संदेश

नई दिल्ली में प्रदर्शनी - ‘अस्तित्‍व: द एसेंस ऑफ प्रभाकर बर्वे’ का उद्घाटन हुआ 

चित्र
नयी दिल्ली - संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने आज नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्‍ली में "अस्तित्‍व: द एसेंस ऑफ़ प्रभाकर बर्वे" नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । 'अस्तित्व: द एसेंस ऑफ प्रभाकर बर्वे' प्रदर्शनी नई दिल्ली में आयोजित होने वाला अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है. प्रत्येक कृति बर्वे के कार्यों के विशेष चरण का प्रतिनिधित्व करती हैं। प्रदर्शनी के शुरू के खंड- रूप तंत्र में श्री बर्वे के सर जे.जे. स्‍कूल ऑफ आर्ट के शुरुआती कार्यों और उनका तांत्रिक संरचनाओं में परिवर्तन को प्रदर्शित किया गया है। वीवर्स सर्विस सेंटर में उनके साथी कलाकारों द्वारा बनाए गए डिजाइनों के साथ ही कुछ टेक्सटाइल कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें श्री बर्वे के अलौकिक परिवर्तन (इथिरीयल ट्रांजिशन्‍स) कार्य के माध्यम से उनकी तल्लीनता और डिजाइन के तंत्र में बदलने तथा अंततः स्वयं का स्‍वतंत्र में परिवर्तन होना परिलक्षित होता है। इस स्‍थान पर वर्ष 1958 से शुरू होकर 1977 तक की उनकी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी रविवार 28 जुलाई, 2019

 जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने और बढ़ाई 

नयी दिल्ली -  केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल की रिपोर्ट में दी गई राज्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी के आधार पर जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 3 जुलाई से छह महीने के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।             मंत्रिमंडल के निर्णय का अर्थ यह है कि 3 जुलाई, 2019  से जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि आगे छह महीनों के लिए बढ़ाई जाएगी।       राष्ट्रपति शासन की वर्तमान अवधि 2 जुलाई, 2019 को समाप्त हो रही है और राज्यपाल ने सिफारिश की है कि 3 जुलाई, 2019 से राज्य में राष्ट्रपति शासन की अवधि आगे छह महीने के लिए बढ़ाई जा सकती है।       मंत्रिमंडल द्वारा प्रस्तावित को स्वीकृति दिए जाने के बाद संसद के आगामी सत्र में दोनों सदनों में इसकी मंजूरी का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।       जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल ने भारत के राष्ट्रपति की सहमति से 20.06.2018 को जम्मू और कश्मीर के संविधान की धारा 92 के अंतर्गत राज्य के सरकारी और विधायी कार्यभार संभालने की घोषणा की और कुछ आकस्मिक तथा परिणामकारी प्रावधान किए। प्रारंभ में राज्य विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित रखी

मुस्लिम महिला "विवाह अधिकारों की रक्षा" विधेयक मंजूर

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की रक्षा) विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी है। यह विधेयक मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की रक्षा) दूसरे अध्‍यादेश, 2019 (2019 के अध्‍यादेश 4) का स्‍थान लेगा।       यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को लिंग समानता प्रदान करेगा और न्‍याय सुनिश्चित करेगा। यह विधेयक विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में मदद करेगा और उनके पति द्वारा 'तलाक-ए-बिद्दत' से तलाक लेने से रोकेगा। विधेयक संसद के अगामी सत्र में पेश किया जायेगा। इस विधेयक में तीन तलाक की परिपाटी को निरस्‍त और गैर-कानूनी घोषित किया गया है। इसे तीन वर्ष के कारावास और जुर्माने के साथ दंडनीय अपराध माना गया है। इसमें विवाहित मुस्लिम महिलाओं और उनके आश्रित बच्‍चों को गुजारा-भत्‍ता देने की व्‍यवस्‍था है। इस विधेयक में अपराध को संज्ञेय बनाने का प्रस्‍ताव है ,  यदि पुलिस थाने के प्रभारी को उस विवाहित मुस्लिम महिला अथवा उसके किसी नजदीकी रिश्‍तेदार द्वारा अपराध होने के संबंध में सूचना दी जाती है ,  जिसे तलाक दिया गया है। जिस विवादित मुस्लिम महिला को तलाक दिया गया है ,  उसकी जानकार

