संदेश

‘वर्ल्‍ड फूड इंडिया’ 1-4 नवम्‍बर के दौरान नई दिल्‍ली में आयोजित किया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 'वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2019' खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र के सभी वैश्विक एवं घरेलू हितधारकों का सबसे बड़ा सम्‍मेलन होगा। श्रीमती हरसिमरत ने कहा कि डब्‍ल्‍यूएफआई 2019 नई दिल्‍ली में 1 से 4 नवम्‍बर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा और यह सम्‍मेलन भारत को विश्‍व के खाद्य प्रसंस्‍करण गंतव्‍य या देश के रूप में रेखांकित करेगा। मंत्री ने डब्‍ल्‍यूएफआई 2019 के विभिन्‍न हितधारकों के साथ आयोजित बैठक की अध्‍यक्षता की। संबंधित मंत्रालय एवं विभाग, प्रमुख खाद्य प्रसंस्‍करण कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि इन हितधारकों में शामिल हैं। इसके बाद खाद्य प्रसंस्‍करण करने वाले प्रमुख देशों/खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री करने वाले देशों के राजदूतों/उच्‍चायुक्‍तों के साथ दूसरी बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत के खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में उपलब्‍ध निवेश अवसरों पर विचार-विमर्श करना और डब्‍ल्‍यूएफआई 2019 में भागीदारी के बारे में संबंधित लोगों को अवगत कराना था। खाद्य प्

विपक्ष को लोकसभा में अपनी संख्‍या की चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं // मोदी

      नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 17वीं लोकसभा का प्रथम सत्र आरंभ होने से पूर्व सभी नए सांसदों का स्‍वागत किया।      प्रधानमंत्री ने कहा, '2019 लोकसभा चुनाव के बाद आज प्रथम सत्र का आरंभ हो रहा है। मैं सभी नए सांसदों का स्‍वागत करता हूं। उनके साथ नई आशाएं, नई महत्‍वाकांक्षाएं और सेवा का नया संकल्‍प भी आया है'।       प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्‍या में वृद्धि होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि संसद जब सुचारू रूप से काम करती है तो वह सामान्‍य जनता की महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा कर पाने में समर्थ होती है।       प्रधानमंत्री ने संसदीय लोकतंत्र में विपक्ष के महत्‍व को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि विपक्ष सक्रिय भूमिका निभाएगा और सदन की कार्यवाहियों में भाग लेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष को लोकसभा में अपनी संख्‍या की चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं है।       प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब संसद की बात हो तो हमें पक्ष और विपक्ष भूल जाना चाहिए। हमें निष्‍पक्ष भावना के साथ मामलों पर विचार करना चाहिए और राष्‍ट्र के व्‍य

ए० एस अकादमी के चार खिलाडियों ने जीते गोल्ड मैडल

चित्र
देहरादून - यहां तीन दिवसीय नॉर्थ इण्डिया जीत कुने डी चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तराखंड जीत कुने डी एसोसिएशन द्वारा किया गया,जिस में ए० एस अकादमी के चार खिलाडियों ने हिस्सा लिया।  इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियन आफताब सैफ़ी  मौजूद थे।   ए० एस मार्शल आर्ट्स अकादमी के चीफ कोच आफ़ताब सैफ़ी और दूसरे खिलाडियों ऋषि मार्किट लोनी इन्द्रबाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में , कालेज के चेयरमैन श्याम सुंदर जी द्वारा फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया।  देहरादून के श्री स्पोर्ट्स अकादमी में हुए इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभागियों ने अपने - अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिव सेना के गौरव कुमार उपस्थित थे तथा विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय रंगरेज़ एकता मंच के संस्थापक डॉ० मोहम्मद इक़बाल भी मौजूद थे। इन्होंने विजेताओं को मैडल प्रदान कर पृस्कृत किया।  जूनियर वर्ग में लोनी ग़ाज़ियाबाद के यश अग्रवाल ने अंडर फ़िफ्टी किलो भार वर्ग में देहरादून के मोहन कुमार को हरा कर गोल्ड मैडल हासिल किया।  जूनियर वर्ग में 45 किलो भार में बाग़पत के मानव राजपूत ने देहरादून के

