संदेश

दिल्ली के लिए 7वें आर्थिक जनगणना पर प्रशिक्षकों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आज

नयी दिल्ली - 7वें आर्थिक जनगणना की तैयारियां प्रगति पर है। देश भर में गणनाकारों द्वारा शुरू किए जाने वाले प्रक्षेत्र कार्य की तैयारी के लिए केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा कई कार्यकलापों की योजना बनाई गई है। राज्य स्तर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण इस व्यापक प्रक्रिया का एक अंतरंग तत्व है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए 7वें आर्थिक जनगणना पर प्रशिक्षकों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया हैबिटेट सेंटर के सिल्वर ओक सम्मेलन कक्ष में 6 जून, 2019 को किया गया है। कर्नाटक, केरल एवं गोवा में राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 7 जून को किया जाएगा, जबकि मध्य प्रदेश के लिए 10 जून को किया जाएगा। तमिलनाडु के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला 11 जून को आयोजित की जाएगी, जबकि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, लक्षदीप के लिए इसका आयोजन 12 जून को निर्धारित किया गया है। 14 मई, 2019 को आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में, प्रतिभागियों को प्रक्षेत्र में प्रगणना (आंकड़ा संग्रह एवं पर्य

रिटायर्ड ऑफिसर्स डिजिटल रिकार्ड्स आर्किव (रोडरा) वेबसाइट शुरू

नयी दिल्ली - भारतीय सेना के सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों के लगभग 1.2 लाख सेवा रिकार्ड की रक्षा और रखरखाव की जिम्मेदारी श्रमबल नियोजन (एमपी) निदेशालय (एमपी 5 और 6) पर है। डिजिटलीकरण न होने और नवीनतम पते तथा बुजुर्गों के अन्य विवरण उपलब्ध न होने के कारण बुजुर्ग अधिकारियों/परिवार पेंशनधारकों के साथ जुड़ना और उनकी परिवेदनाओं का निवारण करना एक बड़ी चुनौती थी। इस चुनौती को दूर करने के लिए रिटायर्ड ऑफिसर्स डिजिटल रिकार्ड्स आर्किव (आरओडीआरए  https://rodra.gov.in ) वेबसाइट की शुरूआत की गई। इसका उद्देश्य रिकार्ड के अभिरक्षक अधिकारियों अर्थात एजी/एम 5 और 6 तथा बुजुर्ग अधिकारियों/परिजनों (एनओके) के बीच संपर्क स्थापित करना और प्रलेखन/पेंशन संबंधी शिकायतों का निपटान करने और संबंधित नीतियों को अद्यतन करने के लिए डिजिटल डेटा भंडार का सृजन करना था। बुजुर्गों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं रिकार्डों, दस्तावेजों/पेंशन संबंधी शिकायतों के पंजीकरण को अद्यतन करना है। इसके अलावा बुजुर्ग अधिकारियों और एनओके के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की जाती है। रोडरा वेबसाइट की शुरूआत के बाद पीसीडीए

6-8 जून ब्यून्स आयर्स में ‘द्वितीय ग्लोबल डिसबिलिटी समिट’

नयी दिल्ली - केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल 6-8 जून के दौरान अर्जेटीना के ब्यून्स आयर्स में आयोजित होने वाले 'द्वितीय ग्लोबल डिसबिलिटी समिट' में भाग लेने के लिए अर्जेटीना के लिए रवाना हो गया  है। इस शिष्टमंडल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की सचिव श्रीमती शकुंतला गैमलीन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव डॉ.प्रबोध सेठ और केन्द्रीय मंत्री के निजी सचिव नीरज सेमवाल शामिल हैं। इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर में दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारिता एवं समावेशन से संबंधित मुद्दों पर विचार करना एवं एक स्वतंत्र एवं सम्मानित जीवन जीने में उन्हें सक्षम बनाने के लिए एक तंत्र की रूपरेखा तैयार करना है। केन्द्रीय मंत्री ने जुलाई, 2018 में लंदन में आयोजित 'प्रथम वैश्विक विकलांगता शिखर सम्मेलन' में भी भाग लिया था। यह शिष्टमंडल 9-10 जून, 2019 को दोनों देशों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) तैयार करने के लिए अर्जेटीना सरकार के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्शों में भी भाग लेगा।

रिजिजु ने इन्दिरा गांधी स्‍टेडियम की खेल सुविधाओं का मुआयना किया

चित्र
नयी दिल्ली - युवा मामले तथा खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजु ने दिल्ली स्थित इन्दिरा गांधी स्‍टेडियम की सुविधाओं की जानकारी ली। वह साइक्लिंग वेलोड्रोम गये और वहां प्रशिक्षुओं से बातचीत की। रिजिजु अगले महीने जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में होने वाली विश्‍व जूनियर साईकिल चालन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले साईकिल चालकों से मुलाकात की। रिजिजु बॉक्सिंग क्षेत्र में भी गये, जहां एशियाई खेलों की स्‍वर्ण पदक विजेता मैरी कॉम सहित अनेक मुक्‍केबाज प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।  रिजिजु ने सभी एथलीटों को पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया और प्रशिक्षण देने के साथ-साथ आधारभूत संरचना सुविधाएं प्रदान करने का भी आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने एथलीटों को प्रोत्‍साहित किया, ताकि एथलीट देश के लिए श्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर सकें । एथलीटों ने रिजिजु को बताया कि सुविधाएं तथा आधारभूत सरंचनाएं बहुत अच्‍छी हैं।