सरकारी आवासों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई 

चित्र
नयी दिल्ली -  केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक परिसरों के सरकारी आवासों पर अवैध रूप से कब्‍जा जमाए बैठे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 'सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) संशोधन विधेयक, 2019' के नाम से एक नया विधेयक पेश करने को मंजूरी दे दी है। अब सरकारी आवासों पर अवैध रूप से कब्‍जा जमाए बैठे लोगों को बड़ी आसानी एवं तेजी से बेदखल करने में मदद मिलेगी और इस तरह से खाली होने वाले आवास प्रतीक्षा सूची में अपनी बारी का इंतजार कर रहे पात्र लोगों को आवंटन के लिए उपलब्‍ध हो जाएंगे। इससे सरकारी आवास की सुविधा पाने की प्रतीक्षा अवधि कम हो जाएगी। नया विधेयक 'सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) संशोधन विधेयक, 2017' के स्‍थान पर लाया गया है। नए विधेयक को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा। नए विधेयक में 'सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) अधिनियम, 1971' की धारा 2, धारा 3 और धारा 7 में संशोधन करने की बात कही गई है। इसके लिए धारा 2 में अनुच्‍छेद (एफबी) से पहले अनुच्‍छेद (एफए), धारा 3 की धारा 3ए के नीचे एक नई धारा 3बी और 'सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत

भोजपुरी फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’ 21 जून को होगी रिलीज

चित्र
मुंबई - गंगोत्री स्‍टूडियो प्रा. लि. प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म 'काशी विश्‍वनाथ' 21 जून को बिहार और मुंबई में रिलीज होगी। इस फिल्‍म में सुपर स्‍टार रितेश पांडे और सिजलिंग काजल राघवानी मुख्‍य भूमिका में हैं और फिल्‍म को सुब्‍बा राव गोसांग ने निर्देशित किया है। फिल्‍म 'काशी विश्‍वनाथ' के रिलीज के बारे में निर्माता एस एस रेड्डी ने बताया कि 'काशी विश्‍वनाथ' के लिए दर्शकों का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है, क्‍यों कि फिल्‍म इसी महीने 21 जून को बॉक्‍स ऑफिस पर होगी। एस एस रेड्डी ने फिल्‍म को बेहद पारिवारिक और सामाजिक बताया। उन्‍होंने कहा कि 'काशी विश्‍वनाथ' कंप्‍लीट एक्‍शन कमर्सियल है। इसका ट्रेलर पहले ही काफी वायरल हो चुका है। हमारी फिल्म रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इस फिल्म में सुपर स्‍टार रितेश पांडे एक पुलिस ऑफीसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं, तो काजल राघवानी का किरदार भी बेहद अहम है। हमारी फिल्‍म के सभी गाने कर्णप्रिय हैं और डायलॉग सुग्राह्य हैं। इसलिए हम भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करते हैं कि वे एक बार जरूर फिल्‍म देखें और अपनी राय हम

 स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्‍म ‘नायक’ 21 जून को बिहार में होगी रिलीज

चित्र
पटना - रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्‍म 'नायक' 21 जून को बिहार में रिलीज होगी। इसकी जानकारी खुद प्रदीप पांडे चिंटू ने दी। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म 'नायक' की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 21 जून को यह सिनेमाघरों में भी होगी। तो मैं अपने दर्शकों से कहना चाहता हूं कि वे मेरी फिल ्‍म 'नायक' अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ जरूर देखें। मुझे विश्‍वास है कि यह फिल्‍म सबों को बेहद पसंद आयेगी। क्‍योंकि इस फिल्‍म का निर्माण वृहत पैमाने पर हुआ है। यह बेहद खर्चीली फिल्‍म है। चिंटू ने फिल्‍म नायक से जुड़ी और भी कई बातें पहली बार मीडिया में साझा की और बताया कि क्‍यों यह फिल्‍म उनके लिए इतनी खास है। चिंटू ने बताया कि यह भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्‍म है, जिसे पूरे तौर पर साउथ के तकनीशियन ने बनाया है। अक्‍सर हमें साउथ की फिल्‍में पसंद आती हैं, क्‍योंकि उनकी मेकिंग और उनका स्‍टाइल अगल होता है। वह मेरी फिल्‍म नायक में भी देखने को मिलेगी। इस फिल्‍म को रमना मोगली ने डायरेक्‍ट किया है, जिनके साथ काम करने में खूब मजा आया। फिल्‍म मे