26 जुलाई तक लोकसभा की 30 और राज्यसभा की 27 बैठकें होंगी

चित्र
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तथा लोगों के कल्याण के मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने के लिए सभी पार्टियों के नेताओं से सरकार के साथ सहयोग करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी आज से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र – 2019 के पूर्व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के राज्यसभा व लोकसभा में सदन के नेताओं को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नव-निर्वाचित संसद-सदस्यों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि संसद के कामकाज में उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा। श्री मोदी ने सभी नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें आत्म-निरीक्षण करना चाहिए कि क्या संसद सदस्य जन प्रतिनिधि के रूप में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम हैं? उन्होंने कहा, “हम लोगों के लिए हैं, संसद की कार्यवाही को बाधित करके हम लोगों का दिल नहीं जीत सकते। सभी पार्टियों को राजनीतिक मतभेदों को अलग रखना चाहिए और राष्ट्र की प्रगति के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए।” प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं को सरकार के साथ सहयोग करने; 2022 तक नया भारत बनाने तथा “सबका साथ, सबका विकास, सबका व

ट्रेड यूनियनों और श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श

चित्र
नयी दिल्ली - वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगामी आम बजट 2019-20 के संबंध में विभिन्न ट्रेड यूनियनों और श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान ट्रेड यूनियनों और श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रम और रोजगार के मुद्दों के संबंध में अपने विचार और सुझाव साझा किए। मौजूदा श्रमबल के कौशल, पुनःकौशल और कौशल बढ़ाने के अलावा मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। रोजगार सृजन की गुणवत्ता और श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने के अलावा अपना रोजगार गवां चुके कामगारों के पुनर्वास के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा हुई। वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री के साथ, बैठक में राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे, व्यय सचिव गिरीश चंद्र मुर्मू, सीबीडीटी के अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी, सीबीआईसी के अध्यक्ष पी.के. दास, मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. के.वी. सुब्रमण्यन, श्रम और रोजगार मंत्रालय में अपर सचिव श्रीमती अनुराधा प्रसाद,वी.वी. गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान के महानिदेशक एच, श्रीनिवास और वित्त मंत्रालय के अन्य व

राज्य सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून तुरंत बनायें - डॉ. हर्षवर्धन

नयी दिल्ली - पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर अभी हाल में हुए हमले को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्र लिखा कि डॉक्टरों पर हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डॉक्टरों पर अभी हाल में हुई हिंसा के बारे में गहरी चिंता व्यक्त करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश के विभिन्न भागों से डॉक्टरों पर हमला करने की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे डॉक्टरों द्वारा की गई अचानक हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होती हैं। देश के कई हिस्सों में रेजीडेंट डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों द्वारा चलाए जा रहा आंदोलन पूरे देश में सरकारी और निजी क्षेत्र के डॉक्टरों की हड़ताल का रूप ले रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (जीएमए) के प्रतिनिधियों ने भी आज डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की जरूरत पर जोर देते हुए  डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कानून

भोजपुरी फिल्‍म ‘बाहुबली भईया जी’ का फर्स्‍ट लुक आउट

चित्र
मुंबई - विंध्‍या श्री फिल्‍म प्रोडक्‍शन के बैनर तले मयंक उपाध्‍याय के डायरेक्‍शन में बनी भोजपुरी फिल्‍म 'बाहुबली भईया जी' का फर्स्‍ट लुक मुंबई में आउट कर दिया गया है, जिसमें मशहूर रूपेश आर बाबू लुक एक बाहुबली की तरह ही पोट्रे किया गया। इस मौके पर खुद रूपेश आर बाबू ने बताया कि इस फिल्‍म में उनका किरदार बेहद अलग है। इसलिए मुझे 'बाहुबली भईया जी' से काफी उम्‍मीदें हैं। फिल्‍म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक दाय रे में भरपूर मनोरंजन देने वाली है। इस फिल्‍म के गाने और संवाद भी कर्णप्रिय हैं, जो आपको फिल्‍म देखने के बाद पता चलेगा। इस फिल्‍म के लिए मैंने बेहद मेहनत भी की है, ताकि अपने किरदार के साथ न्‍याय कर सकूं। वहीं, फिल्‍म के डायरेक्‍टर मयंक उपाध्‍याय ने बताया कि 'बाहुबली भईया जी' गांव के एक बाहुबली की कहानी है, जिसका किरदार रूपेश आर बाबू निभा रहे हैं। हमने इस फिल्‍म की कहानी पर बहुत मेहनत की थी, ताकि हम एक अच्‍छी और सार्थक फिल्‍म अपने दर्शकों को दे सकें। इसमें हमने अपनी ओर से कामयाबी हासिल कर ली है। अब दर्शकों के फीड बैक की बारी है। हम उम्‍मीद करते हैं कि जब भी यह फ

