संदेश

WWI के छात्रों को भारतीय चुनाव आयोग ने किया सम्मानित

चित्र
मुम्बई , विस्लिंग वुड्स इंटरनैशनल (WWI) स्कूल ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स, म्यूज़िक डिपार्टमेंट के छात्रों को भारतीय चुनाव आयोग के गणमान्य सदस्यों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म, कम्युनिकेशन और क्रिएटिव आर्ट्स इंस्टीट्यूट में किया गया था.    इस कार्यक्रम में छात्रों को उनके ओरिजनल म्यूज़िकल कम्पोज़िशन 'देश के लिए' के लिए सम्मानित किया गया. इस गाने ने भारतीय चुनाव आयोग के देशव्यापी अभियान 'देश का महात्योहार' प्रचार-प्रसार में बेहद अहम भूमिका निभायी थी. 2019 के आम चुनावों के दौरान इस प्रेरणादायक गाने को सभी प्लेटफॉर्म्स पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया गया था.    भारतीय चुनाव आयोग के सदस्यों में वरिष्ठ डिप्टी चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा, चुनाव आयोग के निदेशक पद्मा एन्गमो, चुनाव आयोग के सचिव ए. के. पाठक, कम्युनिकेशन एक्ज़ीक्यूटिव आराधना शर्मा और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयुक्त दिलीप शिंदे ने इस अनूठे कार्यक्रम में शिरकत की.   इस कार्यक्रम की शुरुआत WWI के संस्थापक और अध्यक्ष सुभाष घ‌

28 जून को दिल्ली और एनसीआर राज्यों में भूकंप पर मॉक ड्रिल किया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) राज्य सरकारों के सहयोग से 28 जून को भूकंप आपदा से निपटने की तैयारियों पर एक मॉक अभ्यास का संचालन करेगा। इस अभ्यास का उद्देश्य भूकंप आने की स्थिति में स्थानीय प्रशासन की तैयारियों के साथ-साथ उसकी ओर से की जाने वाली त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इस दौरान दिल्ली (सभी 11 जिले), हरियाणा (4 जिले- झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम एवं सोनीपत) और उत्तर प्रदेश (3 जिले - गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ) को कवर किया जाएगा। इस मॉक अभ्यास के अंतर्गत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ समन्वय एवं उन्मुखीकरण सम्मेलन आयोजित किए गए हैं जिनमें राज्यों और संबंधित जिलों के सभी हितधारकों ने भाग लिया। अंतिम अभ्यास से पहले सभी प्रतिभागियों के साथ एक दिवसीय टेबल टॉप अभ्यास आयोजित किया जा रहा है, ताकि यह अभ्यास सुगमतापूर्वक हो सके। सभी हितधारक विभागों जैसे कि पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, अग्निशमन, नागरिक प्रतिरक्षा, जनसंपर्क और परिवहन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों से जुड़ी इन बैठकों में भाग लिया। इसके अलावा थल सेना, वायु सेना, राष्

भारत अमेरिका के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता है // PM मोदी

चित्र
नयी दिल्ली - अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल आर. पोम्पेयो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। विदेश मंत्री पोम्पेयो ने राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प की ओर से प्रधानमंत्री को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विदेश मंत्री पोम्पेयो को गर्मजोशी से बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया और राष्ट्रपति ट्रम्प को शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता है। उन्‍होंने सरकार के नए कार्यकाल में रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया।  यह साझेदारी, परस्‍पर विश्वास और साझा हितों के सिद्धांत पर आधारित है। विदेश मंत्री पोम्पेयो ने कहा कि अमरीकी सरकार भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाना चाहती है और साझा लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहती है। प्रधानमंत्री  मोदी ने व्यापार और अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, रक्षा, आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों की पूरी क्षमता हासिल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।  

इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट में 20 फाइनेलिस्ट में से 11 विनर्स के नाम घोषित

चित्र
उदयपुर ,  ब्लूमफेयर प्रोडक्शन की ओर से उदयपुर के रैडिसन ग्रीन होटल में मिसेज़ एंड मिस इंडिया यूनिवर्सल 2019 की विनर अनाउंसमेंट के तहत प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान पीजेंट नेशनल हेड अहमद कबीर शदन, ब्लूमफेयर प्रोडक्शंस की डायरेक्टर ऋतू सूद और फिनाले में जीत का मुकाम हासिल कर चुकी 11 विनर्स ने मीडिया के सामने इस इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट की तैयारियां और अनुभव साझा किए। इस दौरान ऋतू सूद ने बताया कि इस इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट में 20 फाइनेलिस्ट में से 11 विनर्स के नाम घोषित किए गए। जिसमें राजस्थान से एक महिला कविता ठाकुर ने टॉप 11 में आकर राज्य का नाम रोशन किया। मिसेज़ पायल चड्ढा (मिसेज़ इंडिया यूनिवर्सल 2019), मिसेज़ नंदिता गोल्डर (मिसेज़ एशिया यूनिवर्सल 2019), मिसेज़ मनीषा गौर (मिसेज़ टूरिज्म यूनिवर्सल 2019), मिस काजल वाधवा (मिस इंडिया यूनिवर्सल 2019), मिस हर्षिता कटारिया (मिस एशिया यूनिवर्सल 2019), मिसेज़ कविता ठाकुर (मिसेज़ इंडिया टूरिज्म यूनिवर्सल एलिगेंस 2019), मिसेज़ दीपिका सहगल स्वरुप (मिसेज़ एशिया यूनिवर्सल एलिगेंस 2019), मसेज़ कामिनी (मिसेज़ इंडिया टूरिज्म यूनिवर्सल 2019), मिसेज़ शरण