सेट पर लगी भीषण आग, बाल – बाल बचे भोजपुरी स्‍टार अजय दीक्षित

चित्र
मुंबई - भोजपुरी सुपर स्‍टार अजय दीक्षित उस दौरान बाल – बाल बचे, जब वे अपनी फिल्‍म 'धर्मराज' के क्‍लाइमेक्‍स की शूटिंग खामगांव स्थित एक केमिकल फक्‍ट्री दुर्गाशक्ति प्रा. लि. में कर रहे थे। आग भयानक थी, जिससे फैक्‍ट्री के सात लोगों की भी जान चली गई। यह घटना जब अजय दीक्षित फिल्‍म की पूरी कास्‍ट के साथ शूटिंग में व्‍यस्‍त थे। तभी अचानक एक धमाका हुआ और कुछ देर में आग की लपटें उपर उठने लगे। इससे घटना स्‍थल पर भगदड़ मच गई, जिसमें अ‍जय दीक्षित की फिल्‍म 'धर्मराज' के क्रू के तीन लोग भी जख्‍मी हो गए। उन्‍हें बाद में इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। बाद में अजय दीक्षित ने इस घटना को बुरा सपना बताया और कहा कि मैंने लाइफ में ऐसी पहली घटना अपने आखों से देखी है, जिसने अंदर से हमें बेहद डरा दिया था। केमिकल फैक्‍ट्री के बॉयलर में आग लगने की वजह से वहां का महौल नरक से भी बद्दतर हो गया था। ऐसे में मैं और मेरी टीम मुश्किल से बाहर निकल पाये। बाद में दमकल और पुलिस ने आकर घटना स्‍थल को अपने कब्‍जे में लिया। लेकिन भीषण आग की घटना से फिल्‍म की पूरी क्रू में दहशत भर गया, इस वजह से आज क

 गौरव झा और पूनम दुबे ने शुरू की फिल्‍म ‘हिम्‍मत’ की शूटिंग

चित्र
नेपाल - भोजपुरी सुपर स्टार गौरव झा और खूबसूरत अदाकारा पूनम दुबे एक बार फिर से फिल्‍म 'हिम्‍मत' में साथ नजर आयेंगे, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। आदि शक्ति इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म 'हिम्‍मत' के डायरेक्‍टर मनोज नारायण हैं और फिल्‍म की शूटिंग जोर – शोर से नेपाल की खूबसूरत वादियों में चल रही है। फिल्‍म को लेकर गौरव झा बेहद आशान्वित हैं। फिल्‍म 'हिम्‍मत' को लेकर उन्‍होंने कहा कि यह पूरी तरह से कमर्सियल इंटरटेनिंग फिल्‍म है, जिसका अलग अंदाज है। गौरव झा ने बताया कि फिल्‍म की पटकथा और कंसेप्‍ट काफी अलग और नया है। इसमें एक बार फिर से मेरे अपोजिट फीमेल लीड पूनम दुबे हैं। अभी हमने साथ में फिल्‍म 'प्रेमयुद्ध' को पूरा किया है। इससे वजह से हमारे बीच अंडरस्‍टैंडिंग अच्‍छी है, जिसका फायदा हमें फिल्‍म 'हिम्‍मत' में भी मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म 'हिम्‍मत', प्रेमयुद्ध से काफी अलग है। दोनों अगल जोनर की फिल्‍म है, इसलिए हमें फिल्‍म से काफी उम्‍मीद है। वहीं, डायरेक्‍टर मनोज नारायण ने बताया कि फिल्‍म में मनोरंजन के सभी मसाले हैं। ए