पीड़ित महिलाओं के लिए स्किल सेंटर खोलना एक नई पहल // इक़राम रिज़वी

चित्र
नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में टेक महिंद्रा फाउंडेशन तथा सोफ़िया एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने मिलकर घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्रोफेशनल कुकिंग तथा फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स  उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सोफ़िया टेक महिंद्रा स्मार्ट सेंटर खोला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सय्यद इक़राम रिज़वी,डायरेक्टर शिक्षा एम्एचआरडी भारत सरकार तथा चेतन कपूर सीओ टेक महिंद्रा फाउंडेशन विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।  घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सबसे पहले तनाव के माहौल से निकालना अपने आप में बड़ी चुनौती होती है और ऐसे में उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयार करना आसान काम नहीं होता।  ऐसे में सोफ़िया जैसी संस्था ऐसी चुनौतियों को स्वीकार करती है जो अपने आप में बड़ी बात है।   अपने संबोधन में इक़राम रिज़वी ने कहा कि घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए इस तरह का स्मार्ट सेंटर खोलना किसी अजूबे से कम नहीं है और टेक महिंद्रा फाउंडेशन ने सामाजिक जिम्मेदारी फंड का सही इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ऐसे माहौल से निकाल कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक अच्छा प्रयास है।   इस अवसर प

अब हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाओं के टेलीविजन धारावाहिकों में शीर्षक दिखाने होंगे 

  नयी दिल्ली -   सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ध्‍यान में यह बात आई है कि हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषा के अनेक टेलीविजन चैनल हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषा के टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार/आभार/शीर्षक केवल अंग्रेजी भाषा में दिखाते हैं। इस प्रक्रिया से ऐसे लोग टेलीविजन धारावाहिकों/कार्यक्रमों के कलाकारों के बारे में बहुमूल्‍य जानकारी प्राप्‍त करने से वंचित रह जाते हैं,जो केवल हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाएं जानते हैं।     देश के दर्शकों तक पहुंच बढ़ाने और उन्‍हें फायदा देने के लिए मंत्रालय ने सभी निजी उपग्रह टेलीविजन चैनलों को सलाह दी है कि वे हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाओं के टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार/आभार/शीर्षकों के बारे में जानकारी हिन्‍दी और उस क्षेत्र की भाषा में दिखाने के बारे में विचार करें।  

डॉ. हर्षवर्धन ने मरीजों और डॉक्‍टरों से संयम बरतने की अपील की

  नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान(एम्‍स), सफदरजंग अस्‍पताल, डॉ. राममनोहर अस्‍पताल के रेजिडेंट डॉक्‍टरों के  एसोसिएशन,युनाइटेड रेजिडेंट एंड डॉक्‍टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(यूआरडीए) तथा फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्‍टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) के शिष्‍टमंडल से मिले। शिष्‍टमंडल ने पश्चिम बंगाल में डॉक्‍टरों के साथ हुई हिंसा की घटनाओं के बारे में डॉक्‍टर हर्षवर्धन को बताया। डॉ. हर्षवर्धन ने गंभीर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा 'मैं डॉक्‍टरों के साथ होने वाले अभद्र व्‍यवहार तथा उन पर हमले की घोर निंदा करता हूं, मैं इस बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री से विचार विमर्श करूंगा। ' पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में आंदोलन को सद्भावपूर्ण रूप से समाप्‍त करने और डॉक्‍टरों को सुरक्षित कामकाजी माहौल सुनिश्चित करने का आग्रह ‍किया। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टरों की हड़ताल से देश भर में मरीजो को कठिनाई उठानी पड़ रही है और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा  है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि

किम्‍बर्ले प्रक्रिया की अंतरसत्रीय बैठक 2019 मुंबई में

नयी दिल्ली - किम्बर्ले प्रक्रिया की अंतरसत्रीय बैठक का आयोजन 17 से 21 जून तक मुंबई में किया जा रहा है। इसमें किम्बर्ले प्रक्रिया प्रमाणन योजना की विभिन्‍न समितियों और कार्य समूहों की बैठकों के अलावा हीरे की शब्‍दावली और खनन- 'छोटे कदम-बड़े परिणाम' पर दो विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस पांच दिवसीय बैठक में भारत तथा सदस्‍य देशों के  करीब 300 प्रतिनिधियों के अलावा उद्योग जगत और नागरिक समाज के प्रतिनि‍धि भी हिस्‍सा लेंगे। भारत और केपीसीएस भारत केपीसीएस के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक है और वर्ष 2019 में यह केपीसीएस की अध्‍यक्षता कर रहा है। मौजूदा वर्ष के लिए रूसी संघ केपीसीएस का उपाध्‍यक्ष बनाया गया है।   इससे पहले भारत ने 2008 में केपीसीएस की अध्‍यक्षता की थी। विदेश व्‍यापार निदेशालय के महानिदेशक आलोक वर्धन चतुर्वेदी को 2019 के लिए केपीसीएस का अध्‍यक्ष तथा वाणिज्‍य विभाग की आर्थिक सलाहकार रूपा दत्‍ता को इसकी मुख्‍य प्रवक्‍ता नियुक्‍त किया गया है।. वर्तमान में,केपीसीएस में 55 सदस्‍य 82 देशों का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। जिसमें यूरोपीय संघ के 28 सदस्‍य भी शामिल हैं । किम्‍बर्ले

जेईई (एडवांस्ड) 2019 का परिणाम//महाराष्ट्र के कार्तिकेय  और अहमदाबाद की शबनम सहाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

नयी दिल्ली - जेईई (एडवांस्ड) 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया। जेईई (एडवांस्ड) 2019 के दोनों पेपरों - 1 और 2 में कुल 161319 उम्मीदवारों ने भाग लिया। कुल 38705 उम्मीदवार जेईई (एडवांस्ड) 2019 में उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों में 5356 लड़कियां हैं। बल्लारपुर, महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चन्द्रेश ने जेईई (एडवांस्ड) 2019 की कॉमन रैंक लिस्ट (सीएलआर) में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्हें 372 में से 346 अंक प्राप्त हुए। अहमदाबाद, गुजरात की सुश्री शबनम सहाय ने लड़कियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और  सीएलआर में वे 10 स्थान पर रहीं। उन्होंने 372 में से 308 अंक प्राप्त किए।

साहित्‍य अकादमी ने बाल साहित्‍य पुरस्‍कार और युवा पुरस्‍कार 2019 की घोषणा की

चित्र
नयी दिल्ली - साहित्‍य अकादमी ने साहित्‍य अकादमी बाल साहित्‍य पुरस्‍कार 2019 के लिए 22 लेखकों तथा युवा पुरस्‍कार 2019 के लिए 23 लेखकों का चयन किया है। अगरतला में अकादमी के अध्‍यक्ष डॉ. चन्‍द्रशेखर काम्‍बर की अध्‍यक्षता में कार्यकारी बोर्ड की बैठक में पुरस्‍कार पाने वाले लोगों के चयन को स्‍वीकृति दी गई। केन्‍द्रीय पर्यटन तथा संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई दी है। पुरस्‍कार विजेताओं का चयन प्रत्‍येक भाषा में तीन सदस्‍यीय निर्णायक मंडलों द्वारा की गई सिफारिशों तथा निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के आधार पर किया गया। प्रक्रिया के अनुसार कार्यकारी बोर्ड ने पुरस्‍कारों की घोषणा निर्णायक मंडल के सर्वसम्‍मत/बहुमत के आधार पर किया। मैथिली में पुरस्‍कार की घोषणा बाद में की जाएगी। बाल साहित्‍य पुरस्‍कार के लिए पुरस्‍कार उन पुस्‍तकों से संबंधित हैं, जो पुरस्‍कार वर्ष के पहले के 5 वर्षों की अवधि में(यानी 1 जनवरी, 2013 तथा 31 दिसम्‍बर, 2017 के बीच) पहले प्रकाशित हुई हों। लेकिन प्रारंभिक 10 वर्षों के दौरान यानी 2010 से 2019 तक पुरस्‍कार एक लेखक