‘विनाशक’ के टीजर में दिखा समर सिंह का रौद्र रूप

चित्र
मुंबई - सिंगर, एक्‍टर समर सिंह और भोजपुरिया हॉटकेक अंजना सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'विनाशक' का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें समर सिंह का रौद्र अवतार देखने को मिल रहा है। टीजर 43 सेकेंड का है। टीजर समर सिंह के एक्‍शन से लबरेज है, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि फिल्म 'विनाशक' एक्‍शन फिल्‍म है। टीजर में दिखाये गए डायलॉग भी बताते हैं कि 'विनाशक' के संवाद बेहद आकर्षक और इंटरटेनिंग होने वाले हैं। इस‍ फिल्‍म का ट्रेलर अब 2 जुलाई को रिलीज किया जायेगा। लेकिन उससे पहले अभिनेता समर सिंह ने टीजर जारी होने के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए फिल्‍म 'विनाशक' को अपने करियर के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण बताया। साथ ही ये भी कहा कि यह फिल्‍म पूरी तरह से भोजपुरी और भोजपुरी भाषी लोगों को समर्पित है। टीजर में दिखाये एक्‍शन की चर्चा करते हुए समर ने कहा कि 'विनाशक' एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्‍म है। जहां तक बात एक्‍शन की है, तो यह कहानी की डिमांड है। इसके लिए हमने खूब मेहनत भी की है। एक्‍शन के अलावे फिल्‍म के संवाद और गाने भी बेहद कर्णप्रिय है, जिससे दर्शक को भरपूर मन

प्रिंस सिंह और रूपा सिंह फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ की शूटिंग में नजर आये  

चित्र
लखनऊ - लॉयलटेक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म 'नरसिम्‍हा' की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से चल रही है। इस फिल्‍म के निर्माता एम ए खान व रमेश यादव और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं, जिन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग अभी उत्तर प्रदेश में चल रही है। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और रूपा सिंह एक साथ पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे ! फिल्‍म के सभी कलाकार अपनी भूमिकाओं को लेकर सजग हैं और सभी  अपना हंड्रेड परसेंट दे भी रहे हैं। हमें  उम्‍मीद है हम फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही समाप्‍त कर लेंगे। उन्‍होंने यूपी में शूटिंग को लेकर कहा कि यूपी सरकार फिल्‍मकारों के लिए बेहद मददगार है और यहां के लोग भी काफी सर्पोटिव हैं। इस वजह से हमें शूटिंग करने में किसी तरह‍ की दिक्‍कत नहीं हो रही है। इसके लिए हम योगी आदित्‍यनाथ सरकार के आभारी भी हैं।       वही, फिल्‍म 'नरसिम्‍हा' में लीड रोल निभा रहे अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत भी काफी एक्‍साइटेड नजर आये। शूटिंग के बीच में उन्‍होंने एक बातचीत में कहा कि यूपी में शूटिंग को हम खूब इंजॉय कर रहे हैं। हम इससे पहले मुंबई में फिल्‍म की शूटिंग क

सुषमा भंडारी द्वारा रचित स्वच्छता गीत " दिल्ली नगर निगम" का लोकार्पण

चित्र
नयी दिल्ली - दिल्ली के सिविक सेन्टर में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम महापौर सुनीता कांगड़ा ने लेखिका /कवयित्री सुषमा भंडारी द्वारा रचित स्वच्छता गीत " दिल्ली नगर निगम" का लोकार्पण किया तथा इस मौके पर शिक्षा निदेशक शिरिष शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर महापौर सुनीता काँगड़ा और शिरीष शर्मा ने गीत रचयिता सुषमा भंडारी को मंगलकामनाएं दी तथा उनकी रचना और गीत के संगीत की खुलकर तारीफ़ की।  इस गीत को राकेश छाबड़ा एवं शान्तनु चक्रबर्ती ने गाया है । इस गीत की कम्पोजर मधुमिता हैंं । अर्पण मुखर्जी ने म्युजिक अरेंजमेंट किया व एम एफ स्टुडियो ने इस गीत को यू टयूब पर प्रसारित किया।