इस्‍पात विनिर्माण क्षेत्र को प्रतिस्‍पर्धी बनाने के लिए उपाय किये जाएंगे 

चित्र
नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री और इस्‍पात मंत्री ने इस्‍पात क्षेत्र द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों व आयात-निर्यात रुझानों पर इस्‍पात विनिर्माताओं के साथ विचार-विमर्श किया। दोनों ही मंत्रियों ने इस्‍पात उद्योग को आश्‍वासन दिया कि वाणिज्‍य एवं उद्योग तथा इस्‍पात मंत्रालय अगले पांच वर्षों के दौरान इंजीनियरिंग सामान के निर्यात को दोगुना करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। निर्यात का लक्ष्‍य 2030 तक 200 बिलियन डॉलर निर्धारित किया गया है। इससे भारतीय निर्यात को न सिर्फ प्रोत्‍साहन मिलेगा, बल्कि यह विनिर्माण क्षेत्र, विशेषकर एमएसएमई क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा। भारत इस्‍पात का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता है। परंतु भारत इस्‍पात आयात भी करता है। इस्‍पात निर्यात परिषदों के प्रतिनिधियों ने अन्‍य देशों द्वारा संरक्षणवादी कानूनों के संबंध में चर्चा की।  पीयूष गोयल तथा श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने टैरिफ तथा गैर-टैरिफ उपायों पर विस्‍तार से चर्चा की, ताकि अनावश्‍यक आयात को कम किया जा सके तथा निर्यात में बढ़ोतरी की जा सके। एमएसएमई ने इस्‍पात विनिर्माताओं से आग

नई जीएसटी रिटर्न प्रणाली लागू करने का फैसला

नयी दिल्ली - जीएसटी परिषद ने 31वीं बैठक में करदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए एक नयी जीएसटी रिटर्न प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया। नयी रिटर्न प्रणाली को अपनाने में आसानी के लिए एक परिवर्तन योजना तैयार की गई है।  मई 2019 में एक ऑफलाइन टूल के प्राथमिक संस्‍करण को पोर्टल पर साझा किया गया था, ताकि उपयोगकर्ता इसे देख और समझ सकें। यह ऑफलाइन टूल पोर्टल पर दिए गए ऑनलाइन टूल के समान ही है। करदाता जानते हैं कि इस नई प्रणाली के तीन प्रमुख घटक हैं- पहला, मुख्‍य रिटर्न (फॉर्म जीएसटी आरईटी-1) और दूसरा दो अनुलग्‍नक(फॉर्म जीएसटी अनुलग्‍नक-1 तथा फॉर्म जीएसटी अनुलग्‍नक-2)। जुलाई 2019 से उपयोगकर्ता फॉर्म जीएसटी अनुलग्‍नक-1 ऑफलाइन-2 की मदद से इन्‍वाइस अपलोड कर सकेंगे। उपयोगकर्ता फॉर्म जीएसटी अनुलग्‍नक-2 ऑफलाइन टूल की मदद से इनवार्ड सप्‍लाई इन्‍वाइस को देख सकेंगे तथा डाउनलोड कर सकेंगे। पोर्टल पर इनवार्ड सप्‍लाई इन्‍वाइस का संक्षिप्‍त रूप भी उपलब्‍ध होगा। अगस्‍त 2019 से वे ऑफलाइन टूल में खरीद रजिस्‍टर को इम्‍पोर्ट कर सकेंगे और डाउनलोड किए गए इनवार्ड सप्‍लाई इन्‍वाइस से मिलान कर सकेंगे, ताकि त्रुटि

