्तियों को शामिल करने के लिए इस योजना के पात्रता मानदण्‍ड का विस्‍तार करने के बारे में विचार करेंगे। उन्‍होंने कहा कि अधिक से अधिक निजी अस्‍पतालों को सूचीबद्ध करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। सरकार आयुष्‍मान भारत की आम आदमी तक पहुंच आसान बनाएगी। हम आयुष्‍मान भारत-पीएमजेएवाई और स्‍वास्‍थ्‍य तथा देखभाल केन्‍द्रों (एचडब्‍लयूसी) को जन आंदोलन बनाएंगे। ऐसे 18,000 से अधिक एचडब्‍ल्‍यूसी कार्यरत हैं। सरकार सेवा

गर्म हवा / लू से बचाव के लिए एहतियात बरतें

नयी दिल्ली - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्म हवा/लू की स्थितियों के दौरान लोगों के सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है। वर्तमान में, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ,पश्चिम मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी राजस्थान,  पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, और पूर्वी मध्य प्रदेश के भागों में लू की स्थिति बनी हुई है। गर्म हवा/लू का अन्‍य क्षेत्रों सहित मानव स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने नागरिकों को निम्‍न कार्य करने या नहीं करने की सलाह दी है। क्‍या करें:- घरों के अन्‍दर और छायादार स्‍थानों पर रहें। बाहर निकलने पर छाते/हैट/टोपी/तौलिए का इस्‍तेमाल करें। पतले, ढीले व हल्‍के रंगों के सूती कपड़े पहनें। बार-बार पानी और नमकीन पेय – लस्‍सी, शिकंजी, फलों का रस, ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्‍यूशन) का सेवन करें। तरबूज, खीरा, नीबू, संतरा आदि जैसे फल खाएं। बार-बार ठंडे पानी से नहाएं और कमरे का तापमान कम रखें :विंडो शेड/ पर्दे, पंखे, कूलर, एयर कंडीशनर, हवादार कमरे,पानी का छिड़काव करें, इनडोर पौधों का उपयोग करें। अ‍स्‍वस्‍थ महसूस कर

प्रारूप कॉपीराइट (संशोधन) नियम, 2019

नयी दिल्ली - डिजिटल युग में टेक्‍नोलॉजी की प्रगति को देखते हुए कॉपीराइट अधिनियम का सहज और दोषरहित परिपालन सुनिश्चित करने और कानून को प्रासंगिक विधानों के समकक्ष लाने के लिए भारत सरकार के उद्योग तथा आतंरिक व्‍यापार विभाग ने कॉपीराइट संशोधन नियम, 2019 लागू करने का प्रस्‍ताव किया है। संभावित रूप से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की टिप्‍पणियों और सुझाव के लिए प्रारूप नियम  http://egazette.nic.in/WriteReadData/2019/204924.pdf  पर 29 जून तक उपलब्‍ध है। कॉपीराइट व्‍यवस्‍था कॉपीराइट अधिनियम, 1957 तथा कॉपीराइट नियम 2013 से अधिशासित होती है। कॉपीराइट नियम, 2013 में पिछली बार 2016 में कॉपीराइट संशोधन नियम, 2016 के माध्‍यम से संशोधन किया गया था।