#SelfiewithSapling (सेल्‍फीविदसैपलिंग) अभियान लांच

नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जन अभियान #SelfiewithSapling (सेल्फीविदसैपलिंग) लांच किया। उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पौधारोपण करें और उस समय की सेल्‍फी सोशल मीडिया पर डालें। जावड़ेकर ने जोर देकर कहा कि पर्यावरण की समस्‍या से निपटने के लिए जनभागीदारी की भूमिका अभिन्‍न है। उन्‍होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाना है। केन्‍द्रीय मंत्री ने बताया कि विश्‍व पर्यावरण दिवस पर वह जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव तथा फिल्‍म अभिनेता जैकी श्राफ के साथ नई दिल्‍ली के पर्यावरण भवन में पौधारोपण करेंगे। विश्‍व पर्यावरण दिवस 2019 का संदेश है कि सरकारें, उद्योग, समुदाय और व्‍यक्ति एक साथ आएं, ताकि नवीकरणीय ऊर्जा और हरित टेक्‍नोलॉजी की खोज की जा सके और विश्‍व भर में वायु गुणवत्‍ता सुधारी जा सके। विश्‍व पर्यावरण दिवस पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच व्‍यापक करने और व्‍यक्तियों, उद्यमों तथा समुदायों को पर्यावरण संरक्षण बढ़ाने के लिए उत्‍तरदायी आचरण का अवसर प्रदान करता है। विश्‍व पर्यावरण दिवस सार्थक प‍र्यावरण कार्य के लिए विश्‍व का सबसे बड़ा आयोजन है और यह

आम आदमी तक पहुंचाने के लिए वेदों का भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने का आह्वान

तिरुपति - उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा संचालित वेंकटेश्‍वर वेद विज्ञान पीठम का दौरान किया और वेदों का सरल तरीके से विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने का आह्वान किया, ताकि साधारण व्‍यक्ति इनके महत्‍व को समझ सके। पीठम में छात्रों और अध्‍यापकों को संबोधित करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने वेदों को ज्ञान का असली खजाना बताया और कहा कि इनमें भारत की सदियो पुरानी परम्‍पराओं और संस्‍कृति की झलक मिलती है। जीवन के विभिन्‍न पहलुओं के बारे में वेदों में शामिल वैज्ञानिक जानकारी को संरक्षित करने और उसका प्रसार करने के साथ-साथ आम आदमी तक उसे पहुंचाने की आवश्‍यकता है। श्री नायडू ने कहा कि वेद केवल धार्मिक पुस्‍तके नहीं है, बल्कि इनमें विभिन्‍न विषयों जैसे गणित, ज्‍योतिष, कृषि, रसायन और धातु संबंधी ज्ञान छिपा हुआ है। यह कहते हुए कि वेदन जटिल से जटिल समस्‍याओं और आधुनिक विश्‍व की चुनौतियों का समाधान प्रदान सकते हैं, उपराष्‍ट्रपति ने वेदों में शामिल ज्ञान के बारे में अनुसंधान का करने का आह्वान किया। उन्‍होंने इस बात पर रोष व्‍यक्‍त किया कि इस पहलु पर भारत में पर्याप्‍

1 जुलाई को डॉक्टर्स डे जयपुर में मनाया जायेगा

चित्र
जयपुर - राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ0 सुनीत सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान मेडिकल कौंसिल द्वारा 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे एक समारोह के रुप में बिरला ऑडिटोरियम, स्टेच्यु सर्किल, जयपुर में मनाया जायेगा। जिसमें कौंसिल में रजिस्ट्रर्ड सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकगण भाग लेगें।    रजिस्ट्रार डॉ0 सुनीत सिंह राणावत के अनुसार इस डॉक्टर्स डे समारोह के अन्तर्गत निम्नलिखित केटेगरियों में राजस्थान के सभी जिलों से उत्कर्ष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगाः- 1. रुरल मेडिकल हैल्थ सर्विस 2. अर्बन मेडिकल हैल्थ सर्विस 3. यंग मेडिकल अचीवर अवार्ड 4.एक्सीलेंस इन मेडिकल ऐजुकेषन रिसर्च 5. एक्सीलेंस इन मेडिकल ऐजुकेषन मैनेजमेंट 6.एक्सीलेंस इन फिल्ड ऑंफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट 7. एक्सीलेंस इन स्टेट हैल्थ केयर मैनेजमेंट 8. एक्सीलेंस इन प्राईवेट मेडिकल सर्विस अवॉर्ड 9. एक्जेंप्लरी वर्क बाय सीनियर डॉक्टर 10.मेडिको लीडरषिप अवॉर्ड 11. डॉक्टर जो आर.एम.सी. में पंजीकृत है और खेल, सामाजिक कार्य, सांस्कृतिक, राजनीतिक, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरस्कार आदि के क्षेत्र में उच्च आयामों को प्राप्त