वेब ने खरीदा फिल्म ‘लाल इश्क’का ऑडियो –वीडियो सेटेलाइट राइट

मुंबई - विजसन फ़िल्म के बैनर तले बनकर तैयार भोजपुरी फिल्म 'लाल इश्क़' का ऑडियो – वीडियो सेटेलाइट राइट  बहुचर्चित वेब म्‍यूजिक कंपनी ने खरीद लिया है। इस फिल्‍म में भोजपुरी सुपर स्‍टार अजय दीक्षित लीड रोल में हैं, जबकि फिल्‍म के लेखक – निर्देशक सुरेंद्र मिश्रा हैं, जिन्‍होंने वेब के साथ फिल्‍म 'लाल इश्‍क' के कोलेब्रेशन की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि डिजिटल स्‍पेश में वेब कंपनी बेहद अग्रणी और विश्वसनीय है। यही वजह है कि हमने 'लाल इश्‍क' का ऑडियो – वीडियो सेटेलाइट राइट वेब को दिया है, जिसका फायदा फिल्‍म को मिलेगा। सुरेंद्र मिश्रा ने फिल्‍म के बारे में कहा कि 'लाल इश्‍क' पूरी तरह से बनकर तैयार है और जल्‍द ही हम इसका ट्रेलर भी आउट करेंगे। हमने एक बेहतरीन फिल्‍म बनाई है, जो भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्‍व करती नजर आयेगी। इसमें अजय दीक्षित ने जबरदस्‍त काम किया है। उनके साथ – साथ सभी कलाकारों ने फिल्‍म के लिए खूब पसीने बहाये हैं। इस वजह से आज यह फिल्‍म बन कर तैयार है। अब बारी दर्शकों की है, जिनसे अपील है कि फिल्‍म जब भी रिलीज हो, वे अपने पूरे परिवार के साथ सिनेम

अरब सागर के ऊपर हवा का भारी दबाव चक्रवाती तूफान पर नजर

चित्र
नयी दिल्ली - भारतीय समय के अनुसार सवेरे 0830 बजे अरब सागर के दक्षिणपूर्व  और तथा पड़ोसी लक्ष्यद्वीप और अरब सागर के पूर्वमध्य में कम हवा का दबाव क्षेत्र बना जो 9 जून को भारतीय समय के अनुसार शाम 1730 बजे इसी क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया। अनुकूल पर्यावरण परिस्थियों के अनुसार यह 10 जून को सवेरे 0530 बजे इसी क्षेत्र में 11.7 उत्तर अंक्षाश तथा 71.0 डिग्री पूर्व देशांतर  में तेज होकर  दबाव बन गया। 1130 बजे उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते हुए यह गंभीर दबाव में बदल गया और अमीनीदिवी (लक्ष्यद्वीप) से लगभग 250 किमोमीटर उत्तर-पश्चिम तथा मुम्बई(महाराष्ट्र) से 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम तथा वेरावल (गुजरात) से 930 किलोमीटर में दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 12.5 डिग्री अंक्षाश- उत्तर तथा 71.0 डिग्री पूर्व देशांतर में पूर्वमध्य तथा पड़ोसी दक्षिण पूर्व अरब सागर और लक्ष्यद्वीप क्षेत्र में केंद्रीत हो गया। अगले 24 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान और उसके बाद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। अगले 72 घंटों में हवा का दबाव उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है। हवा और वर्षा की दृष्टि से स

मोदी सरकार इकबाल,इंसाफ और ईमान की सरकार साबित हुई ~ नक़वी

चित्र
नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने नई दिल्‍ली स्थित सीजीओ कॉम्‍पलेक्‍स के अंत्‍योदय भवन में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के प्रबंध निकाय और आम सभा बैठकों की अध्‍यक्षता की।  नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वस्थ समावेशी विकास के वातावरण का निर्माण किया है। मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की 112वीं प्रबंध निकाय और 65वीं आम सभा बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इकबाल, इंसाफ और ईमान की सरकार साबित हुई है। मोदी सरकार समावेशी विकास,  सर्वस्पर्शी विश्वास के प्रति समर्पित है।  नकवी ने कहा कि स्‍कूली शिक्षा को बीच में ही छोड़ देने वाली अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की बालिकाओं को शिक्षा और रोजगार प्रदान करने के लिए देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्‍थानों द्वारा संचालित 'ब्रिज कोर्स' से जोड़ा जाएगा। मदरसा शिक्षकों को हिन्‍दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कम्‍प्‍यूटर आदि विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे मदरसा के छात्रों को मुख्‍यधारा की शिक्षा प्रदान कर सकें।  नकवी ने कहा कि केन्‍द्र व राज्‍य प्रशास